देश में उच्च शिक्षण संस्थानों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए सरकार ने गुरुवार को देश के विभिन्न हिस्सों में पांच और आईआईटी और पांच आईआईएम स्थापित करने की घोषणा की।
इसके अलावा सरकार ने मध्य प्रदेश में मानविकी में जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित करने और उच्च अध्ययन के लिए शिक्षा रिण को सुसाध्य बनाने हेतु मानदंडों को सरल बनाने का भी प्रस्ताव किया।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज लोकसभा में वर्ष 2014-15 का बजट पेश करते हुए कहा कि देश में बड़ी संख्या में उच्च शिक्षा के केन्द्रों की जरूरत है जो कि स्तरीय हों। मैं मध्य प्रदेश में मानविकी में जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित करने का प्रस्ताव करता हूं।
उन्होंने कहा कि मैं जम्मू, छत्तीसगढ़, गोवा, आंध्र प्रदेश और केरल में पांच और आईआईटी स्थापित करना चाहता हूं। हिमाचल प्रदेश, पंजाब, बिहार, ओडिशा तथा राजस्थान में पांच आईआईएम स्थापित किये जायेंगे। मैं इसके लिए पांच सौ करोड़ रुपये की राशि अलग से रखने का प्रस्ताव करता हूं। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार उच्च अध्ययन के लिए शिक्षा ऋण को सुसाध्य बनाने हेतु मानदंडों को आसान और सरल बनाने का भी प्रस्ताव करती है।