Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (10 जुलाई)

$
0
0
कलेक्टर ने मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया                                                                                        
sidhi news
सीधी 10 जुलाई 2014   कलेक्टर एवं उत्कृष्ट विद्यालय की प्रबन्ध समिति अध्यक्ष स्वाति मीणा द्वारा हायर सेकेण्ड्री परीक्षा 2013 में प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्तिपत्र एवं प्रोत्साहन स्वरूप प्रत्येक छात्र-छात्रा को 5-5 हजार रूपये के चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.के.पाण्डेय, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री आर.पी.तिवारी एवं अभिभावक उपस्थित थे। कलेक्टर स्वाति मीणा ने उत्कृष्ट विद्यालय सीधी की कुमारी अदिति एवं कुमारी श्वेता सिंह को मेरिट सूची में पाॅचवां स्थान प्राप्त होने, कु0 अपूर्वा एवं निशांत तिवारी को छठवां स्थान, कु0 श्रेया सिंह को आठवां स्थान तथा साक्षी द्विवेदी को मेरिट सूची में दसवां स्थान प्राप्त होने पर सम्मानित किया।   

कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे-कलेक्टर
  • जिला इकाई की बैठक सम्पन्न

sidhi news
सीधी 10 जुलाई 2014   स्कूल चलें हम अभियान के तहत जिले का कोई बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे। शासन के निर्देशानुसार किए गए सर्वे अनुसार सभी बच्चों का दाखिला स्कूलों में हो यह सुनिश्चित किया जाए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर स्वाति मीणा ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित स्कूल चलें हम अभियान की समीक्षा एवं जिला इकाई की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज द्विवेदी, उपाध्यक्ष श्री केमला प्रसाद प्रजापति, अपर कलेक्टर एवं प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनिल खरे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.के.पाण्डेय, जिला परियोजना समन्वयक के.एम. द्विवेदी, समिति के सदस्यगण एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि स्कूलों में बच्चों का शतप्रतिशत प्रवेश दिलाने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। प्रवेश लेते समय चिल्ड्रन आई.डी.तथा जाति प्रमाण-पत्र की बाध्यता अनिवार्य नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में स्वीकृत निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किए जाएं साथ ही जिन विद्यालयों में शौंचालय नहीं हैं वहाॅं पर शौंचालयों का निर्माण कराया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्तावों को विद्यालयों के युक्तियुक्तकरण में सम्मिलित किया जाए। बैठक में विद्यालयों के युक्तियुक्तकरण के तहत संविलन करते हुए नवीन स्थानों में शाला संचालित किए जाने, प्राथमिक शिक्षा सुविधा विहीन बसाहटों में युक्तियुक्तकरण के माध्यम से प्राथमिक शाला संचालित किए जाने, कन्या शालाओं में बालिका शौचालयों को निर्मित कराए जाने के प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। 

आश्रमों में सीट वृद्धि की स्वीकृति

सीधी 10 जुलाई 2014   म0प्र0शासन से प्राप्त स्वीकृति के आधार पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एल.आर.मीना द्वारा सीधी जिले में संचालित दो आश्रमों में सीट वृद्धि संबंधी आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेशानुसार विकासखण्ड सिहावल अंतर्गत संचालित अनुसूचित जाति कन्या आश्रम तरका में 30 अतिरिक्त सीटों की वृद्धि की गई है। वर्तमान में अब कुल 50 सीटें आश्रम में होंगी। इसी प्रकार विकासखण्ड सीधी अंतर्गत संचालित अनुसूचित जाति कन्या आश्रम सीधी में भी 30 अतिरिक्त सीटों की वृद्धि की गई है। इस आश्रम में भी अब कुल 50 सीटें होंगी। 

मिट्टी परीक्षण हेतु माहवार कार्यक्रम निर्धारित

सीधी 10 जुलाई 2014   कलेक्टर स्वाति मीणा द्वारा आई.ए.पी.योजनान्तर्गत मिट्टी परीक्षण वेन (चलित मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला) का माहवार कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिले के दूरस्थ विकासखण्डों कुसमी, मझौली एवं सिहावल के किसानों के खेतों पर मिट्टी परीक्षण एवं सिनेमा प्रदर्शन कराया जाएगा। जारी कार्यक्रम के अनुसार माह जुलाई में विकासखण्ड मझौली में चलित प्रयोगशाला द्वारा मिट्टी परीक्षण एवं सिनेमा प्रदर्शन कराया जाएगा। मिट्टी परीक्षण हेतु सामग्री प्रदाय करने के लिए मृदा सर्वेक्षण अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे। वाहन एवं कार्यक्रम प्रभारी अनुविभागीय कृषि अधिकारी होंगे। इसके अलावा कार्य सम्पादन हेतु दल प्रभारी, दल सहयोगी एवं सिनेमा प्रभारी हेतु कर्मचारी तैनात किए गए हैं। चलित वाहन शासकीय कृषि प्रक्षेत्र समदा मंे उपलब्ध रहेगा। मिट्टी परीक्षण कार्य एवं सिनेमा प्रदर्शन ग्राम पथरौला, डांगा, मझौली, चमराडोल एवं परसिली में किया जएगा।  

कोचिंग के लिए आवेदन आमंत्रित

सीधी 10 जुलाई 2014   सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एल.आर.मीना ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए प्रतिष्ठित कोचिंग के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं से आवेदन चाहे गए हैं। आवेदक स्नातक परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होना आवश्यक है तथा माता-पिता एवं स्वयं के समस्त स्त्रोतो से वार्षिक आय 5 लाख रूपए से कम होना चाहिए। ऐसे अभ्यर्थी संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा की प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा कोचिंग हेतु आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आदिवासी विकास कार्यालय सीधी से सम्पर्क किया जा सकता है। 

एस.डी.एम.द्वारा मध्यान्ह भोजन वितरण व्यवस्था का निरीक्षण

sidhi news
सीधी 10 जुलाई 2014   अनुविभागीय अधिकारी गोपद बनास श्री शैलेन्द्र सिंह द्वारा ग्राम शिवपुरवा स्थित पूर्व माध्यमिक पाठशाला में मध्यान्ह भोजन वितरण का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण किया। अनुविभागीय अधिकारी ने ग्राम उपनी पहुंचकर सीमांकन कार्य का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक श्री हरि लाल वर्मा, संबंधित क्षेत्रों के पटवारी श्री विजय सिंह, श्री मृगेन्द्र पाण्डेय, सूर्यदीन जायसवाल एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।  

मनरेगा श्रमिक समूहों को अधिकार एवं सुविधाओं की जानकारी दे-श्री अनिल खरे
  • रोजगार दिवस अनुसार श्रमिक समूहों के सम्मेलन 14 से 

सीधी 10 जुलाई 2014   महात्मा गाॅधी नरेगा अंतर्गत श्रमिक समूहों का सम्मेलन 14 से 28 जुलाई तक किया जावेगा। प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनिल खरे ने कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायतों एवं सबंधितों को निर्धारित रोजगार दिवस के मान से जारी कैलेन्डर अनुसार मनरेगा श्रमिक समूह सम्मेलन आयोजित किये जाने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायतों में श्रमिक समूहों का गठन किया जा चुका है। समूह सदस्य ही मनरेगा के वास्तविक भागीदार है, जिनके लिए योजना संचालित की जा रही है। समूह सदस्यों को अधिनियम अंतर्गत प्राप्त अधिकारों व सुविधाओं से अवगत कराने तथा जागरूक करने के लिए श्रमिक सम्मेलनों का आयोजन ग्राम पंचायतवार किया जा रहा है। समूह सदस्यों को अधिनियम अंतर्गत प्राप्त अधिकारों तथा सुविधाओं के बारे में जानकारी देकर समूह को अधिक क्रियाशील एवं जागरूक समूह बनाया जावे। श्री खरे ने बताया कि सम्मेलन का आयोजन ग्राम पंचायत के निर्धारित रोजगार दिवस के दिन निर्धारित कैलेन्डर अनुसार ही किया जावे। सम्मेलन की अध्यक्षता सरपंच द्वारा की जावेगी। सम्मेलन में सभी समूहों के समस्त सदस्यगण, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत के पदाधिकारी जैसे उपसरपंच, पंचगण, एवं मेट अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगे। ग्राम रोजगार सहायक द्वारा कार्यक्रम का आयोजन संचालन तथा समन्वय की व्यवस्था की जावेगी। सम्मेलन का आयोजन दोपहर दो बजे से भोजन के बाद किया जावे। उपयंत्री अपनी सीएफटी के अधीन समस्त ग्राम पंचायतों में सम्मेलन आयोजन हेतु प्रभारी अधिकारी होगे। उपयंत्री सम्मेलन में उपस्थित रहकर समहों तथा मेट को आवश्यक समस्त जानकारी देगे। प्रत्येक कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, सहायक यंत्री, विकास विस्तार अधिकारी, पंचायत समन्वयक अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी मनरेगा यथासंभव उपस्थित रहेगे। सम्मेलन का आयोजन ग्राम पंचायत भवन में किया जावे। उपयंत्री व अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा श्रमिकों को प्राप्त अधिकार, योजना संचालन के मुख्य प्रावधान, रोजगार की मांग, मजदूरी भुगतान, बैक खाता संचालन, अनुमत कार्यो आदि की जानकारी दी जावेगी। सम्मेलन में उक्त बिन्दुओं के साथ-साथ जाॅबकार्डधारी, भूमिहीन एवं भूमिधारी परिवार के सदस्यों का भौतिक सत्यापन तथा उनकी रजामंदी अनुरूप समूहों का पुनर्गठन, मेट का चयन, समूह संचालन की समझाइश प्रदान करना। नवीन अनुमत सामुदायिक एवं हितग्राहीमूलक कार्यो की श्रमिकों को जानकारी तथा उनके द्वारा चाहे गए कार्यो की सूचीबद्ध कर एसओंपी में शामिल करना। कार्यो की माॅग हेतु आवेदन के अतिरिक्त नये तरीके, कार्यो की माप एवं मूल्यांकन की जानकारी तथा भुगतान की प्रक्रिया से अवगत कराना। ग्राम रोजगार सहायक के द्वारा समूह गठन की जानकारी मेट का नाम व मोबाईल नम्बर नेगा साफ्ट में दर्ज कराया जाए। उक्त कार्यक्रम में बैक/पोस्ट आफिस के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जावे। ताकि जाॅबकार्डधारियों के खातों का भौतिक सत्यापन श्रमिक समूहों के सम्मेलनों में किया जा सके। उक्त श्रमिक समूह सम्मेलनों का आकस्मिक निरीक्षण जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारियों द्वारा भी किया जावेगा। उन्होने निर्देशित किया है कि अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी उनकी जनपद में आयोजित होने वाले ग्राम पंचायत स्तरीय सम्मेलन का कार्यक्रम की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में 29 जुलाई तक उपलब्ध करावे। साथ-साथ सम्मेलन उपरांन्त फोटोग्राफ ईमेल पर अनिवार्य रूप से उपलब्ध करावे।

जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक 16 को

सीधी 10 जुलाई 2014   मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक 16 जुलाई 2014 को जिला पंचायत सभागार में दोपहर 12 बजें से आयोजित की गई है। प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनिल खरे ने सबंधितों से बैठक में समय पर उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

भोजन पकाने की लागत में वृद्धि

सीधी 10 जुलाई 2014   मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत भोजन पकाने की लागत राशि में वृद्धि की गई है। प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनिल खरे ने सबंधितों को संशोधित दरों के अनुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि लिए मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम एक संवेदनशील कार्यक्रम है। भारत सरकार द्वारा एक जुलाई 2014-15 के प्राथमिक शालाओं के लिए 3.95 रूपये एवं माध्यमिक शालाओं के लिए 5.38 रूपये प्रति विद्यार्थी प्रति दिवस के मान से भोजन पकाने की लागत राशि में वृद्धि की गई है। 

सामान्य सभा की बैठक 16 कों

सीधी 10 जुलाई 2014   जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सरोज द्विवेदी की अध्यक्षता में 16 जुलाई 2014 बुधवार को शायं 4 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई है। सामान्य सभा में एजेन्डावार गत बैठक की कार्यवाही का अनुमोदन एवं पालन प्रतिवेदन की समीक्षा, खाद बीज की उपलब्धता, विद्युत विभाग, सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन पर चर्चा, आईडब्ल्यूएमपी योजना की समीक्षा, बीआरजीएफ के कार्य की योजना की समीक्षा की जाएगी। प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनिल खरे नें समस्त माननीय सदस्यों से बैठक में समय पर उपस्थित होने का अनुरोध किया है। उन्होने संबंधित अधिकारियों को बैठक में समय पर समस्त आवश्यक जानकरियों के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>