देश भर के व्यापारियों के शीर्ष संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने केंद्रीय बजट को आर्थिक मुद्दों का सशक्त दस्तावेज बताते हुए कहा की बजट में आर्थिक स्वराज्य हेतु अर्थव्यवस्था से जुड़े सभी सेक्टरों की क्षमताओं के बेहतर दोहन हेतु कदम उठाने की कोशिश की गयी है ! कैट ने कहा है की पूर्व बजटों की भांति यह कॉर्पोरेट बजट न होकर सभी सेक्टरों का बजट कहा जा सकता है ! कैट ने यह भी कहा की बेहतर होता यदि वित्त मंत्री बजट में रिटेल ट्रेड के लिए एक राष्ट्रीय व्यापार नीति बनाये जाने की घोषणा भी कर देते ! बजट में कर प्रणाली के सरलीकरण ओर इंस्पेक्टर राज से मुक्ति दिलाये जाने के संकल्प का भी कैट ने स्वागत किया है !
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खण्डेलवाल ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की एक लम्बे अरसे के बाद बजट में छोटे उद्यमियों की ओर ध्यान दिया गया है ! वित्त मंत्री ने लघु उद्यमियों द्वारा सरकारी बैंकों से वित्तीय सहायता न मिल पाने को देखते हुए इस सेक्टर के लिए एक वित्तीय ढांचा विकसित करने हेतु रिज़र्व बैंक, लघु उद्योग मंत्रालय ओर वित्त मंत्रालय के अधिकारीयों की एक समिति गठित करने की घोषणा की है जो स्वागत योग्य है ! कर प्रणाली के सरलीकरण हेतु एक उच्च स्तरीय समिति जो व्यापार एवं उद्योग से लगातार कर कानूनों के विषय में चर्चा करेगी, के गठन की घोषणा का भी कैट ने स्वागत किया है वहीँ कर जीएसटी को जल्द लागू करने के संकल्प को कर सुधारों की दिशा में एक बड़ा कदम कहा जा सकता है ! बजट में स्किल डेवलपमेंट पर वित्त मंत्री ने विशेष फोकस किया है जिससे देश में रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे !
श्री भरतिया एवं श्री खण्डेलवाल ने कहा की ई वीसा देने की घोषणा से देश में व्यापार पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा वहीँ वित्त मंत्री द्वारा एक्सपोर्ट प्रमोशन मिशन के गठन से देश के व्यापारी ओर लघु उद्यमी अपने उत्पाद बेहतर तरीके से आयात कर पाने में सक्षम होंगे! एमएसएमई सेक्टर को ओर अधिक प्रोत्साहन देने हेतु वित्त मंत्री द्वारा 10 हजार करोड़ रुपये का एक वेंचर कैपिटल फण्ड बनाने की घोषणा भी स्वागत योग्य है ! वित्त मंत्री ने विभिन उत्पादों पर एक्साइज ड्यूटी कम की है जिसका सीधा लाभ आम लोगों को मिलेगा !