राज्यपाल इफ्तार में शामिल हुईं
शिमला, 10 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा )। राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह गत सांय यहां वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ख्वाज़ा खलीलउल्ला द्वारा आयोजित इफ्तार में शामिल हुईं। उन्होंने रमज़ान के पवित्र माह के अवसर पर मुस्लिम समुदाय को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि यह पावन अवसर उनके जीवन में शांति एवं खुशियां लाएगा। इस अवसर पर प्रार्थना भी की गई।नगर निगम शिमला के महापौर श्री संजय चौहान एवं उप-महापौर श्री टिकेंद्र पंवर, राज्यपाल की सचिव श्रीमती अनिता टेगटा तथा जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
अनुसूचित जाति के लोगों की शिकायतों पर लोक सुनवाई 29 अक्तूबर को
शिमला, 10 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा )। प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि पंजाब, हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश तथा संघ क्षेत्र चण्डीगढ़ में रह रहे अनुसूचित जाति के लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों पर 29 अक्तूबर, 2014 को चण्डीगढ़ में एक लोक सुनवाई आयोजित की जाएगी। इन राज्यों में रह रहे अनुसूचित जातियों से संबंधित वे व्यक्ति, जिनके पास लोक सेवकों के अत्याचार अथवा अत्याचार की रोकथाम करने में लोक सेवक द्वारा लापरवाही की शिकायत हो, वे आयोग को रजिस्टर्ड पोस्ट अथवा स्पीड पोस्ट द्वारा रजिस्ट्रार, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, मानव अधिकार भवन, ब्लॉक-सी, जी ओ कॉम्पलेक्स, आई एन ए, नई दिल्ली-110023 पर अपनी शिकायतें भेज सकते हैं। उन्होंने कहा कि आयोग में शिकायतें 15 अगस्त, 2014 तक पहुंच जानी चाहिए। वे शिकायतें जो जांच के योग्य पाई जाएंगी, उन्हें लोक सुनवाई के दौरान सुना जाएगा। लोक सुनवाई की तिथि एवं स्थान के बारे में सभी पक्षों को यथासमय सूचित किया जाएगा।
समर्पण से जन सेवा को तत्पर रहें पुलिस जवान: वीरभद्र सिंह
शिमला, 10 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा )। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त कर पुलिस बल में शामिल होने जा रहे जवानों का आह्वान किया है कि वे पूर्ण समर्पण एवं नि:स्वार्थ भाव से आम लोगों की सेवा करें। मुख्यमंत्री आज कांगड़ा जिले की पालमपुर तहसील के डरोह में स्थापित पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित पासिंग आउट परेड समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि मानवता की सेवा में पुलिस के जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका है और उन्हें आशा है कि पुलिस के जवान लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे तथा देश के कानून का आदर करते हुए अपने उत्तरदायित्वों का समुचित निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस जवानों को दिया गया प्रशिक्षण तथा उनके द्वारा प्रदर्शित प्रस्तुति उच्च स्तर की है। उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि पुलिस के जवान दैनिक जीवन में अनुकरणीय अनुशासन एवं साहस का परिचय देते हुए अन्य के उदाहरण प्रस्तुत करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस कर्मी सरकार की छवि के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और आम लोगों के साथ उनका व्यवहार, सम्बन्ध तथा लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए किए गए उनके सतत् प्रयास पुलिस विभाग की छवि को सुधारने में भी सहायक सिद्ध होंगे। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि देव भूमि के नाम से विख्यात हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक सौन्दर्य और धार्मिक महत्व के स्थानों के कारण विश्व भर के पर्यटकों में लोकप्रिय है। उन्होंने आशा जताई कि पुलिस के जवान पर्यटकों के साथ मित्रवत व्यवहार एवं सहयोग का नज़रिया रख प्रदेश की शांति को बरकरार रखना सुनिश्चित बनाएंगे। उन्होंने पुलिस के जवानों को सलाह दी कि वे खाकी वर्दी की प्रतिष्ठा को बनाए रखेंगे। उन्होंने कहा कि समाज के कमज़ोर एवं जरूरतमंद व्यक्तियों की सुरक्षा पुलिस जवानों का दायित्व है और ऐसे लोगों में निडर होकर जीवन व्यतीत करने का विश्वास जगाना आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल की पुलिस को कर्तव्यपरायणता के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि आज पुलिस बल में शामिल हुए जवान प्रदेश पुलिस द्वारा स्थापित उच्च आर्दशों की अनुपालना सुनिश्चित बनाएंगे और कर्तव्यपरायणता के माध्यम से विभाग की साख बनाए रखेंगे।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पुलिस बल के आधुनिकीकरण के प्रयास आरम्भ किए हैं और गत एक वर्ष में इस कार्य के लिए 2.37 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। प्रदेश सरकार पुलिस बल के आधुनिकीकरण के प्रति वचनबद्ध है और पुलिस आधुनिकीकरण योजना के अन्तर्गत आधुनिक संचार व्यवस्था, तकनीक एवं प्रशिक्षण इत्यादि के लिए इस वर्ष 2.16 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि वर्ष 2013-14 में पुलिस विभाग के कर्मियों के आवास एवं गैर आवासीय भवनों के निर्माण के लिए 21.15 करोड़ रुपये उपलब्ध करवाए गए। इस वर्ष आवासों एवं गैर आवासीय कार्यों पर 23.66 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह के कर्मियों और आज अपना प्रशिक्षण पूरा करने वाले 665 प्रशिक्षुओं को बधाई दी। इनमें से 159 महिला आरक्षी हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें आज प्रशिक्षण पुरा कर रहे जवानों की क्षमता पर पूरा विश्वास है और ये जवान पूर्ण लग्न एवं क्षमता के साथ जनता की सेवा करेंगे। उन्होंने सभी जवानों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने जवानों के अविभावकों को भी बधाई दी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मेधावी जवानों को पुरस्कार भी वितरित किए और परेड का निरीक्षण कर जवानों द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्चपास्ट की सलामी ली। उन्होंने पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह के प्रांगण में एक पौधा भी रोपा। महिला प्रशिक्षणार्थी सरिता को सर्वश्रेष्ठ कैडेट घोषित किया गया। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जवानों ने इस अवसर पर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री ने इससे पूर्व महिला तथा पुरुष पुलिस बल के लिए निर्मित बैरेक का लोकार्पण किया। इनका निर्माण क्रमश: 1.65 करोड़ तथा 3.25 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। उन्होंने इन भवनों की साज-सज्जा के लिए 20 लाख रुपये तथा पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र परिसर में भवनों के रख-रखाव और सडक़ों एवं मार्गों के लिए 10-10 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की। श्री वीरभद्र सिंह ने इस अवसर पर पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र डरोह में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी श्री नवीन राणा द्वारा लिखित पुस्तक ‘चिकित्सा विज्ञान एवं पुलिस अन्वेषण’ का विमोचन भी किया। इससे पूर्व, प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री संजय कुमार ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और प्रशिक्षण केन्द्र में चल रही गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि यहां पूर्व में पाचं भवन निर्मित किए गए हैं और प्रशिक्षण केन्द्र में एम.ए. तथा एम.फिल पाठ्यक्रम आरम्भ करने का प्रस्ताव विचाराधीन है। पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र डरोह के महानिरीक्षक प्रशिक्षण श्री जी.डी. भार्गव ने प्रशिक्षण पूरा करने वाले जवानों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि इन जवानों में कुछ उच्च शिक्षा प्राप्त हैं और आधुनिक तकनीक की पूर्ण जानकारी रखने के साथ-साथ उत्कृष्ट खिलाड़ी भी हैं।अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एपीटी) श्री एस.आर. ओझा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। परिवहन मंत्री श्री जी.एस. बाली, कृषि तथा उर्जा मंत्री श्री सुजान सिंह पठानिया, वन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी, मुख्य संसदीय सचिव श्री जगजीवन पाल, विधायक सर्व श्री अजय महाजन एवं यादविन्द्र गोमा, राज्य योजना बोर्ड के अध्यक्ष श्री जी.आर. मुसाफिर, कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री जगदीश सिपहिया, हिमुडा के उपाध्यक्ष श्री यशवन्त छाजटा, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
प्रदेश में तम्बाकू विरोधी जागरूकता अभियान आरम्भ होगा: स्वास्थ्य मंत्री
शिमला, 10 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा )। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में लोगों को तम्बाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए ग्राम स्तर तक अभियान चलाया जाएगा। श्री कौल सिंह ठाकुर आज यहां तपेदिक एवं फेफड़ों के रोगों के विरुद्ध अन्तरराष्ट्रीय संघ द्वारा आयोजित दूसरी राष्ट्रीय कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे थे। इस कार्यशाला का विषय ‘भारत में एमपावर नीति का कार्यान्वयन’ है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत तम्बाकू के सेवन से बीमार हुए व्यक्तियों के छायाचित्र एवं स्लाईड दिखाई जाएंगी और लोगों को तम्बाकू पीडि़त व्यक्तियों की कहानियां सुनाई जाएंगी ताकि लोग विशेषकर युवा तम्बाकू उत्पादों के सेवन के विरुद्ध जागरूक बन सकें। श्री ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की 3,000 से अधिक ग्राम पंचायतों में प्रभावी तम्बाकू नियंत्रण अभियान में शामिल होने का प्रस्ताव पारित किया है। हिमाचल, देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां तम्बाकू उत्पादों के विज्ञापनों पर प्रभावी रोक सुनिश्चित बनाई गई है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में शिक्षा विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। शिक्षा विभाग विद्यालयों के बच्चों को तम्बाकू उत्पादों के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में अपने अविभावकों को जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य में गुटखा तथा खैनी इत्यादि की बिक्री, भण्डारण तथा वितरण पर पूर्ण रोक लगाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में ‘सिगरेट तथा अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन एवं व्यापार तथा वाणिज्य, उत्पादन, आपूर्ति तथा वितरण पर रोक) अधिनियम, 2003’ के प्रावधानों का पालन किया जा रहा है और इनके 100 गज़ के दायरे में तम्बाकू की बिक्री पर रोक से संबंधित पट्टिकाएं लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल ने धूम्रपानमुक्त का दर्जा प्राप्त कर लिया है और हिमाचल देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां ऐसे तम्बाकू उत्पाद की बिक्री पर रोक है, जिनपर इस सम्बन्ध में वैधानिक चेतावनी न दी गई हो। श्री ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार शीघ्र ही खुली सिगरेट की बिक्री पर रोक लगाएगी और इसका उलंघन करने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा। प्रदेश सरकार तम्बाकू उत्पादों पर मूल्य संर्वद्धित कर बढ़ाने पर भी विचार कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को उनके घर-द्वार पर विशेषज्ञ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है और प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में प्राथमिकता के आधार पर चिकित्सों एवं पैरामैडिकल कर्मियों की नियुक्ति की जा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र के क्षेत्रीय सलाहकार डा. धीरेन्द्र एन. सिन्हा, व्यवहार वैज्ञानिक डा. मीरा अघी, वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार डा. राणा जे. सिंह ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।
हिमाचल के कर्मचारियों को फिर ठगा सरकार ने
शिमला, 10 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा )। हिमाचल सरकार में काम करने वाले 1ण्80 लाख कर्मचारी आज ठगा सा महसूस कर रहे है क्योकि जब से हिमाचल में काँग्रेस सरकार आई है तब से हिमाचल के कर्मचारियो का आर्थिक शोषण होता रहा है। चुनाव से पूर्व काँग्रेस सरकार ने जिस प्रकार हिमाचल के कर्मचारियो को सपने दिखाये आज सब चकना चूर हो गए है। हैरानी की बात है कि हिमाचल की माली हालत का रोना हिमाचल की सरकार करती है परंतु छोटे छोटे कर्मचारी को यह भुगतना पड़ता है। हिमाचल सरकार के वित सचिव ने सरकार के आदेशो को पारित करते हुए हिमाचल के कर्मचारियो को अपने अपने क्षेत्र में दी गई सेवा के लिए कैरियर प्रोग्रेशन को बंद करने का फैसला करते हुए हिमाचल के कर्मचारियो के हितो के साथ कुठारघाट किया है। हिमाचल में 2 लाख के आस पास करमचारी है जो दिन रात सरकार की नीतियो को पूरा करने की कोशिश करते है और उसका नतीजा है कि हिमाचल आज कई क्षेत्रो मे देश के बाकी राज्यो को भी पीछे छौड़ चुका है परंतु जिस प्रकार हिमाचल के कर्मचारियो का शोषण हो रहा है उससे कर्मचारी आहत है।सरकार ने जिस प्रकार कर्मचारियो की प्रमोशन के बाद मिलने वाली वेतन बृद्धि को खतम कर लाखो लोगो के सपनों को चकना चूर किया है। वही हिमाचल के मुख्यमंत्री को इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री पवन मिश्राए प्रदेश प्र्वकता डा॰ मामराज पुंडीरए कार्यालय सचिव श्री विनोद सूदए आदि ने सरकार के इस निर्णय पर हैरानी जताते हुए माननीय मुख्यमंत्री से मांग की है की वित सचिव द्वारा जारी तुगलकी आदेशो को वापिस लिया जाए अन्यथा हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ हिमाचल के सभी कर्मचारियो के साथ मिल कर सरकार के विधानसभा स्त्र के दोरान विधानसभा का घेराव करने पर मजबूर होगा। महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता डा॰ मामराज पुंडीर ने हैरानी जताते हुए हिमाचल के लाखो कर्मचारियो और कर्मचारियो के मसीहा बनने वाले संगठनो को आड़े हाथ लेते हुए सरकार की चमचागीरी छोड़ कर कर्मचारियो के हितो को सुरक्षित रखने की लड़ाई लड़े। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रदेश प्र्वकता डा॰ मामराज पुंडीर ने वित विभाग द्वारा जारी आदेशो के अनुसार दव.थ्पद ;च्त्द्ध ठ ;7द्ध.59ध्2010 तिथि 7 जुलाई 2014 के अनुसार जो कुठारघाट हिमाचल के कर्मचारियो के साथ हुआ है उसे तुरंत बंद किया जाए। और सरकार अपने घोषणा पत्र में जो वादे कर्मचारियो के साथ किए है उसे याद रख कर पूरा करे। जिसमे 1ण्1ण्2006 से हिमाचल के कर्मचारियो को 4ण्9ण्14 का लाभए पंजाब के आधार परआर्थिक भतेए आदि वादे किए थे परंतु चुनाव के बाद इसे भूला दिया है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने सरकार के उस फेसले का विरोध करने का फेसला किया है जो कर्मचारी विरोधी होगा। सरकार जहा माली वितिए हालत का रोना रो रही है वही बड़े पदो पर बैठे अधिकारी सरकारी खजाने को उढ़ाने का काम करने का काम कर रहे है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ सरकार से मांग करता है कि हिमाचल के बड़े अधिकारियों को मिलने वाले वितिए लाभ सहित वाकि सभी लाभों को तुरंत वापिस लिए जाए जिसमे सरकारी गाडिय़ो का दुरपयोग शामिल है। सरकार के वित सचिव के इस प्रकार के खर्चे क्यो नही दिखते जो सिर्फ आम गरीब कर्मचारी के पेट पर लात मारणे का काम करते है।इस महगाइ में सरकार हिमाचल के सरकारी कर्मचारियो को जनवरी से देह डीए की किशत जो 10: है उसे तुरंत जारी करे।
शिमला में बाल फिल्म उत्सव
शिमला, 10 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा )। बाल फिल्म समिति, भारत व जिला प्रशासन शिमला द्वारा 14 जुलाई से 19 जुलाई, 2014 तक शिमला में आयोजित किये जाने वाले छ: दिवसीय बाल फिल्म उत्सव के दौरान शिमला नगर व इस के आस-पास के क्षेत्रों के विभिन्न स्कूलों के लगभग दस हजार छात्र बाल फिल्मों का आन्नद ले सकेगें । अतिरिक्त उपायुक्त शिमला श्री युन्स ने आज यहां कहा कि इस उत्सव के दौरान 19 जुलाई को नगर के विभिन्न बाल- बालिका आश्रमों और श्रवण व दृष्टी दोष बाधित स्कूलों के विश्ेाष बच्चों को भी फिल्म दिखाई जाएगी । श्री युन्स ने कहा कि उत्सव के दौरान गेयटी थियटर में सांय 3 से 5 बजे तक फिल्मों का निशुल्क प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें चयनित स्कूलों के बच्चों के अलावा अन्य बच्चे भी फिल्में देख सकेगें । 14 से 16 जुलाई तक रिटज सिनेमा में प्रात: 9 बजे ‘‘करामाती कोट’’, शाही सिनेमा में ‘‘छू लेेगें आकाश’’ फिल्म, 17 से 19 जुलाई तक रिटज् सिनेमा में ‘‘एक अजूबा’’ व शाही सिनेमा में ‘‘छोटा सिपाही’’ फिल्में प्रदर्शित की जाएगीं । गेयटी थियटर में प्रति दिन दो फिल्में प्रदर्शित की जाएगीं, प्रात: 11 बजे ‘‘कृष टिश एण्ड बाल्टीबॉय‘‘ का प्रदर्शन किया जाएगा और दोपहर 1 बजे के शो में ‘‘कृष टिश एण्ड बाल्टीबॉय’’ के अलावा ‘‘बलूशाह लघु फिल्म’’ भी प्रदर्शित की जाएगी ।
केन्द्रीय बजट में हिमाचल की फि र हुई अनदेखी-सुधीर
धर्मशाला, 10 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा )। केन्द्रीय वित मंत्री द्वारा आज लोक सभा में वर्ष 2014-15 के लिए प्रस्तुत आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शहरी विकास मंत्री, सुधीर शर्मा ने आज यहां जारी बयान में कहा है कि आम बजट में हिमाचल प्रदेश की फि र अनदेखी हुई है। जबकि रेल बजट से पहले ही हिमाचल के लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है,और केन्द्र में हिमाचल में पांच सांसद होने के बावजूद भी लोगों को निराशा ही हाथ लगी है। सुधीर ने कहा कि पूरे देश की जनता मोदी बजट पर टक-टकी लगाए बैठे थे, परन्तु आम बजट खोदा पहाड़ निकली चुहिया, वाली बात हो गई। और हर वर्ग को निराशा हाथ लगी है। उन्होने कहा कि हिमाचल के लोगों को आम बजट से बहुत आशाऐं थी कि प्रदेश में अद्यौगिक पैकेज की अवधि को बढ़ाया जाएगा, क्योंकि अच्छे दिन आने के लुभावने नारे के नाम पर हिमाचल के लोगों ने मोदी सरकार को खुले मन से समर्थन दिया था। इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश की नैसर्गिक छटा को मध्यनजर रखते हुए राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बजट में कोई विशेष प्रावधान नहीें किया गया है। जिस कारण हिमाचल के लोगों को निराशा हाथ लगी है। सुधीर शर्मा ने हैरानी जताते हुए कहा कि मंहगाई जैसे ज्वलंत मुददे पर अंकुश लगाने के लिए बजट में किए गया प्रावधान ऊॅट के मुंह में जीरा वाली बात है, जबकि चुनाव के दौरान मंहगाई को रोकने के लिए मोदी द्वारा बड़े- बड़े वायदे किए गए थे जोकि चुनाव तक ही सीमित रह गए हैं और प्रस्तुत बजट से देश में और मंहगाई बढ़ेगी। उन्होने कहा कि बजट में कृषि को बढ़ावा देने के लिए किए प्रावधान किसानों के लिए नाकाफ ी है। उन्होने कहा कि हिमाचल एक पहाड़ी राज्य होने से इसके विकास के लिए जम्मू एवं काश्मीर की तर्ज पर बजट में विशेष पैकेज का प्रावधान किया जाना चाहिए था, परन्तु मोदी सरकार द्वारा हर क्षेत्र में प्रदेश के लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। उन्होने कहा कि टीवी मोबाईल सस्ता करने की बजाए वित मंत्री को खाद्य वस्तुओं को मार्कि ट में सस्ता करने के लिए बजट में प्रावधान किया जाना चाहिए था, ताकि आम आदमी को लाभ मिलता।
मदर टेरेसा असहाय मातृ संबल योजना के तहत बिझड़ी में 8, 10,000 रूपये की राशि व्यय
हमीरपुर, 10 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा )। प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न वर्गों के लिये अनेकों कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की गईं हैं ताकि गरीब एवं असहाय वर्ग इन योजनाओं का लाभ अर्जित कर उत्थान की ओर अग्रसर हो सकें। इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य नारी वर्ग को समाज में सशक्त करना है। कल्याणकारी योजनाओं में महिला एवं बाल विकास विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा समेकित बाल विकास सेवाएं कार्यक्रम के तहत महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है। बाल विकास परियोजना अधिकारी बिझड़ी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि बाल विकास परियोजना बिझड़ी में गत वर्ष मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत बेहसहारा महिलाओं / लड़कियों की शादी के लिये बिझड़ी में 3 लाख 63 हजार रूपये की राशि व्यय कर 14 पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है जबकि चालू वित्त वर्ष में 1,50,000 रूपये की राशि वितरित कर 6 पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि माता-शबरी महिला सशक्तिकरण योजना के तहत गरीबी रेखा से नीच गुजर-बसर कर रही अनुसूचित महिला जाति के परिवारों जिनके पास खाना पकाने की गैस नहीं है, को गैस कुनैक्श्न प्रदान करने के लिये 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है जिसकी अधिकतम सीमा 1300 रूपये निर्धारित है। इस योजना के तहत बिझड़ी में 1,12, 500 रूपये सरकारी अनुदान देकर 75 पात्र महिलाओं को लाभान्वित किया गया है जबकि चालू वित्त वर्ष में 75 पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र स्वीकृति के लिये प्रस्तुत किये गये है। मदर टेरेसा असहाय मातृ संबल योजना के तहत नि:सहाय महिलाओं के अथवा अनाथ बच्चों जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है के पालन-पोषण के लिये प्रदेश सरकार द्वारा 3000 रूपये के हिसाब से वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। इस योजना के तहत 155 पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने पर 4,65,000 रूपये की राशि मुहैय्या करवाई गई जबकि चालू वित्त वर्ष में 270 लाभार्थियों को 8, 10,000 रूपये की राशि वितरित की गई। विधवा पुर्नविवाह योजना के तहत दम्पत्ति को सहायता राशि 25 हजार रूपये से बढ़ा कर वत वर्तमान सरकार द्वारा 50 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि कर दी गई । योजना के तहत एक लाभार्थी को 25 हजार रूपये की राशि मुहैय्या करवा कर प्रोत्साहित किया गया जबकि चालू वित्त वर्ष में एक लाभार्थी को 50 हजार रूपये देकर प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने बताया कि बेटी है अनमोल योजना के तहत बीपीएल परिवारों में जन्म लेने वाली वालिका के नाम 10 हजार रूपये की धन राशि बैंक या डाकघर में जमा करवाई जाती है तथा 18 वर्ष पूर्ण होने पर संबन्धित पूर्ण राशि ब्याज सहित अदा की जाती है। इस योजना की पात्रता केवल 2 लड़कियों तक ही है। इस योजना के तहत गत वर्ष 1, 50,400 रूपये व्यय कर 17 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया जबकि चालू वित्त वर्ष में 2,40,800 रूपये व्यय कर 28 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इसी योजना के तहत बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के दृष्टिगत पहली कक्षा से तीसरी कक्षा तक 300 रूपये, चौथी में, 500 रूपये, पांचवीं में 600 रूपये, छठी एवं सातवीं कक्षा में 700 रूपये, 8वीं कक्षा में 800 रूपये, 9वीं एवं 10वीं क क्षा में 1000 रूपये और जमा एक और जमा दो में अध्ययन हेतू 1500 रूपये की दर से वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन्दिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना के तहत पात्र महिलाओं को 6000 रूपये की आर्थिक सहायता दो किस्तों में प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत 1741 पात्र लाभार्थियों को 23,45,000 रूपये की राशि वितरित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि बिझड़ी में 273 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं जिनके माध्यम से 4,920 बच्चों , 1380 माताओं, 431 किशोरियों को लाभान्वित किया जा रहा है । इन आंगनवाडिय़ों में समेकित बाल विकास सेवाएं के माध्यम से अनौपचारिक पूर्वशाला शिक्षा, पूरक पोषाहार , प्रतिरक्षण , स्वास्थ्य जांच संदर्भ सेवाएं तथा स्वास्थ्य एवं पौषाहार सेवाएं दी जा रही है।
बजट से आम आदमी के आए अच्छे दिन: पठानियां
हमीरपुर, 10 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा )। मोदी सरकार ने आम बजट में सभी वर्गों को राहत दी है। इस बजट से देश का हर आम आदमी अपनी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकेगा है। यह बात भाजयुमो जिला मिडिया प्रभारी विशाल पठानियां ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा बजट पेश हुआ है जिसमें हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखा गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सरकार में आने से पहले किए गए वादों को इसी बजट से पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इससे पहले रेल बजट में पूरे देश के साथ-साथ हिमाचल को भी दो नए सर्वे करवाने का काम किया है, इससे प्रदेश विकास की नई गाथा से जुड़ जाएगा। जिसका पूरा श्रेय युवा सांसद अनुराग ठाकुर के अथक प्रयासों को ही जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि अनुराग ने भी चुनावों से पहले ही हमीरपुर तक रेल लाईन लाने का वायदा किया था। अब उनके कार्यों व प्रयासों से स्थानीय जनता भी गदगद है। उन्होंने कहा कि अब केंद्र में आम बजट प्रस्तुत होने से देश व प्रदेश का किसान भी राहत पाएगा।
नेट बुक 21 जुलाई से पूर्व प्राप्त करें: सोमदत्त संख्यान
हमीरपुर, 10 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा )। उप-शिक्षा निदेशक, उच्चतर सोमदत्त संख्यान ने जिला के समस्त सरकारी व प्राईवेट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं व उच्च पाठशालाओं के मुख्यिों को निर्देश देते हुए कहां कि वर्ष 2012-13 में दसवीं व 12वीं कक्षा के जिन पात्र विद्यार्थियों को नेटबुक मिलनी है और जिन्होंने अभी तक अपने स्कूल की नेटबुक नहीं ली है वे 21 जुलाई से पूर्व कार्यालय से नेटबुक प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि नेटबुक प्राप्त करने के लिये वही बच्चे पात्र हैं जिन्होंने अगली कक्षा में नियमित प्रवेश लिया हुआ है। उन्होंने बताया कि निर्धारित अवधि के बाद शेष बची हुई नेटबुक कम्पनी को वापिस कर दी जाएंगी।
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक से सम्बधित लोगों के कम्पयूटर प्रशिक्षण पर होगें 18 लाख रूपये खर्च: डीसी
ऊना, 10 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा )। उपायुक्त अभिषेक जैन ने आज अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक प्रशिक्षणार्थियों से सम्बधित बैठक की समीक्षा करते हुए बताया कि वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान कल्याण विभाग द्वारा कम्पूटर प्रशिक्षण हेतु 18 लाख 97 हजार रूपये खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हरोली व गगरेट विधान सभा क्षेत्रों में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक से सम्बधित लोगों के लिए और प्रशिक्षण केन्द्र खोलने के प्रयास करें। डीसी अभिषेक जैन ने कहा कि प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रशिक्षार्थियों को कम्पयूटर के मूल ज्ञान के अलावा उन्हें हार्डवेयर तथा साफटवेयर के बारे में भी शिक्षित किया जाना चाहिए। इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी शशि बिजलवान, सांख्यिकी सहायक अनिता गौतम, तहसील कल्याण अधिकारी कुलदीप दयाल व सरोज पाठक सहित विभिन्न कम्पयूटर प्रशिक्षण केन्द्रों के प्रभारी भी उपस्थित थे।
होशियारपुर- झलेड़ा स्तरोन्नत करने के पहले चरण में 14 करोड़ के टैंडर लगे: मुकेश अग्रिहोत्री
ऊना, 10 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा )। होशियारपुर- झलेड़ा सडक़ के पहले चरण के लिए 14 करोड़ का टैंडर लगा दिए गए हैं और एक शानदार सडक़ बनाकर जनता को दी जायेगी। यह सडक़ करीब 25 करोड़ रूपए की लागत से बननी है। यह जानकारी उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने आज यहां परिधि गृह में जिला के विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में दी। उन्होंने कहा कि इस सडक़ के स्तरोन्नत होने से जिला में धार्मिक पयर्टन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि 15 करोड़ 15 लाख की लागत से बन रही अजौली- लालूवाल सडक़ के स्तरोन्नत कार्य के लिए पूरा पैसा आ गया है। अजौली से संतोषगढ़ तक सडक़ तैयार हो गई है। इस पर अभी एक और परत बिछाई जायेगी। उद्योग मंत्री ने बताया कि 27 करोड़ 72 लाख लागत की महत्वाकांक्षी बीत एरिया सिंचाई योजना के टैंडर भी लगा दिए गए हैं। यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बीत क्षेत्र के गांवों के लिए वरदान साबित होगा और इससे क्षेत्र में खुशहाली के नए दौर का सूत्रपात होगा। इस प्रोजेक्ट के तहत बीत क्षेत्र के 9 गांवों - सिंगा, बीटन, छेत्रां, दुलैहड़, बाथू, अमराली, हीरा थड़ां, हीरां साहूवाल व हीरां के करीब 4 हजार किसानों की 1122 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इस सिंचाई योजना के तहत बाथू से प्रतिदिन 4 करोड़ 70 लाख लिटर पानी उठाकर अमराली, सिंगा व छेत्रां मेंं पहुंचाया जायेगा , जहां से किसानों के खेत की प्यास बुझाई जायेगी। उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि बीत क्षेत्र के खेतों को पानी पहुंचाना एक बड़ा सकंल्प था और उन्होंने बीत क्षेत्र के किसानों से यह वायदा किया था कि उनके खेत प्यासे नहीं रहेंगे। उन्होंने अधिकारियों को इस प्रोजेक्ट पर युद्ध स्तर पर काम शुरू करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने बाथू में 132 केवी के विद्युत सब स्टेशन का कार्य इसी महीने पूरा करने के निर्देश भी दिए। मुकेश अग्रिहोत्री ने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए कि पंडोगा के लिए मंजूर औद्योगिक क्षेत्र की तमाम औपचारिकताएं शीघ्र पूरी की जाएं । बैठक में उपस्थित उद्योग विभाग के उपनिदेशक तिलक राज शर्मा ने जानकारी दी कि वन विभाग की क्लीयरैंस के लिए मामला जल्दी भेजा जा रहा है । बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता जीएस राणा ने बताया कि करीब अढ़ाई करोड़ की लागत से ईसपुर, सलोह व भदसाली की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में साईंस लैब का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने हरोली हलके में बन रहे विभिन्न रैन शैल्टरों की प्रगति की जानकारी भी दी। उद्योग मंत्री ने सिंगा का रैन शैल्टर जल्द तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि दुलैहड़ में बस अड्डे के टैंडर जल्दी लगाए जाएं। उद्योग मंत्री ने कहा कि पूबोबाल में टौबे के साथ पार्क केे निर्माण के लिए 25 लाख की पहली किश्त आ गई है। एक खूबसूरत पार्क बनाकर जनता को समर्पित किया जायेगा । इस पार्क में सैर के लिए अलग से ट्रैक बनाया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्क को और भव्य रूप देने के लिए वे चंडीगढ़ स्थित पार्कों का भी अवलोकन करें । उन्होंने कहा कि कांगढ़ में 65 लाख से पर्यटन परिसर बनाया जायेगा और ग्रामीण अंचल में स्थित इस स्थल को पयर्टन के लिहाज से भी विकसित किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि सवा दो करोड़ की लागत से नगनोली पुल का जल्दी ही शिलान्यास होगा। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार के लिए प्रदेश के हित सर्वोपरि हैं और यह सरकार प्रदेश की जनता के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विकास और आम आदमी के कल्याण का वीरभद्र सरकार का एजेंड़ा इसी तरह मजबूती से चलता रहेगा और आगामी साढ़े तीन सालों में ऊना जिला सहित पूरे प्रदेश का कायाकल्प होगा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र धर्माणी, डीसी अभिषेक जैन, एसपी अनुपम शर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एनके शर्मा, अधीक्षण अभियंता आईपीएच एनके त्रिवेदी, उपनिदेशक उद्योग तिलक राज शर्मा, एसडीएम धनवीर ठाकुर, डीएफओ आरके डोगरा, एएसपी वीरेन्द्र ठाकुर , जिला कांग्रेस प्रवक्ता विजय डोगरा भी उपस्थित थे।
नेहरू युवा केन्द्र ऊना विभिन्न कार्यक्रमों व योजनाओं पर खर्च करेगा 8 लाख 25 हजार रूपये:एडीएम
ऊना, 10 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा )। प्रथम जिला स्तरीय युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक की समीक्षा करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त राजेश कुमार मारिया ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र ऊना द्वारा वित्तीय वर्ष 2014-15 के दौरान जिला में युवा मण्डल व एवं महिला मण्डलों के विभिन्न प्रकार कार्यक्रमों पर 8 लाख 25 हजार 500 रूपये खर्च किए जाएगें । उन्होंने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से जिले में विभिन्न स्थानों पर युवा मण्डलों व महिला मण्डलों का गठन किया गया है तथा इनके कार्यक्रमों सेलोगों में एकता व भाईचारे की भावना पैदा होती है। एडीएम ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से युवाओं को खेल-कूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कैम्प लगाए जाते हैं तथा युवक मण्डलों को प्रशिक्षण व ख्ेालों में भाग लेने के लिए नि:शुल्क सामान भी उपलव्ध करवाया जाता है। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र एवं जिला समन्वयक डा0 शान्तनू साहा ने बैठक में नेहरू युवा केन्द्र ऊना द्वारा जिले में चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर जिला खेल अधिकारी ईश्वर चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित थे।
आम आदमी को राहत पहुंचाएगा मोदी सरकार का पहला बजट: भाजपा
हमीरपुर, 10 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा )। मोदी सरकार का पहला आम बजट आम आदमी को राहत पहुंचाएगा। यह बात विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय अग्रिहोत्री, जिला महामंत्री विजयपाल सोहारू,राकेश ठाकुर मंडलाध्यक्ष बलदेव धीमान,सहित अन्य भाजपा नेताओं ने कहा है कि इतिहास में पहली बार ऐसा बजट प्रस्तुत हुआ है जिसमें गरीब वर्ग का पूरा ध्यान रखा गया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि इस बजट में उन वस्तुओं को सस्ता किया है जो हर घर से जुड़ती है। रोजमर्रा में प्रयोग होने वाली चीजों को आम आदमी तक पहुंचाने में यह बजट कारगर सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि टैक्स में रिवेट देकर कर्मचारी से लेकर हर प्रकार के व्यवसायी को राहत देने का काम किया है। इसके अलावा मध्यम वर्ग पर किसी प्रकार का कोई बोझ नहींं डाला गया है। पहली बार ऐसा वर्ग जीवन से जुड़ी आवश्यक वस्तुओं को खरीदकर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकेगा। खाद्य वस्तुओ को सस्ता किया गया इसमें खाद्य वस्तुओं में दूध,तेल दवाईयां व उपकरणों में मोबाईल, एलसीडी जैसी वस्तुओं को सस्ता कर गरीब वर्ग को आम आदमी के साथ खड़ा करने का काम किया है।
बिजली बंद रहेगी
कुल्ल, 10 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा )। 11केवी गांधीनगर उच्च क्षमता वाली विद्युत लाईन की मुरम्मत व रखरखाव के कार्य के चलते 11 जुलाई को सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। यह जानकारी सहायक अधिशाषी अभियंता विद्युत उपमण्डल नंबर-1 कुल्लू ने एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी। उन्होने बताया कि पाहनाला, दोहरानाला, कोलीबेहड़, बदाह, पिरडी और भुलंग में कल 11 जुलाई को बिजली बंद रहेगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
18 जुलाई से 24 जुलाई तक परिवार नियोजन शिविर
कुल्ल, 10 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा )। जिला कुल्लू राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में 18 जुलाई से 24 जुलाई तक परिवार नियोजन शिविर आयोजित किये जाएंगे। यह जानकारी आज यहां प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू डॉ. बलदेव ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि 18 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भुंतर में, 19 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनाली, 21 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंजार, 23 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आनी तथा 24 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निरमण्ड में परिवार नियोजन के शिविर आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि आधुनिक तकनीक से नसबंदी और नलबंदी के सुगम तरीके से ऑपरेशन किये जाएंगे। उन्होंने इच्छुक महिला व पुरूष से अपील की है कि उनके घरद्वार पर आयोजित परिवार नियोजन शिविर में भाग लेकर शिविर का लाभ उठाएं।