Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

बजट में आम आदमी की उम्मीदों की झलक नहीं : विपक्ष

$
0
0

shashi tharoor
विपक्षी पार्टियों ने गुरुवार को केंद्रीय बजट की आलोचना यह कहते हुए की कि इसमें आम आदमी की उम्मीदों की झलक नहीं है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को नरेंद्र मोदी सरकार का पहला बजट संसद में पेश किया। कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने कहा, "बजट में आम आदमी की उम्मीदों की झलक नहीं है। अधिकांश घोषणाएं मंत्रालयों के कार्यक्रमों की हैं जिसमें वित्त मंत्री की घोषणाएं उनके क्षेत्राधिकार पर अतिक्रमण है।" कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि बजट दिशाहीन है।

थरूर ने से कहा, "इस बजट में कोई नीतिगत दिशा नहीं है। राजस्व घाटा से उबरने का कोई स्पष्ट कदम नहीं है।"राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने बजट को निराशाजनक करार दिया। पवार ने कहा, "बजट में की गई घोषणाएं महज शब्दों का जाल है। असल में कोई कदम नहीं उठाया गया है।" 

समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा, "यह पूंजीपतियों के लिए बजट है, न कि गरीबों के लिए।"भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता डी. राजा ने कहा कि यह कारपोरेट के लिए बजट है। राजा ने कहा, "यह कारपोरेटों का बजट है, आम लोगों का नहीं। इसमें ग्रामीण और सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं के लिए आवंटन में कोई पर्याप्त वृद्धि नहीं की गई है।"

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>