Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (10 जुलाई)

$
0
0
बजट के माध्यम से वायदों को पूरा करने का प्रयास: तीरथ

tirath singh rawat
देहरादून, 10 जुलाई (निस)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत ने वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा घोषित बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में किए गये वायदों को इस बजट के माध्यम से धरातल पर उतारने का सफलतम प्रयास किया गया है। उन्होंने एक ऐतिहासिक एवं लम्बे समय बाद राजनीति से दूर हटकर विकासोन्मुख बजट की घोषणा पर नरेन्द्र मोदी एवं अरूण जेटली को उत्तराखंड भाजपा की ओर से बधाई दी है। श्री रावत ने कहा कि देश के बजट 2014-15 में जिस प्रकार मध्यम वर्ग से लेकर अनुसूचित वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग, महिलाओं, किसानों, मुसलमानों एवं युवाओं, व्यापारी एवं उद्योगपतियों, वरिष्ठ नागरिकांें व महिलाओं के लिए घोषणायें की है, इन सभी वर्गो के लिए अच्छे दिनों की शुरूआत है। उन्होंने उत्तराखण्ड के सन्दर्भ में बजट को उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने पूर्व में हिमालयन श्रृंखला के लिए जो आगाज दिया था उसे इस बजट के द्वारा उत्तराखंड को 100 करोड़ का ऐलोकेशन कर पूरा किया गया है। उसके साथ ही पिछले दस सालों से जो प्रदेश में राष्टंीय राजमार्गो का काम रूका पड़ा था उस पर 37580 करोड़ रूपये राष्टंीय राजमार्गो हेतु प्रावधान से गति मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखण्ड जैसे पिछडे राज्य को छोटे व मझले उद्योगों को एक भारी भरकम बजट की घोषणा है यहां का उद्योग जगत एवं रोजगार के साधनों में बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने कहा कि साफ पीने के पानी हेतु बजट में 36 सौ करोड का प्रावधान, सस्ते मकान के निर्माण हेतु 4 हजार का प्रावधान, एसी.एस.टी. एवं गरीब तबके के विकास हेतु 50 हजार करोड का प्रावधान वास्तव में अच्छे दिनों की शुरूआत का प्रथम चरण है। उन्होंने सभी प्रदेश की जनता को इस बजट की घोषणा पर बहुत-बहुत शुभकामनाऐं एवं बधाई प्रदान की।

समन्वय से सम्पादित किये जाए कार्य: पंवार

देहरादून, 10 जुलाई (निस)। वर्ष 2016 मे आयोजित होने वाले अर्द्ध कुंभ मेले के सफल आयोजन के लिए सभी विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य कर सम्पादित किए जाने वाले कार्यों को शीघ्र अंतिम रूप दे। बीरवार को विधानसभा में अर्द्ध कुंभ मेला 2016 की व्यवस्थाओ के संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए शहरी विकास मंत्री उत्तराखण्ड प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि सभी विभाग 15 जुलाई, 2014 तक अर्द्ध कुंभ मेले के लिए नोडल अधिकारी नामित करें। उन्होंने विभागीय स्तर पर किए जाने वाले कार्यों का वास्तविक आकलन कर तद्नुसार विभागीय आगणन के प्रस्ताव भी अविलंब मेलाधिकारी को उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने आयुक्त गढ़वाल मंडल एवं मेलाधिकारी को विभागीय स्तर पर प्राप्त प्रस्तावांे का विभागीय अधिकारियो के साथ स्थलीय निरीक्षण करने को कहा। उन्होंने निर्माण कार्यो से संबंधित विभागीय अभियन्ताओं की भी एक टीम गठित कर तकनीकी सुझाव पर अमल करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी टीम वर्क से कार्य करते हुए जिम्मेदारी से अर्द्ध कुम्भ मेला क्षेत्र में कार्य प्रारम्भ करें। जिससे देश-विदेश से आये हुए तीर्थ यात्रिया एवं पर्यटकों को कोई असुविधा न हो। बैठक में उन्होंने पर्यटन विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस अर्द्ध कुम्भ मेले में मुख्य भूमिका पर्यटन विभाग की है। इसके लिए पर्यटन विभाग जगह-जगह पर्यटन सूचना केन्द्र खोले जिससे बाहर से आये हुए तीर्थ यात्रियों को अर्द्ध कुम्भ मेले के अतिरिक्त अन्य पर्वतीय पर्यटन स्थलों तक भी ले जाया जा सके। बैठक में मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने अर्द्ध कुंभ मेले से संबंधित विभागीय कार्यो की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझे। कोई भी कार्य बिना स्थलीय निरीक्षण एवं उसके सम्पूर्ण औचित्य को दर्शाये न किया जाए। बैठक में प्रमुख सचिव गृह एमएच खान, सचिव नगर विकास डीएस गब्र्याल, आयुक्त गढवाल मंडल चन्द्र सिंह नपलच्याल, जिलाधिकारी/मेला अधिकारी हरिद्वार डी सैन्थील पाण्डियन, अपर सचिव लोनिवि अरविन्द सिंह हृयांकी, उप-सचिव शहरी विकास विभाग ओमकार सिंह, अपर सचिव गृह पुष्पक ज्योति, अपर सचिव सिचाई किशन नाथ, अपर सचिव वन मनोज चन्दन, अपर निदेशक सूचना डाॅ0 अनिल चन्दोला, अपर निदेशक पर्यटन ए0के0द्विवेदी आदि मौजूद थे। 

मोदी ने जनता के साथ किया छलावा: किशोर

देहरादून, 10 जुलाई (निस)। उत्तराखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने भाजपा नीत केन्द्र सरकार के प्रथम आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी ने मारीच जैसा कार्य करते हुए जनता के साथ छलावा किया है। उन्होंने कहा कि एन.डी.ए. सरकार द्वारा पेश बजट जनविरोधी, मंहगाई को बढ़ाने वाला और वित्तीय प्रबन्धन की उपेक्षा करने वाला बजट है इससे आम आदमी को घोर निराशा हुई है तथा इस बजट से आने वाले वक्त में आम आदमी की कठिनाइयां और बढ़ने वाली है। उन्होंने कहा कि इस बजट से तो कम से कम जनता के अच्छे दिन आने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस बजट के अनेक प्रावधान कांग्रेस नीत यूपीए सरकार की जनकल्याणकारी और भारत निर्माण विकास योजनाओं की प्रतिछाया के जरिये श्रेय पाने की कोशिशभर है। इस बजट मेे ऐसा कुछ नया शामिल नहीं है जिससे ये लगे कि राजकोषीय घाटे को कम करने के गम्भीर प्रयास सरकार की ओर से किये गये हों। साथ ही विभिन्न विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत सब्सिडी के कोष पर भार कम करने के लिए संसाधन जुटाने का भी कोई प्रयास इस बजट में होता दिखाई नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य की दृष्टि से यह बजट अनेक दृष्टि से निराशाजनक है। भाजपा ने पिछले 10 सालों में केन्द्र की यू.पी.ए. सरकार पर औद्योगिक विकास के पैकेज न दिये जाने का जो आरोप मढ़ा था वह भाजपा की यह सरकार भी दूर नहीं कर पाई और औद्योगिक विकास के लिए इस बजट में उत्तराखण्ड के लिए किसी प्रकार के पैकेज के प्रावधान नहीं किये गये जबकि भाजपा के पांचों सांसद जनता से ये वादा करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को मिलने वाले ग्रीन बोनस जिसके लिए राज्य सरकार की ओर से 1000 करोड़ की मांग की जा रही है, कुछ भी नहीं दिया गया है। इसके विपरीत पिछली यू.पी.ए. सरकार ने उत्तराखण्ड को ग्रीन बोनस मद में 35 करोड़ रूपये दिये थे। उनका साफ कहना था कि एन.डी.ए. सरकार का पहला बजट अपने घोषित लक्ष्यों से भटक कर कांग्रेस नीत कार्यक्रम के ऊपर चलता दिखाई दे रहा है।

जट कारपोरेट हितों का रक्षक: शर्मा

देहरादून, 10 जुलाई (निस)। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) ने आज संसद में पेश मोदी सरकार के पहले बजट को कारपोरेट हितों का रक्षक और गरीब विरोधी करार दिया है। पार्टी के राज्य स्थाई समिति के सदस्य पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि बजट एफडीआई और पीपीपी मोड के माध्यम से राष्ट्र की परिसंपत्तियों की नीलामी के दस्तावेज के अलावा कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बजट भी पूर्ववर्ती यूपीए सरकार की नीतियों का ही जारी रूप है और भाकपा (माले) सेज को फिर से शुरू करने तथा रक्षा उद्योग, बीमा, रेलवे जैसे आधारभूत क्षेत्रों में एफडीआई के लिये दरवाजे खोलने का कड़ा विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि बजट में खाद्य वस्तुओं की महंगाई से गरीब जनता को राहत दिलाने के लिए पीडीएस सिस्टम को मजबूत व विस्तारित करने का कोई प्रावधान नहीं किया गया है। जमाखोरी व वायदा कारोबार पर ठोस नियंत्रण के बिना महंगाई पर काबू पाना असंभव है मगर मोदी सरकार जमाखोरों व वायदा कारोबारियों के साथ खड़ी है। बजट में ग़रीबों की पहुँच से बाहर होते जा रहे इलाज और फार्मा कंपनियों की लूट पर भी वित्त मंत्री ने चुप्पी साधी है। उन्होंने कहा कि देश में जर्जर होती प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा को दुरुस्त करने ग्रामीण ग़रीबों के लिए आवास निर्माण और खाद्य सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण सवालों से भी बजट ने किनारा काट दिया है। 

वॉलीवुड में धमाकेदार एंन्ट्री 

काशीपुर, 10 जुलाई (निस)। काशीपुर क्षेत्र के एक ओद्यौगिक घराने से ताअल्लुक रखने वाले एक युवा पुत्र ने वॉलीवुड में धमाकेदार एंन्ट्री की है। उन्होंनें पजांबी फिल्म में हो जाए जे प्यार में मुख्य नायक की भूमिका अदा कर अपनी अभिनय प्रतिभा का लोहा मनवाया। क्रॉप्टस व पेपर के क्षेत्र में विशेष ख्याति रखने करने वाले नगर के ओद्यौगिक गौराया परिवार के छोटे पुत्र जोरावर सिंह ने कालेज में पढ़ाई के साथ ही मॉडलिंग के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा का जलबा दिखाया। वह लैकमे फैशन वीक, पूना फैशन वीक के आलावा कई प्रोगामों के लिए देश विदेश में मॉडलिंग कर चुके हैं। फाईबरमाकर््स पेपर मिल के एचआर मैनेजर जितेन्द्र सिंह ने बताया कि जोराबर बॉडी बिल्डर के साथ साथ एक अच्छे खिलाडी भी हैं। उन्होंने मुंबई से एक वर्ष का एक्टिंग का कोर्स भी किया हुआ है। जांरावर ने पंजाबी सिनेमा में कदम रखते हुए हो जाए जे प्यार पहली पंजाबी फि ल्म में मुख्य नायक की भूमिका निभायी है। फैक्ट्री मेनैजर सिंह ने बताया कि जोरावर सिंह सिख परिवार से संबंधित होने कारण पंजाबी बोली, भाषा और पंजाबियत की सेवा करना चाहते हैं। पंजाबी भाषा में बनी उनकी पहली फि ल्म हो जाए जे प्यार आगामी 11 जुलाई को पूरे देश में एक साथ रिलीज होगी। उन्होंने बताया कि उनकी यह फि ल्म प्यार की कहानी पर आधारित है, जो दो प्यार करने वालों के जजबातों की तर्जमानी करती है। उनका अपना प्यार बिछुड़ जाने के बाद दो दिलों के बीच पैदा हुए हालातों का सामना करते हुए उनके जज़बातों को प्रर्दशित करती है। फैक्ट्री मेनैजर सिंह ने बताया कि जोरावर सिंह अपनी फिल्म रिलीज होने वाले दिन अपने गृह नगर में ही मौजूद रहकर नगर के पत्रकारों से रूबरू होंगे।    

शिक्षको को सात दिन का विशेष प्रशिक्षण

काशीपुर, 10 जुलाई (निस)। विजन वैली स्कूल मे केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा लागू किए गए नियमों के अन्तर्गत सभी शिक्षको को सात दिन का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान हुए इस प्रशिक्षण में शिक्षकों को सीसीई के गुर सिखाये गए। प्रशिक्षक के तौर पर मेरठ से वीआईटीडी के निदेशक व हैदराबाद से श्रीकला नम्बियार ने प्रभावी कक्षा प्रबंधन की तकनीकी जानकारियों से शिक्षकों को अवगत कराया। उन्होंने शिक्षको को कक्षाओं में प्रभावी प्रबधंन के लिए आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई। श्री वर्मा ने कहा कि कक्षाओ के उचित एवं प्रभावी प्रबधंन से ही बच्चो के  सीखने की गति को बढ़ाया जा सकता हैं। उन्होंने प्रभावी कक्षा प्रबंधन की बारीकियों शोध, कक्षा मे अनुशासनात्मक कार्यवाही, आदि पर विस्तार से चर्चा की और विभिन्न गतिविधियों को शिक्षकों के साथ साझा किया। प्रशिक्षण में लाईफ स्किल, सीसीई, एटीट्यूट एण्ड मैनेजमेंट, जेंडर सेंसिटीविटी, क्लासरूम मैनेटमेंट एवं हैल्थ एण्ड मैनेजमंट, स्टेऊ स मैनेजमेंट आदि विषयों पर कार्यशाला में एक्टिविटिज कराई गई। जिसमें सभी शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। स्कूल की प्राचार्या श्रीमति जे राव ने बताया कि कार्यशाला का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा। शिक्षा के क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के लिए ऐसी कार्यशालायें जरूरी है। 

रक्तदाता पंजीकरण शिविर का आयोजन

काशीपुर, 10 जुलाई (निस)। लायंस क्लब काशीपुर सेवार्थ के तत्वाधान में राजकीय चिकित्सालय परिसर में रक्तदाता पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ नगर निगम की महापौर ऊषा चैधरी व राजकीय चिकित्सालय के सीएमएस डा. बीसी जोशी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर में रक्तदान पंजीकरण के लिए विभिन्न संस्थाओं ने सहयोग दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरके सिन्हा ने बताया कि रक्तदाताओं की बेबसाइड तैयार की जायेगी। क्लब के अध्यक्ष प्रशान्त अरोरा व सचिव रिचू मेहरोत्रा ने बताया कि इस शिविर में काशीपुर, बाजपुर, जसपुर तथा रामनगर के रक्तदाताओं ने अपना पंजीकरण कराया। पंजीकरण करने वाले रक्तदाताओं ने प्राकृतिक आपदा तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को रक्तदान कने के लिए शपथपत्र भी संस्था को दिया गया। उन्होंने बताया कि सभी पंजीकृत रक्तदाताओं की बेबसाईड तैयार कर उनके मोबाईल नम्बर सार्वजनिक किये जायेंगे। ताकि आवश्यकता पडऩे से उनसे रक्तदान कराया जा सकें। इस अवसर पर विधु शेखर शर्मा, संजीव कुमार शर्मा, स्वतन्त्र मेहरोत्रा, उमेशजोशी, अतुल असावा, रजनीश त्यागी, प्रकाश कुलश्रेष्ठ, पुनीत अग्रवाल, अमित रस्तौगी, दीपक अग्रवाल, प्रियांशु बंसल, डा. गोपाल सिंह, हरीश कुमार सिंह, जोगा सिंह, पीआरओ विनोद भट्ट आदि क्लब पदाधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।    

जमाते इस्लामी हिन्द सामान वितरित किया

काशीपुर, 10 जुलाई (निस)। जमाते इस्लामी हिन्द की काशीपुर यूनिट के सदस्यों ने बेसहारा बेबाओं को दस किलो आटा, पांच किलों चावल, दो पैकेट रिफाइंड, दाल, सिवईयां आदि विचतरित किए। जमाते इस्लामी के नाजितम ए इलाका अतीक अहमद इस्लाही व नाजिमे जिला मास्टर अकबर अली व मुकामी अमीर मास्टर नईम अहमद अदि ने मिलकर लागों को तर्जुमें वाले बीस कलाम-ए-करीम वितरित किए। इस मौके पर लोगों को खिताब करते हुए मौलाना अतीक अहमद ने बताया कि रमजान के पाक महीने में अल्लाह का पाक कलाम हजरत जिब्राईल के जरिये नवी पर नाजि़ल (अवतरित) हुआ। जो इंसानों की हिदायत के लिए आया है। अल्लाह के कलाम में तमाम दीनी व दुनियाबी के मसाईलों का हल है। लिहाजा इस कलाम को समझ कर पढ़े और नवी की सुन्नत के मुताबिक अपना जीवन गुजारें। ज़मात के प्रेस प्रवक्ता मिर्जा अजीम बेग ने बताया कि इस बार शहर कमेटी की जानिब से ईदमिलन प्रोगाम का अहतमाम किया जायेगा। 

खिलाडिय़ों का काशीपुर पहुॅंचने पर जोरदार स्वागत 

काशीपुर, 10 जुलाई (निस)। टी-20 इंडो नेपाल सीरिज खेल कर आए उत्तराखण्ड के खिलाडिय़ों का काशीपुर पहुॅंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। उत्तराखण्ड के कोच नवीन बिष्ट ने बताया कि टीम के उत्तराखण्ड के खिलाडिय़ों ने नेपाल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें मैन ऑॅॅफ दी सीरिज व बैस्ट फील्डर के पुरस्कार उत्तराखण्ड के खिलाडिय़ों ने प्राप्त किये। 16 से 18 जून तक पोखरा के डीटीसी मैदान में खेले गए इंडो नेपाल सीरिज का विजेता इंडिया रहा। इंडिया ने नेपाल को 3-1 से हराया। उत्तराखण्ड के सभी खिलाडिय़ों का प्रदर्शन अच्छा रहा। यूपी आगरा के जग्गू को बैस्ट बैट्समैन का खिताब मिला वहीं उत्तराखण्ड लखविन्दर उर्फ लकी ने बैस्ट प्लेअर आफ  सीरिज का खिताब जीता। कप्तान करन काम्बोज को बैस्ट फील्डर का पुरस्कार प्राप्त हुआ। पुरस्कार प्राप्त करने वाले में इसरार, रोहित, बेअंत सिंह व आनंद बिष्ट, चंदन चुफाल व दीपू सिंह आदि रहे। खिलाडिय़ों के काशीपुर पहॅुचने पर बल्र्ड चैम्पियन कार हिल बैक गियर मोबीन खान, शैलेन्द्र मिश्रा, एड, उत्तराखण्ड एथलेटिक संघ के अघ्यक्ष विजेन्द्र चैधरी, मनोज राजहंस, विपिन चैहान, प्रभात चैहान, बाबा सुभा सिंह, राजेश सिंह आदि मौजूद थे।

निर्माण स्थल पर हड़ताल करने की चेतावनी 

रुड़की, 10 जुलाई (निस)। निर्माणाधीन सड़क को रोके जाने व सोलानीपुरम की प्रमुख सड़क पर कब्जे को लेकर कांग्रेस के जिला प्रवक्ता रमेश चंद जोशी ने 10 जुलाई को निर्माण स्थल पर हड़ताल करने की चेतावनी दी है। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता रमेश जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री हरीश रावत के 17 फरवरी को एक पत्र के संदर्भ में रुड़की एसडीएम को सड़क बनाने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर रुड़की एसडीएम द्वारा तत्काल आपदा निधि से 20 लाख की लागत से 210 मीटर सड़क स्वीकृत कर कार्यदायी संस्था पीडब्लूडी द्वारा कार्य प्रारम्भ कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि सड़क का लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है लेकिन कुछ दबंगो द्वारा सड़क को पूरा नही करने दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 10 बिघा का एक प्लाट है जिस पर कुछ लोग कब्जा करना चाहते है, पूर्व में इस प्लाट पर कब्जे का प्रयास किया गया था लेकिन पूर्व एसडीएम सोनिका द्वारा निर्माण को धराशाही करा दिया गया था। उन्होंने बताया कि यह भूमि खलियान में सरकार दस्तावेजो में दर्ज है जो कि सरकारी है। उन्होंने बताया कि इसके बीच से एक कच्ची सड़क होकर जाती है जिसकों की लोग लम्बे समय से सड़क के रुप में इस्तेमाल करते है और इसी पर पक्की सडक का निर्माण चल रहा था परन्तु अब किन्ही दबाव के कारण प्रशासन ने सड़क का कार्य रुकवा दिया है।  उन्होंने यह भी बताया कि पिछले सप्ताह उनके द्वारा भूख हड़ताल की चेतावनी दी गई लेकिन अब कोेई कार्यवाही नही की गई है। जिला प्रवक्ता रमेश चंद जोशी ने कहा प्रशासन द्वारा मामले में कार्यवाही न किये जाने को लेकर कल  से निर्माण स्थल पर उनके द्वारा भूखहडताल करने का निर्णय लिया गया है जो समस्या का समाधन होने तक जारी रहेगी।

राजेश कामरा बने युवा व्यापार मण्डल अध्यक्ष

रुद्रपुर, 10 जुलाई (निस)। प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल नगर इकाई ने युवा शाखा का गठन करते हुए राजेश कामरा को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया। नगर अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री हरीश अरोरा व कोषाध्यक्ष मनोज छाबड़ा ने कहा कि राजेश के व्यापार मण्डल के प्रति सच्ची लगन, निष्ठा व कार्यक्रम में भागीदारी को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है। कामरा ने व्यापार मण्डल के समस्त पदाधिकारियों के साथ साथ साथी व्यापारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका निष्ठा से निर्वहन करते हुए व्यापारी हित के लिए निरन्तर संघर्ष जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि वह हमेशा व्यापारी समस्याओं के लिए संघर्ष करते आये हैं और अब नई जिम्मेदारी मिलने पर वह साथी व्यापारियों को साथ लेकर कार्य करेंगे। इस दौरान व्यापारियों ने कामरा का माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरित किया। इस मौके पर प्रभात खुराना, पवन गाबा, अशोक अरोरा, दीपक गुगलानी, अश्वनी बजाज, सूरज नारंग, नवीन बांगा, जिम्मी मुंजाल, पारस अरोरा, जोमी चांडा, सुमित गाबड़ी, आकाश अरोरा आदि मौजूद थे।

उपखण्ड अधिकारी को सुनाई खरी खोटी

रुद्रपुर, 10 जुलाई (निस)। उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में अनेक व्यापारियों ने उप खण्ड अधिकारी विद्युत गिरीश आर्य का काशीपुर बाईपास मार्ग पर गुरूनानक इंटर कालेज के समक्ष घेराव किया। व्यापारियों का आरोप था कि गोल मार्केट क्षेत्र में स्थापित किये गये ट्रांसपफार्मर मंे आयेदिन तकनीकी खराबी आ जाने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है जिस कारण क्षेत्रवासियों एवं व्यवसायियों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। संजय ने बताया कि गोल मार्केट के ट्रांसपफार्मर को बदलने के लिए पूर्व में कई बार विभागीय अधिकारियों से मांग की जा चुकी है बावजूद इसके कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों का शोषण किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यदि विद्युत विभाग ने शीघ्र ही ट्रांसफार्मर को बदलकर उच्च शक्ति का ट्रांसफार्मर स्थापित नहीं किया तो व्यापारी चुप नहीं बैठेंगे और विद्युत विभाग के खिलाफ सड़कों पर उतरकर आंदोलन शुरू कर देगा जिसकी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी। घेराव करने वालों में राजेश बंसल, राजेश कामरा, जोमी मुंजाल, प्रभात खुराना,राजकुमार सीकरी, पारस अरोरा, सागर छाबड़ा, रिंकू बेदी, समीर, सरन व सतीश छाबड़ा सहित तमाम व्यापारी शामिल थे।

शिविरों का होगा आयोजन

नेनीताल, 10 जुलाई (निस)। आगामी 11 जुलाई से चलने वाल जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े के दौरान शिविरों का आयोजन भी किया जायेगा जिसमें 15 जुलाई रामगढ़ व कानियां में, 17 जुलाई कोटाबाग, 18 जुलाई मोटाहल्दू, 19 को गरमपानी, 21 को ओखलकाण्डा, 22 को बिन्दुखत्ता, 24 को पदमपुरी व कालाडूंगी में शिविर लगाये जायेंगे। यह जानकारी यहां जारी एक बयान में दी गयी है। 

समीक्षा बैठक 11 को

नैनीताल, 10 जुलाई (निस)। आगामी 11 जुलाई को जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता की अध्यक्षता में जिला योजना, बीस सूत्री,केन्द्र पोषित ध्वजवाहक योजनाओं, लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित कार्यक्रमों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी। उक्त जानकारी देते हुये मुख्य विकास अधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि 11 जुलाई को जिला योजना, बीस सूत्री, केन्द्र पोषित ध्वजवाहक योजनाओं, लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित बैठक विकास भवन सभागार भीमताल में न होकर, अब प्रातः 10.15 बजे से झील विकास प्राधिकरण सभागार नैनीताल में आयोजित की जायेगी। उन्होंने कहा कि समस्त संबंधित जनपदीय अधिकारियों/नोडल अधिकारियों से समस्त सूचनाओं सहित उक्त बैठक में स्वयं उपस्थित हों।

जर्जर स्कूल भवन बच्चों और शिक्षिकाओं के परेशानी का सबब

काशीपुर, 10 जुलाई (निस)।  प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी तो पहले से है। साथ ही जर्जर स्कूल भवन बच्चों और शिक्षिकाओं के परेशानी बना हुआ है। यह केवल एक स्कूल की ही बात नहीं है, बल्कि अधिकतर स्कूलों के जर्जर भवन में जान को जोखिम में डाल बच्चे शिक्षा पा रहे हैं। यदि इस साल बरसात ने कहर बरपाया तो कई जर्जर स्कूल आपदा का ग्रास बन सकते हैं। इन स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों के जीवन पर भी भारी संकट आ सकता है। नगर क्षेत्र के मुख्य बाजार के बीचोंबीच बना छोटा जीजीआईसी स्कूल में कुछ इस तरह का ही खौफ नाक मंजर दिखात है। छत से झांकते सरिए, जगह-जगह उखड़ा प्लास्टर, टूटे-फूटे दरवाजे और खिड़कियां, मैदान में उगी घास और खराब पड़े चार हैंडपंप किसी पुरानी हवेली की तरह दिखता है। यहां बता दें कि इस भवन का लोकार्पण पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने करीब 40 साल पहले किया था। बताते हैं कि स्कूल में करीब तीन साल पहले तक एक हजार छात्राएं शिक्षा लेती थीं, लेकिन जर्जर भवन को देखते हुए कई अभिभावकों ने अपने बच्चों को इस स्कूल से निकाल लिया। वर्तमान में इस स्कूल में करीब 100 छात्राएं शिक्षा ले रही हैं। जबकि दो शिक्षिकाएं तैनात हैं। उधर ब्लाक के शिक्षाधिकारियों को इससे कोई लेना-देना नहीं है। अब तक खंड शिक्षाधिकारी ने एक बार भी इस स्कूल का निरीक्षण नहीं किया। दो मंजिला भवन के पूरी तरह से जर्जर हालत में पहुंच जाने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उधर भवन तो जर्जर हालत में है ही शौचालयों की भी स्थिति बड़ी खराब है। गंदे पड़े शौचालय बीमारियों को दावत दे रहे हैं। चारों हैंडपंपों के खराब होने से बच्चों को बाहर से पीने का पानी खुद ही लाना पड़ता है। जहां-तहां खुले निकले पड़े विद्युत तारों से करंट लगने का डर भी बच्चों को है। इसके अलावा खिड़कियों में बने ततइयों के छत्तों से भी बच्चों को इनके काटने का डर लगा रहता है। इसके अलावा मैदान में उगी घास से जहरीले कीड़ों के काटने का डर भी बना रहता है। बताते हैं कि बरसात में पूरे स्कूल में पानी भर जाता है। सालों से स्कूल में मरम्मत का काम नहीं हुआ है। उधर प्रधानाचार्या कामिनी वर्मा ने कहा कि स्कूल भवन निर्माण के लिए कई बार विभाग को लिखा जा चुका है। वास्तव में भवन की हालत नाजुक है। स्कूल परिसर में तीन नए कमरे और बने हुए हैं जिसमें बच्चों को बैठाया जाता है। उधर बीईओ हीरा लाल गौतम ने कहा कि यदि स्कूल भवन की हालत नाजुक है तो जिस स्कूल के अंडर छोटा जीजीआईसी आता है उस स्कूल के प्रभारी को लिखित सूचना विभाग को भेजनी चाहिए। हालांकि अब तक मौके का निरीक्षण नहीं किया है। लेकिन शीघ्र ही निरीक्षण करेंगे।

निर्माण पर प्रतिबंध

नैनीताल, 10 जुलाई (निस)। जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने कहा कि नैनीताल नगर के अति संवेदनशील क्षेत्र ग्रीन बेल्ट आदि क्षेत्रों में अवैध रूप से भवन निर्माण कार्य करना संज्ञान में आया हैं। नैनीताल नगर में भवन निर्माण के संबंध में समय-समय पर माननीय उच्च न्यायालयों में योजित जनहित याचिकाओं में भी निर्देश दिये गये हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि न्यायालयों के निर्देशों के उपरान्त भी नगर के असुरक्षित क्षेत्रों व ग्रीन बेल्ट क्षेत्रों में निर्माण कार्य किये जा रहे हैं तथा उनका पंजीकरण (रजिस्ट्री) भी की जा रही हैें। इस पर अंकुश लगाने हेतु नैनीताल नगर में फ्लैट/व्यवसायिक भवनों के विक्रय को प्रतिबंधित कर दिया गया है। श्री गुप्ता ने कहा कि माननीय न्यायालयों के आदेशों के क्रम में नैनी झील व जनपद की अन्य झीलों के 30 मीटर की परिधि तक किसी भी प्रकार के अस्थाई-स्थाई निर्माण पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

371.29 लाख की धनराशि अवमुक्त

नैनीताल, 10 जुलाई (निस)।  जिलाधिकारी अक्षत गुप्त के अथक प्रयासों से जवाहरलाल नेहरू शहरी नवीनीकरण मिशन के अन्तर्गत आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दुर्गापुर में आवास एवं अन्य अवस्थापना सुविधाओं के निर्माण हेतु तृतीय व चतुर्थ किस्त (अंतिम किस्त) रूपये 371.29 लाख की धनराशि अवमुक्त कर दी गयी है। उक्त जानकारी देते हुसे श्री गुप्ता ने बताया कि आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय भारत सरकार के अंतिम किस्त 371.29 लाख के सापेक्ष राज्य सरकार द्वारा राज्यांश की अंतिम किस्त 93.73 लाख भी अवमुक्त कर दी है। इस प्रकार कुल 465.02 लाख की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अब दुर्गापुर में निर्माणाधीन आवासों को युद्धस्तर पर कार्य कर पूर्ण किया जायेगा, ताकि गरीब चिन्हित पात्र लाभार्थियों को शीघ्र आवास उपलब्ध कराये जा सकें। उन्होंने कार्यदायी संस्था निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग को निर्देश देते हुये कहा कि पूर्व में निर्गत शासनादेशों में उल्लिखित शर्तो एवं प्रतिबंधेा का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। व स्वीकृत की जा रही धनराशि के अनुरूप ही आवासों का निर्माण किया जायेगा तथा दरों में वृद्धि होने के फलस्वरूप बढ़ी हुयी दरों के संबंध में राज्य सरकार द्वारा कोई धनराशि स्वीकृत नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि धनराशि का उपयोग उन्हीं योजनाओं एवं मदों के लिये किया जायेगा जिन योजनाओं एवं मदों के लिये धनराशि स्वीकृत की गयी है, किसी भी दशा में धनराशि का व्ययावर्तन किसी अन्य योजना/मद में नहीं किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग को निर्देश देते हुये कहा कि निर्धारित अवधि के अन्तर्गत कार्य पूर्ण किये जाने होंगे व उसकी ैमासिक प्रगति रिर्पोट शासन को उपलब्ध करानी होगी।

वानिकी शोध कार्यो का लिया प्रशिक्षण

अल्मोड़ा, 10 जुलाई (निस)। उत्तराखण्ड वानिकी प्रषिक्षण अकादमी, हल्द्वानी के अन्र्तगत वानिकी एवं प्राकृतिक संसाधन प्रबन्धन एव विकास केन्द्र के तत्वावधान में उत्तराखण्ड़ के विभिन्न क्षेत्रो से आये हुए 15 प्रशिक्षणार्थियों के एक ग्रामीण वनस्पति विशेषज्ञ भ्रमण दल ने पर्यावरण संस्थान, कोसी-कटारमल के ग्रामीण तकनीकी परिसर में वनस्पतियों व वनों के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण लिया। दल का स्वागत करते हुए पर्यावरण संस्थान के निदेशक डा. पी.पी. ध्यानी ने संस्थान की शोध एवं विकास गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी दी एवं वानिकी के क्षेत्र में हो रहे संस्थान के विशेष प्रयासांे पर प्रकाश डाला। उन्होने बताया कि संस्थान का मुख्य जोर बंजर भूमि को पर्यावरणीय दृष्टि से उपयुक्त बहुपयोगी वृक्षों से पुर्नस्थापना करना रहा है, एवं इस दिशा में हिमालय क्षेत्र के कई स्थानों पर वन विभाग, ग्रामीण समुदाय एवं अन्य संस्थाओं के सहयोग से बंजर भूमि पर चारा एवं ईधन प्रजाति के वृक्ष विकसित किये गये हैं। इन माडलो को वन विभाग द्वारा वृहद स्तर पर अपनाने की जरूरत है। इस दल की अगुवाई कर रहे वनाधिकारी श्री मिश्रा ने बताया कि यह भ्रमण दल प्रदेष के विभिन्न संस्थानों से शोधकार्य पर आधारित जानकारी एकत्र करके वनों के संरक्षण एवं विकास हेतु उपयोगी सिद्ध होगा। इस प्रषिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. डी.एस. रावत व डा. गिरीष नेगी ने स्लाईड शो के माध्यम से वनों एवं वनस्पतियों से संबन्धित शोधपरक व्याख्यान दिये एवं प्रतिभागियों को संस्थान के प्रकृति प्रषिक्षण केन्द्र का भ्रमण भी कराया गया। इस दल के साथ वानिकी शोध संस्थान, देहरादून के डा. साह भी उपस्थित थे।  

अर्द्ध कुंभ मेले के सफल आयोजन की तैयारी षुरू

देहरादून, 10 जुलाई (निस)। वर्श 2016 मे आयोजित होने वाले अर्द्ध कुंभ मेले के सफल आयोजन के लिए सभी विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य कर सम्पादित किए जाने वाले कार्यों को शीघ्र अंतिम रूप दे। बृहस्पतिवार को विधानसभा में अर्द्ध कुंभ मेला 2016 की व्यवस्थाओ के संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए शहरी विकास मंत्री उत्तराखण्ड प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि सभी विभाग 15 जुलाई, 2014 तक अर्द्ध कुंभ मेले के लिए नोडल अधिकारी नामित करें। उन्होंने विभागीय स्तर पर किए जाने वाले कार्यों का वास्तविक आकलन कर तद्नुसार विभागीय आगणन के प्रस्ताव भी अविलंब मेलाधिकारी को उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने अर्द्ध कुंभ मेले के कार्यों को गंभीरता से लेने को कहा तथा निर्देश दिए कि विभागीय प्रस्तावों में स्थायी प्रकृति के कार्यो पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि उनका उपयोग मेले के अतिरिक्त भी हो सके। उन्होंने आयुक्त गढ़वाल मण्डल एवं मेलाधिकारी को विभागीय स्तर पर प्राप्त प्रस्तावांे का विभागीय अधिकारियो के साथ स्थलीय निरीक्षण करने को कहा। उन्होंने निर्माण कार्यो से संबंधित विभागीय अभियन्ताओं की भी एक टीम गठित कर तकनीकी सुझाव पर अमल करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी टीम वर्क से कार्य करते हुए जिम्मेदारी से अर्द्ध कुम्भ मेला क्षेत्र में कार्य प्रारम्भ करें। जिससे देश-विदेश से आये हुए तीर्थ यात्रिया एवं पर्यटकों को कोई असुविधा न हो। करोड़ो देश वासियों एवं विदेशियों का आगमन इस अर्द्ध कुम्भ 2016 हरिद्वार में होगा। इसकी व्यवस्थाओं की सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की हैं। बैठक में उन्होंने पर्यटन विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस अर्द्ध कुम्भ मेले में मुख्य भूमिका पर्यटन विभाग की है। इसके लिए पर्यटन विभाग जगह-जगह पर्यटन सूचना केन्द्र खोले जिससे बाहर से आये हुए तीर्थ यात्रियों को अर्द्ध कुम्भ मेले के अतिरिक्त अन्य पर्वतीय पर्यटन स्थलों तक भी ले जाया जा सके। जिससे तीर्थाटन के साथ-साथ पर्यटन को भी बढावा मिल सके। इसके लिए विभाग विस्तृत कार्य योजना तैयार करे। बैठक में उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिये कि अर्द्ध कुम्भ मेला को सुचारू सम्पन्न करवाने एवं तीर्थ यात्रियों को सुविधा मुहैया करवाने में मेला क्षेत्र में कराये जाने वाले प्राथमिकता के कार्यों को शीघ्रता शीघ्र 15 जुलाई 2014 तक अवगत करायें। जिससे बजट का आवंटन प्राथमिकता के आधार पर किया जा सके बैठक में उन्होंने शासन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अर्द्ध कुम्भ मेला हेतु नोडल अधिकारियों को नियुक्त कर दें। तथा 15 जुलाई तक शासन एवं प्रशासन स्तर पर कमेटियाॅं का भी गठन करवा दें। तथा मेला क्षेत्र के सीमांकन का कार्य भी समय से करें। बैठक में मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने अर्द्ध कुंभ मेले से संबंधित विभागीय कार्यो की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझे। कोई भी कार्य बिना स्थलीय निरीक्षण एवं उसके सम्पूर्ण औचित्य को दर्शाये न किया जाए। उन्होने सभी विभागो से कार्यों को सम्पादित करने का कैलेण्डर जारी करने को कहा ताकि आपसी समन्वय के साथ सभी विभागीय कार्य निर्धारित समय के अन्दर पूर्ण हो सके। बैठक में प्रमुख सचिव गृह एम0एच0खान, सचिव नगर विकास डी0एस0गब्र्याल, आयुक्त गढवाल मण्डल चन्द्र सिंह नपलच्याल, जिलाधिकारी/मेला अधिकारी हरिद्वार  डी सैन्थील पाण्डियन, अपर सचिव लोक निर्माण विभाग अरविन्द  सिंह  हृयांकी उप-सचिव शहरी विकास विभाग ओमकार सिंह, अपर सचिव गृह पुष्पक ज्योति, अपर सचिव सिचाई किशन नाथ, अपर सचिव वन मनोज चन्दन, अपर निदेशक सूचना डाॅ0 अनिल चन्दोला, अपर निदेशक पर्यटन ए0के0द्विवेदी आदि मौजूद थे। 

आम बजट में महिलाओं के लिए कुछ खास नही: शिल्पी 
  • मोदी ने अच्छे दिनों के सपने दिखाकर देश को ठगा 

देहरादून, 10 जुलाई (निस)। कांग्रेस प्रवक्ता शिल्पी अरोड़ा ने आज संसद में पेश हुए आम बजट पर जारी अपने बयान में कहा है कि मोदी सरकार के इस बजट में महिलाओं के लिए कुछ खास नही है। मोदी जी ने कहा था कि महिला सुरक्षा के लिए विशेष योजना शुरू की जायेगी, लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ। उन्होंने कहा कि निर्भया फंड को बढ़ाया जायेगा, लेकिन ऐसा भी कुछ नही हुआ। साथ ही आम गृहणियों को भी कोई खास राहत नही दी गई है। महिला बैंक के लिए कोई प्राविधान नही किया गया है। महिला सुरक्षा के लिए सरकार क्या कदम उठायेगी, इसके लिए भी किसी ठोस योजना का जिक्र नही है। उनका कहना था कि महंगाई को रोकने के लिए सरकार क्या कदम उठायेगी, इसका भी जिक्र नही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को इस बजट से काफी उम्मीद थी, हाल ही में मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा घोषणा की गई थी, कि उत्तराखण्ड में अलग से विवि स्थापित होगा, जिसके लिए बजट में कोई उल्लेख नही है। इसके बदले हिमालयन अध्ययन राष्ट्रीय केन्द्र खोलने की बात की गई, जोकि उत्तराखण्ड के साथ मजाक है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि उत्तराखण्ड सीमंात और पर्वतीय क्षेत्र है। राज्य को उम्मीद थी कि केन्द्र सरकार देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीमांत क्षेत्रों के विकास और वहां से हो रहे पलायन को रोकने के लिए कुछ ठोस उपाय करेगी, लेकिन इस बजट में ऐसा कुछ नही किया गया। उन्होंने कहा कि मोदी जी का बजट आम जनता, विशेशकर उत्तराखंडवासियों की कसौटी पर खरा नही उतरा है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>