Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (05 जुलाई)

$
0
0
शत-प्रतिशत किसानों का डाटाबेस तैयार करें: कलेक्टर 
  • राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न  

tikamgarh map
टीकमगढ़, 5 जुलाई 2014। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने निर्देशित किया कि जिले के शत-प्रतिशत किसानों का तहसीलवार डाटाबेस आॅनलाइन तैयार करायें। उन्होंने कहा इसमें किसानों का रकबा, खाता नंबर, मोबाईल नंबर सहित सभी महत्वपूर्ण जानकारी संकलित हों। आपने कहा इसमें पट्टाधारियों की जानकारी भी दर्ज करायें जिससे किसानों को जो भी लाभ दिया जाना है वह तत्काल दिलाया जा सके। उन्होंने कहा इसके साथ ही जहाँ बंटवारे की आवश्यकता है वहाँ शीघ्र बंटवारा करवायें । उन्होंने कहा इस कार्य को अभियान के रूप में चलायें तथा एक माह में पूर्ण करायें। डाॅ0 खाडे ने आज राजस्व अधिकारियों की बैठक के दौरान ये निर्देश दिये ।

भू-अर्जन के प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करायें
डाॅ0 खाडे ने निर्देशित किया कि जिले के भू-अर्जन के जो भी प्रकरण अब तक लंबित है उन्हें शीघ्र पूर्ण करायें। उन्होंने कहा इस कार्य को विशेष संवेदनशीलता एवं सतर्कता से पूर्ण करायें। आपने कहा इसी प्रकार मुख्यमंत्री आवास मिशन के तहत-स्वीकृत सभी प्रकरणों को एक सप्ताह में पूर्ण करायें। उन्होंने कहा इस कार्य में लापरवाही करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा।

खदानों का चिन्हांकन करायें
डाॅ0 खाडे ने कहा कि खनिज रायल्टी की वसूली एकदम सही एवं पारदर्शी हो इसके लिये सभी खदानों के क्षेत्र का चिन्हांकन कराया जाये। उन्होंने कहा इसके साथ ही खनिज सामग्री को निकालने का मार्ग एक ही हो। आपने कहा इस प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने के लिये खनिज निकालने के स्थान, भंडारण स्थल एवं पास जारी होने के स्थान पर सी.सी.टी.वी. कैमरे भी लगवाये जाये। उन्हांेने कहा किसी भी स्थिति में शासन को रायल्टी की हानि न हो इस हेतु सभी संबंधित अधिकारी विशेष सतर्कता बरतें।

आपदा प्रबंधन की समीक्षा करंे
डाॅ0 खाडे ने कहा सभी एस.डी.एस. बाढ़ एवं अन्य आपदा प्रबंधन की तैयारी की समीक्षा करें तथा यह सुनिश्चित करें कि हर स्तर पर इस हेतु आवश्यक तैयारियां पूर्ण की गई हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह, एस.डी.एम. टीकमगढ़ श्री एस.एन. बह्मे, बल्देवगढ़ श्री पी.डी. भानिया, निवाड़ी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, जतारा श्री एस.एल. सोनी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

लेखा प्रषिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

टीकमगढ़, 5 जुलाई 2014। लेखा प्रशिक्षण विद्यालय का 83 वां नियमित लेखा प्रशिक्षण एक अगस्त 2014 से प्रारंभ हो रहा है। सागर संभाग के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों/कार्यालय प्रमुखों को सूचित किया गया है कि वे नियमित लेखा प्रशिक्षण हेतु लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र पर भरवाकर 18 जुलाई 2014 तक लेखा प्रशिक्षण विद्यालय, गोपालगंज, सागर में भिजवा सकते हैं। 

ई-पंजीयन हेतु सेवा प्रदाताओं से आवेदन प्राप्त आमंत्रित, अंतिम तिथि 8 जुलाई 
  • रविवार को भी लिये जायेंगे आवेदन 

टीकमगढ़, 5 जुलाई 2014। जिला पंजीयक टीकमगढ़ ने बताया है कि जिले में एक अगस्त 2014 से ’’ ई-पंजीयन ’’ परियोजना का पायलेट प्रारंभ होना है। इसके अंतर्गत स्टाम्पों का विक्रय एवं दस्तावेजों का पंजीयन इलेक्ट्राॅनिक माध्यम से होगा। इस अनुक्रय में सेवा प्रदाताओं का चयन किया जाना है जिनके द्वारा ई-स्टाम्पिंग, रजिस्टेशन, इनीशियेशन, दस्तावेजों की आॅनलाईन सर्च, दस्तावेजों की प्रमाणित प्रति का प्रदाय आदि कार्य किये जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि नवीन प्रस्तावित स्टाम्प नियमों के अनुसार सेवाप्रदाताओं को अनुज्ञप्ति देने के लिये आवेदन तिथि पर आयु 21 वर्श से कम नहीं होनी चाहिये, किसी शासकीय उपक्रम/स्थानीय निकाय में नियोजित नहीं होना चाहिये, भारतीय स्टाम्प अधिनियम 1899, भारतीय रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1908 तथा इनके अंतर्गत बनाये गये नियमों का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिये तथा चरित्र एवं मानसिक स्थिति अच्छी होनी चाहिये। साथ ही न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता के रूप में माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश से हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये अथवा मान्यता प्राप्त संस्था से समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये, ई-स्टाम्पों के विक्रय एवं अन्य अनुषंगी सेवायें प्रदाय करने के लिये आर्थिक रूप से सक्षम होना चाहिये, कम्प्यूटर तकनीक के संबंध में आवश्यक ज्ञान होना चाहिये तथा उसके पास विभाग के साफ्टवेयर के परिचालन हेतु निर्धारित स्पेशीफेकेशन के कम्प्यूटर हार्डवेयर तथा इन्टरनेट की उपलब्ध होनी चाहिये। अर्हताओं की पूर्ति हेतु सेवाप्रदाताओं से प्रारूप पर शपथ पत्र तथा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एवं जन्मतिथि के प्रमाण स्वरूप उच्चतर माध्यमिक परीक्षा की अंकसूची तथा हाईस्कूल परीक्षा की अंकसूची अपेक्षित होगी। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं विस्तृत जानकारी जिला पंजीयक कार्यालय, टीकमगढ़ में उपलब्ध है। इच्छुक व्यक्ति पंजीयक कार्यालय से निर्धारित आवेदन प्रपत्र निःशुल्क प्राप्त कर 8 जुलाई 2014 तक निर्धारित अनिवार्यताओं के साथ जमा कर सकते है। इस हेतु आवेदन रविवार को भी जमा किये जायेंगे। 

मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में जून, जुलाई एवं अगस्त हेतु खाद्यान्न जारी 

टीकमगढ़, 5 जुलाई 2014। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत के निर्देशानुसार मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में माह जून, जुलाई एवं अगस्त 2014 के लिए प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन बांटने हेतु स्व-सहायता समूहों के लिये खाद्यान्न का आबंटन किया गया है। इसके तहत प्राथमिक शालाओं हेतु 8045.95 क्विंटल गेहूं एवं 1638.93 क्विंटल चावल जारी किया गया है तथा माध्यमिक शालाओं हेतु 6646.57 क्विंटल गेहूं एवं 1353.37 क्विंटल चावल जारी किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायतों को निर्देश दिये गये हैं कि तत्काल खाद्यान्न उठाव अधिकार पत्र जारी कर स्व-सहायता समूहों को खाद्यान्न प्रदान करने की व्यवस्था करें। साथ ही बीआरसीसी को मासिक रूप से लीड एवं लिंक समितियों के माध्यम से शालावार खाद्यान्न जारी करने हेतु निर्देश किये गये हंै।    

उपचार हेतु आर्थिक सहायता स्वीकृत

टीकमगढ़, 5 जुलाई 2014। म.प्र. राज्य बीमारी सहायता निधि से जिले के दो जरूरतमंद व्यक्तियों को आर.एस.डी.एम.एस. के उपचार हेतु 2 लाख 95 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। तदनुसार श्रीमती रामकुमारी पत्नी श्री गुल्ले कुशवाहा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम रमपुरा तहसील पृथ्वीपुर को एक लाख 65 हजार रूपये तथा श्रीमती वर्षा पत्नी श्री पुष्पेन्द्र पाल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम टेहरका तहसील निवाड़ी को एक लाख 30 हजार रूपये आर.एस.डी.एम.एस. के उपचार हेतु स्वीकृत किये गये हैं। यह राशि संबंधित अस्पताल को चैक द्वारा देय होगी। 

आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की कौषल क्षमता परीक्षा आज 

टीकमगढ़, 5 जुलाई 2014। संचालनालय महिला एवं बाल विकास भोपाल द्वारा अपने अधीनस्थ आंगनवाड़ी कार्यकताओं की कौषल क्षमता को जाॅचने के लिये 6 जुलाई 2014 को पूरे प्रेदष में परियोजना मुख्यालयों पर टी.एन.ए. (टेस्ट नीड असिसमेंट) का आयोजन किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजीव कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रषिक्षण आंकलन हेतु एक परीक्षा का आयोजन 6 जुलाई 2014 को टीकमगढ़, जतार, पलेरा, निवाड़ी, दिगौड़ा, पृथ्वीपुर एवं बल्देवगढ़ में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक किया जायेगा। इसमें सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/उप कार्यकताओं को उपस्थित होना अनिवार्य है। इस दिन किसी भी कार्यकर्ता को अवकाा नही दिया जायेगा। केवल विषेश परिस्थति में संबंधित एस.डी.एम. की अनुमति से ही अवकाष दिया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा हेतु प्रष्न पत्र संचालनालय से भेजा जायेगा, जो अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा नामंाकित प्रतिनिधि के समक्ष खोलकर आंगनवाड़ी कार्यकताओं को वितरित किया जायेगा। कलेक्टर टीकमगढ़ द्वारा सभी विकासखंडों में विकासखंड षिक्षा अधिकारी को अपना प्रतिनिधि पर्यवेक्षण कार्य हेतु नियुक्त किया गया है। श्री सिंह ने बताया कि इस परीक्षा का उद्देष्य किसी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को पद से हटाना नही है, बल्कि उसमें यदि किसी क्षमता की कमी है तो उसे भविश्य में उस गतिविधि का प्रषिक्षण देकर सक्षम बनाया जायेगा। कतिपय लोक भ्रम फैला रहे हैं कि इस परीक्षा में  असफल होने पर पद से हटा दिया जायेगा, जो पूर्णतः गलत है। उन्होंने बताया कि पूूर्व में परियेाजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों की ऐसी परीक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जा चुकी है।

बैठक 7 को 

टीकमगढ़, 5 जुलाई 2014। नेहरू युवा केंद्र टीकमगढ़ के जिला समन्वयक श्री आर.एन. त्यागी ने बताया है कि नेहरू युवा केंद्र टीकमगढ़ की वर्श 2014-15 की जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक कलेक्टर टीकमगढ़ की अध्यक्षता में 7 जुलाई 2014 को टी.एल. बैठक के साथ प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>