Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (27 जून)

$
0
0
स्थानीय निर्वाचन के लिये प्रशिक्षण एक जुलाई से

छतरपुर/27 जून/मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार की जाना है। सूची तैयार करने हेतु मास्टर ट्रेनर्स द्वारा 01 जुलाई से 03 जुलाई तक कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन श्री रविन्द्र चैकसे ने बताया कि 01 जुलाई को प्रातः 11 बजे से नगर पालिका परिषद छतरपुर के सभाकक्ष में नगर पालिका परिषद छतरपुर के प्राधिकृत कर्मचारियों को एवं नगर पालिका परिषद नौगांव के सभाकक्ष में नगरपालिका परिषद नौगांव, नगर परिषद हरपालपुर, गढ़ीमलहरा एवं महाराजपुर के प्राधिकृत कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इसी दिन दोपहर 02 बजे से जनपद पंचायत सभाकक्ष छतरपुर में जनपद पंचायत छतरपुर के प्राधिकृत कर्मचारियों को एवं जनपद पंचायत नौगांव के सभाकक्ष में जनपद पंचायत नौगांव के प्राधिकृत कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। जुलाई को प्रातः 11 बजे से नगर परिषद राजनगर के सभाकक्ष में नगर परिषद राजनगर एवं खजुराहो के प्राधिकृत कर्मचारियों को एवं नगर परिषद बिजावर के सभाकक्ष में नगर परिषद बिजावर एवं सटई के प्राधिकृत कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। दोपहर 02 बजे से जनपद पंचायत राजनगर के सभाकक्ष में जनपद पंचायत राजनगर के प्राधिकृत कर्मचारियों को एवं जनपद पंचायत बिजावर के सभाकक्ष में जनपद पंचायत बिजावर के प्राधिकृत कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। 03 जुलाई को प्रातः 11 बजे से नगर परिषद लवकुशनगर के सभाकक्ष में नगर परिषद लवकुशनगर, चंदला एवं बारीगढ़ के प्राधिकृत कर्मचारियों को एवं नगर परिषद बड़ामलहरा के सभाकक्ष में नगर परिषद बड़ामलहरा, घुवारा एवं बक्स्वाहा के प्राधिकृत कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। दोपहर 02 बजे से जनपद पंचायत लवकुशनगर के सभाकक्ष में जनपद पंचायत लवकुशनगर एवं बारीगढ़ तथा जनपद पंचायत बड़ामलहरा के सभाकक्ष में जनपद पंचायत बड़ामलहरा के प्राधिकृत कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। 

खुला आश्रय गृह खोलने हेतु प्रस्ताव आमंत्रित

छतरपुर/27 जून/ ऐसे बच्चे जो भिक्षावृत्ति, कूड़ा बीनने एवं अन्य अशोभनीय कार्य में लिप्त हैं उनके लिये अच्छी शिक्षा, भोजन एवं आवास की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये जिले में एक खुला आश्रय गृह खोलना प्रस्तावित है। जिला महिला सशकितकरण अधिकारी ने बताया कि खुला आश्रय गृह खोलने की इच्छुक अशासकीय संस्थायें निर्धारित प्रारूप में 28 जून 2014 तक जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय में प्रस्ताव जमा कर सकती हैं। 

व्यय लेखा दल के सदस्य भारमुक्त

छतरपुर/27 जून/ लोकसभा निर्वाचन 2014 में निर्वाचन व्यय के प्रभावी नियंत्रण हेतु गठित व्यय लेखा दल के सदस्यों तथा सहायक व्यय प्रेक्षकों को व्यय लेखा सम्मिट होने से भारमुक्त कर दिया गया है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस सी गंगवानी द्वारा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने मूल विभाग में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। 

कलर वोटर कार्ड बनाने का कार्य जारी

छतरपुर/27 जून/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप मतदाता सूची में जुड़ने वाले नवीन मतदाताओं को कलर पीव्हीसी ईपिक कार्ड जारी करने का कार्य 01 जून 2014 से शरू किया गया है। ईपिक कार्ड बनने से छूटे हुये ऐसे मतदाता जो 01 जनवरी 2014 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके  एवं अन्य पात्र मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में  शामिल नहीं हैं वह अपना नाम मतदाता सूची में जु1ड़वाने के लिये निर्धारित आवेदन फार्म नं0 06 में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यलय में या बूथ लेबल अधिकारी अथवा मतदाता सहायता केन्द्र आदि के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आॅनलाइन आवेदन की सुविधा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने बताया कि जिन मतदाताओं के पास ईपिक कार्ड थे लेकिन गुम हो गये हों तो वह डुप्लीकेअ पहचान पत्र प्राप्त करने के लिये ईपिक 002 फार्म में निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। यदि निर्वाचक स्वेच्छा से कलर फोटो के साथ नया पीव्हीसी ईपिक कार्ड चाहते हैं तो वह रंगीन फोटो के साथ निर्धारित फार्म 08 में आवेदन कर सकते हैं। साथ ही निर्धरित शुल्क 25 रूपये शीर्ष 0070 अन्य प्रशासनिक सेवायें 02 निर्वाचन आय के तहत चालान से राशि जमा कर कलर ईपिक कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। निर्धारित प्रारूप निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय या बूथ लेबल अधिकारी अथवा मतदाता सहायता केन्द्र से प्राप्त किये जा सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व में जारी ईपिक कार्ड भी वैध हैं।  

कोचिंग कार्य हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

छतरपुर/27 जून/जिले में संचालित शासकीय अनुसूचित जाति बालक एवं कन्या उत्कृष्ट छात्रावासों में प्रवेशित छात्र-छात्राओं को कोचिंग कार्य हेतु गणित, विज्ञान, अंग्रेजी एवं कम्प्यूटर विषय के योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों से 15 दिवस के अन्दर आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। कोचिंग कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को प्रदान की जायेगी। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने बताया कि जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय उत्कृष्ट छात्रावासों में कोचिंग कार्य कराने वाले इच्छुक शिक्षक सादा कागज पर संबंधित संस्था प्रमुख से सहमति प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जिस संस्था में अध्यापन कार्य करने के इच्छुक हैं के अधीक्षक या अधीक्षिका को प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियों सहित जमा किये जा सकते हैं। अधिक जानकारी जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग छतरपुर से प्राप्त की जा सकती है। 

ग्राम पंचायत अमां के सचिव को जोरन का प्रभार

छतरपुर/27 जून/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नौगांव के द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर सचिव ग्राम पंचायत जोरन ग्यादीन पाल को आगामी आदेश तक जनपद पंचायत नौगांव में संबंद्व किया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने बताया कि कलेक्टर डाॅ अख्तर ने ग्राम पंचायत अमां के सचिव रामकरन यादव को आगामी आदेश तक ग्राम पंचायत जोरन का अतिरिक्त सचिवीय प्रभार सौंपा है।

रक्षा पेंशन अदालत 10 एवं 11 जुलाई को जबलपुर में

छतरपुर/27 जून/सैन्य एवं असैन्य रक्षा पेंशनरों की पेंशन संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु 10 एवं 11 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे से बत्रा आडिटोरियम नं0 01 सिगनल टे्रनिंग सेन्टर, जबलपुर में आयोजित की जायेगी। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि भूतपूर्व सैनिक, सैनिक विधवायें, आश्रित एवं असैन्य रक्षा पेंशनर पेंशन स्वीकृति एवं भुगतान से संबंधित शिकायतें हिन्दी या अंग्रेजी भाषा में दो प्रतियों में श्री आशीष सेन पेंशन अदालत अधिकारी, कार्यालय रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक पेंशन, द्रोपदीघाट, इलाहाबाद 211014 के पते पर भेजें। आवेदनकर्ता अपने प्रार्थना पत्र में अपना नाम, रैंक, रेजिमेण्टल संख्या/आईसी संख्या, अभिलेख कार्यालय/हेड आॅफिस का नाम व पता, सेवा निवृत्ति की तारीख, पीपीओ संख्या, पेंशन वितरण कार्यालय बैंक, ट्रेजरी, डीपीडीओ का नाम व पता, खाता संख्या, शिकायत सहित अपना पूरा पता एवं फोन नं0 आदि अवश्यक लिखें। अधिक जानकारी जिला सैनिक कल्याण कार्यालय छतरपुर से प्राप्त की जा सकती है।

ग्राम पंचायत मझगुवांखुर्द का सचिव निलंबित

छतरपुर/27 जून/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिजावर के प्रस्ताव अनुसार ग्राम पंचायत मझगुवांखुर्द तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत अमरोनिया के सचिव वीरेन्द्र गौतम को निलंबित कर दिया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने बताया कि सचिव श्री गौतम को ग्राम पंचायत अमरोनिया में हितग्राीहमूलक योजनाओं में लापरवाही करने, शासकीय राशि का दुरूपयोग करने एवं जांच में व्यवधान उत्पन्न करने के कारण निलंबित किया गया है। श्री गौतम का निलंबन अवधि में मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय बिजावर नियत किया गया है। श्री ध्रुवराम दुबे क्लस्टर प्रभारी को ग्राम पंचायत मझगुवांखुर्द को अन्य आगामी आदेश तक सचिवीय प्रभार सौंपा गया है। 

घर-घर पहुंचाई जायेंगी राशन की पर्चियांःकलेक्टर
  • खाद्य सुरक्षा पर्व मनाया गया

chhatarpur news
छतरपुर/27 जून/ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को राशन की पर्चियों का विरण किया जायेगा। जिन व्यक्तियों को राशन की पर्ची प्राप्त नहीं हुई है उनके घर-घर जाकर राशन पर्चियां वितरित की जायेंगी। यह बात कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने नौगांव में आयोजित खाद्य सुरक्षा पर्व के दौरान कही। उन्होंने कहा कि लोगों को खाद्यान्न वितरण की कोई समस्या नहीं होगी। शासन द्वारा निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न प्रदान कराया जायेगा। उन्होंने इस संबंध में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये। कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक श्री मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि लोगों को शासन द्वारा अनेक सुविधायें प्रदान की जा रहीं हैं। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र व्यक्तियों को राशन पर्चियां वितरित की जा रहीं हैं जो एक सराहनीय कदम है। बिना परेशानी के शासन की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को पहुंचाया जा रहा है। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री सुबोध पटेरिया एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्री अंजुल सक्सेना ने भी विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।  

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>