ट्रेन के अनारक्षित टिकट और रिजर्वेशन टिकट काउंटर से टिकट खरीदने, रिटायरिंग रूम की बुकिंग कराने और ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों से टिकट लेने के लिए अब आपको नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। रेल मंत्रालय ने गो इंडिया स्मार्ट कार्ड सर्विस को शुरू करने के लिए जिन 11 स्टेशनों को चुना था, उनमें से एक नई दिल्ली स्टेशन पर इस सुविधा को शुरू कर दिया है।
नॉर्दर्न रेलवे ने इसके लिए अजमेरी गेट की तरफ एक यूटीएस काउंटर और रिजर्वेशन सिस्टम के लिए एक अलग काउंटर शुरू किया है। साथ ही, गो इंडिया स्मार्ट कार्ड लेने के लिए भी एक अलग काउंटर खोला गया है। यात्री अजमेरी गेट की तरफ बने रिजर्वेशन काउंटर के पास से ही गो इंडिया स्मार्ट कार्ड काउंटर से अनारक्षित और रिजर्वेशन टिकट खरीद सकते हैं।
गो इंडिया स्मार्ट कार्ड एक तरह से मेट्रो के स्मार्ट कार्ड की तरह ही होगा, जिसमें आपको एक तय रकम डलवा कर उसे रिचार्ज करवाना पड़ेगा और उसके बाद आप उस कार्ड के जरिये ट्रेन टिकट खरीद सकते हैं। वैसे तो इस कार्ड की वैधता असीमित है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति लगातार 6 महीने तक इस कार्ड का इस्तेमाल नहीं करता, तो उसका कार्ड अस्थायी तौर पर निष्क्रिय कर दिया जाएगा। उसके बाद आपको दोबारा से कार्ड का इस्तेमाल करने या उसे रीचार्ज करवाने के वक्त 50 रुपए बतौर एक्टिवेशन चार्ज अलग से जमा करवाना होगा।
गो इंडिया स्मार्ट कार्ड से यूटीएस टिकट लेने पर किराए में 5 पर्सेंट की छूट मिलेगी। स्मार्ट कार्ड में जमानत राशि 50 रुपए की रहेगी, जबकि पहला टॉप अप कम से कम 20 रुपए का होगा और बैलेंस की अधिकतम सीमा 10,000 रुपए तक रखी जा सकती है। एक बार में अधिकतम 5000 रुपए तक का रिचार्ज करवाया जा सकता है।