रविवार को भगवान जगन्नाथ की निकलेगी रथयात्रा
झाबुआ ---आसाढ शुक्ल द्वितीया को भगवान जगन्नाथ, बलभद्र जी एवं उनकी बहिन सुभद्राजी की नगर भ्रमण रथयात्रा का तैयारिया स्थानीय बहादूर सागर तालाब स्थित प्राचिन एवं चमत्कारिक जगदीश मंदिर में चल रही है । जगन्नाथ पुरी- अहमदाबाद की तरह ही नगर में भी श्री जगन्नाथ यात्रा को लेकर लोगों में अभी से उत्साह बना हुआ है । जगदीश मंदिर के पूजारी पण्डित जगदीश पंडा ने जानकारी देते हुए बताया कि आसाढ शुक्ल द्वितीय तदनुसार 29 जून रविवार को सांयकाल भगवान जगन्नाथ जी, बलभद्र जी एवं उनकी बहिन सुभद्रजी रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण को निकलेगें और नगर की जनता को दर्शन लाभ एवं आशीर्वाद प्रदान करेगें । परम्परानुसार भगवान जगन्नाथजी अपनी मौसी के घर जाकर आठ दिनों के विश्राम के बाद मंदिर में पधारते है । और आसाढ शुक्ल द्वितीया को वे घर पर अर्थात मंदिर पर लौटते है । जगन्नाथ यात्रा को लेकर जहां भक्त जनों में अभी से ही उत्साह दिखाई दे रहा है वही निर्धारित किये गये कार्यक्रम के अनुसार 29 जून को प्रातःकाल भगवान के विग्रहों का विधि विधान से अभिषेक किया जावेगा और तीनो भाई बहिनों का आकर्षक श्रृंगार किया जावेगा । इसके बाद आरती सम्पन्न होगी । उसके बाद बेंण्ड बाजों एवं ढोल ढमाकों के साथ भगवान रथ में बिराजित होकर नगर भ्रमण करेगें । नगर में जगह जगह पुष्पवर्षा कर रथ यात्रा का स्वागत किया जावेगा । जनसहयोग से पिछले आठ बरसों ने नगर में जगन्नाथ यात्रा निकालने की परम्परा स्थापित हुई है जिसमें भक्त जन रस्सों से भगवान का रथ खिंचतें है । नगर भ्रमण के बाद रथ यात्रा वापस जगदीश मंदिर पर आयेगी जहां महा मंगल आरती एवं महाप्रसादी वितरण के साथ रथ यात्रा का समापन होगा । रथ यात्रा के दौरान श्रद्धालु जन एवं युवक युवतियां आकर्षक तरिके से गरबा एवं नृत्य प्रस्तुत करेगें ।जगन्नाथ यात्रा के इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये रथ यात्रा समिति ने नगर की धर्मप्राणजनता से तन मन एवं धन से सहयोग प्रदान करने की अपील की है ।
सर्व ब्राह्मण समाज चलावेगा समाज एकीकरण अभियान
झाबुआ ---सर्व बा्रह्मण समाज द्वारा को एकीकृत करने के लिये प्रत्येक ब्राह्मण को जोडने के लिये प्रदेश भर में जिला एवं तहसील स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जावेगा । आगामी तीन माहों में करीब एक लाख बा्रह्मण जोडे जावेगें । सर्व बा्रह्मण जिला अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी ,नगर अध्यक्ष हर्षभटृ, एवं युवा अध्यक्ष सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्व बा्रह्मण एकता अभियान के तहत निर्वाचन प्रणाली से गठित सर्व बा्रह्मणसमाज मध्यप्रदेश की पहली कार्यकारिणी की बैठक पिछले दिनों रतलाम में सम्पन्न हुई । जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय यह हुआ कि जिला व तहसील स्तर पर बा्रह्मण समाज का सदस्यता अभियान एवं संकल्प पत्र को भरवा कर चलाया जावेगा । जिससे बा्रह्मण बंधु सभी बा्रह्मण वर्गो में रोटी-बेटी व्यवहार की संबंध की सहमति का संकल्प लेगें । जिले एवं तहसील के आम बा्रह्मण सदस्य बन कर जिले एवं तहसील का नेतृत्व तय करेगें । एवं जिले एवं तहसील नेतृत्व द्वारा प्रादेशिक नेतृत्व का चयन किया जावेगा । जनवरी 2015 में 1 लाख बा्रह्मण बंधुओं का प्रादेश्ाित सम्मेलन आयोजित होगा । बैठक में प्रदेश के मार्गदर्शक शिवजी चैबे,भोपाल ,रमेश शर्मा भोपाल, कैलाश कुंडल पूर्व विधायक,एवं सत्य नारायण सत्तन प्रदेश सर्व बा्रह्मण समाज अध्यक्ष , विकास अवस्थी राश्ट्रीय संयोजक, रामजी व्यास संयोजक, सुरेन्द्र चुतर्वेदी कार्यकारी अध्यक्ष एवं सुनील शर्मा झाबुआ आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन सचिव भरत तिवारी ने किया एवं आभार रतलाम अध्यक्ष डा. अरूण पुरोहित द्वारा किया गया ।
पूण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने सुभाष यादव को दी श्रद्धांजलि
झाबुआ --- प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुभाष यादव की प्रथम पूण्यतिथि प्रदेश भर में किसान दिवस के रूप में मनाई गई । इस अवसर पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने स्व यादव को श्रद्धांजलि देते हुए अपने संदेश में कहा कि श्री यादव अपने सिद्धांत पर हमेशा अडिग रह कर और सिद्धांन्तों की कीमत पर कोइ्र समझौता नही करते थे । वे सहकारिता क्षेत्र के बडे नेता थे । कांगेस संगठन को प्रदेश भर में मतबुत बनाने में उनका सहयोग रहा है । श्री भूरिया ने कहा िकवे पहले किसान थे बाद में कुछ और थे वे किसान की तरह उन्होने कांग्रेस में प्रतिभारूपी पौधे रोपे थे जो इन दिनों काग्रेस का नेतृत्व कर रहे हे । जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने अपने सन्देश में कहा कि श्री यादव किसानों, सर्वहारा वर्ग, सहकारिता को शोषण से बचाने के लिये उन्होने जो संघर्ष शुरू किया था उनकी यह लडाई सभी कांग्रेस जन एक जूट होकर हर स्तर पर लडेगें । सुभाष यादवज ब कांग्रेस अध्यक्ष थे तब उन्होने युवाओं को अधिक से अधिक प्रतिनिधित्व देने व जवाबदारी सोपने के लिये प्रयत्नशील रहे । वे युवाओं को आगे बढाने में एक मिसाल थे । पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, जेवियर मेडा, वालसिंह मेडा, जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया,प्रदेश सचिव निर्मल महेता ,प्रदेश अनुशासन समिति के रमेश डोसी, सेवादल संगठक राजेश भटृ, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा, युवा नेता आशीश भूरिया, डा. विक्रांत भूरिया, विनय भाबोर, कांग्रेस नेता ठा. जोरावरसिंह मानसिंह मेडा आदि ने सुभाष यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
किसान सोसायटी से ट्रेक्टर 500 रूपये, प्रति घण्टा की दर से किराये पर ले सकेगे
- जिला मेकेनाईजेशन कमेटी की बैठक संपन्न
झाबुआ ---- राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत जिले में 6 कस्टम हायरिंग सेन्टर स्थापित किये गये है। जहाॅ से किसान कृषि कार्य के लिए उपकरण किराये से ले सकते है। जिला मेकेनाइजेशन कमेटी की बैेठक में यह निर्णय लिया गया। जिला मेकेनाइजेशन कमेटी की बैठक आज 26 जून को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने की। बैठक में विगत वर्ष के कार्यो की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्णय लिये गये। समिति ने निर्णय लिया कि किसानो को इस वर्ष कृषि कार्य के लिए ट्रेक्टर 500 रूपये प्रति घण्टा की दर से किराये पर दिया जायेगा।
किसान कहा करे संपर्क
ऐसे किसान जिनके पास कृषि कार्य करने के लिए ट्रेक्टर नहीं है, वे जिले के कस्टम हायरिंग सेन्टर झाबुआ, थांदला, मेघनगर, कालीदेवी, पेटलावद एवं राणापुर में संपर्क कर ट्रेक्टर कृषि उपकरण किराये पर ले सकते है। केन्द्र पर पहले आओं पहले पाओं के नियम पर ट्रेक्टर किराये पर दिये जायेगे। बैठक में कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर के निर्देशित किया कि कस्टम हायरिंग सेन्टर द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाया जाये। अधिक से अधिक किसानो को योजना का लाभ दिया जाये। बैठक में उपायुक्त सहकारिता श्री बबलू सातनकर, उप संचालक कृषि एवं किसान कल्याण श्री सेन, वरिष्ठ महाप्रबंधक केन्द्रीय सहकारी बैंक श्री विजयसिंह, कुर्मी कृषि यंत्री संतोष बावने उपस्थित थे।
भील एकेडमी में अनुसूचित जाति वर्ग के बच्चो को निःशुल्क प्रवेश मिलेगा
- आवेदन 30 जून तक जमा कर सकते है
झाबुआ,---भील एकेडमी स्कूल बीलीडोज इग्लिश मीडियम झाबुआ में अनुसूचित जाति वर्ग के बच्चों को निःशुल्क प्रवेश दिये जायेगे। प्रवेश प्रक्रिया में गरीब वर्ग एवं विकलांग बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। स्कूल में कक्षा 8 वी तक के बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश के लिए आवेदन 30 जून 2014 तक भील एकेडमी बीलीडोज झाबुआ में कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए संस्था से संपर्क कर सकते है।
दो ग्राम पंचायतो से 12 प्रतिशत ब्याज सहित राशि कि होगी वसूली
- निर्माण कार्यो के लिए सरपंच सचिवों की कोर्ट में पेशी
- शपथ -पत्र में दी गई अवधि में कार्य पूर्ण नहीं होने पर होगी कार्यवाही
झाबुआ ---सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत स्कूलों के अतिरिक्त कक्ष, शाला भवन, बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य जो कि वर्ष 2007-08, से वर्तमान वित्तीय वर्ष तक के शासन द्वारा जिले में स्वीकृत किये गये है एवं निर्माण कार्य सरपंच सचिव के माध्यम से किया जाना है जिले में विगत वर्षो से आप्रारंभ एवं अपूर्ण कार्यो को पूर्ण करवाने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर की कोर्ट में आज 26 जून को थांदला ब्लाक के सरपंच सचिव एवं संबंधित सब इन्जीनियर की पेशी लगाई गई। सरपंच-सचिवो से पंचायतवार कार्य पूर्ण करवाने की अवधि का शपथ पत्र कलेक्टर न्यायालय में कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने लिया। सरपंच-सचिवों ने अपनी पंचायत में अपूर्ण एवं अप्रारंभ पडे कार्यो को पूर्ण करवाने की अवधि का शपथ पत्र कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बी.चन्द्रश्ेाखर को सौपा। पंचायतों में जिन शालाओं के भवन एवं अतिरिक्त कक्षो का निर्माण कार्य जमीन नहीं मिलने या किसी व्यक्ति विशेष की वजह से नहीं हो पाया है, वहां पर संबंधित तहसीलदार को जमीन उपलब्ध करवाने के लिए आदेशित किया एवं गांव में यदि कोई व्यक्ति विवाद करता है, तो उसके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायतों में जो सरंपच अत्यन्त लापरवाह है उनके विरूद्ध धारा 40 की कार्यवाही करने एवं लापरवाह सचिवों को पद से पृथक करने की कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। जिन सचिवों को निर्माण कार्य के लिए खोले गये बैंक खाते की चेक बुक नहीं मिली है, इन्हें चेकबुक दो दिवस में दिलवाने के एवं सर्वशिक्षा अभियान के जिले के सभी कार्यो की संपूर्ण राशि दो दिवस में जारी करने के लिए डीपीसी को निर्देशित किया।
खाते से पूरा पैसा आहरण कर कार्य शपथ-पत्र में दी गई अवधि में पूर्ण करवाये
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने कलेक्टर न्यायालय में आये सभी सरपंच-सचिवों को निर्देशित किया कि सर्वशिक्षा अभियान के सभी निर्माण कार्य शपथ-पत्र में दी गई अवधि में पूर्ण हो जाना चाहिए। निर्माण कार्य को पूर्ण करवाने के लिए जितना भी पैसा आपके खाते में जमा किया गया है पूरा निकाल ले। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय किश्त आहरण की शर्तो को शिथिल कर आहरण पर कोई भी रोक नहीं लगाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। सरपंच-सचिवों को राशि आहरण के लिए पृथक से किसी अधिकारी से कोई भी अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं। किन्तु 30 अगस्त तक काम पूर्ण हो जाना चाहिए कोई भी व्यक्ति परेशान करे या कोई अन्य बाधा आये तो तुरंत मुझे बताये। निर्माण कार्य पूर्ण करने में बाधा उत्पन्न करने वाले किसी भी दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा। संबंधित बीआरसी प्रतिदिन निर्माण कार्यो की मानीटरिंग करना सुनिश्चित करे। कोर्ट में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस, प्रभारी डीपीसी श्री महेश पाटीदार एवं सर्वशिक्षा अभियान के निर्माण कार्यो से संबंधित सब इंजीनियर उपस्थित थे। निर्माण कार्यो में लापरवाही बरतने के कारण थांदला ब्लाक के ग्राम पंचायत नवापाडा कस्बा एवं रूपगढ के सरपंच सचिवो से निर्माण कार्य करवाने के लिए खातो में जमा की गई राशि 12 प्रतिशत ब्याज के साथ वसूल की जाएगी। उक्त ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिवों ने बैंक खातों से राशि का आहरण कर लिया है एवं निर्माण कार्य नहीं करवाये है। थांदला ब्लाक की ग्राम पंचायत आमली, बेडावा, भामल, भीमपुरी, बिहार, चापानेर, छापरी, चिकलिया, दोलतपुरा, हेडावा, कलदेला, खोखरखादन, कुकडीपाडा, मकोडिया, नरसिग पाडा, नौगांवा, नवापाडा कस्बा, नाहरपुरा, पचंखोरिया, पाडाधामनजर, पलासडोर, परवाडा, परवलिया, पाटडी, रन्नी, रूपगढ, सागवा, सेमलपाडा, सेमलिया नारेला, सुजापुरा, टिमरवानी, उदयपुरिया एवं देवीगढ में सर्वशिक्षा अभियान के निर्माण कार्य अधूरे होने से सरपंच एवं सचिवो की पेशी लगाई गई। ग्राम पंचायत बिहार के पूर्व सचिव श्री गोैतम गढवाल, चाॅपानेर के पूर्व सचिव धनसिग चरपोटा, नौगांवा नगला के सचिव लालचंद गणावा एवं परवाडा के पूर्व सचिव लक्ष्मण माल को कार्य में लापरवाही बरतने के कारण पद से पृथक करने की कार्यवाही के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया।
सहायक उप निरिक्षक को किया सेवा से बर्खास्त
झाबूआ--- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ में तैनात सहायक उप निरीक्षक;अद्धविमल भाबर को 186 दिवस तक लगातार अनाधिकृत अनुपस्थिति पर दिनांक 25/6/2014 को सेवा से बर्खास्त किये जाने का दण्ड दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि सउनि;अद्ध विमल भाबर को पुलिस अधीक्षक जिला आलीराजपुर ने अनाधिकृत अनुपस्थिति पर विभागीय जांच उपरांत दिनांक 30/5/2011 को बड़ी सजा दी थी। अनाधिकृत अनुपस्थिति पर उसे एक बार निलंबित भी किया गया था, इस विभागीय जांच के पूर्व में सउनि;अद्ध 328 दिवस-3 मर्तबा अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहा था। अनाधिकृत अनुपस्थिति पर उसे 3 छोटी सजा भी दी गई थी। विभागीय जांच अंतिम निर्णय हेतु प्रक्रियाधाीन होने के उपरांत अपचारी सउनि;अद्ध विमल भाबर दिनांक 5/6/2014 से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित चल रहा था। प्रकरण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा विभागीय जांच की गई थी। सुधार के कई अवसर दिये जाने के उपरांत भी अपचारी सउनि;अद्ध विमल भाबर अपने आचरण में सुधार नहीं कर रहा था। समग्र मूल्यांकन उपरांत प्रमाणित आरोपों पर अपचारी सउनि;अद्ध विमल भाबर को उसे सेवा से बर्खास्त किये जाने के दण्ड से दंडित किया गया एवं 186 दिवस की अनाधिकृत अनुपस्थिति का निराकरण एफ0आर0-18 के तहत किया गया।
ससूर ने कि बूरी नियत से बहू के साथ छेडछाड
झाबूआ---- फरियादिया ने बताया कि वह रात में सो रही थी कि आरोपी ससूर आया व बूरी नियत से उसके पास जाकर सो गया व उसके हाथ पकडने लगा, उसके द्वारा चिल्लाने पर छोडकर भाग गया। बाद पति के आने पर रिपोर्ट करने को आने को कहा तो पति व सास ने रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 464/14, धारा 354,212,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी 1. वरसिंह पिता दितीया भाभोर भील, 2. रणसिंह पिता वरसिंह भाभोर, 3. अन्ना पिता वरसिंह भाभोर भील, निवासी रातीमाली के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।
ज्ेाल प्रहरी ने बूरी नियत से हाथ पकडा
झाबूआ--फरियादिया ने बताया कि वह अपने जेल शासकीय आवास में अकेली थी कि आरोपी राजेश बिसेन, जिला जेल प्रहरी आलीराजपुर आया तथा उसको बुरी नियत से हाथ पकडकर झूमा झटकी किया तथा चिल्लाने पर धमकी देकर भाग गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 467/14, धारा 452,354 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अपहरण का अपराध पंजीबद्ध
झाबूआ---फरियादी हिमता पिता दीता अमलियार, उम्र 50 वर्ष निवासी पिपलखुटा ने बताया कि उसकी लडकी सुमित्रा पिता हिमता उम्र 15 वर्ष निवासी पिपलखुटा घर से ब्लाउज सिलाने मेघनगर गई थी, जिसे कोई अज्ञात बदमाश बहला फूसलाकर भगा ले गया। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 118/14, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
तिन अलग अलग जगह पर चोरी. रकम नकदी सहीत अन्य सामान की चैरी
झाबूआ---फरियादिया माया बाई पति गणपत राठौर, उम्र 36 वर्ष, निवासी रानापुर ने बताया कि वे छत पर सो रहे थे कि अज्ञात बदमाश घर के पीछे पेड से छत पर चढकर घर के आगे का दरवाजा खोलकर घर में घुसकर पेटी में रखा 1 मंगलसूत्र, 2 जोड पायजेब, चांदी के दो पाटले, 2 जोड बिछिया 2 अंगूठी चांदी की व 1 डीवीडी प्लेयर, कुल मश्रुका 19,000 रूपये चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 222/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी किलू पिता केन्दू हटीला, उम्र 42 वर्ष, निवासी मातासुला ने बताया कि अज्ञात बदमाश उसके मकान की दीवाल खोदकर घर में घुसकर पतरे के डिब्बे में रखी चांदी की रकमें तथा नगदी 20,500 रू. कुल 90000 रू. चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 223/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी मगन पिता रतना भूरिया, उम्र 42 वर्ष, निवासी कुलावद ने बताया कि आरोपी सुरसिंह पिता गुलाब भूरिया, निवासी कुलावद ने उसके खेत में कुए पर लगी दो मोटर कीमती 12000 रू0 की चुराकर ले गया। प्र्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्रमांक 114/14, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।