षान्ति हमें अपने अन्दर ही मिलता है- आचार्य रविन्द्रसूरिष्वरजी म.सा.
झाबूआ---परम पूज्य प्रातः स्मरणीय गुरूदेव श्रीमद विजय राजेन्द्र सूरिश्वर म.सा के आज्ञानुवर्ति श्री विद्ययाचन्द्र सूरिश्वरजी म.सा के शिष्य व सरल स्वभावी शान्तमूर्ति आचार्य देवेश श्री रविन्द्र सूरिश्वरजी म.सा एवं मधुर प्रवचनकार मुनि पियूषचन्द्र विजयजी म.सा की आगवानी श्री संघ के वरिष्ठ सदस्य अभयजी धारिवाल, मनोहर मोदी, संजय कांठी, नरेन्द्र पगारिया, चन्द्रशेखर कांठी, विनोद बाबेल, मुकेश संघवी, अशोक राठौर, प्रेमप्रकाश कोठारी, संजय छाजेड़, नरेन्द्र संघवी, मुकेश रूनवाल, निर्मल अग्रवाल, निलेश जैन, मनोज बाबेल, निरज गादिया, विपन भंडारी, दीपक चैधरी, एवं श्री हेमेन्द्र सूरि महिला मण्डल एवं बालक मण्डल के सदस्यों ने रंगपुरा रोड पहुॅचकर की। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुये कार्यक्रम के संयोजक संजय कांठी और संतोष जैन ने बताया कि आचार्य श्री के महावीर बाग मंदिरजी पहुॅचने पर श्री महावीर स्मारक समिति की ओर से रमेश कुमार उषा बाढिया परिवार ने आचार्य की गवली की। श्री संघ की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती चन्द्रकान्ता अन्तिम कुमार गौरव कुमार श्रीमती जीवनबाला पोरवाल द्वारा नवकारसी का लाभ लिया गया। महावीर बाग मेें प्रभु दर्शन एवं चैत्य वंदन करके आचार्य श्री एवं मुनिमण्डल का भत्य जुलुस के साथ नगर के लिये मंगल प्रवेश प्रारम्भ हुआ। मंगल प्रवेश पर सम्पूर्ण वातावरण धर्ममयी हो गया। श्री हेमेन्द्र सूरि युवा मण्डल के अध्यक्ष शालिन धारिवाल, कुलदीप राठौर, अक्षय लोढा, अंकित गोखरू व चिराग नाकोडा, नितिन सकलेचा युवा साथियों द्वारा सभी समाजगन के गले में पंचरंगी जैन दुपट्ठा डालकर एवं तीर्थकंर प्रभु गुरूदेव की जय जयकार के गगन भेदी नारों से सम्पूर्ण वातावरण धार्मिक मय हो गया था। जुलुस में बेंड बाजों के साथ श्री सर्वप्रथम श्री हेमेन्द्र सूरि महिला मण्डल की संरक्षक लता धारिवाल और अध्यक्ष सरोज सकलेचा के नेतृत्व में सिर पर कलश के साथ सम्पूर्ण महिला मण्डल की सदस्य चल रही थी। उसके पिछे नासिक डोल का एक समूह उसके पिछे श्री आचार्य भगवन्त मुनि मण्डल साध्वी मंडल एवं नगर व सकल श्री जैन संघ सदस्य चल रहे थे। जुलुस ने जय स्तम्भ होते हुये बस स्टेण्ड से नगर में प्रवेश किया। जगह जगह आचार्य भगवन्त की अक्षत और श्रीफल से गवली की गई। नगर प्रवेश के साथ हर धर्म के अनुयायी ने आचार्यश्री के दर्शन एवं वंदन किये। जगह-जगह आचार्य श्री की आगवानी हेतु द्वारा गेट लगाये गये थे। जुलुस था न्दला गेट होते हुये मेन बाजार से बाबेल चैराहा, आजाद चैक होते हुये राजवाड़ा पहुॅचें। आचार्यजी राजवाड़ा पर की आगवानी हेतु श्री शांतिलाल बिलवाल विधायक झाबुआ एवं श्री धनसिहं बारिया अध्यक्ष नगर पालिका परिषद झाबुआ एवं अन्य गणमान्य नागरिक खडे थे। नीमा समाज की ओर से नगीनलालजी संजय कुमार शाह परिवार तथा योगेन्द्र भावसार परिवार ने भी आचार्य श्री की आगवानी राजवाड़ा से की। जुलुस राजवाड़ा से सिरोही बाजार (लक्ष्मीबाई मार्ग) पहुॅचा पूरे बाजार में प्रत्येक घर के आग आचार्य श्री के लिये स्वागत गेट लगाये हुये थे सिरोही बाजार से जुलुस श्री ऋषभदेव बावन जिनालय मंदिर पहुॅचा। श्री बावन जिनालय में व्यवस्थापक श्री धर्मचन्द्रजी मेहता तथा श्री संघ के वरिष्ठ सदस्यों ने आचार्य भगवन्त की गवली की गई। आचार्य श्री के साथ श्री संघो के सदस्यों ने चैत्य वंदन किये तथा गुरू वंदन किये। मंदिरजी से जुलुस धर्मसभा स्थल सेल्स टेक्स पहुॅचा। सभा स्थल पर सर्वप्रथम सुभावक श्री धर्मचन्द्रजी मेहता द्वारा आचार्य भगवन्त का गुरू वंदन कराया। उसके पश्चात जावरा के सुभावक द्वारा मधुर गीतों के साथ आचार्य श्री की गवली की बोली प्रारम्भ की। गवली का लाभ श्रीमती चन्द्रकांता अंतिम कुमार गौरव कुमार हस्ते जीवनबाला पोरवाल परिवार द्वारा लिया गया। स्वागत भाषण में संघ के वरिष्ठ सदस्य निर्मल मेहता द्वारा धर्म सभा में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया गया। संजय कांठी ने आचार्य की प्रवेश की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि मात्र पाॅच दिन पूर्व ही आचार्य श्री के संत रोड गुजरात विहार के समय झाबुआ और थान्दला श्री संघ के सदस्यों ने मुलाकात की। सरल हदय आचार्य श्री रविन्द्रसूरिश्वरजी म.सा ने थान्दला और झाबुआ श्री संघ की झाबुआ और थान्दला पधारने की विनती स्वीकार की। कांठी ने कम समय में श्री संघ के वरिष्ठ सदस्य, महिलाओं और युवा साथियों ने जो उत्सुकता से एक जुट होकर कार्य किया वह सराहनीय हैं और आगे हम इस प्रकार हमारी यह सेवा एक जुटता के साथ जारी रखेगे। पू दादा राजेन्द्र सूरिश्वरजी म. सा के फोटो पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथी एव विशेष अतिथी श्री राजलमलजी राठौर, कांतिलालजी बाबेल, बाबु भाई मेहता, प्रदीप भाई रूनवाल, विमल कांठी, द्वारा दीप प्रज्जलन एवं माल्यापर्ण किया गया। उसके पश्चात धर्मचन्द्रजी विशेष अतिथी हुकमचन्द्रजी छाजेड़, मनोहर मोदी, सोहनलालजी कोठारी, चन्द्रशेखर कांठी, भरत बाबेल, सुभाष कोठारी, रिकुं रूनवाल हस्ती संघवी मनोज मेहता ने आचार्य श्री की कांबली ओढायी। आचार्य श्री ने अपने प्रवचन में श्री संघ की एकता प्रेम और सदभावना की बात पर जौर दिया। आपने कहा कि दुनिया में आप कही चले जाओ आपको शांति नहीं मिलेगी हमें शांति तो अपने अन्दर अपने मन में से ही मिलना है। आपने कहा कि भगवान महावीर ने 2500 वर्ष पूर्व श्री संघ की एकता पर जोर दिया था। आपने कहा की यदि श्री संघ के सदस्य सबेरे यदि साथ बैठकर ध्यान करके सकारात्मक तरंगो का संचार करेगें तो निश्चित ही महापुरूषो का जन्म इस धरती पर होगा। आपने कहा कि सदगुणों वाला व्यक्ति विदेश भी चला जाये तो उसके सदविचारों से श्री संघ में एकता पैदा कर सकता है और दूर्जन व्यक्ति या नकारात्मक सोच वाला व्यक्ति भी विदेश चला जाये तो वह वहा बैठकर भी संघ व नगर में अशांति का वातावरण पैदा कर सकता है। कार्यक्रम के अंत में आभार संघ के श्री राजमलजी राठौर ने किया। श्री संघ ने किया बहुमान श्री संघ द्वारा नवकारसी एवं आचार्य श्री की गवली का लाभ लेने वाले लाभार्थी परिवार श्रीमती जीवनबाला पोरवाल का बहुमान श्री हेमेन्द्रसूरी महिला मण्डल की पूर्व अध्यक्ष सुरेखा मोदी, मधुबाला कांठी, श्रीमती उषा बाढिया, निर्मला पगारिया, रीना छाजेड़, समता कांठी द्वारा किया गया। प्रभावना के लाभार्थी परिवार श्री अभय कुमार शालिन कुमार श्रीमती लता धारिवाल परिवार का बहुमान श्री संघ के मनोज खाबिया, अशोक सकलेचा, अभय दख सुरेश कांठी, इन्द्रसेन संघवी ने किया।
दो दिवसीय प्रस्फुटन समितियों का क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण का समापन
झाबुआ ---म0प्र0 जन अभियान परिषद विकासखण्ड राणापुर द्वारा समृद्धि योजनांतर्गत प्रस्फुटन समितियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ 9 जुलाई 2014 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राणापुर द्वारा किया गया। जिसमें प्रस्फुटन समितियों को संचार कौशल एवं विकास के लिए जीवन कौशल शिक्षा, माईक्रोफाइनेंस, माईक्रोक्रेडिट, उद्यमी विकास, व्यक्तित्व विकास, जैविक कृषि, सूचना का अधिकार, शासकीय योजनाओं की जानकारी, नर्सरी विकास एवं वृक्षारोपण पर विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 2012-13 में गठित प्रस्फुटन समितियों ने प्रशिक्षण लिया प्रशिक्षण में नवांकुर संस्था से महैन्द्रसिंह चैहान, सेवा गुण्डिया, प्रदीप, गोपाल पड्या, राकेश, शाकिर खांन, नरेन्द्र, तोल सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे दो दिवसीय प्रशिक्षण का आज दिनांक 10 जुलाई 2014 को जिला समन्वयक श्री विरेन्द्रसिंह ठाकुर द्वारा समापन किया गया। प्रशिक्षण में विषय विशेषज्ञ के रूप मे, प्राचार्य श्री विनोद अग्निहोत्री, अमाय ग्रामीण उत्थान से महैन्द्रसिंह चैहान, कृषि विभाग से विक्रांत वाघेला, अशोक भुरिया, समग्र स्वच्छता से श्री बिलवाल, एन.आर.एल.एम.से सचिन रावत, हंसमुख राठी एवं वन विभाग से वनरक्षक श्री सुशील कुमार गणावा द्वारा समितियों को विषय विशेषज्ञ के रूप में मार्ग दर्शन दिया।
पटवारी नहीं कर पायेगे जनता को गुमराह, पटवारियों के बैठने के लिए दिवस नियत
झाबुआ --- पटवारियों के लिये उपस्थिति के दिन निश्चित करने एवं ग्रामीणो की समस्या का निराकरण करने हेतु एस डी एम झाबुआ श्री अम्बाराम पाटीदार ने पटवारियों की बैठक व्यवस्था के लिए हल्का वार दिवस नियत किये आमजन अपने पटवारियों संबंधित कार्य नियत दिवस को नियत गाॅव में ग्राम पंचायत भवन में उपस्थित पटवारी से संपर्क कर करवा सकते है। नियत दिवस एवं समय पर पटवारी उपलब्ध ना रहे तो शिकायत तहसीलदार झाबुआ एवं एसडीएम झाबुआ को कर सकते है।
1 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
झाबुआ ---- जिले के तहसील झाबुआ एवं रानापुर में संर्प दंश से मृत्यु हो जाने से मृतक केन्दु पिता पुनसिंह एंव मुतक श्रीमती भूरलीबाई पति पेरमसिंह के वैघ वारिसो को आर्थिक अनुदान राषि कलेक्टर झाबुआ द्वारा स्वीकृत की गई। मृतक केन्दु पिता पुनसिंह निवासी ग्राम कोटडा एवं मृतक भुरीलीबाई पति पेरमसिंह निवासी मोरडुण्डिया तहसील रानापुर के वैध वारिसो में केन्दु की पत्नि श्रीमती पार्वती बाई एवं मृतक भुरली बाई के पति पेरमसिंह को 50-50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। उक्त राषि तत्काल वितरित करने के आदेष कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर ने दिये है।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार एवं मुख्यमंत्री आवास मिशन के संबंध में शिविर 31 जुलाई तक
झाबुआ---मुख्यंमत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री आवास मिशन के प्रकरण तैयार करने तथा प्रचार प्रसार के लिये जिले में शिविरों का आयोजन जिले की बडी ग्राम पंचायतों में किया जायेगा। शिविर में आस-पास की ग्राम पंचायतों के पात्र हितग्राहियों को भी आमंत्रित कर उनके प्रकरण शिविर स्थल पर ही तैयार किये जावेगंे। वित्तीय वर्ष 2014-15 के लक्ष्य जिले की विभिन्न बैंक शाखाओं को वितरित किये जा चुके है। किन्तु वित्तीय वर्ष के तीन माह व्यतित होने के उपरान्त भी योजनाओं की प्रगति लगभग शून्य है। योजनाओं को गति देने के लिये शिविरो का आयोजनं 9 जुलाई से 31 जुलाई तक ग्राम स्तर पर किया जायेगा। जारी आदेशानुसार 10 जुलाई को ग्राम पंचायत भवन काकनवानी में, 11 जुलाई 2014 को ग्राम पंचायत भवन सारंगी में, 14 जुलाई 2014 को ग्राम पंचायत भवन कुन्दनपुर में, 15 जुलाई 2014 को ग्राम पंचायत भवन रंभापुर में, 18 जुलाई 2014 जनपद पंचायत भवन थांदला में, 21 जुलाई 2014 को ग्राम पंचायत भवन पारा मे, 23 जुलाई 2014 को ग्राम पंचायत भवन रायपुरिया में एवं 31 जुलाई को ग्राम पंचायत भवन भगोर में शिविर आयोजित कर योजना के लिए पात्र हितग्राहियों के शिविर स्थल पर प्रकरण तैयार किये जायेगे। शिविरो में संबंधित ग्राम पंचायतों के आसपास के ग्रामीण भी भाग ले सकते है। इसके लिए प्रचार प्रसार करने के लिए ग्राम स्तर पर निर्देशित किया गया है। ग्राम पंचायत क्षैत्र में आने वाले हितग्राहियों के प्रकरण तैयार किये जायेगे। उनको अनिवार्य रूप से शिविरों में आवश्यक दस्तावेज लेकर आने हेतु आमंत्रित किया जाएगा।
छोटे तालाब में गंदगी डालने वाले परिवारो पर होगी दण्डात्मक कार्यवाही
- छोटे तालाब की जलकुम्भी की सफाई जनसहयोग से प्रारंभ
झाबुआ ---छोटे तालाब की जलकुम्भी की सफाई का कार्य आज 10 जुलाई को जन सहयोग से कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर के मार्गदर्शन में प्रारंभ किया गया। डिस्ट्रीक कमाण्डेन्ट होमगार्ड के नेतृत्व में होमगार्ड के जवान, नगरपालिका परिषद के सफाई कर्मी एवं नागरिक गणों के सहयोग से तालाब की जलकुम्भी को निकाला जा रहा है। इस सफाई अभियान में कोटवार भी श्रमदान करेगे। जलकुम्भी की सफाई के कार्य प्रारंभ के समय कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर, पुलिस अधीक्षक श्री एस.पी.सिह, नगरपालिका अध्यक्ष श्री धनसिंह बारिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस, एसडीएम श्री अम्बाराम पाटीदार, सीएमओ नगरपालिका श्री रणबीर सिंह, डिस्ट्रीक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड अमित कुमार मिश्र सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
तालाब किनारे बने घरों के सीवेज के लिए नाली निर्माण होगा
तालाब किनारे बने भवनो से निकलने वाले सीवेज से तालाब का पानी गंदा होता है। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने सी.एम.ओ नगरपालिका को सीवेज के डिस्पोजल के लिए नाली निर्माण का एस्टीमेट बनाकर जन सहयोग से नाली का निर्माण करवाने के लिए निर्देशित किया। तालाब के पानी में गंदगी डालने वाले परिवारों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने के लिए एसडीएम श्री पाटीदार को निर्देशित किया।
बाल सुरक्षा माह के संबंध में मीडिया एडवोकेसी संपन्न
- बाल सुरक्षा माह 24 जून से 25 जुलाई तक मनाया जाएगा
झाबुआ ---- जिले में 24 जून से 25 जुलाई तक बाल सुरक्षा माह मनाया जाएगा। बाल सुरक्षा माह में 0-5 वर्ष तक के ऐसे बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा, जो टीकाकरण से छूट गये है। बच्चों को कृमिनाशक दवाई पिलाई जाएगी एवं विटामिन ए का घोल पिलाया जाएगा। किशोरी बालिकाओं को आयरन की खुराक दी जाएगी। इस कार्य में सहयोग के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रजनी डावर ने मिडिया प्रतिनिधियों से अपील की। बाल सुरक्षा माह के संबंध में जानकारी पावर पाईंट के माध्यम से टीकाकरण अधिकारी डाॅ. गणावा एवं इन्दौर संभाग के कोआर्डिनेटर श्री संजीव कुमार पाडे ने प्रदान की। मिडिया एडवोकेसी में सीएमएचओ डाॅ. रजनी डावर ने विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण के संबंध में भी जानकारी दी। आज 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाया जायेगा।
प््राधानआरक्षक राजेन्द्र को सेवा से किया बर्खास्त
झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0पी0सिंह ने बताया कि प्र0आर0 267 राजेन्द्र तैनात रक्षित केन्द्र झाबुआ को विभागीय जाॅंच मेंप्रमाणित पाये गये आरोपों पर कल दिनांक 9/7/2014 को सेवा से बर्खास्त किये जाने के दण्ड से दंडित किया गया। प्र0आर0 267 राजेन्द्र पर पारा ड्यूटी हेतु भेजे जाने पर अनाधिकृत रूप से 26 दिवस अनुपस्थित हो जाने, गैरहाजिर होने के उपरांत भी लाईन परिसर के आसपास घूमते रहने, रनि द्वारा समझाइश दिये जाने के उपरांत भी निरंतर गैरहाजिर रहने, लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के उपरांत भी कर्तव्य पर उपस्थित न होने, पूर्व में 3 बड़ी सजा मिलने के उपरांत भी अपने आचरण में सुधार न लाने आदि आरोप लगाये गये थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि प्र0आर0 राजेन्द्र को विभागीय जांच उपरांत दिनांक 27.10.05 को सेवा से पृथक किया गया था, अपील उपरांत वह माह मार्च, 2006 में वापिस सेवा में बहाल होकर आया था। विभागीय जांच उपरांत उसे दिनांक 27/3/2004 एवं 14/5/2006 को वेतनवृद्धि संचयी प्रभाव से अवनत किये जाने की बड़ी सजा से दंडित किया गया था परंतु 03 बड़ी सजा प्राप्त होने के उपरांत भी उसने अपने आचरण में सुधार नहीं किया था। संपूर्ण सेवाकाल में वह 545 दिवस(37 मर्तबा) अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहा था। इंडेक्शन कोर्स में दि0 10/6/14 को इंदौर भेजे जाने पर प्र0आर0 राजेन्द्र दि0 13/6/14 से गैरहाजिर हो गया था। प्र0आर0 राजेन्द्र द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही व उदासीनता प्रदर्शित करने, स्वेच्छाचारिता प्रदर्शित करने, नैतिक पतन हो जाने के कारण उसे दि0 9/7/14 को सेवा से बर्खास्त किया गया।
डकैती की घटना घटित करने वाला आरोपी गिरफ्तार
झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ श्री एस0पी0सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली झाबुआ की पुलिस टीम द्वारा डकैती के आरोपी पप्पु पिता बसु उर्फ झांगु भूरिया, उम्र 20 वर्ष, निवासी गोला बडी, जो कि थाना कोतवाली झाबुआ के अपराध क्रमांक 536/2013 धारा 395 भादवि में फरार चल रहा था को दिनांक 09.07.14 को गिरफ्तार किया गया। घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 05.10.2013 को रात्रि में फरियादी प्रकाश पिता शंभुलाल पाटीदार, निवासी राजगढ़, जो कि रात्रि में लगभग 11 बजे अपने साथियों के साथ अपने वाहन आयशर-मेटाडोर से झाबुआ से राजगढ जा रहे थे, के साथ देवझिरी के पास अज्ञात बदमाशो ने वाहन को रोककर लूट-पाट की थी। फरियादी एवं उसके साथियो से केमरे, नगदी 5000/-रू0, चांदी की पोची, मोबाइल, कुल मश्रुका 39,000/- रू0 का अज्ञात आरोपी लूटकर ले गये थे। आरोपी सुखराम को दि0 27.12.13 को, आरोपी दीवान को दिनांक 19.6.13 को गिरफतार किया गया था। पूछताछ में यह जानकारी प्राप्त हुई थी कि आरोपी सुखराम, नवलसिंह, निवासी रोटला, पप्पु निवासी बडी गोला, दीवान, तारसिंह, रमेश, बदरू, निवासी माछलिया द्वारा उक्त घटना घटित की गई थी। था0प्र0 कोतवाली झाबुआ निरीक्षक आर0सी0 भाकर, सउनि जयवीरसिंह, सउनि अजबसिंह, सउनि के0एल0 प्रजापति, आर0 बसु, आर0 रामदास, आर0 महेन्द्र द्वारा दबिश देकर आरोपी पप्पु पिता बसु को पकडा गया। आरोपी पप्पु पी0आर0 पर है। शेष आरोपियो की गिरफतारी के प्रयास जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी है एवं पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।
छेडछाड का अपराध पंजीबद्व
झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि वह घर पर सो रही थी कि आरोपी मांगु पिता पुनिया डामोर, निवासी सजेली नोखटी आया व तेरा पति कहा गया, कहकर हाथ पकड कर घसीटने लगा, वह उसका हाथ छुडाकर भाग गयी। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्र0 132/14, धारा 354-क भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पशुवध का अपराध पंजीबद्ध
झाबूआ---फरियादिया देवलीबाई पति सकरिया भूरिया, उम्र 50 वर्ष, निवासी टिमखानी माल ने बताया कि उसकी गाय डागले में रखी घास को खाने लगी तो आरोपी पितर पिता वेस्ता भाबर, निवासी टिमखानी घाट ने पत्थर मारा, जिससे गाय का पैर टूट गया। दिनांक 8.7.14 को गाय की मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 279/14, धारा 429 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।