इजरायली मंत्रिमंडल ने मंगलवार को गाजा संघर्ष-विराम संधि के लिए मिस्र के प्रस्ताव पर सहमति जताई है, जबकि हमास आंदोलन ने यह कहकर इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है कि किसी समझौते पर पहुंचे बिना संघर्ष-विराम संभव नहीं होगा। समाचार चैनल बीबीसी की रपट के मुताबिक, मिस्र ने गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच पहले संघर्ष समाप्त करने और फिर काहिरा में विस्तृत समझौते के लिए दोनों पक्षों को पहुंचने तथा बातचीत करने का प्रस्ताव रखा है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा आहूत सुरक्षा कैबिनेट ने संघर्ष-विराम को मंजूरी दे दी।
हमास के प्रवक्ता सामी अबु जूहरी ने गाजा में एक बयान में कहा, "हम किसी समझौते तक पहुंचने से पहले संघर्ष-विराम को खारिज करते हैं।"बीती आठ जुलाई से इजरायल गाजा पट्टी पर हमास और अन्य आतंकवादी गुटों को लक्षित कर व्यापक तौर पर हवाई हमले कर रहा है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस अभियान में 187 लोग मारे गए हैं, जबकि 1,390 लोग घायल हुए हैं। हमले में 250 मकान नष्ट हुए हैं।