Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

राजगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (05 जुलाई)

$
0
0
शासन की योजनाओं और सुविधाओं को लाभ उठाएं - श्री एस.बी. सिंह
  • आयुक्त भोपाल संभाग द्वारा रोशिया, मगराना, सारंगपुर का आकस्मिक निरीक्षण
  • अनुपस्थित जल संसाधन के अनुविभागीय अधिकारी को नोटिस, ग्रामीणों और बुनकरों से की सीधी बात

rajgarh news
राजगढ़ 5 जुलाई/ भोपाल संभाग के आयुक्त श्री एस.बी. सिंह द्वारा गत दिवस 4 जुलाई को  जिले के ब्यावरा, सारंगपुर तहसील क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का आकस्मिक भ्रमण किया गया। उन्होनें रोशिया, मगराना और सारंगपुर में ग्रामीणों और बुनकरों से सीधी बात की। भ्रमण के दौरान उन्होनें ग्रामीणों को शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का आगे बढ़कर लाभ लेनें की समझाईश भी दी। इस मौके पर कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री इलैया राजा टी, संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद सहित विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख साथ रहे। आयुक्त श्री सिंह ने रोशिया में प्राथमिक विद्यालय और माध्यमिक विद्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की उपस्थिति, नवीन नामांकन और शैक्षणिक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। रोशिया में उन्होनंे बी.पी.एल. के निराश्रित वृद्ध श्री प्रभुदयाल के रहनें, भोजन और देखभाल की जानकारी ली तथा उसे प्रदत्त इंदिरा आवास कुटीर की मरम्मत करानें आवश्यक निर्देश दिए। मगराना में ग्रामीणों से सीधे मुखातिब होते हुए उन्होनंे ग्रामीणों से स्कूल जानंे योग्य सभी बच्चों को नियमित स्कूल भेजनें और इसी प्रकार 6 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों को नियमित आंगनबाड़ी केन्द्र भेजनें का आग्रह किया। उन्होनंे कहा कि बच्चों को पढ़ानें मेें अनावश्यक परेशानियां और आर्थिक स्थितियां आडे़ नहीं आएं। इस उद्देश्य से सरकार निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, ड्रेस, सायकिलें और मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम संचालित कर रही है। इसी प्रकार प्रदेश सरकार 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पर्याप्त पोषण आहार मिले, उनकी समुचित देखभाल हो, धात्री एवं गर्भवती माताओं के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से अनेक गतिविधियां और कार्यक्रम चला रही है। ग्रामीणजन शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं और कार्यक्रमों का लाभ लें और गड़बडि़यां नहीं होनंे पाए इस पर निगाह भी रखें। मगराना में ग्रामीणों द्वारा पेयजल की समस्या और हैण्डपंप खराब होनें की जानकारी दी गई। आयुक्त श्री सिंह द्वारा बंद पड़े हैण्डपंप 4 दिवस मंे दुरस्त करानें और आवश्यकतानुसार राईजर पाईप बढ़ानें तथा प्रतिवेदन कलेक्टर श्री शर्मा के समक्ष प्रस्तुत करनें अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को दिए गए।

एक साथ विभागों का कराया आकस्मिक निरीक्षण
आयुक्त श्री सिंह द्वारा सारंगपुर में एक घंटे में एक साथ 6 विभागों का आकस्मिक निरीक्षण कराया गया। इस छापामार कार्रवाई के लिए उन्होनंे नायब तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के 2-2 कार्यालय प्रमुखों के 6 दल बनाए। निरीक्षण करानें के पूर्व उन्होनें जिला अधिकारियों का बकायदा प्रशिक्षण दिया और आकस्मिक निरीक्षण के लिए जरूरी टिप्स । इस हेतु उन्होनें सभी निरीक्षणकर्ता अधिकारियों को किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के प्रति सहानुभूति नहीं रखनें और न ही मुरव्वत करनें के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होनंे कहा कि निरीक्षण के दौरान निष्पक्ष रहें और जनहित एवं जनकल्याण के कार्याे पर कड़ी नजर रख कर निरीक्षण की कार्रवाई एक घंटें में संपन्न करें। श्री सिंह निरीक्षण करानें प्रपत्र भी अपने साथ लाए थे। बाद में उन्होनंे देर रात निर्धारित प्रपत्र पर प्राप्त प्रतिवेदनों की राजगढ़ सर्किट हाउस में समीक्षा की तथा निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन सारंगपुर को कारण बताओ नोटिस जारी करनें के निर्देश कलेक्टर श्री शर्मा को दिए।
सारंगपुर मेें बुनकरों की सुनी समस्याएं
  • रेशमी, सी-फाॅन साडि़यों सहित अन्य उत्पादनों को बढ़ावा देनें तलाशी संभावनाएं

संभागायुक्त श्री सिंह ने सारंगपुर रेस्ट हाउस में क्षेत्र के बुनकरों की समस्याओं का निराकरण करनें और विकास की संभावनाएं तलाशनें बुनकरों से सीधी बात की। उन्होनें बुनकरों से रेशमी साड़ी, सी-फाॅन साडि़या, गाॅज बेन्डेज, वस्त्रों आदि के निर्माण व्यवसाय और आय के संबंध में आवश्यक जानकारियां ली। बुनकर श्री गफ्फार नें काम की कमी और रोजगार की समस्याएं बताई। आयुक्त श्री सिंह नें व्यवसाय के अनुुरूप बुनकरों को चिन्हाकित करनें, पंजीयन करानें, क्षमता के अनुरूप शासकीय आॅर्डर दिलानें तथा यह सब कुछ आॅनलाईन करानें के निर्देश कलेक्टर को दिए। बाद में उन्होनें रेशम केन्द्र का अवलोकन किया । रेशमी, सी-फाॅन साडि़यों के निर्माण के लिए आवश्यक कच्ची सामग्री, प्रिंटिंग आदि की जानकारी ली। भ्रमण के दौरान उन्होनंे श्री गफ्फार का हेण्डलूम का कारखाना देखा और बुनकर नजमा से काम के घंटे एवं आमदानी की जानकारी ली। उन्होनंे संत रविदास हस्तकरघा विकास नि.लि. का भी भ्रमण किया तथा उपलब्ध स्टाॅक और अन्य जानकारियां ली।

अस्पताल का निरीक्षण
भ्रमण के दौरान आयुक्त श्री सिंह ने सारंगपुर अस्पताल का भी आकस्मिक निरीक्षण किया । शिशु स्थिरीकरण कक्ष, प्रसूति पूर्व महिला वार्ड, पुरूष वार्ड का उन्होनें अवलोकन किया तथा मरीजों से उपचार, दवा, पीने का पानी, साफ-सफाई और उपलब्ध सुविधाओं की पूछ-परख की। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा नें मगराना के ग्रामीणों को गोबर के घूरे लगानें के बजाय बायोगैस संयंत्र लगवानें और नाडेफ टांका बनवानें की समझाई दी। उन्होनें कहा कि बायोगैस संयंत्र से उन्हें ईंधन के साथ उच्च गुणवत्ता की खाद भी मिलेगी। उन्होनंे बताया कि इससे घरों में रोशनी भी की जा सकेगी। इसी प्रकार उन्होनंे गोबर की उच्च गुणवत्ता की कम्पोस्ट खाद बनाने नाडेफ टांका बनवाने की सलाह दी। सारंगपुर अस्पताल के निरीक्षण में कलेक्टर श्री शर्मा नें एस.डी.एम. सारंगपुर को रोगी कल्याण समिति की बैठक बुलानें, अस्पताल की आय का जरिया बढ़ानें, दुकानों का किराया बढ़ानें तथा ऐसे दुकानदारों जिन्होनंे अपनी दुकानें किराए से दे रखी हैं, को खाली करानें और नियमानुसार प्रक्रिया संपादित कर अन्य को दिए जानें के निर्देश भी दिए।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>