वीरभद्र सिंह केन्द्र में बदले राजनैतिक महौल में बैकफुट पर आने लगे
शिमला, 6 जुलाई ( विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश के सी एम वीरभद्र सिंह केन्द्र में बदले राजनैतिक महौल में बैकफुट पर आने लगे हैं। इस बात के चरचे इन दिनों हिमाचल की वादियों में हैं। कल तक भाजपा नेताओं को हर मंच पर निशाने पर लेने वाले वीरभद्र सिंह इन दिनों मोदी की सरकार बनने के बाद बदले बदले से नजर आ रहे हैं। व अब वीरभद्र सिंह भाजपा से दोस्ती का हाथ बढ़ाने लगे हैं। प्रदेश में अपने ऊपर चल रहे राजनैतिक दवाब के चलते अपनी कुर्सी बचाने की खातिर बीते दिनों उन्होंने जहां भाजपा नेता अरूण जेतली के ऊपर किये मानहानि मामले को वापिस ले लिया व दिल्ली जाकर जेतली से दोबार मुलाकात भी कर चुके हैं। वहीं अब वीरभद्र सिंह ने पूर्व सीएम पी के धूमल और उनके बेटे अनुराग ठाकुर के खिलाफ मानहानि का केस वापस लेने की तैयारी भी कर ली है। दरअसल वीरभद्र सिंह पर भ्रष्टाचार के मामलों को भाजपा ने जोरशोर से उठाया था। लेकिन हिमाचल के सी एम ने उस समय अपने आपको पाक साफ बताते हुये भाजपा नेताओं पर मानहानि के मामले दायर कर दिये थे। यही हाल एच पी सी ए मामले का है। एच पी सी ए मामले पर प्रदेश के परिवहन मंत्री जी एस बाली ने भी वीरभद्र सिंह को घेरा था। लगता है यह मामला भी ठंडे बस्ते में जाने वाला है। उधर सांसद अनुराग ठाकुर ने अपनी मांग को दोहराते हुये कहा है कि वीरभद्र सिंह पर लगे भ्रष्ट्राचार के आरोपों की जांच नई सरकार में सीबीआई निष्पक्ष रूप से करे, ताकि भ्रष्ट्राचार के मामलों की सच्चाई सामने आ सके।उन्होंने कहा कि अब सीबीआई चाय पीने वीर भद्र के पास नही आएगी, ब्लकि स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष जांच को आगे बढ़ाएगी, ऐसा हमारा विश्वास है। अनुराग ने कहा कि वीरभद्र सिंह पर भ्रष्ट्राचार के अनेक आरोप लगे है और ऐसे में जनता भ्रष्ट्राचार के आरोपो में लिप्त मु ख्यमंत्री से छुटकारा चाहती है। उधर दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर सीबीआई को यह अंतरिम निर्देश देने की मांग की गई है कि वह हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के वर्तमान कार्यकाल में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के आरोपों की जांच करे। मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण की अध्यक्षता वाली पीठ में ‘कॉमन कॉज’ नाम के एक गैर-सरकारी संगठन ने यह याचिका दायर की। याचिका में मांग की गई है कि केंद्रीय इस्पात मंत्री के तौर पर वीरभद्र सिंह के कार्यकाल में उन पर लगे धनशोधन, आय से अधिक संपत्ति जमा करने और आपराधिक दुव्र्यवहार के आरोपों की अदालत की निगरानी में सीबीआई जांच कराई जाए। अगस्त माह में सी बी आई अपनी रिर्पोट अदालत में पेश करेगी। हालांकि सिंह ने आरोपों से इनकार किया है। जानेमाने वकील प्रशांत भूषण की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि जनहित याचिका लंबित रहने के दौरान यह सामने आया कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने साई कोठी में 14 जून 2002 को एक पनबिजली परियोजना मेसर्स वेंचर एनर्जी एंड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित कर दी।
पशुपालन मंत्री द्वारा दुग्ध संयत्र केन्द्र का निरीक्षण
शिमला, 6 जुलाई ( विजयेन्दर शर्मा) । पंचायती राज एवं पशु पालन मन्त्री श्री अनिल शर्मा ने आज रामपुर के समीप दुग्ध संयत्र केन्द्र दत्त नगर का निरीक्षण किया । इस अवसर पर उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार के अथक प्रयासों से इस मिल्क प्लांट द्वारा वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान साढ़े पांच करोड़ का लाभ अर्जित किया गया है । उन्होंने बताया कि दत्त नगर मिल्क प्लांट में प्रतिदिन 37 हजार 565 लीटर दूध बिक्री के लिए एकत्रित होता है । अनिल शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अधिक से अधिक दूध एकत्रिकरण केन्द्र खोले जाएगें तथा आधुनिक मशीने स्थापित की जाएंगी । उन्होंने कहा कि इससे दुग्ध उत्पादकों की आय में बढ़ौतरी होगी तथा दूध की गुणवत्ता भी बढ़ेगी । इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव, श्री नन्द लाल, उप पुलिस अधीक्षक श्री सोम दत्त, तहसीलदार, श्री मुकेश शर्मा, हिमालच प्रदेश मिल्क फैड के अध्यक्ष, श्री कुलवन्त कश्यप और प्रबन्धक श्री राकेश चौहान उपस्थित थे ।
शिमला में जुलाई माह में बैडमिंटन चैंपियनशिप
शिमला, 6 जुलाई ( विजयेन्दर शर्मा) । जिला शिमला बैडमिंटन एसोसिएशन की वार्षिक सामान्य बैठक आज यहां उपायुक्त शिमला व अध्यक्ष जिला शिमला बैडमिंटन एसोसिएशन श्री दिनेश मल्होत्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन द्वारा 16 से 19 जुलाई, 2014 तक इन्दिरा गांधी राज्य खेल परिसर शिमला में जिला स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी, जिसमें जिला के खिलाड़ी हिस्सा लेगें । बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अंडर 13 व अंडर 15 आयु वर्ग मिनी बैडमिंटन स्टेट चैंपियनशिप भी शिमला के इन्दिरा गांधी राज्य खेल परिसर में 27 से 29 जुलाई, 2014 तक आयेाजित की जाएगी । बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा पुरूष मॉस्टरज चैंपियनशिप के अलावा सितम्बर, 2014 के दौरान शिमला में महिला मॉस्टरज बैडमिंटन चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी, जिसमें 35 वर्ष आयु से अधिक की महिलाएं हिस्सा लेंगी । बैठक में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन में 35 वर्ष से भी अधिक समय तक सराहनीय सेवाएं प्रदान करने के लिए महासचिव श्री चुन्नी लाल का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया गया । वर्तमान में श्री चुन्नी लाल को एसोसिएशन का उपाध्यक्ष चुना गया है । बैठक में एसोसिएशन के अगले तीन वर्ष के कार्यकाल के लिए चुनाव भी सम्पन्न हुए, जिसमें अध्यक्ष, उपायुक्त शिमला, श्री दिनेश मल्होत्रा, उपाध्यक्ष श्री देवेन्द्र सरस्वती, श्री चुन्नी लाल, श्री चन्द्र शेखर, श्री बलवन्त झाउटा, श्री संजय देशटा, श्री जय चौहान, श्री विनय जिन्टा और श्री साहिल शर्मा, महासचिव श्री विजय धोउटा, सह सचिव श्री अजय कंवर, श्री ज्ञान ठाकुर, श्री राकेश वर्मा, श्री बलवीर पटियाल और श्री बन्सी धर, सलाहकार, श्री जे.बी.एस.थापा, तकनीकी सलाहकार, श्री कबीर चौहान और सन्नी पापटा, सहायक सचिव श्री जीवना नन्द, श्री सुरन्द्र शर्मा, श्री जितेन्द्र ठाकुर, प्रवक्ता श्री पुरूषोतम चौहान और एसोसिएशन के 17 सदस्य चुने गए ।
मेहतपुर में जीआईसी लगायेगा मिनरल वाटर व सोड़ा प्लांट, उद्योग मंत्री द्वारा देसी शराब का नया ब्रांड ‘सोंफिया’ लांच
ऊना, 6 जुलाई ( विजयेन्दर शर्मा) । उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने आज औद्योगिक क्षेत्र मेहतपुर में स्थित हिमाचल प्रदेश सामान्य उद्योग निगम (जीआईसी) की औद्योगिक इकाई द्वारा तैयार देसी शराब के ‘सोंफिया’ ब्रांड को लांच किया। इस इकाई में पहले से ही ऊना नंबर वन नाम से देसी शराब का उत्पादन होता है। जिस नए ब्रांड को आज लांच किया गया, उसमें चीनी के अवयव बहुत कम हैं और इसकी गुणवत्ता पर विशेश ध्यान दिया गया है। इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने कहा कि जीआईसी की इस इकाई में मिनरल वाटर व सोडे का प्लांट लगाने की योजना तैयार की गई है , जिसे आने वाले दिनों में मूर्त रूप दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा का युग है और निगम के उत्पादों को भी नए क्लेवर व फलेवर में प्रस्तुत करना जरूरी हो गया है । उन्होंने कहा कि मेहतपुर स्थित इस प्लांट में तैयार देसी शराब के दोनों ब्रांडों को नई आकार की बोतल व पैकिंग में प्रस्तुत किया गया है ताकि ये ब्रांड बाजार में मौजूद अन्य ब्रांडों की प्रतिस्पर्धा का सामना कर सकें। उन्होंने कहा कि कर्मचारी हितैषी होने के नाते प्रदेश सरकार ने सामान्य उद्योग निगम के कर्मचारियों को भी बराबर वित्तीय व अन्य लाभ प्रदान किए हैं । उन्होंने कहा कि पहले यह निगम घाटे में चल रहा था लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इस निगम के चेयरमैन होने के नाते उन्होंने निगम को घाटे से उबारने और आय सृजन के विशेष पग उठाए, परिणामस्वरूप निगम ने इस वर्ष 9 करोड़ रूपए का लाभांश हासिल किया है। इस अवसर पर उद्योग मंत्री का स्वागत करते हुए निगम के प्रबंध निदेशक बीआर वर्मा ने कहा कि मेहतपुर स्थित निगम के इस कारखाने को 40 साल पहले खोला गया था और इस अवधि के दौरान इस कारखाने में तैयार देसी शराब के ‘ ऊना नंबर वन’ ब्रांड ने अपनी क्वालिटी के चलते मार्किट में विशेष पहचान अर्जित की। इस अवसर पर एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा, डीसी अभिषेक जैन, एसपी अनुपम शर्मा, सहायक आबकारी व कराधान आयुक्त यूएस राणा, एसई आईपीएच एनके त्रिवेदी, एसडीएम धनवीर ठाकुर, ईटीओ सुखदेव शर्मा, सामान्य उद्योग निगम के निदेशक पवन ठाकुर, इंटक नेता व भवन निर्माण व अन्य कामगार कल्याण बोर्ड के निदेशक कामरेड जगत राम, प्रदेश इंटक महासचिव संजय जोशी व हरोली ब्लाक इंटक अध्यक्ष नरेश राणा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
मजदूर युनियन की एक बैठक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
ऊना, 6 जुलाई ( विजयेन्दर शर्मा) । जिला के गांव देहलां में हिमाचल प्रदेश भवन एवं कंसट्रक्शन मजदूर युनियन की एक बैठक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता युनियन के प्रदेशाध्यक्ष जगतराम शर्मा ने की। बैठक में सर्वस मति से निर्णय लिया गया कि प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया जाए । इस निर्णय की अनुमति इंटक के प्रदेशाध्यक्ष बाबा हरदीप सिंह से लेने के उपरान्त हिमाचल भवन एवं कंसट्रक्शन मजदूर युनियन की प्रदेश कार्यकारिणी को तुरन्त प्रभाव से भंग कर दिया गया है। यह जानकारी युनियन के प्रदेशाध्यक्ष कामरेड जगतराम शर्मा ने देते हुए बताया है कि कार्यकारिणी के कुछ सदस्यों व पदाधिकारियों द्वारा सक्रियता से युनियन की गतिविधियों में भाग न लेने के कारण यह निर्णय लिया गया है। उन्होंंनेे यह भी बताया है कि बैठक में सर्वस मति से प्रदेशाध्यक्ष कामरेड जगतराम शर्मा को नई कार्यकारिणी के गठन के लिए अधिकृत किया गया है।
जनता की समस्याओं को तत्परता से निपटायें अधिकारी: सुधीर
- 4 करोड़ 35 लाख से निर्मित धर्मशाला बाईपास लोगों को समर्पित
धर्मशाला, 06 जुलाई ( विजयेन्दर शर्मा) । धर्मशाला के लोगों को ट्रैफिक जाम की कठिनाई से बचाने के लिये 4 करोड़ 35 लाख रूपये से निर्मित बाईपास मार्ग पर हरी झंडी दिखा कर बस को रवाना करते हुये प्रदेश के शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री, श्री सुधीर शर्मा ने कहा कि स्थानीय लोगों को आये दिन ट्रैफिक जाम की समस्याआ निजात दिलाने के लिये धर्मशाला बाईपास मार्ग को आरंभ कर दिया गया है। इस मार्ग के शुरू होने से कोतवाली बाजार में लगने वाले जाम से पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी। यह मार्ग भारी वाहनों के लिये भी उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि इस बाईपास के निर्माण के लिये 3 करोड़ 92 लाख रूपये स्वीकृत हुये थे। श्री सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला के स्र्वांगीण विकास के लिये प्रदेश सरकार कृतसंकल्प है। उन्होंने बताया कि गगल-चैतडू-धर्मशाला-मैकलोडग़ंज- भागसूनाग सडक़ के सुधार कार्य हेतु 10.02 करोड़ रूपये तथा धर्मशाला में रामनगर-शामनगर एवं अन्य क्षेत्रों के सडक़ों की कंक्रीट तथा सुधार हेतु 20.94 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं तथा इस पर कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त धर्मशाला विधान सभा की विभिन्न सडक़ों की मुरम्मत हेतु 3.50 करोड़ रूपये व्यय किये जा रहे हैं। उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि खनियारा, रक्कड़ तथा डल-नड्डी इत्यादि गांवों की सडक़ों पर कंक्रीट से बनाने के लिये 62 लाख रूपयों का प्रावधान किया गया है जबकि करडियाण झियोल सडक़ के निर्माण हेतु 50 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं। इसके उपरांत शहरी विकास मंत्री ने खनियारा के समीप कंड में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य उप केन्द्र का भी उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य उप केन्द्र के खुल जाने से आस पास के 4 गावों के 2 हजार से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इस उप केन्द्र में टीकाकरण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्र्तगत आने वाली सभी स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध रहेंगी। सुधीर शर्मा ने 15.70 लाख की लागत से निर्मित होने वाले अप्पर दाड़ी हैल्थ सब सेंटर का शिलान्यास भी किया। इस दो मंजिला भवन के पूर्ण होने पर स्थानीय लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। श्री सुधीर शर्मा ने बाद दोपहर सिद्वपुर में सैक्रेट हार्ट स्कूल चौंक से नोरबूलिंग्का मार्ग के कंक्रीट कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। प्रथम चरण में इस कार्य पर 55 लाख रूपये व्यय किये जाने का प्रावधान किया गया है। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में शहरी विकास मंत्री ने कहा कि धर्मशाला विधान सभा क्षेत्र की सभी मार्गों की दशा सुधारने के लिये सम्बन्धित विभाग के उच्चाधिकारियों को आदेश दे दिये गये हैं तथा मौनसून के चलते सम्पर्क मार्गों को प्राथमिकता के आधार पर सुचारू करने के भी दिशा निर्देश दिये गये हैं। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने शहरी विकास मंत्री के सम्मुख अपनी समस्यायें भी रखीं। जिनके निवारण के लिये श्री सुधीर शर्मा द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि लोगों को समस्याओं के निवारण के लिये बार-बार कार्यालायों के चक्कर न काटने पडें इसके लिये अधिकारी तत्परता से लोगों की समस्याओं को हल करें। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी श्री बलवीर ठाकुर, अधिशासी अभियंता पीडब्लयूडी श्री विजय चौधरी, आईपीएच श्री दीपक गर्ग, सीएमओ श्री बीएम गुप्ता, कंड के प्रधान श्री ओम प्रकाश, पंचायती राज संस्थाओं के सदस्य, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं गणमान्य उपस्थित थे।
सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के उत्थान के लिए कृत संकल्प
कुल्लू ( विजयेन्दर शर्मा) । पंचायती राज एवं पशुपालन मंत्री अनिल शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के उत्थान के लिए कृत संकल्प है। वे आज विधानसभा क्षेत्र आनी की ग्राम पंचायत कुंगश में मेले के समापन समारोह में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गत एक वर्ष में मनरेगा के तहत 571 करोड़ रूपये का भुगतान किया है, जिससे ग्रामीण आर्थिकी व निर्धन वर्ग को लाभ मिला है। अनिल शर्मा ने कहा कि पशुधन व दुग्ध उत्पादन को संवर्धन प्रदान करने के लिए शीघ्र ही 106 पशु चिकित्सक के पद भरे जाएंगे व 328 पशु फार्मासिस्ट के पद भी शीघ्र भरे जाएंगे। उन्होने आउटर सराज की ग्रामीण महिलाओं की दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने की प्रशंसा की व कुंगश पंचायत को पशु औषधालय देने की घोषणा भी की । पशुपालन मंत्री ने ग्रामीणों से उन्नत नसल के पशु पालने के लिए बल दिया, जिससे ग्रामीण आर्थिकी सुदृढ़ हो सके। उन्होंने कहा आउटर सराज क्षेत्र में मिल्क चिलिंग खोलने पर शीघ्र विचार किया जाएगा। पशुपालन मंत्री ने कहा कि मिल्क फैडरेशन जो पूर्व सरकार के कार्यकाल में वित्तिय घाटे में था, अब वर्तमान कांग्रेस सरकार इसमें 75 लाख रूपये का लाभ अर्जित कर चुकी है। पंचायती राज मंत्री ने बताया कि पंचायतों में पारदर्शिता लाई जाएगी और 245 पंचायत सहायक के रिक्त पद भी शीघ्र भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पशु आहार पर 50 प्रतिशत अनुदान दे रही है, जिससे दुग्ध उत्पादक लाभान्वित हो रहे हैं। इस अवसर पर अनिल शर्मा ने मेला कमेटी को अपनी एच्छित निधि से 11 हजार रूपये देने की घोषणा भी की। आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक खूबराम आनन्द ने पंचायती राज मंत्री को अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया तथा विकास कार्यों का विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत किया। ग्राम पंचायत कुंगश के प्रधान बिहारी लाल ने मुख्य अतिथि का मेले के समापन समारोह में स्वागत किया। इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर एसडीएम आनी नीरज गुप्ता, डीएसपी आनी सुनील नेगी, जिला पंचायत अधिकारी गिरीश शर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग निरमण्ड अनिल शर्मा, आनी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम ठाकुर, जिला परिषद सदस्य चांद ठाकुर व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।