’’रन फॉर द मदर’’ केण्डल मार्च बुधवार को सम्पन्न हुआ
खण्डवा (10 जुलाई, 2014) - जनसंख्या स्थिरता माह 24 जून से 24 जुलाई 2014 अन्तर्गत एवं विष्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 9 जुलाई बुधवार शाम 7ः15 जिला अस्पताल परिसर से नर्सिंग टेªनिंग सेन्टर की छात्रायें, विभागीय कर्मचारी और अधिकारियो व्दारा ’’रन फॉर द मदर’’ केण्डल मार्च निकाला जो नगर निगम होते हुए जय स्तम्भ चौक घंटाघर पर समापन हुआ। मार्च में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.सी. पनिका व्दारा सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी जुगतावत, जिला मीडिया अधिकारी व्ही.एस. मण्डलोई, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आषुतोष घुटे, नेहरू युवा केन्द्र के सदस्य दीपक यादव, डीपीएचएनओ श्रीमती अनिता शुक्ल, और नर्सिंग टेªनिंग स्टॉफ सम्मिलित हुआ ।
टीप - फोटोग्राफ संलग्न
सीईओ जिला पंचायत द्वारा की गई योजनाओं की समीक्षा
- रैकिंग में पिछडने वाले उपयंत्रियों को दिए कार्यो में सुधार लाने की निर्देश
खण्डवा (10 जुलाई, 2014) - मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत अमित तोमर द्वारा गुरूवार को ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित समस्त योजनाओं की जनपदवार एवं उपयंत्रिवार समीक्षा की गयी। मनरेगा योजना अंतर्गत उपयंत्रियों की प्रगति के संबंध में जिले से ग्रेडिंग का निर्धारण किया जाता है उक्त ग्रेडिंग में पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने, डीपीआर फ्रीज करने, मस्टर निर्धारित समय पर जमा करने पर अंक दिये जाते है, ग्रेडिंग के अनुसार सबसे के अंक प्राप्त होने वाले उपयंत्री संतोष अहिरवार, नवीन सिंह, अजय दास, राजकरण वर्मा को कार्यो में सुधार लाने की चेतावनी देते हुये कार्यो के लक्ष्य दिये गये। एक सप्ताह में लक्ष्य प्राप्ति न होने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। वही लक्ष्य प्राप्ति करने पर उपयंत्री श्रीमति सारिका बाथो एवं जनपद हरसूद के समस्त उपयंत्रियों की सराहना की गयी। सीईओ जिला पंचायत द्वारा जनपद सीईओं एवं मनरेगा के सहायक यंत्रियों से वर्षा काल के दौरान किये जाने वाले कार्यो की जानकारी ली गयी।
बैठक में पंचपरमेश्वर योजनांतर्गत बनने वाले मार्गो, निर्मल भारत अभियान के कार्यो व बी.आर.जी.एफ योजना के निर्माण कार्यो, में प्रगति लाने व पूर्ण कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने हेतु उपयंत्रियों को निर्धारित समय सीमा दी गयी। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, युवा स्वरोजगार योजना एवं राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन, के अंतर्गत जनपद स्तरीय सहायक विकास विस्तार अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा की गयी एवं उन्हे 15 दिवस में योजनाअंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के निर्देश दिये गये एवं आगामी बैठक में लक्ष्य प्राप्त न करने वाले ए.डि.ओ एवं पी.सी.ओ पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री देवेन्द्र दशोरे एवं श्री प्रमोद त्रिपाठी द्वारा बिन्दुवार उपयंत्रियों के कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में पंचायत सेल प्रभारी श्री चौहान, सहायक परियोजा अधिकारी जितेद्र नामदेव, राजेन्द्र जोशी, सुमन शुक्ला, वरिष्ट डाटा प्रबंधक राजेन्द्र डोडवे, समस्त जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एवं उपयंत्री उपस्थित रहे।