प्रमुख सचिव श्री पी0सी0मीना ने भ्रमण कर स्कूलों का जायजा लिया
अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव श्री प्रेमचंद मीना ने शनिवार को विदिशा जिले के विभिन्न स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण कर शैक्षणिक गुणवत्ता और विद्यार्थियों को लाभांवित कराए जाने के उद्धेश्य से क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं का मौके पर जायजा लिया। इसके पश्चात्् कलेक्टेªट के सभाकक्ष में उनके द्वारा समीक्षा बैठक भी आहूत की गई थी। प्राथमिक शाला दामखेड़ा बंद पाए जाने पर उन्होंने संस्था में पदस्थ सहायक अध्यापक श्री केशव प्रसाद अग्रवाल और प्रीति श्रीवास्तव को निलंबित करने के निर्देश दिए। प्रमुख सचिव ने नटेरन विकासखण्ड के ग्राम बरबटपुर की ईजीएस शाला में बच्चे कम पाए जाने पर असंतोष जाहिर किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने प्राथमिक शाला जतरापुरा, लटेरी की कन्या छात्रावास, झूकरजोगी, प्रा0शाला देहरी और हाई स्कूल कागपुर का निरीक्षण किया। प्रमुख सचिव श्री मीना ने समीक्षा बैठक में भ्रमण के दौरान दिखी कमियों की ओर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि शैक्षणिक संस्थाओं में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम संतोषजनक नहीं पाया गया वहीं कई स्कूलोें में गणवेश की राशि पालकों के खातों में पहुंचाई नहीं गई है उन्होंने लटेरी में भाषा किताब वितरित नहीं करने पर संबंधितों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
नाम व मोबाइल नम्बर अंकित करें
प्रमुख सचिव श्री मीना ने शासन के नवीन दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि प्रत्येक स्कूल की दीवार पर संबंधित शिक्षक का नाम व मोबाइल नम्बर लिखवाना जरूरी है ताकि आमजन शिक्षकों के संबंध में जानकारियां वरिष्ठ अधिकारियों को दे सकें। उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान किसी भी स्कूल की दीवार पर उक्त कार्यवाही का क्रियान्वयन परिलक्षित नही हुआ है। उन्होंने शासन के आदेश का क्रियान्वयन शीघ्र कराए जाने की बात कही।
प्रेरकों को निपुण करें
स्कूल चलें हम अभियान में जन सहभागिता के लिए जिन व्यक्तियों द्वारा प्रेरक की भूमिका हेतु पंजीयन किया गया उन्हें प्रशिक्षित करें ताकि वे स्वयमेव प्रेरणादायी कार्यो को सम्पादित कर सकें।
अधिकारियों को जबावदेही
प्रमुख सचिव श्री मीना ने कहा कि जिले के सभी अधिकारियों को कलेक्टर द्वारा पांच-पांच स्कूलों के आकस्मिक निरीक्षण, क्रियान्वित व्यवस्थाओं का दायित्व सौंपा है अतः अधिकारी स्वप्रेरणा से स्कूलों का सतत भ्रमण कर शैक्षणिक गतिविधियों में सुधार लाने के कार्य में आम भूमिका निभा सकें। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने कहा कि प्रमुख सचिव महोदय द्वारा जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उनका क्रियान्वयन अधिकारीगण समय सीमा में करेंगे। उन्होंने जिले में स्कूल चलंे हम अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु किए जा रहे प्रबंधो के संबंध में भी जानकारी दी। इससे पहले प्रमुख सचिव ने बाल सम्प्रेक्षण गृृह का भी जायजा लिया। तदोपरांत आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यालय परिसर में अशोक का पौधा रोपित कर वृृक्षारोपण कार्य का शुभारंभ किया।