27 जुलाई को मनाया जायेगा हरियाली महोत्सव
छतरपुर/10 जुलाई/राज्य शासन द्वारा आगामी 27 जुलाई को हरियाली महोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान सम्पूर्ण म0प्र0 में एक करोड़ पौधों का रोपड़ किया जायेगा। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने हरियाली महोत्सव के सफल आयोजन हेतु जिले के समस्त एसडीएम को निर्देशित करते हुये कहा है कि वृक्षारोपण कार्य के लिये बाउण्ड्रीवाल वाले स्कूलों को प्राथमिकता में शामिल किया जाना सुनिश्चित करें, साथ ही ग्राम पंचायत, तहसील कार्यालयों, विभिन्न शासकीय कार्यालयों सहित विभिन्न शासकीय भूमियां, जो वृक्षारोपण़ के लिये उपयुक्त हैं, की जानकारी जिला पंचायत सीईओ को 14 जुलाई तक उपलब्ध करायें। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने यह भी कहा है कि पौध रोपण़ स्थल पर वन विभाग के अतिरिक्त अन्य शासकीय विभागों के दो अधिकारी-कर्मचारी भी स्थलवार साक्ष्य के लिये नामांकित किये जायेंगे। अतः जिन स्थलों का चयन किया जा रहा है, वहां के लिये दो अधिकारी-कर्मचारी के नाम भी स्थल के समीप अंकित कराना सुनिश्चित करें।
जिला सलाहकार समिति की बैठक 15 को
छतरपुर/10 जुलाई/नेहरू युवा केंद्र छतरपुर में युवा कार्यक्रमों की जिला सलाहकार समिति की बैठक 15 जुलाई को दोपहर 1 बजे से आयोजित की गई है। बैठक में वित्तीय वर्ष 2014-15 के दौरान विभिन्न गतिविधियों के लिये बंटित राशि की प्रस्तावित कार्ययोजना पर चर्चा व अनुमोदन किया जायेगा, साथ ही अन्य विभागों के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में अन्य गतिविधियों की प्रस्तावित कार्ययोजना के संबंध में चर्चा व अनुमोदन की कार्यवाही की जायेगी। अन्य विषय भी अध्यक्ष की अनुमति से रखे जा सकेंगे। नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक महेश प्रसाद नागिल ने समिति के सभी सदस्यों से बैठक में शामिल होने की अपील की है।
अनियमितता बरतने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नोटिस जारी
छतरपुर/10 जुलाई/जिला कार्यक्रम अधिकारी भरत सिंह राजपूत ने आंगनबाड़ी केंद्र पटना की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती भागवती गुप्ता को आंगनबाड़ी केंद्र संचालन में लापरवाही व अनियमितता बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर 7 दिवस में जवाब मांगा है। समाधानकारक एवं संतोषजनक जवाब न पाये जाने पर कार्यकर्ता को पद से पृथक किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजपूत ने आंगनबाड़ी केंद्र पटना का निरीक्षण किया था। केंद्र पर निरीक्षण के दौरान एक भी बच्चा उपस्थित नहीं था। सहायिका पान बाई गौड़ ने बताया कि कार्यकर्ता भागवती गुप्ता केवल मंगलवार के दिन ही उपस्थित रहती है। सहायिका पान बाई एवं ग्रामवासियों ने यह भी बताया कि कार्यकर्ता पटना ग्राम की निवासी नहीं है, वह किशनगढ़ की मूल निवासी होने के कारण मुख्यालय पर निवास भी नहीं करती। श्री राजपूत ने आंगनबाड़ी केंद्र के आस-पास विभागीय योजनाओं से संबंधित नारे लेखन का कार्य होना भी नहीं पाया, साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र पर कुपोषित बच्चों एवं श्रेणी सुधार हुये बच्चों की सूची भी चस्पा नहीं थी। इसके अतिरिक्त कई अन्य अनियमिततायें भी केंद्र पर पायी गई थीं। अतः आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के इस कृत्य पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजपूत ने पद से पृथक करने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
छतरपुर सीएमओ को नोटिस
छतरपुर/10 जुलाई/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु तैयार हो रही मतदाता सूची के कार्य में लापरवाही बरतने पर सीएमओ छतरपुर श्री द्वारका प्रसाद गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। डिप्टी कलेक्टर श्री रविन्द्र चैकसे ने बताया कि नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के लिये 13 काॅलम वाले आधार पत्रक बनवाये जा रहे हैं। छतरपुर नगर पालिका के सीएमओ श्री द्वारिका प्रसाद गुप्ता द्वारा आधार पत्रक तैयार नहीं कराये गये हैं। इसलिये कलेक्टर डाॅ. अख्तर द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर आधार पत्रकों का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये हैं।
आधार पत्रक तैयार करने हेतु 6 दलों का गठन
छतरपुर/10 जुलाई/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने नगरीय निकायों की मतदाता सूची तैयार करने के संबंध में आधार पत्रकों को तैयार कराने एवं मतदाता सूची में मार्किंग की कार्यवाही कराने के लिये 6 दलों का गठन किया है। डिप्टी कलेक्टर श्री रविन्द्र चैकसे ने बताया कि यह दल सभी नगरीय निकायों के दस्तावेजों की जांच कर कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर को प्रतिवेदन भेजेंगे। इसके अलावा आधार पत्रकों को पूर्ण कराने एवं मतदाता सूची की मार्किंग के लिये जिला प्रमुख अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है, जिनकी निगरानी में उक्त कार्य सम्पन्न किया जायेगा।
आधार पत्रकों का कार्य पूर्ण कराने प्रेक्षक श्री शुक्ला ने दिये निर्देश
छतरपुर/10 जुलाई/जिले में नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु मतदाता सूची के पर्यवेक्षण हेतु नियुक्त किये गये प्रेक्षक श्री एस सी शुक्ला ने आज राजनगर, खजुराहो, लवकुशनगर, चंदला एवं बारीगढ़ नगरीय निकायों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने राजनगर नगर पंचायत में आधार पत्रकों का कार्य पूर्ण पाया। इसी तरह उन्होंने खजुराहो नगर पंचायत का भ्रमण किया, जहां उन्होंने आधार पत्रकों का कार्य अपूर्ण पाया। उन्होंने आज शाम तक ही आधार पत्रकों का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने चंदला नगर पंचायत में भी मतदाता सूची के संबंध में आधार पत्रकों एवं मतदाता सूची में मार्किंग का निरीक्षण किया, जहां कार्य पूर्ण पाया गया। बारीगढ़ एवं लवकुशनगर नगर पंचायत में नगरीय नक्शा एवं मतदाता सूची मार्किंग का कार्य अपूर्ण पाया गया। इस पर उन्होंने एसडीएम लवकुशनगर को कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
दृढ़ोमर वैश्य समाज करेगा छात्र-छात्राओं का सम्मान
छतरपुर/दृढ़ोमर वैश्य समाज द्वारा वर्ष 2013-14 की विभिन्न परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता अर्जित करने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जायेगा एवं छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। समाज के अध्यक्ष जय कुमार गुप्ता ने समाज के उन अभिभावकों, जिनके बच्चों ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं की वार्षिक परीक्षा में 75 प्रतिशत अथवा अधिक अंक प्राप्त किये हों अथवा सीए, सीएस, पीएचडी, इंजीनियरिंग, मेडिकल, संघ एवं राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की हो, ऐसे छात्र-छात्रायें सम्मान एवं छात्रवृत्ति हेतु आवेदन भरकर अंकसूची की छायाप्रति एवं दो पासपोर्ट साइज की फोटो संलग्न कर जवाहर रोड स्थित प्रियंका मेडिकल एजेंसी में अथवा अध्यक्ष जय कुमार गुप्ता के यहां 20 जुलाई 2014 तक जमा करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये अध्यक्ष के मोबाइल नंबर 9893092336 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
दृढ़ोमर वैश्य समाज करेगा छात्र-छात्राओं का सम्मान
छतरपुर/दृढ़ोमर वैश्य समाज द्वारा वर्ष 2013-14 की विभिन्न परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता अर्जित करने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जायेगा एवं छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। समाज के अध्यक्ष जय कुमार गुप्ता ने समाज के उन अभिभावकों, जिनके बच्चों ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं की वार्षिक परीक्षा में 75 प्रतिशत अथवा अधिक अंक प्राप्त किये हों अथवा सीए, सीएस, पीएचडी, इंजीनियरिंग, मेडिकल, संघ एवं राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की हो, ऐसे छात्र-छात्रायें सम्मान एवं छात्रवृत्ति हेतु आवेदन भरकर अंकसूची की छायाप्रति एवं दो पासपोर्ट साइज की फोटो संलग्न कर जवाहर रोड स्थित प्रियंका मेडिकल एजेंसी में अथवा अध्यक्ष जय कुमार गुप्ता के यहां 20 जुलाई 2014 तक जमा करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये अध्यक्ष के मोबाइल नंबर 9893092336 पर सम्पर्क किया जा सकता है।