Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (05 जुलाई)

$
0
0
दो दिवसीय नवांकुर संस्था प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन
  • द्वितीय दिवस पर पर्यावरण, कानूनी साक्षरता,
  • कम्प्यूटर कौशल पर मार्गदर्शन दिया गया।
  • नवांकुर संस्थाओं के माध्यम से आर्दश ग्राम पर चर्चा

jhabua news
झाबुआ ---म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा नवांकुर संस्थाओं के 02 दिवसीय क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में पर्यावरण सुधार हेतु स्वैच्छिक संगठनों के माध्यम किस तरह वृक्षारोपण अभियान में सहयोग किया जाय व साथ ही सभी अपने-अपने क्षैत्र में किस तरह पौधारोपण कर सकते। इसके बाद द्वितीय सत्र में संभाग समन्वयक श्री शिवप्रसाद मालविय ने संस्थाओं से स्कूल चले हम, वृक्षारोपण अभियान व साथ ही प्रत्येक संस्था एक-एक आदर्श ग्राम बनाने के लिए संकल्प होकर कार्य करे। तृतीय सत्र में संस्थाओं को बुनियादी कम्प्यूटर कौशल पर प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर पर श्री चैहान द्वारा दिया गया।
इसके बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन सत्र में नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि के द्वारा सामाजिक सत्र में अपने-अपने कत्तव्र्य के अनुभवो के बारे में बताया गया। वही 2 दिन के दौरान क्या-क्या सिखा इस पर चर्चा कि गई। समाप्त सत्र में जिला जन अभियान समिति के उपाध्यक्ष श्री पर्वत मकवाना ने प्रतिभागीयो को संबंोधित किया और उनके क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो कि सराहना की वही प्रतिभागीयो को अंत में प्रशस्ती पत्र भी प्रदाय किए गये।

सांसद प्रतिनिधि जगदीशचन्द नीमा नियुक्त 

झाबुआ ----सांसद दिलीपसिंह भूरिया 24-रतलाम (अ.ज.जा.) मध्यप्रदेश संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत झाबुआ जिले के लिये शासकीय कार्यक्रमों में संासद श्री दिलीपसिंग भूरिया के रूप में श्री जगदीशचन्द्र नीमा 26-तन्मय निकेतन मौजीपाडा झाबुआ को सांसद प्रतिनिधि के रूप नियुक्त किया गया है। 

सट्टा खेलते हुए छे आरोपी गिरफ्तार

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीएस0पी0सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली झाबुआ की पुलिस टीम ने आरोपी फ्रांसीस उर्फ सेवी पिता डालगो नेरावा, निवासी झाबुआ अन्य 05 को  हार-जीत का सट्टा लिखते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से सट्टा पर्ची,  38 लीड, 06 पेन व नगदी 3760/-रूपये जप्त किये गये। आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ अपराध क्र0 493/14, धारा 4-क ध्रुत अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुर्घटना मे एक की मौत

झाबूआ---आरोपी लुंगु पिता कलसिंह अमलियार, उम्र 35 वर्ष, निवासी सियाली तेज व लापरवाही से मोटर सायकल चलाकर गिर गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्र0 238/14, धारा 279,337,304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बूरी नियत से हाथ पकडा

झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि आरोपी राकेश पिता केनु डामोर, निवासी माधौपुरा के द्वारा उसका बुरी नियत से हाथ पकड़ा, चिल्लाने पर भाग गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ अपराध क्र0 494/14, धारा 354-क, 506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>