रिटर्निंग एव सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त
सीधी 05 जुलाई 2014 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) द्वारा आदेश जारी कर त्रि-स्तरीय पंचायतों में रिक्त स्थानों के उप निर्वाचन 2014 (पूर्वार्द्ध) के निर्वाचन हेतु रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किए गए हैं। जारी आदेशानुसार ग्राम पंचायत सेमरिया के लिए श्री जे0पी0यादव तहसीलदार गोपद बनास रिटर्निंग आफीसर एवं पंचायत एवं समाज शिक्षा संगठक जनपद पंचायत सीधी सहायक रिटर्निंग आफीसर, ग्राम पंचायत खड़बड़ा के लिए श्री अजेयलाल चैधरी तहसीलदार रिटर्निंग आफीसर तथा पंचायत एवं समाज शिक्षा संगठक जनपद पंचायत सिहावल सहायक रिटर्निंग आफीसर, ग्राम पंचायत दियाडोल चैहानन टोला के लिए श्री डी.के.पाण्डेय तहसीलदार मझौली रिटर्निंग आफीसर तथा पंचायत एवं समाज शिक्षा संगठक जनपद पंचायत मझौली सहायक रिटर्निंग आफीसर, ग्राम पंचायत बरौं के लिए श्री रामेश्वर प्रसाद त्रिपाठी नायब तहसीलदार रामपुर नैकिन रिटर्निंग आफीसर एवं पंचायत एवं समाज शिक्षा संगठक जनपद पंचायत रामपुर नैकिन सहायक रिटर्निंग आफीसर, ग्राम पंचायत ददरी के लिए श्री जीतेन्द्र कुमार वर्मा तहसीलदार कुसमी रिटर्निंग आफीसर तथा पंचायत एवं समाज संगठक जनपद पंचायत कुसमी सहायक रिटर्निंग आफीसर होंगे।
छात्रों के नामांकन आवेदन फार्म आॅनलाईन प्रवृष्टि की तिथि निर्धारित
सीधी 05 जुलाई 2014 जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.के.पाण्डेय ने बताया कि जिले के समस्त शासकीय/अशासकीय संस्थाओं के प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वे कक्षा 9 वीं में प्रवेशित छात्रों के नामांकन आवेदन पत्र आॅनलाईन जमा करने हेतु निर्धारित तिथि के अनुसार जमा कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि 01 जुलाई से 12 अगस्त तक नामांकन आवेदन फार्म की आॅनलाईन प्रवृष्टि तथा त्रुटि सुधार करने के लिए माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा वृद्धि की गई है।
आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
सीधी 05 जुलाई 2014 उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास श्री शैलेन्द्र सिंह द्वारा तहसीलदार गोपद बनास के प्रतिवेदन के आधार पर कूप के पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर मृतक के वारिस को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जारी आदेश अनुसार ग्राम महराजपुर तहसील गोपद बनास निवासी अमरनाथ पाल की कूप के पानी में डूब जाने से मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नी श्रीमती कुसुमकली को एक लाख रूपये राशि आर्थिक सहायता के रूप में स्वीकृत की गई है।
गड्ढ़ों की मरम्मत कार्य पूर्ण करने संबंधी प्रारंभिक आदेश जारी
सीधी 05 जुलाई 2014 उपखण्ड मजिस्ट्रेट गोपद बनास श्री शैलेन्द्र सिंह द्वारा प्रारंभिक आदेश जारी कर कार्यपालन यंत्री एन.एच 75 सीधी संभाग रीवा एवं श्री बुद्धिमान सिंह ठेकेदार एन.एस. 75 सीधी को गड्ढ़ों की मरम्मत का कार्य पूर्ण करने तथा 9 जुलाई को न्यायालय में उपस्थित होकर जबाव पेश किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित तिथि को उपस्थित न होने पर आदेश की अवज्ञा के संबंध में संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि वाहन स्वामियों/संघों द्वारा इस आशय का संज्ञान लाया गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 75 सीधी से रीवा अंतर्गत सीधी से मोहनिया सीमा में अत्यधिक गड्ढ़े निर्मित होने की वजह से वाहनों में यात्रा कर रहे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। साथ ही आए दिन दुर्घटनाएं निर्मित हो रही हैं। आमजन एवं वाहनों के आवागमन अवरूद्ध होने व लोक न्यूसेन्स उत्पन्न होने की स्थिति को देखते हुए धारा 133 के तहत प्रारंभिक आदेश पारित किया गया है।
कीटनाशक औषधियों के गुण नियंत्रण हेतु विशेष दल गठित
सीधी 05 जुलाई 2014 उप संचालक कृषि श्री आर.एस.शर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार फसलों पर कीट नियंत्रण हेतु गुणवत्तयुक्त कीटनाशक औषधियों का उपयोग एवं किसानों को मानक स्तर के कीटनाशक उपलब्ध कराने हेतु गोदामों, दुकानों के सघन निरीक्षण करने तथा कीटनाशक औषधियों के नमूने लिए जाकर प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजने हेतु विशेष दल का गठन किया गया है। इस दल में सहायक संचालक कृषि श्री जे.पी.मिश्रा नोडल अधिकारी होंगे। निरीक्षक एव ंदल सहयोगी के रूप में बी.एल.धुर्वे, आर.बी.सिंह, बाल्मीक प्रसाद पटेल, एस.के.शुक्ला, सी.पी.साकेत तथा एम.एल. लोखण्डे वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी होंगे।
जिले में अब तक 104.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई
सीधी 03 जुलाई 2014 अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अभी तक 104.7 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी दिनांक तक 229.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 05 जुलाई 2014 को जिले में कुल 6.7 मि.मी. औषत वर्षा रिकार्ड की गई। तहसील रामपुर नैकिन में 5.4 मि.मी., चुरहट में 4 मि.मी., गोपद बनास में 17.2 मि.मी., सिहावल में 7 मि.मी. तथा मझौली में 6.8 मि.मी. औषत वर्षा दर्ज की गई है।