Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (26 जून)

$
0
0
मुख्य सचिव द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में नई बैंक शाखाएं खोलने पर बल

शिमला, 26 जून (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्य सचिव श्री पी. मित्रा ने कहा कि वार्षिक ऋण योजना 2013-14 के अन्तर्गत वार्षिक वित्तीय प्रतिबद्धता के तहत निर्धारित ऋण वितरण के लक्ष्य को 12,583 करोड़ रुपये के ऋण देकर 109 प्रतिशत के साथ पार कर लिया गया है। इस प्रकार मार्च 2014 मे एक वर्ष के आधार पर बैंक ऋण के वितरण में 42 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। श्री मित्रा ने आज राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 132वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वर्ष 2013-14 के दौरान राज्य में रिकार्ड 143 नई बैंक शाखाएं खोली गईं। उन्होंने बैंकों को राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2012-13 के 23825.55 करोड़ रुपये की तुलना में गत वित्त वर्ष में बैंकों द्वारा 27327.65 करोड़ रुपये अग्रिम ऋण के रूप में दिए गए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013-14 में प्रदेश में ऋण जमा अनुपात (सीडीआर) 60.31 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 60 प्रतिशत है। प्राथमिक क्षेत्रों में अग्रिम दर 40 प्रतिशत की तुलना में 72.78 प्रतिशत है, जबकि कृषि क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर 18 प्रतिशत की तुलना में कृषि अग्रिम ऋण 22.17 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि कमजोर वर्गों के अग्रिम 20.33 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 10 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए अग्रिम गत वित्तीय वर्ष में 8.04 प्रतिशत रही, जबकि राष्ट्र स्तर पर यह 5 प्रतिशत थी। श्री मित्रा ने कहा कि राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की गत अप्रैल, 2014 में आयोजित बैठक भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर डॉ. रघुराम जी. राजन की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में बैंकों की उपलब्धियों पर संतोष व्यक्त किया था। उन्होंने कहा कि बैंकों को सीडीआर में सुधार लाना चाहिए और ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों की नई शाखाएं खोली जानी चाहिए ताकि किसानों की बैंकों की जरूरतों को पूरा किया जा सके। उन्होंने पहाड़ी प्रदेश की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों को मद्देनजर मोबाईल बैंकिंग की संभावनाओं को तलाशने पर भी बल दिया। उन्होंने बैंकों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।  विशेष सचिव एवं ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक श्री जगदीश चौहान ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों को बैंकों से जोडऩे पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बैंकों को मनरेगा तथा अन्य ग्रामीण विकास की योजनाओं के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने पर ध्यान देना चाहिए। 

यूको बैंक के महा प्रबन्धक तथा राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के संयोजक श्री वी.के. श्रीवास्तव ने कहा कि बैंकों ने 15 प्रतिशत के बैंकों की व्यापार विधि 13.8 प्रतिशत है और बैंकों में जमा में 13.47 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो 65810 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि बैंकों की अग्रिम राशियां 14.70 प्रतिशत की उच्च विधि के साथ 27328 करोड़ रुपये के स्तर को छू चुकी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कार्यरत बैंक धीमी अर्थव्यवस्था से कम प्रभावित है। भारतीय रिज़र्व बैंक की क्षेत्रीय निदेशक श्री आई एस. नेगी ने ग्रामीण क्षेत्रों में और नई बैंक शाखाएं खोलने पर बल दिया ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग बैंक सेवाओं से लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि बैंकों द्वारा लगाए गए बिजीनेस कोरसपोंडेंट एजेंट गुणात्मक सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। नाबार्ड के मुख्य महाप्रबन्धक श्री के.पी. चॉंद ने कहा कि बैंकों को समूह अपरोच अपनानी चाहिए और बहुत से स्वयं सहायता समूहों को जैसे कामधेनु दुग्ध समिति बिलासपुर की तरह एक समूह के अधीन लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कृषि तथा दुग्ध उत्पादन क्षेत्र में भी समूह बनाए जाने चाहिए। उप महाप्रबन्धक श्री ए.के. सिन्हा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी तथा बैंकों व वित्तीय संस्थानों के प्रतिनिधियों ने इस अवसर पर बहुमूल्य सुझाव दिए।

देहा को उप तहसील बनाया जाएगा: मुख्यमंत्री

himachal news
शिमला, 26 जून (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज शिमला जिले के चौपाल विधानसभा क्षेत्र के देहा को उप तहसील बनाने की घोषणा की ताकि क्षेत्रवासियों को सुविधा मिल सके। उन्होंने दियोठी में पशु औषधालय और बाशाधार में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री आज चौपाल विधानसभा क्षेत्र के देहा में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पूर्व, उन्होंने ठियोग तथा चौपाल क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण किया। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि सडक़ें विकास का पर्याय हैं। उन्होंने कहा कि चौपाल क्षेत्र को पहले पिछड़ा माना जाता था और आने वाले समय में इस क्षेत्र को वृहद्ध सडक़ नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। यह दिन अब दूर नहीं है। उन्होंने कहा कि मैदानी क्षेत्रों की अपेक्षा पहाड़ी क्षेत्रों में सडक़ निर्माण जलापूर्ति, पाईप लाईनें तथा विद्युत लाईन जैसे विकासात्मक कार्यों का निर्माण अत्यन्त कठिन कार्य है, किन्तु प्रदेश सरकार राज्य के सभी क्षेत्रों का समान विकास सुनिश्चित बनाने के प्रति कृतसंकल्प है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि हिमाचल प्रदेश तेजी से विकसित होता राज्य है और यह देश के श्रेष्ठ राज्यों में शामिल है। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक के साथ सामाजिक-आर्थिक विकास सुनिश्चित बनाते हुए हमें अपनी परम्परा, भाषाओं और रीति-रिवाजों को नहीं भूलना चाहिए, क्योंकि इनसे हमारी पहचान होती है।  उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दूर-दराज के क्षेत्रों में नए शिक्षण संस्थान खोलने के प्रति कृतसंकल्प है। अगले डेढ़ वर्ष में सरकार अनेक नए विद्यालय एवं महाविद्यालय खोलेगी ताकि छात्रों को उनके घर-द्वार के समीप बेहतर शिक्षण सुविधाएं प्रदान की जा सकें। श्री वीरभद्र सिंह ने आधुनिक तकनीक अपनाने पर बल देते हुए कहा कि इससे वर्तमान समय में तेजी से बदलते विश्व के साथ आगे बढ़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश में विभिन्न भाषाओं के 550 से अधिक टी.वी. चैनल हैं और आज सभी की इंटरनेट एवं सोशल मीडिया तक पहुंच है तथा समय की मांग है कि नई तकनीक को अपनाया जाए। भारतीय जनता पार्टी के ‘अच्छे दिन’ पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जबसे एनडीए की सरकार केन्द्र में आई है, तब से तेल, चीनी और अन्य उपभोग की वस्तुओं के दाम बढ़े हैं और रेल के किराये में बढ़ौतरी हो गई है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की लहर के कारण ही भाजपा को लोक सभा चुनावों में जनादेश मिला है। मुख्यमंत्री ने इससे पूर्व 8 लाख रुपये की लागत से निर्मित चार किलोमीटर लम्बी देहा-डार नाला सडक़ तथा 19 किलोमीटर लम्बी पबास-मशरोह सडक़ का लोकार्पण किया। इस सडक़ के निर्माण पर 403.20 लाख रुपये व्यय हुए हैं। उन्होंने ठूठ से नौली तक 41.71 लाख रुपये की लागत से निर्मित, बाला से किशोर तक 105.60 लाख रुपये की लागत से निर्मित तथा शलोवा से टिक्कर तक 92.17 लाख रुपये की लागत से निर्मित सडक़ों के लोकार्पण की घोषणा भी की। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देहा में 76.02 लाख रुपये की लागत से निर्मित विज्ञान खण्ड के लोकार्पण की भी घोषणा की। स्थानीय विधायक श्री बलबीर वर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि आठ पंचायतों को 15 सडक़ों के माध्यम से जोड़ा जा रहा है। इनकी लम्बाई 158 किलोमीटर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में घूंड और बलसन क्षेत्रों का त्वरित विकास सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को स्थानीय मांगों से भी अवगत करवाया।हिमाचल प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष श्री सुभाष मंगलेट ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे और चौपाल विधानसभा क्षेत्र के विकास को अतिरिक्त प्राथमिकता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

ग्राम पंचायत बाशाधार के प्रधान श्री मोहन चौहान ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
  • प्रयास भवन में आयोजित हुआ अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस

 धर्मशाला, 26 जून (विजयेन्दर शर्मा) । समस्या का समाधान नहीं होता है नशाए बुरी बहुत बुरी होती है इससे समाज की दशाए पहुंचता है भयंकर नुक्सान शरीर और दिमाग को इससेए न होंगे न होने देंगे समाज को गुलाम इससेष्ष्। अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर जिला रैडक्रॉस समिति द्वारा प्रयास भवन में आयोजित नशा निवारण केंद्र में आयोजित समारोह की अध्यक्षता पर उपरोक्त उद्गार व्यक्त करते हुए जिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र जरयाल ने कहा कि संसार में अगर मरने वालों की संख्या पर खोजबीन की जाए तो आधे से अधिक लोगों के मरने का कारण नशा होगा। नशा हमें इस तरह अपने शिकंजे में कस लेता है कि जहां से छूटना नामुमकिन हो जाता है। यह हमें उस कागार की ओर धकेल देता हैए जहां मौत के सिवा कुछ भी नजऱ नहीं आता। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में आवश्यक है कि हम सब नशे में लिप्त उन लोगों को नशे की बुराईयों से अवगत करवाकर तथा इससे शरीरए परिवारए समाज और देश पर पडऩे वाले दुष्प्रभाव की जानकारी दें और उन्हें इससे दूर रहने का आग्रह करें। इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने नशा निवारण पर आधारित गीत एवं लघु नाटिका प्रस्तुत करके नशा निवारण का प्रभावी संदेश सम्प्रेषित किया। सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी;गीत एवं नाटक प्रभागद्ध करनैल राणा ने ष्ष्शराबीया दी कादी जिंदगीष्ष् गीत प्रस्तुत करके नशा निवारण का संदेश दिया। कुशल सूदए अजय व देसराज राणा वरिष्ठ कलाकारए सतीश व निकेश ने समूह गान व लघु नाटक से खूब समा बांधा। इस मौके पर नशा निवारण केंद्र में परामर्श ले रहे नशे में लिप्त लोगों ने अपने विचार सांझा किए तथा रैडक्रॉस समिति के सचिव ओण्पीण्शर्मा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि नशा निवारण मुक्ति केंद्र में अब तक हजारों लोगों ने इसका फायदा उठाकर इस बुरी आदत को त्यागा है।  इस मौके पर जेल अधीक्षकए चिकित्सकए रैडक्रॉस समिति के प्रबुद्ध सदस्य व समाजसेवी संस्थाओं के  प्रतिनिधियों सहित स्थानीय गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

कैबिनेट में लिए गऐ फैसलों का स्वागत

धर्मशाला, 26 जून (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश सरकार द्वारा कैबिनेट की बैठक में लिए गऐ अह्म फैसलों का स्वागत किया है।  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के  देहरा जोन के प्रवक्ता विजेन्दर शर्मा ने प्रदेश सरकार द्वारा कैबिनेट की बैठक में लिए गये महत्वपूर्ण फैसलों पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में प्रदेश की जनता से जो वायदे किए थे और घोषणा पत्र को सरकारी दस्तावेज बनाकर सरकार ने अपने डेढ साल के कार्यकाल में घोषणा पत्र में प्रदेश की जनता से किये हुए बहुत सारे वादो को पूरा किया और प्रदेश के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट के इन फैसलों से प्रदेश के हर वर्ग को लाभ पंहुचा है। जिसमें 31 मार्च 2014 को 6 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले करीब 3300 कर्मचारियों को नियमित करना और 7 साल का कार्यकाल को पूरा कर चूके करीब 5000 दिहाडीदारों को नियमित करना और तथा 8 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले करीब 3000 पार्टटाईम कर्मचारियों को दिहाडीदारों में बदलना जिससे कर्मचारियों को सीधा लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि साथ ही महिलाओं का मातृत्व अवकाश को 12 से 16 सप्ताह करने से महिलाओं को काफि राहत प्रदान की है। उन्होंने कहा कि आय सीमा का पैमाना 12,000 प्रति वर्ष से 35,000 प्रति वर्ष करना एक सराहनीय कदम है जिससे प्रदेश की अधिकतर जनसंख्या को इस फैसले से मुनाफे के दायरे में लाना प्रदेश सरकार की गरीबों के प्रति गम्भिर सोच को दर्शाती है। प्रदेश सरकार ने सीमाओं, वायु व समुद्र में कार्यरत सैनिकों के बाहदूरी मैडल की वार्षिकी को बढाकर प्रदेश के सैनिकों का प्रति सरकार के उतरदायित्व का परिचय दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश में 500 नये पद भरे जाने का फैसला सराहनिय है इससे प्रदेश के बरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा और साथ ही प्रदेश के महकमों में खाली पड़े पदों के भर जाने से प्रदेश की आम जनता को अपना काम करवाने मे आसानी होगी।  कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र को अपना नीतिगत दस्तावेज बनाकर ये परिचय दिया था कि सत्ता में आने के बाद प्रदेश सरकार पूरी क्षमता व समर्पित भाव से लोगों की सेवा करेगी तथा प्रदेश में हर क्षेत्र में तरक्की व समृद्वि प्रदेश के लोगों को दी जाऐगी। कांग्रेस के प्रवक्ता विजेन्दर शर्मा ने कहा कि आने वाले समय मे भी कांग्रेस पार्टी नेतृत्व  सरकार प्रदेश हित में समर्पित भाव से कार्य करती रहेगी।  

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका के लिए आवेदन 15 जुलाई तक आमंत्रित

धर्मशाला, 26 जून (विजयेन्दर शर्मा) । बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मशाला ने बताया कि नगर पंचायत धर्मशाला का एचआरटीसी कॉलोनी आंगनबाडी केन्द्र, धर्मशाला विकास खण्ड की पंचायत तंगरोटी का आंगनबाड़ी केंद्र तंगरोटी-11 और चैतड़ू पंयायत का आंगनबाड़ी केन्द्र निचला चैतड़ू में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा कनेड, जटेहड़ और मंत ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी केन्द्र डडैहर-1, जटेहड़ और रामनगर में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित हैं। इच्छुक स्थानीय महिलाएं सादे कागज पर 15 जुलाई, 2014 को प्रात: 10 बजे तक आवेदन जमा करवा सकती हैं। उन्होंने बताया कि रिक्त पदों को भरने हेतु साक्षात्कार 15 जुलाई को बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय में होगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पद हेतु केवल महिला उम्मीदवार ही पात्र है। उन्होंने बताया कि प्रार्थी की आयु 21 से 45 वर्ष, प्रार्थी का नाम, खुल रहे आंगनबाड़ी केंद्र के परिवारों की सूची में शामिल हों, प्रार्थी के परिवार की वार्षिक आय 20 हजार से अधिक न हो। इस संबंध में आय प्रमाण-पत्र, तहसीलदार/नायब तहसीलदार/कार्यकारी दंडाधिकारी द्वारा जारी किया गया हो। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु जमा दो तथा आंगनबाड़ी सहायिका के लिए आठवीं पास अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि यदि आंगनबाड़ी सहायिका के लिए कोई भी आठवीं पास प्रार्थी उपलब्ध नहीं होगा तो पांचवी पास पर विचार किया जाएगा। प्रार्थी का अलग परिवार है तो पंचायत परिवार रजिस्टर में उसका नाम एक जनवरी, 2014 से पहले पंजीकृत होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इन रिक्त पदों को भरने हेतु । साक्षात्कार के लिए अलग से पत्र नहीं भेजा जाएगा व साक्षात्कार हेतु व्यक्तिरूप से ही उपस्थित हों। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार आवेदन सादे कागज पर पूर्ण विवरण सहित दस्तावेजों/प्रमाण-पत्रों की सत्यापित छाया प्रतियां सहित आवेदन करें। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित दर पर प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी, धर्मशाला के कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस पर कार्यालय समय में दूरभाष नम्बर-01892-222549 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

कांगड़ा बैली वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शीला चौंक धर्मशाला में साक्षात्कार 29 जून को

धर्मशाला, 26 जून (विजयेन्दर शर्मा) । क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, धर्मशाला ने जानकारी दी कि मैसर्ज डा0 रैडडीज लैबोरेट्रीज लिमिटड गांव मौजा थाना, बद्दी नालागढ़ रोड़ जिला सोलन द्वारा टीम मैक्बरीज की 30 रिक्तियों के लिए कैम्पस साक्षात्कार लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मैसर्ज डा0 रैडडीज लैबोरेट्रीज लिमिटड गांव मौजा थाना, बद्दी नालागढ़ रोड़ जिला सोलन में टीम मैम्बरज के 30 पद रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि की आवेदकों की योग्यता जमा दो मैडिकल/नॉन मैडिकल, आयु 18 से 20 वर्ष (30 जून 1994 से 30 जून, 1996 के बीच जन्म) साक्षात्कार दिनांक 29 जून, 2014 को प्रात: 10 बजे कांगड़ा बैली वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शीला चौंक धर्मशाला में होगा। उन्होंने बताया कि प्रतिमाह 8333 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक जोकि उपरोक्त रिक्तियों के लिए योग्य हैं,बिना साक्षात्कार पत्र के साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं।

कांगड़ा शैली का सफर
    
धर्मशाला, 26 जून (विजयेन्दर शर्मा) । सोलहवीं शताब्दी से लेकर उन्नीसवीं शताब्दी के उत्तराद्र्ध तक पहाड़ी चित्रकला के कला आन्दोलन में कांगड़ा चित्रकला पहाड़ी कला का पर्यायवाची बनकर इस प्रभावी ढंग से उभरा कि वरिष्ठ कलावेता और सामान्य कला प्रेमी भी आज तक इसे इस अलंकरण से अलग नहीं कर पाये। कांगड़ा शैली में कलागत गुुणों के अलावा कांगड़ा कलम के कलाकारों ने सम्पूर्ण चित्रण में यहां के प्राकृतिक सौंदर्य, पेड़-पौधों, पशु-पक्षियों, बिजली बादल, ऋतु-मौसम, वर्षा-फूहार, नदियों-पहाड़ों के अतिरिक्त नायक-नायिका प्रेम-प्रसंग, रूप-चित्र, गीत-गोविन्दा, भागवत पुराण, बिहारी सतसई, रसिकप्रिया, कविप्रिया, नल-दम्यन्ती प्रणय कथा को नयनाभिराम ढंग से उकेरा है। कांगड़ा कलम के चितेरों ने रामायण, महाभारत तथा राधा-कृष्ण की अठखेलियों को भी अत्यंत प्रभावी ढंग से चित्रित किया है। चित्रकला इतिहास में एक शैली में इतनी विशाल विविधता का अन्य कोई उदाहरण न होना ही कांगड़ा शैली को विशिष्ट चित्र शैली में शुमार करता है। कांगड़ा कलम के उद्भव और विकास के संदर्भ में अनेकों मत होने के बावजूद कला विकास में हरिपुर गुलेर का नाम अग्रणी है। यहां राजा दलीप सिंह (1695-1730) ने मुगल साम्राज्य से निष्काषित चित्रकारों को शरण दी लेकिन राजा दलीप सिंह और विशन सिंह आदि राजाओं के जो रूप चित्र प्राप्त हुए हैं उनमें भी मुगल कला का प्रतिरूप झलकता है। हरिपुर-गुलेर के राजा गोवर्धन चंद (1744-73) का पहाड़ी चित्रकला से विशेष लगाव का प्रतिफल था कि उनके शासनकाल में मुगल साम्राज्य का प्रश्रय खो चुके चितेरों को न केवल यहां आश्रय ही मिला अपितु ‘‘मुगल शैली’’ ने इस अवधि में ‘‘हिन्दू परम्परात्मक साहित्य’’ के अनुकूल ढलना भी आरंभ कर दिया। इस परम्परा का निर्वहन राजा प्रकाश चंद (1773-90) ने भी किया लेकिन कालान्तर राजा प्रकाश चंद के राज्य के अंतिम दिनों में गुलेर की सत्ता क्षीण होने से चित्रकारों ने पड़ोसी राजा संसार चंद (1775-1823) के राज्य टीरा सुजानपुर का रूख करना आरंभ कर दिया था।  इतिहासकारों का मानना है कि गुलेर शैली के शुरूआती दौर के चित्र ‘‘पंडित सेओ’’ व उनके पुत्र ‘‘मानकू’’ व ‘‘नैनसुख’’ ने बनाये थे। नैनसुख ने जम्मू के मियां बलदेव सिंह के लिए भी चित्र बनाए थे जबकि मानकू ने बसोहली राज्य में भी अपनी कला प्रतिभा का परचम फहराया था। ‘‘गुलेर’’, ‘‘बसोहली’’ और ‘‘जम्मू’’ के सामूहिक प्रभावों के मिश्रण में जिस शैली का निर्माण हुआ, उसमें ही कांगड़ा शैली के स्वरूप का निर्धारण हुआ। कांगड़ा शैली में रंगों, आकृतियों, शुक्षमता के अलावा चित्तेरों की ‘‘कल्पना शक्ति’’ भी विशिष्ट स्थान रखी है जो अनेकेों चित्रों में स्पष्टतता से परिलक्षित होती है। राजा प्रकाश चंद के राज्य काल में अनकों चित्तेरों ने टीरा सुजानपुर व चम्बा की ओर रूख किया। चम्बा के राजा राज सिंह (1764-94) के लिए गुलेर के चित्रकारों ने चित्र बनाये। संसार चंद का राज्य काल कला इतिहास में स्वर्णिम युग की ओर मानी जा सकती है। इस काल में कांगड़ा शैली ने ऊंचाईयों के नये आयाम स्थापित किए। महाराजा संसार चंद (1775-1823) ने लगभग 1780 से इस शैली को संरक्षण देना आरंभ किया। संसार चंद की कलाप्रियता अतुलनीय रही। अपनी संस्कृति को इतिहास की पृष्ठभूमि पर अंकित करने के लिए उन्होंने कांगड़ा चित्रशैली को इस कदर उभारा कि यह शैली विश्वभर के कला जगत में अपना सुदृढ़ स्थान बनाकर भारतीय संस्कृति की समृद्ध पहचान बन गई। टीरा सुजानपुर कांगड़ा शैली की विशिष्टता प्रदान करने का मुख्य केंद्र रहा। हालांकि ‘‘आलमपुर’’ और ‘‘नादौन’’ में कांगड़ा शैली की अनेकों कलाकृतियां निर्मित हुई लेकिन इन सब के बीच यह सुखद आश्चर्य का विषय है कि अगर राजा संसार चंद पहाड़ी चित्रकला को आगे बढ़ाने का प्रयास न करते तो सम्भवता कांगड़ा शैली का कोई भी चित्र विश्व भर के संग्रहालयों में नजऱ न आता। पहाड़ी कला के सबसे बड़े पोषक महाराज संसार चंद के कला प्रेम से यह संभव हुआ कि कांगड़ा चित्र शैली ने विश्वभर की कलाओं में गौरवपूर्ण ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया। हम इसे मात्र एक उपलब्धि न मानकर यूं परिभाषित कर सकते हैं कि ‘‘पहाड़ी कला एक महान भारतीय कला है और इस कला के साथ महाराजा संसार चंद का नाम अभिन्न रूप से जुड़ा है’’। इतिहास के पन्ने पलट कर देखें तो संसार चंद को एक शासक के रूप में कोई खास सम्मान हासिल नहीं है लेकिन एक कला प्रेमी के रूप में वह ‘‘अमर’’ है। कला के विस्तार का इतना विशाल आन्दोलन इतिहास के किसी पन्ने पर अंकित नहीं है। एक अनुमान के अनुसार पहाड़ी चित्रकला उस काल में 15 हजार वर्ग मील से भी अधिक क्षेत्र में फैली थी। संस्कृति व धर्म का प्रभाव, काव्य एवं संगीत का प्रभाव, पहाड़ी चित्रकला के प्रत्येक चित्र में अपनी कला के सृजन में विषय व्यापकता को महत्व देता प्रतीत होता है। शुक्ष्म तुलिका से निर्मित्त कला निधि के अनेकों अवशेषों में चित्तेरों की भावनाओं में सिमटा सौंदर्य अनायास ही मुखरित हो जाता है। कांगड़ा शैली की मुख्य विशेषता यह है कि यह कलागत खूबियों के अलावा वर्षों पूर्व के जनमानस की भावनाओं, यहां की मिट्टी की महक इसे शेष विश्व की कलाओं के समकक्ष ले जाती है। कांगड़ा चित्र शैली महज कांगड़ा तक ही सीमित न रह कर ‘‘भारतीय कला’’ की ‘‘आत्मा’’ बन कर संपूर्ण विश्व में मुखरित करती हैं। यह शैली केवल अपने युगधर्म से नहीं अपितु प्रेम की अभिव्यक्ति के लिए सर्वोत्तम है। युग-युगान्तर तक अपना वैभव, आकर्षण और अस्तित्व बनाये रखने में समर्थ कांगड़ा के जिस मुकाम पर पहुंची है। उस सफर में इसके साथी रहे खुशाला, सेओ नैनसुख, मानकू, कुशनलाल, बसिया, जोहारू, निक्का, रामलाल, कामा पुरखु आदि सैंकड़ों सिद्धहस्त निपुण चित्तेरों की तूलिका से स्पर्शित असंख्य चित्र चार अपै्रल, 1905 को आये भूकम्प में जमींदोज हो गए। विंध्वस में नष्ट यह बहुमूल्य कलाकृतियां सम्भवत: मानव इतिहास के सबसे बड़ी कला निधि की क्षति थी। 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कैबिनेट की बैठक में लिए गऐ अह्म फैसलों का स्वागत किया 

धर्मशाला, 26 जून (विजयेन्दर शर्मा) ।  हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दिनांक 25 जून 2014 को प्रदेश सरकार द्वारा कैबिनेट की बैठक में लिए गऐ अह्म फैसलों का स्वागत किया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय सिंह चैहान ने पिछले प्रदेश सरकार द्वारा कैबिनेट की बैठक में लिए गये महत्वपूर्ण फैसलों पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में प्रदेश की जनता से जो वायदे किए थे और घोषणा पत्र को सरकारी दस्तावेज बनाकर सरकार ने अपने डेढ साल के कार्यकाल में घोषणा पत्र में प्रदेश की जनता से किये हुए बहुत सारे वादो को पूरा किया और प्रदेश के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए है।  उन्होंने कहा कि कैबिनेट के इन फैसलों से प्रदेश के हर वर्ग को लाभ पंहुचा है। जिसमें 31 मार्च 2014 को 6 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले करीब 3300 कर्मचारियों को नियमित करना और 7 साल का कार्यकाल को पूरा कर चूके करीब 5000 दिहाडीदारों को नियमित करना और तथा 8 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले करीब 3000 पार्टटाईम कर्मचारियों को दिहाडीदारों में बदलना जिससे कर्मचारियों को सीधा लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि साथ ही महिलाओं का मातृत्व अवकाश को 12 से 16 सप्ताह करने से महिलाओं को काफि राहत प्रदान की है। उन्होंने कहा कि आय सीमा का पैमाना 12,000 प्रति वर्ष से 35,000 प्रति वर्ष करना एक सराहनीय कदम है जिससे प्रदेश की अधिकतर जनसंख्या को इस फैसले से मुनाफे के दायरे में लाना प्रदेश सरकार की गरीबों के प्रति गम्भिर सोच को दर्शाती है। प्रदेश सरकार ने सीमाओं, वायु व समुद्र में कार्यरत सैनिकों के बाहदूरी मैडल की वार्षिकी को बढाकर प्रदेश के सैनिकों का प्रति सरकार के उतरदायित्व का परिचय दिया है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश में 500 नये पद भरे जाने का फैसला सराहनिय है इससे प्रदेश के बरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा और साथ ही प्रदेश के महकमों में खाली पड़े पदों के भर जाने से प्रदेश की आम जनता को अपना काम करवाने मे आसानी होगी। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र को अपना नीतिगत दस्तावेज बनाकर ये परिचय दिया था कि सत्ता में आने के बाद प्रदेश सरकार पूरी क्षमता व समर्पित भाव से लोगों की सेवा करेगी तथा प्रदेश में हर क्षेत्र में तरक्की व समृद्वि प्रदेश के लोगों को दी जाऐगी। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता संजय सिंह चैहान ने कहा कि आने वाले समय मे भी कांग्रेस पार्टी नेतृत्व सरकार प्रदेश हित में समर्पित भाव से कार्य करती रहेगी।  

बच्चों की सर्वोत्तम हितों का संरक्षण आवश्यक- सी.पॉलरासु

धर्मशाला, 26 जून (विजयेन्दर शर्मा) ।  बालक (बच्चों) के उचित विकास के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति द्वारा उसकी निजता और गोपनीयता के अधिकार का सभी प्रकार से सम्मान किया जाए तथा प्रत्येक प्रक्रम पर बालक के सर्वोत्तम हितों और कल्याण को अधिक महत्व दिया जाए। बालक के शारीरिक स्वास्थ्य, भावनात्मक, बौद्धिक और सामाजिक विकास को सभी स्तरों पर सुनिश्चित किया जाए। यह उद्गार उपायुक्त, कांगड़ा सी.पॉलरासु ने आज राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में डीआरडीए हॉल, धर्मशाला में दो दिवसीय किशोर न्यास अधिनियम-2000 एवं बच्चों का यौन उत्पीडऩ निरोधक अधिनियम-2012 के प्रावधानों की कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर प्रकट करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उन्हें नशे तथा अपराधों से बचाकर देश की प्रगति के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है। समाज में बच्चों के यौन शोषण की बढ़ती घटनाओं पर ध्यान कें्रदित करवाते हुए उन्होंने कहा कि कानून की सही जानकारी न होने के कारण इस अधिनियम के कार्यान्वयन में अनेकों कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। जागरूकता व इस अधिनियम की जानकारी से एक ओर जहां बच्चों को यौन शोषण से मुक्ति की राहें खुलेंगी वहीं अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने में यह कार्यशाला सहायक सिद्ध होगी।  उपायुक्त ने इस अवसर पर कांगड़ा, चम्बा, मंडी, कूल्लू, बिलासपुर, हमीरपुर एवं ऊना जिला के बाल कल्याण अधिकारियों, बाल विकास समितियों और किशोर न्यास अधिनियम से जुड़े हुए स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं चाईल्ड लाईन के कर्मियों को इस कार्यशाला में संबंधित अधिनियमों की विस्तृत जानकारियों हासिल करके अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में उन्हें प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करने का आग्रह किया। इस अवसर पर जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बीएम गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस इन अधिनियमों को लागू करने में एक महत्वपूर्ण कड़ी है तथा इनकी जांच पर ही पूरा केस निर्भर करता है। अत: इस प्रकार की कार्यशालाओं से संबंधित सहयोगी विभागों में तालमेल बढ़ेगा और अपराधियों को सजा दिलाने में सक्षम होंगे। राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्था लखनऊ के क्षेत्रीय निदेशक डॉ के.सी0जॉर्ज ने इस कार्यशाला में किशोर न्याय अधिनियम-2000 तथा यौन शोषण संरक्षण अधिनियम-2012 से जुड़े विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारियां दीं। इस कार्यशाला में प्रदेश के पांच जिलों के 70 से भी अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं जिन्हें इन अधिनियमों से जड़े विभिन्न कानूनी पहलुओं से अवगत करवाया जाएगा। 

सउदी अरब में 450 भारतीयों को बनाया बंधुआ मजदूर
  • जिसमें से इंडिया, पाकिस्तान, वंगला देश, फिलीपिंस, नेपाल, सिरिया देशों के 1200 नागरिक हैं

हमीरपुर, 26 जून (विजयेन्दर शर्मा) । हमीरपुर जिला का बिजय कुमार पिछले एक बर्ष से सउदी अरब देश में बंधुआ मजदूरी को करने में मजबूर है। न तो उंहे पगार दी जाती है और न ही इंडिया भेजा जाता है। पिता रूप लाल निवासी मंडयाणी, मनसाई ने बताया कि उनका बेटा मार्च 2013 में मिस्त्री के कार्य के लिए अरब कंट्री सउदी गया था। बह दूसरी बार इस देश के लिए रवाना हुआ पर उसको क्या पता कि उसको वहां बंधक के रूप में काम करना पड़ेगा। पिता रूप लाल ने बताया कि इंटरनेट के माध्यम से उंहे इस बात का पता बट्स ऐप चला है। उंहोने बताया कि सउदी अरब में उनसे काम तो करवाया जा है, लेकिन बदले में कम खना और मेहनत नहीं दी जा रही है। इस देश में 450 भारतीयों को बंधुआ मजदूर बनाया हुआ है। जिसमें से इंडिया, पाकिस्तान, वंगला देश, फिलीपिंस, नेपाल, सिरिया देशों के 1200 सौ नागरिक हैं बदले में जब ये लोग अपने देश जाने की बात क पनी के उच्चाधिकारियों से करते है तो उंहे लताड़ा जाता है कि ये सउदी है आप कर लो जो आप करना चाहते है। बट्स ऐप पर बिजय ने जानकारी देते हुए बताया कि वहां पर उनका बुरा हाल हैं और तीन लोगों ने तो फंदा लगाकर अपनी ईहलीला तक समाप्त कर ली है। और मैडिकल में शराब के कारणों से मौत की पुष्टि की गई। गौर योग्य बात है कि इस देश में शराब एक अपराध है, शराब मिलती तक नहीं तो मैडिक़ल में शराब की पुष्टि कैसे। लेबर कोर्ट उंहे घर भिजवाने की बात तो करता है, लेकिन कंपनी बाले ऐसा नहीं करते है और तो और इंडियन अबैंसी भी कुछ कर नहीं कर पा रही है। पिता रूप लाल ने बेटे को घर लाने के लिए प्रदेश सरकार , भारत सरकार से गुहार लगाई है कि बेटे को भारत लाकर वे उनकी सहायता करे।

आम जनता की समस्याओं का त्वरित होगा समाधान : सीपीएस 
    
हमीरपुर, 26 जून (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि आम जनता की समस्याओं का त्वरित निदान सुनिश्चित किया जाएगा इस के लिए आम जनता से जुड़े महकमों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समयबद्व सेवाएं लोगों को उपलब्ध करवाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने भोरंज के मिनी सचिवालय में उपमंडल स्तरीय बीस कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मनरेगा के कारण ग्रामीण विकास को गति मिली है, इस योजना का सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि मनरेगा के कार्यों में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाना अत्यंत जरूरी है तथा इस के लिए विकास खंड अधिकारी सभी कार्यों का निरीक्षण कर कमियों को दूर करने का प्रयास करें ताकि लोगों को बेहतर सेवाएं दी जा सकें। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि पारंपरिक पेयजल स्रोतों के उचित रखरखाव में अपना रचनात्मक सहयोग प्रदान करें तथा पेयजल के सदुपयोग पर विशेष बल दिया जाना अत्यंत जरूरी है। इंद्र दत्त लखनपाल ने उद्यान तथा कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों एवं बागबानों के चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीण स्तर पर लोगों को पहुंचाना सुनिश्चित करें ताकि पात्र लोग योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के पूर्ण किए जाएंगे तथा जरूरतमंद और पात्र लोगों को कल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभ मिले इस के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा प्रदेशवासियों से किए गए वायदों को कम से कम समय में पूरा करना और पांच वर्षों में हिमाचल को एक पूर्ण विकसित राज्य बनाना ही वर्तमान सरकार का लक्ष्य है। इस उददेश्य की प्राप्ति के लिए प्रदेश सरकार राज्य के सभी क्षेत्रों और समाज के सभी वर्गों के सर्वांगीण एवं संतुलित विकास के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि निर्धन और निर्बल वर्ग सरकार की नीति एवं नियोजन का केंद्र बिंदु है तथा आम आदमी का उत्थान एवं कल्याण को सरकार प्राथमिकता प्रदान कर रही है। इस अवसर पर एपीएमसी के चेयरमैन प्रेम कौशल ने भी ग्रामीण विकास विभाग से जुड़ी आम लोगों की समस्याओं की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए योजनाओं एवं कार्यक्रमों का सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। इसके साथ ही महिला आयोग की सदस्य प्रोमिला देवी, एससीएसटी के निदेशक सुरेश कुमार, कांग्रेस के उपाध्यक्ष रामचंद पठानिया, डा रमेश डोगरा सहित ब्लाक अध्यक्ष राजीव मैहर ने भी अपने अपने सुझाव दिए गए। इससे पहले एसडीएम बलबान चंद मंढोत्रा ने उपमंडल में हुए विकास कार्यों से विस्तार से अवगत करवाया गया। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी एवं गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे।

अब हिमाचल में ही सीखें फिल्म बनाना और वो भी बिना कोई पैसा दिए 
  • फिल्म बनाने में रूची रखने वालों के लिए निशुल्क फिल्ममेकिंग कोर्स
  • हिमाचल में ही रहकर सीखें फिल्म बनाना

हमीरपुर, 26 जून (विजयेन्दर शर्मा) । हमारे देश में सिनेमा की शुरआत को 100 वर्ष से ज़्यादा हो गए हो गए लेकिन हिमाचल में आज भी अपना कोई सिनेमा नहीं है।  इतने वर्षों में हिमाचल में  कई फिल्मों का निर्माण हुआ जिनमें हिमाचल की सुंदरता को दिखाया गया।  यहां के पहाड़ों की सुंदरता को फिल्मों में लोगों ने खूब सराहा परन्तु इस छोटे से प्रदेश की के जनजीवन और संस्कृति को किसी भी फिल्म में उजागर नहीं किया गया।  यहां तक कि हिमाचल में बॉलीवुड के कई सितारे नजऱ आते हैं और हर साल कई फिल्मों की शूटिंग होती है परन्तु उन फिल्मों में काम करने के लिए भी लोग पंजाब से बुलाए जाते हैं. यह साफ है कि ना तो हिमाचल के लोगों को उन फिल्मों में काम मिल पाता है और ना ही उनमें हिमाचल के जनजीवन की कोई छाप नजऱ आती है। इन्हीं सब बातों को देखते हुए हिमाचल में एक नए फिल्म प्रोडक्शन की शुरुआत हुई है।  साइलेंट हिल्स स्टूडियो नाम के इस प्रोडक्शन हाउस ने हिमाचल में सिनेमा  बेड़ा उठाया है और जिसकी शुरुआत वो हमीरपुर से कर रहे हैं।  साइलेंट हिल्स स्टूडियो के डायरेक्टर अजय सकलानी का यह मानना है कि यदि हिमाचल में सिनेमा की एक अच्छी शुरुआत करनी है तो सबसे पहले यहां ऐसे लोगों को तैयार करना ज़रूरी है जो आगे चलकर इस दिशा में काम कर सके।  इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने मुफ्त में फिल्ममेकिंग सिखाने की शुरुआत की है। जिसमें वह फिल्म प्रोडक्शन, फिल्म डायरेक्शन, एडिटिंग, सिनेमेटोग्राफी और फोटोग्राफ़ी सिखाने जा रहे हैं।  यह एक छह महीने का कोर्स है जिसके लिए विद्यार्थियों से कोई भी फीस नहीं ली जाएगी। इस कोर्स के दौरान सभी छात्र साइलेंट हिल्स स्टूडियो के साथ जुडक़र काम भी करेंगे जिससे वे पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल शिक्षा भी हासिल कर पाएंगे। इस कोर्स के लिए प्रदेश भर से 10 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा जो इस विषय पर रूचि रखते हों. अजय सकलानी का कहना है कि इस बार हम केवल 10 ही विद्यार्थियों इस कोर्स में शामिल कर रहे हैं ताकि उन्हें ज़्यादा अच्छी तरह पढ़ाया जा सके।  यदि आप भी फिल्म बनाना सीखना चाहते हों या ऊपर दिए गए किसी विषय में रुचि रखते हों तो आप साइलेंट हिल्स स्टूडियो से 9817994996 पर संपर्क कर सकते हैं।
      
बाल विकास परियोजना से लाभांवित हुईं 859 महिलाएं : लखनपाल  
  • मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत लाभार्थियों को वितरित किए चैक

हमीरपुर, 26 जून (विजयेन्दर शर्मा) । बड़सर विधानसभा क्षेत्र के बिझड़ी ब्लाक में समेकित बाल विकास सेवाएं कार्यक्रम के तहत गत वर्ष 32 लाख 85 हजार की राशि व्यय करके 859 पात्र महिलाओं को लाभाविंत किया गया है। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने वीरवार को मैहरे में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के चेक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि समेकित बाल विकास सेवाएं कार्यक्रम के तहत महिलाओं के उत्थान के लिए मदर टैरेसा मातृ असहाय संबल योजना, बेटी है अनमोल योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना,माता शबरी महिला सशक्तिकरण योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह के लिए सहायता राशि 21 हजार से बढ़ाकर 25 हजार किया गया है, इस योजना के तहत बिझड़ी ब्लाक में गत एक वर्ष में 14 गरीब परिवार की कन्याओं की शादी के लिए 3 लाख 63 हजार की राशि प्रदान की गई है। इस योजना के तहत बेसहारा लड़कियां जिनके पिता की मृत्यु हो चुकी हो या परित्यक्त, तलाकशुदा महिलाओं की पुत्रियां, जिनके संरक्षकों की वार्षिक आय पैंतीस हजार से अधिक न हो, ऐसी पात्र कन्याओं की शादी के लिए सरकार की तरफ से आर्थिक मदद प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि माता शबरी महिला सशक्तिकरण योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहे अनुसूचित जाति के परिवारों की महिलाओं जिनके पास एलपीजी कुनेक्शन नहीं है, को कुनेक्शन प्रदान करने हेतु पचास प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाता है इस के लिए प्रार्थी का चयन संबंधित ग्राम सभा द्वारा किया जाता है। गत वर्ष इस योजना के तहत बिझड़ी ब्लाक में 75 महिलाओं को गैस कनेक्शन की सुविधा पर एक लाख 12 हजार 500 रूपये व्यय किए गए। मुख्य संसदीय सचिव ने बताया कि विधवा पुनर्विवाह योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि को 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रूपये किया गया है जबकि बेटी है अनमोल योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों में जन्मीं बालिकाओं के माता पिता को निर्धारित प्रपत्र पर अपना आवेदन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या बाल विकास परियोजना अधिकारी के पास जमा करवाना सुनिश्चित करना होगा इस योजना के तहत बालिका के नाम पर दस हजार की धनराशि बैंक या पोस्ट आफिस में जमा करवाई जाती है तथा 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर पूर्ण राशि ब्याज सहित लौटाई जाती है। इस योजना के तहत बिझड़ी ब्लाक में गत वर्ष 17 कन्याओं को लाभाविंत किया गया है। मुख्य संसदीय सचिव ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाज कल्याण के लिए आरंभ की गई योजनाओं का सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित करें ताकि पात्र लोग लाभाविंत हो सकें। इससे पहले सीडीपीओ बिझड़ी नरेंद्र कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए बाल विकास विभाग के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। मुख्यातिथि ने डगवाड़ की अंजनी, बल्ह की विनीता, भेबड़ की कविता देवी, सुनवीरा की कमलेश कुमारी, सौर की आरती देवी, कठियाणा की ममता देवी को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत पच्चीस-पच्चीस हजार का चैक वितरित किए गए जबकि विधवा पुन विवाह योजना के अंतर्गत बढनी की किरणा देवी को पचास हजार का चैक वितरित किया गया।

सीपीएस का प्रवास कार्यक्रम
    
हमीरपुर, 26 जून (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल शुक्रवार को प्रात: 11 बजे बड़सर विधानसभा क्षेत्र के भालत में पशु डिस्पेंसरी का उद्घाटन करेंगे तथा जनसभा को भी संबोधित करेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।

विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
    
हमीरपुर, 26 जून (विजयेन्दर शर्मा) । विद्युत उपमंडल लंबलू के तहत 27 जून को प्रात: नौ बजे से सांय छह बजे तक विद्युत लाइनों के उचित रखरखाव हेतु 11 केवी भोरंज -टिक्कर एक्सप्रेस फीडर के अंतर्गत क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी इसके साथ ही 33 केवी हमीरपुर, टौणी देवी, सरकाघाट, कक्कड़, धर्मपुर लाइन भी बंद रहेगी जबकि बारी मंदिर, टीकरी, उहल, मतलाना, लोकल नौहंगी,कोट लाइनों की मरम्मत व उपकरणों के रखरखाव के चलते बिजली बंद रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता केएस वर्मा ने दी।
   
पेयजल स्रोतों के क्लोरिनेशन जरूरी : उपायुक्त
  • टौणी अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

हमीरपुर, 26 जून (विजयेन्दर शर्मा) । उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने टौणी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को रोगियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त टौणी देवी,कोट, पंजोत तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में टायफाइड तथा जल जनित रोगों से बचाव के लिए सभी पेयजल स्रोतों के क्लोरिनेशन के दिशा निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि गर्मियों में जल जनित रोगों पर अंकुश लगाने के लिए साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के दिशा निर्देश ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को दिए गए हैं और लोगों को जल जनित रोगों से बचाव बारे जागरूक करने के दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि आईपीएच विभाग को पेयजल स्रोतों के क्लोरिनेशन के लिए पहले ही कहा जा चुका है और स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई के सेंपल लेने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं ताकि लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध हो सके और जल जनित रोगों पर भी अंकुश लगाया जा सके। इस अवसर पर डीआरडीए के उपनिदेशक राकेश शर्मा, बीडीओ टौणी देवी संजीव सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे। 

जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक 5 जून को 

ऊना, 26 जून (विजयेन्दर शर्मा) ।  जिला शिकायत निवारण समिति, ऊना की बैठक 5 जुलाई को प्रात: 11 बजे उद्योग, श्रम एवं रोजगार मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री की अध्यक्षता में बचत भवन ऊना में की जाएगी। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां दी। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों अधिकारियों व गैर सरकारी संगठनों के अध्यक्षों से बैठक का एजैंडा 30 जून तक डीसी कार्यालय में स्वयं अथवा ईमेल स्रष्-ह्वठ्ठड्ड-द्धश्चञ्चठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर उपलब्ध करवाने की कृपा करें। इसके अलावा समिति की पिछली बैठक में लिये निर्णयों पर की गई कार्यवाही से भी अवगत करवायें। उन्होंने कहा कि बैठक में कोई भी व्यक्ति दो से अधिक बिन्दु चर्चा के लिए प्रेषित न करें।     

डीसी, ऊना पहली जुलाई को करेंगे केबल ऑप्रेटरों से बैठक   

ऊना, 26 जून (विजयेन्दर शर्मा) ।  केबल टीवी नेटवर्क अधिनियम के तहत जिलाधीश ऊना अभिषेक जैन की अध्यक्षता में पहली जुलाई को सायं 4 बजे डीसी कार्यालय ऊना में जिला में कार्यरत केबल ऑप्रेटर की बैठक बुलाई गई है। बैठक में केबल टीवी अधिनियम की समीक्षा के साथ-साथ केबल आप्रेटर की समस्याओं तथा डिजिटलाइजेशन पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने जिला के सभी केबल टीवी नेटवर्क से जुड़े लोगों से बैठक में भाग लेने का आग्रह किया है। 

ऊना के 38 स्कूलों को मिले साढ़े 11 करोड़, स्कूलों का बुनियादी ढांचा होगा सुदृढ़ 

ऊना, 26 जून (विजयेन्दर शर्मा) ।  उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत ऊना जिला के 38 विभिन्न सरकारी स्कूलों का बुनियादी ढांचा सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से 11 करोड़ 61 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं। वह आज स्थानीय विश्राम गृह में अधिकारियों की बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह राशि स्कूल भवनों की मुरम्मत व निर्माण के अलावा अन्य सुविधाएं जुटाने पर व्यय की जाएगी। विस्तृत जानकारी देते हुए उद्योग मंत्री ने बताया कि वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दियाड़ा को 30.39 लाख, बेहड़ जसवां को 26.23 लाख, चौकी मनियार 24.13, अम्बेहड़ा को 17.63, कलोह को 29.73 लाख, मरवाड़ी को 22.76, मुबारिकपुर को 48.12, भंजाल 31.23,  सलोही को 17.63, भद्रकाली को 24.10, पंडोगा को 17.63, पंजाबर को 24.73, ललड़ी 17.76, दुलैहड़ 10.76, पालकवाह 24.86, सलोह 14.23, इसपुर 24.86, बाथड़ी 22.63, पूबोवाल 17.63, रोड़ा को 35.36, बढेड़ा को 23.26, धुंधला 19.13, थानाकलां 24.73, मंदली 19.10, बौल 17.63, बंगाणा 23.26, कुरियाला को 15.63, टक्का को 15.63, समूरकलां 24.76, संतोषगढ़ को 19.23, चढ़तगढ़ को 24.76, सनोली 20.60, बहडाला 26.63, ऊना गल्र्ज को 17.76 लाख रूपये की राशि विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए स्वीकृत की गई है, जबकि हाई स्कूल अंदौरा को 42.49, सिघनई को 22.63, कुनेरन को 29.23 तथा नंगल कलां को 29.73 रूपये की धनराशि जारी की गई है। उद्योग मंत्री ने कहा कि स्कूलों के आधारभूत ढांचा सुदृढ़ होने से जहां शिक्षा में गुणात्मक सुधार आएगा, वहीं स्कूली बच्चों को परिसर में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी तथा बच्चों को शैक्षणिक माहौल उपलब्ध होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे उपरोक्त स्कूलों के लिए स्वीकृत धनराशि को निर्धारित अवधि में खर्च करें ताकि बच्चों को शीघ्र सहूलियतें मिल सकें। इस अवसर पर उपायुक्त ऊना अभिषेक जैन, पुलिस अधीक्षक अनुपम शर्मा, सहायक आबकारी एवं कराधान आयुक्त उज्ज्वल राणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

सलोह स्कूल का सिपला कम्पनी ने दिये 11 लाख
         
ऊना, 26 जून (विजयेन्दर शर्मा) ।  उद्योग मंत्री ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोह के लिए समुचित शैक्षणिक सुविधाएं तथा कम्प्यूटर आदि उपलब्ध करवाने के लिए सिपला कम्पनी ने कॉरपोरेटर सोशियल रिसपोंसीबिलीज़ के तहत 11 लाख रूपये स्वीकृत किये हैं ताकि बच्चे स्कूल में सूचना व प्रोद्योगिकी की शिक्षा आसानी से ग्रहण कर सकें। 

किसान भवन पंजाबर के निर्माण को स्वीकृति
         
ऊना, 26 जून (विजयेन्दर शर्मा) ।  उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने बताया कि पंजाबर में किसान योद्धा सरदार रूदका सिंह कल्याण समिति की ओर से काफी अरसे से किसान भवन के निर्माण की मांग की जा रही थी। इस सम्बन्ध में एक प्रतिनिधिमण्डल उनसे मिला था तथा उनकी इस मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने के उपरान्त समिति को पंजाबर में किसान भवन का निर्माण करने हेतु भूमि क्रय करने की अनुमति सरकार की ओर से प्रदान की गई है। 

ऊना में इंडियन ऑयल डीपो खुलने का मार्ग प्रशस्त : मुकेश अग्रिहोत्री
     
ऊना, 26 जून (विजयेन्दर शर्मा) ।  उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने आज स्थानीय विश्राम गृह में अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया कि ऊना शहर के नजदीक पेखुवेला में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का डीपो स्थापित करने के लिए सभी औपचारिक्ताएं पूर्ण कर ली गईं हैं तथा बीते कल प्रदेश मंत्रीमण्डल की बैठक में डीपो खोलने के लिए भूमि लीज पर देने मंजूरी प्रदान कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यह डीपो 649 कनाल भूमि में स्थापित होगा तथा इस महत्वकांक्षी प्राजैक्ट पर 500 करोड़ रूपये व्यय होंगे। उन्होंने बताया कि डीपो खोलने के लिए भूमि हस्तांतरण की स्वीकृति पहले ही प्रदान की जा चुकी है। उद्योग मंत्री ने बताया कि इंडियन ऑयल कारपोरेशन के डीपो की स्थापना से जहां ऊना जिला के लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्य रूप से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, वहीं प्रदेश को वैट के तौर पर हर वर्ष करोड़ों रूपये की आय होगी। 

अब नहीं लेनी पड़ेगी जापानी शहतूत को काटने की अनुमति 
         
ऊना, 26 जून (विजयेन्दर शर्मा) ।  उद्योग मंत्री ने कहा कि ऊना जिला में जापानी शहतूत (तुतड़ा) का उत्पादन काफी होता है तथा किसान लम्बे समय से इन्हें काटने की अनुमति के लिए सरकार से गुहार लगा चुके थे। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने अब किसानों को अपनी जमीन से शहतूत के पेड़ काटने की अनुमति प्रदान कर दी है और किसान अब जिला में तूतड़ा का उत्पादन नकद फसल के रूप में करके अपनी आर्थिक का जरिया बना सकते हैं। 

माइनिंग अधिकारियों को मिलेंगी बोलेरो गाडिय़ां 
     
ऊना, 26 जून (विजयेन्दर शर्मा) ।  उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने बताया कि प्रदेश के सीमावर्ती कांगड़ा, ऊना, सोलन तथा सिरमौर जिला में अवैध खनन माफिया पर शिकंजा कसने के लिए खनन अधिकारियों को बोलेरो जीपें उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि मंत्री मण्डल की बैठक में खनन विभाग में 25 नये गार्ड भर्ती करने को भी मंजूरी प्रदान की गई है, जिससे गार्डों की संख्या 90 हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार खनन माफिया को प्रदेश में पनपने की इजाजत नहीं देगी तथा सीमावर्ती क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। ट्रिप्पल आईटी की कक्षाएं इसी सत्र से उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने बताया कि ट्रिप्पल आई सलोह की कक्षाएं इसी शैक्षणिक सत्र से एनआईटी हमीरपुर में शुरू की जा रही हैं तथा इसमें 60 सीटों का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि ट्रिप्पल आईटी सलोह परिसर का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जा रहा है तथा इसके लिए पिछले दिन एनआईटी की टीम निरीक्षण कर चुकी है। उन्होंने बताया कि भूमि का हस्तांतरण व इंतकाल के अलावा सोसाइटी का पंजीकरण आदि औपचारिक्ताएं भी पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि ट्रिप्पल आईटी  सलोह का कार्यभार डाइरेक्टर एनआईटी को सौंपा गया है, जबकि एनआईटी रजिस्ट्रार हमीरपुर को रजिस्ट्रार का जिम्मा दिया गया है। 

मॉडर्न हैल्थ रिसर्च सेंटर हरोली के निर्माण को मिली मंजूरी
         
उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने बताया कि हरोली के लिए स्वीकृत मॉडर्न हैल्थ रिसर्च सेंटर के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है तथा गत दिन मंत्रीमण्डल की बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा लगाई गई 9 प्रतिशत के निर्माण शुल्क की शर्त को मंजूरी प्रदेश सरकार ने दे दी है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजैक्ट पर लगभग पांच करोड़ रूपये खर्च होंगे। इसके तैयार होने पर बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के साथ-साथ चिकित्सा अनुसंधानों को भी एक नई दिशा मिलेगी। 
    
केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेतली को केन्द्रीय ट्रेड युनियनों ने 22 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा 

ऊना, 26 जून (विजयेन्दर शर्मा) ।  केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेतली को केन्द्रीय ट्रेड युनियनों ने 22 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा । यह जानकारी राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक की कार्यकारिणी के सदस्य कामरेड जगतराम शर्मा ने दी। केन्द्रीय ट्रेड युनियनों की समन्वय समीति के कोडीनेटर राष्ट्रीय इंटक के अध्यक्ष डा. जी संजीवा रैडी हैं। इंटक सहित प्रतिनीधीमंडल में बी एम एस, एटक , एच एम एस, सीटू, ए आई यू टी यू सी, टी यू सी सी, एस ई डब्लयू ए, ए आई सी सी टी यू, जी यू टी यू सी, एस पी एफ तथा कई केन्द्रीय फैडरेशनों के नेता भी शामिल थे। वित्तीय मंत्री को 22 सूत्रीय दिए गए ज्ञापन में जिन मांगों की मांग की गई उनमें मंहगाई पर रोक लगाना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत करना, जमाखोरी पर रोक लगाना, पैट्रोलियम उत्पादों पर टैक्स डयूटी कम करना, इसी क्षेत्र में निजी क्षेत्र को शेयर बेचने पर तत्काल रोक लगाना, सार्वजनिक क्षेत्र की बीमार ईकाईयों को वित्तीय सहायता देना , इसी क्षेत्र नियुक्तियों पर लगी रोक को समाप्त करना न्यूनतम वेतन को उपभेक्ता मूल्य सूचांक से जोडऩा, न्यूनतम वेतन 15 हजार सुनिश्चित करना, रक्षा , रक्षा उत्पादन, दूरसंचार डाक, रेलवे, वित्तीय क्षेत्र, खुदरा व्यापार, शिक्षा, स्वास्थय एवं मीडिया में विदेशी निवेश की अनुमति नहीं देना। मनरेगा में कम से कम 200 दिनों तक का रोजगार देना, आई सी डी सी मिड डे मील योजना, विद्या वालन्टीयर्स, अतिथि अध्यापक, शिक्षा मित्र, आशा वर्कर, जल वाहक, कार्ररत श्रम शक्ति को पक्का करना और इन योजनाओं में निजीकरण का विरोध करना, असंगठित क्षेत्र में सामाजिक सुरक्षा मुहैया करने हेतू बने राष्ट्रीय कोष में पर्याप्त धन का आबंटन करना, औद्योगिक क्षेत्र में श्रमिकों के लिए आवास, सार्वजनिक परिवहन, साफ सफाई, पानी, स्कूल , कै्रच आदि आवश्यक सेवाओं की व्यवस्था करना। जहां महिलाएं ज्यादा काम करती हैं वहां महिला होस्टल स्थापित करना। ई पी ए एफ योजना में बीस कर्मियों की सीमा को घटाकर दस कर्मी करना, ई पी एफ के तहत पैंशन लाभ को फिर से लागू करना, ई एस आई योजना को सभी क्षेत्रों में लागू करना और न्यूनतम 3 हजार पैंशन की व्यवस्था करने हेतू सरकार एवं नियोक्ताओं के योगदान में बृद्धि करने की मांग की गई। नई पैंशन योजना को समाप्त करके पुरानी पैंशन योजना को लागू करना। इसके अलावा भ्रष्टाचार को समाप्त करने और कालाधन वापिस लाने तथा कालेधन को पैदा करने वाले तरीकों पर जल्द से जल्द रोक लगाना ।

डीसी ने की खेल संघों के पदाधिकारियों के साथ बैठक

ऊना, 26 जून (विजयेन्दर शर्मा) ।  डीसी अभिषेक जैन ने आज यहां जिला के विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि इंदिरा स्टेडियम में दो सोलर लाईट स्थापित होंगी और एक लाख रूपये जिम के सुधार के लिए स्वीकृत किया गया है। इसके अलावा इंदिरा स्टेडियम की मरम्मत के लिए पहले ही लोक निर्माण विभाग को 5 लाख रूपये की राशि जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए जिम को वातानुकूलित भी बनाया जाएगा। डीसी अभिषेक जैन ने खेल संघों के पदाधिकारियों का आहवान किया कि यदि जिला में कहीं खेल मैदान के लिए उपयुक्त भूमि उपलब्ध हो, तो इस बारे उन्हें अगली बैठक में अवगत करवाया जाए। इस अवसर पर उन्होंने खेल संघों की मांगों पर विचार-विमर्श करके अधिकतर समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी ईश्वर चौधरी, उप-निदेशक उच्च शिक्षा आर.सी. टबयाल सहित जिला के लगभग 25 विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी उपस्थित थे। 

रोजगार हेतु 29 जून को पहुंचें राजकीय महाविद्यालय, ऊना

ऊना, 26 जून (विजयेन्दर शर्मा) ।  जिला रोजगार अधिकारी आर.सी. कटोच ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्ज डॉ. रैड्डिज़ लैबोरेट्रीज़ लिमिटिड, गांव खोल, बददी में टीम मैम्बर के तीस पदों की भर्ती हेतु राजकीय महाविद्यालय, ऊना में 29 जून को प्रात: 9 बजे लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस पद के लिए चयनित होने वाले आवेदक को 8 हजार 333 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए आवेदक 60 प्रतिशत अंकों के साथ दस जमा दो पास होना चाहिए तथा उसकी आयु सीमा 15 जुलाई, 14 को 18 से 20 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि पात्र एवं इच्छुक आवेदक 29 जून को प्रात: 9 बजे राजकीय महाविद्यालय, ऊना में अपने योग्यता प्रमाण पत्र, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड तथा हिमाचली बोनाफाईड की मूल प्रतियों के अलावा इनकी छायाप्रतियों तथा एक पासपोर्ट साईज फोटो साथ इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9816687602 व 9816613602 पर संपर्क किया जा सकता है।

शाट से बरशैणी तक बंद रहेगी बिजली

कुल्लू  , 26 जून (विजयेन्दर शर्मा) । मणिकर्ण घाटी में लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 28 जून को शाट से लेकर बरशैणी तक सुबह नौ से सायं पांच बजे तक बिजली की सप्लाई पूर्ण रूप से बंद रहेगी। बिजली बोर्ड लिमिटेड उपमंडल जरी के सहायक अभियंता शांति लाल ने इस दौरान क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
   
जीवीके ई.एम.आर.आई. 108 आपातकालीन सेवा ने स्टैनफोर्ड स्कूल ऑफ मेडीसिन, यू.एस.ए. के साथ मिलकर आरम्भ किया 

कुल्लू  , 26 जून (विजयेन्दर शर्मा) ।  जीवीके ई.एम.आर.आई. 108 आपातकालीन सेवा ने स्टैनफोर्ड स्कूल ऑफ मेडीसिन, यू.एस.ए. के साथ मिलकर आरम्भ किया एडवान्स्ड पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इमरजेन्सी केयर  गत 3 वर्शों 6 महीने से हिमाचल प्रदेश राज्य में आपातकालीन सेवाएं प्रदान कर रही जीवीके ई.एम.आर.आई. 108 आपातकालीन सेवा ने बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने हेतु दो वर्शीय पूर्णकालिक एडवान्स्ड पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इमरजेन्सी केयर आरम्भ किया है। इस कोर्स द्वारा भविश्य में छात्र-छात्राओं को षिक्षा एवं आपातकालीन सेवाओं के क्षेत्र में बेहतर रोजगार प्राप्त करने के अवसर मिलेगें। इस कोर्स का उद्देष्य छात्रों को आपातकालीन स्थिति एवं रोगी के प्रति प्रभावी एवं कुषलतापूर्वक प्रतिक्रिया दिखाने के कौषल, ज्ञान एवं प्रवृति (ंजजपजनकम) के अध्ययन को प्रोत्साहित करना एवं संतुलित बनाना है। आधुनिक अध्ययन पद्धतियों, जैसे कि डम्मी (डंदपापदे) के साथ अनुकरण एवं अभ्यास जीवीके ई.एम.आर.आई. के प्रषिक्षण का आधार है एवं प्रषिक्षण कार्यक्रम के प्रत्येक प्रतिभागी को अद्वितीय अनुभविक अध्ययन का अवसर प्रदान करता है। जीवीके ई.एम.आर.आई. विष्व के सर्वश्रेश्ठ संस्थानों की साझेदारी से षिक्षा एवं प्रषिक्षण के विष्वस्तरीय माणकों के सममूल्यों पर प्रषिक्षण प्रदान करने हेतु प्रयासरत है। ज्ञात हो कि जीवीके ई.एम.आर.आई. 108 आपातकालीन सेवा द्वारा गत 3 वर्श 6 महीने के दौरान लगभग 875 युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध कराये गये हैं तथा 4 लाख से अधिक आपातकालीन स्थितियों में अपनी सेवाएं प्रदान की गई हैं। राश्ट्रीय स्तर पर भी 30 हजार से अधिक युवा इस संस्था में विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त जीवीके ई.एम.आर.आई. द्वारा राज्य के पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों,एन.सी.सी के छात्रों एवं अन्य संस्थाओं के कर्मचारियों सहित लगभग 2 हजार से अधिक लोगों को फस्र्ट रिस्पांडर प्रषिक्षण भी प्रदान किया गया है।  एडवान्स्ड पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इमरजेन्सी केयर (ईएमटी एडवान्स्ड) दो वर्शीय पूर्णकालिक कार्यक्रम है जो प्रतिभागियों को उच्च श्रेणी के प्री-हास्पिटल इमरजेन्सी केयर प्रोफेषनल बनने में प्रषिक्षित करता है। भारत में इमरजेन्सी मेडीकल प्रोफेषनल्स को अधिक प्रभावी बनाने हेेतु जीवीके ई.एम.आर.आई. एवं स्टैनफोर्ड स्कूल ऑफ मेडीसिन, यू.एस.ए. ने संयुक्त रुप से पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन इमरजेन्सी केयर तैयार किया है। यह प्रोग्राम उसमानिया युनिवर्सिटी, हैदराबाद, भारत (ूूूण्वेउंदपंण्ंबण्पद) से मान्यताप्राप्त है एवं वर्श 2009 से इसको एडवान्स्ड पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इमरजेन्सी केयर (।च्ळक्म्ब्) का नाम दिया गया है। वर्श 2007 से, यह संस्थान एडवान्सड ई.एम.टी. के विभिन्न बैच तैयार कर चुका है, जो कि आपातकालीन सेवाओं एवं षिक्षा के क्षेत्र में 100 प्रतिषत रोजगार प्राप्त कर चुके हैं। इस कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है जिसकी अन्तिम तिथि 10 जुलाई 2014 है। बी.एस.सी. लाइफ सांइस, एलाइड हैल्थ सांइसेज सहित, बीपीटी, आयुश डिग्रीधारक, डिप्लोमा अथवा बीएससी नर्सिंग के विद्यार्थी इस कोर्स हेतु आवेदन कर सकते हैं। इस कोर्स से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी जीवीके ई.एम.आर.आई. की वैबसाइट (ूूूण्मउतपण्पद) से प्राप्त की जा सकती है।  जीवीके ई.एम.आर.आई. 108 आपातकालीन सेवा के स्टेट हैड मेहूल सुकुमारन ने संस्था द्वारा आरम्भ किये गये इस पाठ्यक्रम के बारे में बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य के युवाओं को इस पाठ्यक्रम का लाभ उठाना चाहिये क्योंकि वर्तमान में आपातकालीन सेवाओं के क्षेत्र में कार्य कर रहे युवाओं की मांग बहुत अधिक है तथा उनके लिये रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध हैं।  

ड्रग्स के सेवन व तस्करी के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस

कुल्लू  , 26 जून (विजयेन्दर शर्मा) ।     ड्रग्स के सेवन व तस्करी के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य पर वीरवार को जिला रैडक्रॉस सोसाइटी, जिला पुलिस प्रशासन, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, आयुर्वेद, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, नेहरू युवा केंद्र और अन्य विभागों के संयुक्त तत्वावधान में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। देव सदन और ब्वायज स्कूल ढालपुर में आयोजित इन कार्यक्रमों में हिमाचल प्रदेश रैडक्रॉस सोसाइटी की उपाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। देव सदन में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभा सिंह ने कहा कि रैडक्रॉस सोसाइटी हमेशा गरीब, बेसहारा, जरूरतमंद, बीमार, आपदाग्रस्त और अन्य किन्हीं कारणों से दिक्कतें झेल रहे लोगों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहती है। जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के प्रयासों की सराहना करते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा कि बुजुर्गों के लिए मैडिकल चैकअप व मोबाइल हैल्थकेयर सुविधा आरंभ करने का निर्णय लेकर बहुत ही सराहनीय पहल की है। इसके अलावा विकलांगों, अनाथ व अपंग बच्चों के कल्याण के लिए भी जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के प्रयास काबिलेतारीफ हैं। उन्होंने कहा कि जिला रैडक्रॉस सोसाइटी ने एक वर्ष के दौरान जरूरतमंद मरीजों व दुर्घटनाओं के शिकार लोगों को करीब आठ लाख रूपये की नकद सहायता मुहैया करवाई है। इस मौके पर प्रतिभा सिंह ने विकलांगों को 14 व्हीलचेयर्स और कई अन्य उपकरण भी सोसाइटी की ओर से भेंट किए। उन्होंने पिछले वर्ष एक सडक़ दुर्घटना में मारे गए नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ता एवं रक्तदाता संजीव कुमार की याद में उनके पैतृक गांव बटाला में पांच लाख की लागत से एक स्टेडियम बनाने की घोषणा भी की। प्रतिभा सिंह ने देव सदन में ही जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की ओर से आयोजित बेबी शो प्रतियोगिता, रक्तदान शिविर और बुजुर्गों व विकलांगों के लिए मैडिकल चैकअप कैंप का भी उदघाटन किया। इस अवसर पर विधायक कर्ण सिंह, जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त राकेश कंवर, जिला परिषद अध्यक्ष हरि चंद शर्मा, सोसाइटी के सचिव वीके मोदगिल, संरक्षक, आजीवन सदस्य और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। 

रक्तदान शिविर में कई युवाओं ने किया रक्तदान

देव सदन में जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में नेहरू युवा केंद्र, एसएसबी, आईटीबीपी, होमगाड्र्स, एनसीसी, कालेज, आईटीआई शमशी, युवा क्लबों, हिमाचल प्रदेश युवा एवं महिला विकास संगठन और अन्य संस्थाओं की भी महत्वूपर्ण भूमिका रही। 

विकलांगों व बुजुर्गों के लिए मैडिकल चैकअप कैंप

देव सदन में विकलांगों व बुजुर्गों के लिए मैडिकल चैकअप कैंप लगाया गया। इस कैंप में स्वास्थ्य और आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों व मैडिकल स्टाफ ने बुजुर्गों व विकलांगों का चैकअप किया। 

ब्लाइंड स्कूल और बाल आश्रम के लिए दी सामग्री

प्रतिभा सिंह ने रैडक्रॉस सोसाइटी की ओर से ब्लाइंड स्कूल सरवरी के बच्चों को गददे व बैडशीट्स और बाल आश्रम कलैहली के बच्चों को किताबें व अलमारियां भी भेंट कीं।

ड्रग्स से दूर रहे युवा पीढ़ी: प्रतिभा सिंह
   
ड्रग्स के सेवन व तस्करी के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य पर वीरवार को ब्वायज स्कूल ढालपुर में आयोजित कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश रैडक्रॉस सोसाइटी की उपाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने युवा पीढ़ी से ड्रग्स से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि ड्रग्स के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाने में विद्यार्थी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। इस अवसर पर कुल्लू के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चों ने एक जागरूकता रैली भी निकाली, जिसे प्रतिभा ंिसह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पुलिस व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्रतिभा सिंह ने इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। भाषण प्रतियोगिता में ब्वायज स्कूल ढालपुर के जितेंद्र प्रथम, गल्र्स स्कूल सुलतानपुर की प्रीति द्वितीय और इसी पाठशाला की छात्रा नुपूर तृतीय रही। चित्रकला प्रतियोगिता में एलएमएस ढालपुर की आशा, गल्र्स स्कूल सुलतानपुर की ओशिन और ओएलएस स्कूल की सेजल सूद क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। प्रतिभा ंिसह ने बेबी शो प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया। इसमें बेबी पर्णिका, डोल्कर लामो और वैशाली को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में एसपी सुरेंद्र वर्मा, जिला कल्याण अधिकारी प्रताप चंद नेगी, सीएमओ डा. बलदेव, उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक जगदीश, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश शर्मा, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी, प्रधानाचार्य हेमराज शर्मा और विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी भी उपस्थित थे। 

प्रदेश सरकार दूर-दराज के क्षेत्रों में शिक्षण संस्थान खोलने को प्राथमिकता दे रही 

कुल्लू  , 26 जून (विजयेन्दर शर्मा) ।    वनमत्स्य पालन एवं जनजातीय विकास मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने बुधवार को मनीकरण घाटी की दूरस्थ पंचायत बरशैणी के गांव ऊच में प्राथमिक स्कूल और खोखण क्षेत्र में उच्च विद्यालय के रूप में स्तरोन्नत हुए भुलंग स्कूल का उद्घाटन किया। उन्होंने ऊच और भुलंग में जनसभाओं को भी संबोधित किया। ऊच में जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दूर-दराज के क्षेत्रों में शिक्षण संस्थान खोलने को प्राथमिकता दे रही है, ताकि इस क्षेत्र के बच्चों को घरद्वार पर ही अच्छी शिक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने टीडी बहाल करके तथा सैंक्चुअरी एरिया से 775 गांवों को बाहर करके बहुत बड़ी राहत प्रदान की है। उन्होंने कहा कि वन विभाग सभी लोगों को आवेदन के एक सप्ताह के भीतर टीडी मुहैया करवाएगा। उन्होंने कहा कि मनीकरण घाटी में जल विद्युत परियोजना से प्रभावित गांवों में सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए परियोजना प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मनीकरण घाटी की चार सडक़ों को फॉरेस्ट क्लीयरेंस देने के लिए जल्द ही संयुक्त निरीक्षण टीम गठित की जाएगी। उन्होंने बरशैणी पंचायत में कुछ पुलियों का निर्माण वाटरशैड के माध्यम से करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर विधायक महेश्वर सिंह ने देवता मन्दिर किचन शैड के लिए एक लाख और जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश ने भी मंदिर के लिए एक लाख रूपये देने की घोषणा की। इस मौके पर पूर्व बागवानी मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष हरिचंद शर्मा, बीडीसी सदस्य गीता नन्द शर्मा ने भी अपने विचार रखे। इसके बाद भुलंग में जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि भुलंग सडक़ को पक्का करने पर चार करोड़ खर्च होंगे तथा इस मार्ग पर चलने वाली बस के समय में भी बदलाव किया जाएगा। मौहल, तारीरांग्रां सडक़ की फॉरेस्ट क्लीयरेंस के लिए जल्द ही संयुक्त निरीक्षण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भुलंग स्कूल के भवन के लिए जल्द ही वन भूमि शिक्षा विभाग के नाम कर दी जाएगी। वन मंत्री ने बागा बांई बॉड़ी और पचाहली की पुलिया का निर्माण वाटरशैड से करवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों द्वारा लगाए गए पौधों की रक्षा के लिए वन विभाग फैंसिंग भी करेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र के प्रयासों से कुल्लू ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क को विश्व धरोहर का दर्जा मिला है, जिससे जिला में पर्यटन के क्षेत्र में नई क्रांति का सूत्रपात होगा। वन मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को अपनी एच्छित निधि से पांच हजार रूपये देने की घोषणा की। इस मौके पर विधायक महेश्वर सिंह ने सरांय नैणा भगवती और सौहड़ी नारायण सामुदायिक भवन के लिए एक-एक लाख और स्कूली बच्चों को पांच हजार रूपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर, जिला परिषद सदस्य प्रेमलता ठाकुर, मुख्याध्यापिका पार्वती देवी, एसएमसी सदस्य हरि सिंह ने भी क्षेत्र की मांगे वन मंत्री के समक्ष रखी। इस समारोह में एसडीएम डॉ. सुरेश जसवाल, जिला परिषद सदस्य बुद्धिसिंह, बीडीसी अध्यक्ष मेघ सिंह ठाकुर, व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।  

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles