Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (01 जुलाई)

$
0
0
जनसुनवाई कार्यक्रम में 219 आवेदन प्राप्त हुए

vidisha map
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा के द्वारा आज आहूत जनसुनवाई कार्यक्रम में 219 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर मूलभूत, व्यक्तिगत समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री ओझा ने विभिन्न कारणों से 24 आवेदन निरस्त करने की कार्यवाही की। आज सम्पन्न हुई जन सुनवाई कार्यक्रम में अधिकांश आवेदन सीमांकन कराए जाने के प्राप्त हुए जिन पर टोटल मशीन से सीमांकन की कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर श्री ओझा द्वारा संबंधित क्षेत्र के तहसीलदारों को दिए गए। ग्राम वनखेड़ी के पट््टाधारियों द्वारा कलेक्टर को अवगत कराया गया कि उनके पट््टे भूमि पर अन्य के द्वारा कब्जा किया गया है। जिस कारण से फसल बुआई कार्य नही कर पा रहे है। उक्त प्रकरण में एसडीएम को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए। कुरवाई तहसील के ग्राम शहरवासा की वृृद्व महिला श्रीमती भंवरी बाई ने बताया कि उसका नाम बीपीएल सूची में होने के बावजूद एक रूपए किलो खाद्यान्न का लाभ अब नही प्राप्त हो रहा है आवेदिका ने बीपीएल होने के साक्ष्य भी प्रस्तुत किए। उक्त प्रकरण में शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश जिला आपूर्ति अधिकारी को दिए गए और खाद्यान्न की पर्ची आवंटित करने हेतु अधिकृृत किया गया। बासौदा तहसील के गंज निवासी श्री पर्वत सिंह ने आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि उनकी कृृषि भूमि पर से गंज से मंडी पहुंच मार्ग बनाया गया है किन्तु अधिग्रहण की गई भूमि का मुआवजा राशि अब तक प्राप्त नही हुई है। उक्त प्रकरण में एसडीएम को कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए। ग्राम मीरकासिम के अनेक आवेदकों ने बताया कि उनके मकान जलाश्य डूब क्षेत्र में आ गए है जिसका धारा-4 में भी प्रकाशन किया जा चुका है किन्तु राहत राशि अब तक प्राप्त नही हुई है ततसंबंध में जल संसाधन विभाग के अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए। कलेक्टर न्यायालय में सम्पन्न्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार सुश्री कल्पना कुशवाह, अधीक्षक श्री खेमचंद अहिरवार के अलावा अन्य विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।

आवेदन लेखनकर्ताओं का हौंसला अफजाई किया कलेक्टर ने 

जन सुनवाई कार्यक्रम में स्वेच्छा से आवेदनकर्ताओं के आवेदनो को लिखने का कार्य आदिम जाति कल्याण विभाग की छात्रावास के विद्यार्थियों द्वारा किया जा रहा है। आज कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने सभी आवेदन लेखनकर्ताओं का हौंसला अफजाई करते हुए उन्हें पेन प्रदाय किए। उन्होंने कहा कि यह पुण्य का कार्य है। जिसमें आप सभी की स्वेच्छा से सहभागिता तारीफे काबिल है। उन्होंने कहा कि आवेदन लिखने से उन्हें भी कई प्रकार की जानकारियां हासिल हो रही है। कलेक्टेªट चेम्बर में इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक श्री विवेक पाण्डे भी मौजूद थे।

दो लाख का चेक प्रदाय 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा स्वेच्छानुदान के तहत स्वीकृृत की गई दो लाख रूपए की राशि का चेक आज कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने श्री श्याम मालवीय, श्री सुरेश मालवीय और श्री कमलेश मालवीय को संयुक्त रूप से अपने कक्ष में प्रदाय किया। ज्ञातव्य हो कि रजक समाज की धर्मशाला निर्माण कार्य हेतु मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान के तहत स्वीकृृत की गई दो लाख रूपए की लागत से बजरिया खाई क्षेत्र में बनाई जायेगी। 

पंेशन सीधे हितग्राहियों के बैंक खातो में जमा होगी 

जिले के समस्त पेंशनधारी हितग्राहियों की पेंशन राशि अब सीधे जिला कोषालय के माध्यम से उनके बैंक खातो में जमा कराई जायेगी। ततसंबंध में जानकारी देते हुए सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक ने बताया कि ऐसे पेंशनधारी जिनके खाते पोस्ट आफिस में संचालित हो रहे है उन सभी से आग्रह किया गया कि वे अपना पेंशन खाता राष्ट्रीय कृृत बैंक में खुलवाकर खाता नम्बर की जानकारी संबंधित जनपद पंचायत, नगरीय निकाय कार्यालय में साक्ष्यों सहित जमा कराने का कष्ट करें ताकि उनकी पेंशन राशि शीघ्र सीधे उनके खातों में जमा कराई जा सकें।

सुलह अधिकारियों का पैनल गठित

माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों को भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम के तहत खण्ड स्तरीय सुलह अधिकारियों का पैनल गठित करने की कार्यवाही विदिशा उपखण्ड अधिकारी के द्वारा की जा चुकी है। विदिशा अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत पूर्व गठित की गई पैनल को निरस्त कर नवीन सुलह अधिकारियों का पैनल गठन करने की कार्यवाही की गई है उक्त पैनल में तीन एडवोकेटोे को सुलह अधिकारियों के रूप में नियुक्त किया गया है जिसमें श्री निरंजन सिंह लोधी, श्री संजय प्रधान और एडवोकेट सीमा सोलंकी शामिल है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>