पर्यटन क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के मकसद से सरकार ने गुरुवार को आम बजट में देश के 9 हवाईअड्डों पर चरणबद्ध तरीके से ई-वीजा की सुविधा शुरू करने की घोषणा की।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट भाषण में कहा कि अगले छह महीने में ई-वीजा के लिए जरूरी बुनियादी संरचना तैयार कर ली जाएगी।
उन्होंने कहा कि दुनियाभर में पर्यटन सर्वाधिक रोजगार वाला क्षेत्र है। ई-वीजा की सुविधा भारत में पर्यटन के क्षेत्र को प्रोत्साहन देने वाली साबित होगी। जिन देशों के लिए ई-वीजा की व्यवस्था की जाएगी, उनकी पहचान विभिन्न चरणों में की जाएगी। इससे आगमन पर वीजा की सुविधा भी सुगम होगी।