शासकीय (उत्कृष्ट) स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शून्य कक्षाओं का आयोजन
टीकमगढ़, 8 जुलाई 2014। म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार शासकीय (उत्कृष्ट) स्नातकोत्तर महाविद्यालय, टीकमगढ़ में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए एक जुलाई से 12 जुलाई 2014 तक शून्य कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रभारी गुणवत्ता प्रकोष्ठ डाॅ0 रजनी तिवारी ने बताया है कि इन कक्षाओं में कला, वाणिज्य, विज्ञान एवं गणित समूह के स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को गणित विषय के अन्तर्गत, औसत, प्रतिशत, रेखाचित्र, सारणी तथा हिन्दी, अंग्रेजी भाषा में वर्तनी में सुधार, सामान्य बोल-चाल के शब्द, पत्र लेखन, आवेदन पत्र लेखन, दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले हिन्दी शब्द, प्रतिवेदन एवं नैतिक शिक्षा के अन्तर्गत अनुशासन, जीवन मूल्य, मानव अधिकारों आदि के संबंध में समय सारणी के अनुसार जानकारी दी जा रही है। शून्य कक्षाओं के माध्यम से नवप्रवेशित विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा, सेमेस्टर प्रणाली एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों हेतु उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। शून्य कक्षाओं में डाॅ. रजनी तिवारी प्राध्यापक, राजनीति विज्ञान, डाॅ. के.सी. जैन, प्राध्यापक हिन्दी, डाॅ. आर.पी. तिवारी प्राध्यापक भूगोल, डाॅ. ए.बी. खरे प्राध्यापक, रसायन शास्त्र, डाॅ. इन्द्रजीत जैन, प्राध्यापक अर्थशास्त्र, डाॅ. आर.के. जाटव, प्राध्यापक समाजशास्त्र, डाॅ. एच.एस. सोनी, प्राध्यापक भू-गर्भशास्त्र, डाॅ. एन.पी. प्रजापति, प्राध्यापक गणित, डाॅ. भूपेन्द्र झा, सहायक प्राध्यापक, अंग्रेजी, डाॅ. विजय सिंह शाक्य, वनस्पतिशास्त्र, डाॅ. एस.आर. बघेल सहायक प्राध्यापक, प्राणीशास्त्र, डाॅ. आई.पी.एस. गहरवार, डाॅ. आर.एम. दुबे, डाॅ. डी.एस. यादव राजनीति विज्ञान, डाॅ. ए.पी. चतुर्वेदी, डाॅ. बी.के. नायक प्राध्यापक गणित, श्री सुभाष जैन-विधि, श्री पुष्पेन्द्र सिंह-विधि, श्री वीरेन्द्र बड़गैया-विधि एवं अन्य व्याख्याताओं को व्याख्यान देने हेतु निर्देशित किया गया है। शून्य कक्षाओं का उद्देश्य उच्च शिक्षा में गुणवत्ता वृद्धि करना नवप्रवेशित विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु तैयार करना है।
जन सुनवाई में आज 22 आवेदकों की समस्यायें निराकृत, शाम तक 128 आवेदन प्राप्त हुए
टीकमगढ़, 8 जुलाई 2014। राज्य सरकार के निर्णयानुसार आमजनों की शिकायतों व समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम क्रियान्वित होता है। जिसमें जिला मुख्यालय से लेकर विकासखण्ड मुख्यालय तक के कार्यालयों में संबंधित अधिकारी मंगलवार को प्रातः 11 बजे से एक बजे तक मौजूद रहकर वहां उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति से भेंट कर समस्यायें सुनते हंै और निपटारा करते है। इसी क्रम में कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे एवं संबंधित अधिकारियों ने आज जनसुनवाई में 22 आवेदकों की समस्यायंे सुनी और मौके पर उनका निराकरण किया। आज 128 आवेदन जनसेवा केन्द्र में प्राप्त हुए हैं। इन सभी आवेदनों को कम्प्यूटर में दर्ज कर संबंधित विभागों तक भेजा जाकर उनका निराकरण सुनिश्चित किया जायेगा।
विद्युत समस्या निवारण शिविर 10 को अमरपुर में
टीकमगढ़, 8 जुलाई 2014। म0प्र0 शासन तथा म.प्र.पू.क्षे.वि.कं.लि. के निर्देशानुसार विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत से संबंधित समस्याओं/शिकायतों के निराकरण हेतु निर्धारित स्थानों पर निर्धारित तिथियों में प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत देयकों, लंबित बकायाराशि, नये विद्युत कनेक्शन, विद्युत चोरी के प्रकरणों आदि की समस्याओं/शिकायतों को मौके पर निराकृत किया जा रहा है। तदनुसार बड़ागांव क्षेत्र के लिये 10 जुलाई को अमरपुर में, मबई के लिये 11 जुलाई को मजना में, ग्रामीण वितरण केंद्र टीकमगढ़ के लिये 11 जुलाई को कुण्डेश्वर में, मोहनगढ़ के लिये 12 जुलाई को अचर्रा में, खरगापुर के लिये 18 जुलाई को देरी में, बल्देवगढ़ के लिये 22 जुलाई को बनियानी में, पलेरा के लिये 23 जुलाई को आलमपुरा में, बुड़ेरा के लिये 23 जुलाई को नैनवारी में तथा सहायक अभियन्ता (शहर) टीकमगढ़ के लिये 23 जुलाई को शहरी वितरण केन्द्र टीकमगढ़ में ये शिविर आयोजित किये जायेंगे।
ग्राम रोजगार सहायकों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ, आवेदन हेतु 20 जुलाई अंतिम तिथि
टीकमगढ़, 8 जुलाई 2014। शासन के निर्देशानुसार टीकमगढ़ जिले में ग्राम रोजगार सहायकों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। इस हेतु संबंधित जनपद पंचायतों द्वारा जिले में 25 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है । तदनुसार 4 जुलाई को 2014 से आवेदन लिये जा रहे है तथा आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2014 है। इसके तहत टीकमगढ़ जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत मऊघाट, बकपुरा, कांटीखास, कुंवरपुरा, लखौरा तथा नयागांव, बल्देवगढ़ जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुजानपुरा, एरौरा, हीरापुर, जिनागढ़, कैलपुरा, फुटेरचक्र एक, करमासन हटा, मोने का खेरा, मातौल तथा भेलसी, जतारा जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत लखैपुर, जरूवा, कुम्हेडी तथा चन्देरा, पलेरा जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत फूलपुर, टोरी, कलरा तथा पहाड़ीबुजुर्ग एवं पृथ्वीपुर जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत दर्रेठा में ग्राम रोजगार सहायकों के रिक्त पदों को भरा जाना है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
वाहन हेतु निविदायें आमंत्रित
टीकमगढ़, 8 जुलाई 2014। जिला टीकमगढ़ के अंतर्गत वर्ष 2014-15 हेतु तहसीलदार टीकमगढ़, बल्देवगढ़, लिधौरा, निवाड़ी, पलेरा एवं अतिरिक्त तहसीलदार बड़ागांव, हेतु छः नवीन महिन्द्रा बोलेरो या उसके समकक्ष वाहन की मासिक कराये की दर पर आवश्यकता है। निजी ट्रेवल्स द्वारा किराये के वाहन उपलब्ध कराये जाने हेतु विहित शर्तों का पालन करते हुये निविदायें 15 जुलाई 2014 को अपराह्न 3 बजे तक आमंत्रित की गई है। निविदा अपराह्न सायं 4 बजे अपर कलेक्टर कक्षा क्र. 46 में 15 जुलाई 2014 को इस हेतु गठित चयन समिति एवं निविदा दाताओं के समक्ष खोली जायेगी। निविदा के नियम, विहित शर्तें एवं निविदा प्रपत्र डाउनलोड किया जा सकता है।