अधिक से अधिक लोगों को लोक कल्याण शिविरों में लाभान्वित किया जाये
- स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किये जायें, शिविर के पूर्व प्रचार-प्रसार किया जाये
- कलेक्टर ने दिये निर्देश
टीकमगढ़, 10 जुलाई 2014। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे के निर्देशानुसार जिले में आम जनता की शिकायतों के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान को सुनिश्चित किये जाने के लिये, हितग्राही मूलक योजनओं का समुचित लाभ जनता को दिलाये जाने के लिये तथा शासन की योजनओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु शासनादेशों के परिपेक्ष में जिला स्तरीय एवं प्रत्येक विकासखंड स्तर पर लोक कल्याण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से जन शिकायतों का समाधान, शासन की समस्त हितग्राही मूल स्वरोजगार योजनाओं का क्रियान्वयन, प्रदर्शनी, सूचना, शिक्षा का प्रसार तथा जन स्वास्थ्य एवं पशु स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य निरंतर किया जा रहा है। डाॅ0 खाडे ने इस संबंध में सभी संबंधितों को लिखित निर्देश जारी किये हैं।
शिविर के पूर्व प्रचार-प्रसार किया जाये
कलेक्टर डाॅ0 खाडे ने इस संबंध में निर्देशित किया कि लोक कल्याण शिविरों में सभी विभाग-राजस्व/पंचायत एवं ग्रामीण विकास/स्वास्थ्य/महिला एवं बाल विकास/ गृह/ कृषि/पशुपालन आदि के समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारी शामिल होंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक स्तर के लोक कल्याण शिविर में प्राप्त शिकायतों का विधिवत पंजीयन किया जाकर यथासंभव उसी दिन निराकरण किया जायेगा तथा जो शिकायतें/समस्यायें लंबित रहेगी, उनका निराकरण आगामी लोक कल्याण शिविर के पूर्व किया जायेगा तथा इसकी सूचना संबंधित आवेदक को दी जायेगी। प्रत्येक शिविर के दस दिन पूर्व से ही संबंधित ग्राम पंचायत भवन में यह व्यवस्था निर्धारित रहेगी कि शिविर के परिपे्रक्ष्य में लोग शिकायत/सुझाव/मांग दर्ज करा सकें, जिसमें यथा संभव शिविर दिनांक के पूर्व ही नियमानुसार कार्यवाही संपादित करते हुये पालन प्रतिवेदन शिविर में प्रस्तुत किये जायेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत ऐसी शिकायतों/समस्याओं की पंजी का संधारण करेंगे। संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत इन शिविरों से जनप्रतिनिधियों को जोड़ने हेतु शिविर क्षेत्र के सांसद/विधायक/जिला पंचायत/जनपद पंचायत के सदस्यों के साथ ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करेंगे। डाॅ0 खाडे ने निर्देशित किया कि व्यक्तिगत हितग्राही मूलक योजनाओं हेतु प्रस्तुत आवेदन दर्ज करने के लिये एक रजिस्टर संधारित किया जायेगा। संधारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा किया जायेगा एवं इन आवेदनों की माॅनीटरिंग लोकसेवा गारंटी के प्रभारी अधिकारी द्वारा की जायेगी। तत्संबंध में हितग्राही मूलक योजनाओं के लिये जिस प्रारूप में रजिस्टर संधारित होगा उसके निराकरण की कार्यवाही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद द्वारा की जाकर जानकारी ई-मेल के माध्यम से प्रभारी अधिकारी लोक सेवा गारंटी को पर्यवेक्षण हेतु भेजी जायेगी। उन्होंने निर्देशित किया कि आमजन द्वारा आवेदन देने हेतु यह व्यवस्था की जायेगी कि आवेदन प्रारूप के पिछले पृष्ठ पर शासन की संचालित योजनाओं का विज्ञापन हो तथा मुख्य पृष्ठ आवेदन के रूप में इस्तेमाल किया जाये। इस हेतु इस प्रकार के आवेदन का कागज पूर्व से ही तैयार कर आवेदनकर्ताओ को वितरित किया जाये। आवेदन प्रारूप में पावती का भी इंतजाम सुनिश्चित किया जाये। डाॅ0 खाडे ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में संपादित किये गये विभिन्न निर्माण कार्याें का ब्योरा संधारित करने के लिये जिला योजना अधिकारी को पूर्व से ही निर्देश दिये जा चुके हंै, जो विलेज डेबलपमेंट नोट बुक (व्हीडीएनबी) के रूप में संधारित किया जाना है। जिला योजना अधिकारी शिविरों में इस जानकारी का प्रकाशन सुनिश्चित करेंगे एवं साथ ही नये निर्माण कार्यों के प्रस्ताव जो शिविर में प्राप्त होते हैं उनको संधारित करते हुये उचित विभाग के माध्यम से क्रियान्वित करेंगे।
स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किये जायें
डाॅ0 खाडे ने निर्देशित किया कि इन शिविरों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में स्वास्थ्य शिविर लगाये जायें जिसमें मेडीकल चैकअप यथा हीमोग्लेबिन, मलेरिया आदि की जांच सुनिश्चित कराई जाये तथा मेडीसिन की व्यवस्था भी सुनिश्चित हो। विशेष प्रकरणों में रैफर आदि की कार्यवाही भी सुनिश्चित हो। स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ टीकाकरण, पोलिया ड्राॅप्स, गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोलियाँ आदि वितरण का कार्य भी इन शिविरों में आवश्यकतानुसार किया जाये। शिविर दिनांक को पशु स्वास्थ्य कैम्प भी उप संचालक पशुचिकित्सा सेवायें द्वारा लगाया जाये एवं पशुआंे हेतु आवश्यकतानुसार दवाई का वितरण किया जाये। पशु स्वास्थ्य कैम्प आयोजित शिविर से उचित दूरी पर रखा जाये। तदनुसार प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को निवाड़ी विकासखंड में, द्वितीय बुधवार को पलेरा, तृतीय बुधवार को पृथ्वीपुर, चतुर्थ बुधवार को जतार, प्रथम शनिवार को टीकमगढ़ एवं चतुर्थ शनिवार को बल्देवगढ़ विकासखंड में ये लोक कल्याण शिविर आयोजित किये जायेंगे। साथ ही सामान्य अवकाश (त्यौहार दिवस) में लोक कल्याण शिविर आयोजित नहीं होंगे।
विश्व जनसंख्या दिवस पर प्रतियोगितायें आज
टीकमगढ़, 10 जुलाई 2014। जिला परियोजना समन्वयक श्री एस.के. सक्सेना ने बताया है कि 11 जुलाइ्र 2014 को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर छात्र/छात्राओं को जनगणना के महत्व के बारे में पर्याप्त ज्ञान उपलब्ध कराने हेतु म.प्र. शासन द्वारा प्रत्येक जिले की चयनित 150 माध्यमिक शालाओं के कक्षा 6,7,8, के बच्चों को जनगणना और आप कार्यक्रम के माध्यम से एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम हेतु राज्य शिक्षा केंद्र का दल एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारी 11 जुलाई 2014 को जिले की चयनित 5 माध्यमिक शालाओं में ’’ जनगणना और आप कार्यक्रम ’’ का आयोजन करायेंगे। इस कार्य हेतु जिले का नोडल अधिकारी श्री शैलेष श्रीवास्तव ए.पी.सी. अकादमिक को नियुक्त किया गया है।
लोकसभा निर्वाचन के लंबित मानदेय हेतु आवेदन करें
टीकमगढ़, 10 जुलाई 2014। लोकसभा निर्वाचन 2014 में टीकमगढ़ जिले के जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मानदेय राशि प्राप्त नहीं हुई है वह अधिकारी/कर्मचारी अपनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अथवा जिला पंेंशन कार्यालय टीकमगढ़ में अपनी ड्यूटी आदेश एवं बैंक पासबुक की प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति 25 जुलाई 2014 तक जमा करें जिससे उनका भुगतान कराया जा सके। उन्होंने बताया कि निर्धारित दिनांक के बाद किसी भी प्रकार का वाद स्वीकार्य नहीं किया जायेगा।
बेटी बचाओ बीरांगना प्रशिक्षण शिविर 16 जुलाइ्र्र से आवेदन 14 जुलाई तक जमा होंगे
टीकमगढ़, 10 जुलाई 2014। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, टीकमगढ़ ने बताया है कि मध्यप्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बीरांगना प्रशिक्षण जुड़ो/कराटे का शिविर बालिकाआंे एवं महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने हेतु प्रशिक्षण 16 जुलाई से 2 अगस्त 2014 तक शा. कन्या.उ.मा.वि. टीकमगढ़ में आयोजित किया जा रहा है। इसमें 10 वर्ष से अधिक आयु की बालिकायें भाग ले सकेगी। इस संबंध में निर्धारित आवेदन पत्र जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय से एवं प्राचार्य शा.कन्या.उ.मा.वि.टीकमगढ़ से प्राप्त कर 14 जुलाई 2014 तक जमा किये जायंेगे।
लेखा प्रषिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित
टीकमगढ़, 10 जुलाई 2014। लेखा प्रशिक्षण विद्यालय का 83 वां नियमित लेखा प्रशिक्षण एक अगस्त 2014 से प्रारंभ हो रहा है। सागर संभाग के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों/कार्यालय प्रमुखों को सूचित किया गया है कि वे नियमित लेखा प्रशिक्षण हेतु लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र पर भरवाकर 18 जुलाई 2014 तक लेखा प्रशिक्षण विद्यालय, गोपालगंज, सागर में भिजवा सकते हैं।
विद्युत समस्या निवारण शिविर आज मजना में
टीकमगढ़, 10 जुलाई 2014। म0प्र0 शासन तथा म.प्र.पू.क्षे.वि.कं.लि. के निर्देशानुसार विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत से संबंधित समस्याओं/शिकायतों के निराकरण हेतु निर्धारित स्थानों पर निर्धारित तिथियों में प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत देयकों, लंबित बकायाराशि, नये विद्युत कनेक्शन, विद्युत चोरी के प्रकरणों आदि की समस्याओं/शिकायतों को मौके पर निराकृत किया जा रहा है। तदनुसार मबई के लिये 11 जुलाई को मजना में, ग्रामीण वितरण केंद्र टीकमगढ़ के लिये 11 जुलाई को कुण्डेश्वर में, मोहनगढ़ के लिये 12 जुलाई को अचर्रा में, खरगापुर के लिये 18 जुलाई को देरी में, बल्देवगढ़ के लिये 22 जुलाई को बनियानी में, पलेरा के लिये 23 जुलाई को आलमपुरा में, बुड़ेरा के लिये 23 जुलाई को नैनवारी में तथा सहायक अभियन्ता (शहर) टीकमगढ़ के लिये 23 जुलाई को शहरी वितरण केन्द्र टीकमगढ़ में ये शिविर आयोजित किये जायेंगे।
आज का तापमान
टीकमगढ़, 10 जुलाई 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 41.0. डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।