त्यौहार भाईचारे के प्रतीक है-कलेक्टर श्री ओझा
- शांति समिति की बैठक सम्पन्न
कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में गुरूवार को शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टेªट सभाकक्ष में हुई इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, अपर कलेक्टर डाॅ केडी त्रिपाठी के अलावा समिति के सम्माननीय सदस्यगण और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में त्यौहार भाईचारे की भावना से मनाएं जाते हंै। पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी हम सब त्यौहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाएं। आगामी त्यौहारो के दौरान की जाने वाली तमाम व्यवस्थाओं के संदर्भ में उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि ईद-उल-फितर पर्व के दौरान पिछले साल की तरह इस साल भी तमाम व्यवस्थाएं संबंधित विभागों के अधिकारी समय सीमा में क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने मस्जिदों के समीप पानी के एक-एक टेंकर रखने त्यौहारों के दौरान बिजली की आपूर्ति सतत बनाएं रखने के अलावा साफ सफाई, आवास पशुओं की धरपकड़ के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि इसी प्रकार की बैठक पुलिस थाना स्तर पर भी आयोजित की जाएगी। जिसमें स्थानीय शांति समिति के सदस्यों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने त्यौहारों के दौरान आवागमन व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसके लिए व्यापारियों से सहयोग करने की बात कही। उन्हांेने कहा कि नियत स्थलों पर पुलिस तैनात की जायेगी और उनके साथ शांति समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहेगे। शांति समिति की बैठक के दौरान सदस्यों द्वारा दिए गए जन हितैषी सुझावों पर शीघ्र अमल करने के निर्देश कलेक्टर श्री ओझा ने संबंधित विभागों के अधिकारियोें को दिए। उन्होंने नदियों के घाटो पर भी सुरक्षाकर्मी, गोताखोरो को तैनात करने की भी बात कही। कलेक्टर श्री ओझा ने इस दौरान बतलाया कि कार्यपालिक मजिस्टेªटों की भी नियुक्तियां की जाएगी। कलेक्टर श्री ओझा ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि जिले में सभी त्यौहार शांतिपूर्ण सद््भावना के साथ मनाएं जाने का इतिहास है। जिसे हम सब बनाएं रखेंगे और त्यौहारों को मिलजुलकर मनाएंगे। उन्होंने समिति के पदाधिकारियोें से कहा कि इस दौरान किसी भी प्रकार की परेशानियां नजर आती है तो अविलम्ब जिला प्रशासन के ध्यान मंे लाएं।
जागरूकता शिविर आज
महिलाआंे को कानूनी हको से की जानकारी देने के उद्धेश्य से महिला जागरूकता शिविर का आयोजन 11 जुलाई को किया गया है यह शिविर जालोरी गार्डन में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में आयोजित होने वाला महिला कानूनी जागरूकता शिविर में जिले की अशासकीय संस्थाओं के प्रतिनिधि, महिला जनप्रतिनिधि, महाविद्यालय की छात्राएं, महिला स्व-सहायता समूहों के सदस्य, महिला अधिवक्ताएं, पुलिस अधिकारी, चिकित्सक को भी आमंत्रित किया गया है।
जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन
जिले में जनसंख्या स्थिरता पखवाडे का आयोजन 11 जुलाई से किया गया है। जिला मुख्यालय पर जागरूकता साइकिल रैली को कलेक्टर श्री एमबी ओझा सुबह 10 बजे जिला चिकित्सालय में हरी झंडी दिखाएगें। जागरूकता साइकिल रैली नगर के विभिन्न मार्ग से होकर वापिस जिला चिकित्सालय पहुंचेगी। आमजनों को जनसंख्या स्थिरता से अवगत कराने के उद्धेश्य से ममता प्रेरणा रथ भी क्षेत्रों का भ्रमण करेगा। इसी प्रकार के कार्यक्रम विकासखण्डो पर भी आयोजित किए गए है।
जिले में 107.4 मि0मी0औसत वर्षा दर्ज
जिले में इस साल अब तक 107.4 मि0मी0औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले साल उक्त अवधि मेें 511.3 मिमी औसत वर्षा हुई थी। तहसीलों में स्थित वर्षामापी यंत्रो पर दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। बासौदा में 168.8 मिमी, कुरवाई में 153.34 मिमी, गुलाबगंज में 121 मिमी, ग्यारसपुर में 106 मिमी, विदिशा में 104.4 मिमी, नटेरन में 100 मिमी, लटेरी में 57 मिमी और सिरोंज में 49 मिमी वर्षा दर्ज की गई हैै।गुरूवार की प्रातः आठ बजे तक तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार ग्यारसपुर में 38 मिमी, गुलाबगंज में 21 मिमी, नटेरन में 18 मिमी, कुरवाई में 13 मिमी, सिरोंज में 6 मिमी, बासौदा में 5.6 मिमी, विदिशा में 2.2 मिमी और लटेरी में दो मिमी वर्षा दर्ज की गई है।