सद्भाव के साथ मनाएं त्यौहार-कलेक्टर
पन्ना 15 जुलाई 14/जिला स्तरीय शांति समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने ईद, रक्षाबंधन तथा जन्माष्टमी के संबंध में की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पन्ना शांति प्रिय जिला है। यहां सदभाव तथा सहयोग की परम्परा रही है। इसी परम्परा को कायम रखते हुए सदभाव के साथ सभी त्यौहार मनाएं। इन त्यौहारों के लिए आवश्यक सभी प्रबंध किए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी बादशाह सांई मस्जिद तथा बेनीसागर मस्जिद के आस-पास साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था कराएं। इसके साथ-साथ पूरे नगर की साफ-सफाई तथा पेयजल व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। त्यौहारों के दौरान पेयजल तथा प्रकाश की भी उचित व्यवस्था करें। बादशाह सांई मस्जिद में जलभराव को दूर करने के लिए उचित व्यवस्था करें। खाद्य सुरक्षा अधिकारी त्यौहारों के समय खाद्य पदार्थो विशेषकर मिठाईयों के नमूने लेकर उनकी जांच कराएं। मिलावट करने वालों पर कडी कार्यवाही करें। त्यौहारों के दौरान बाजार में दुकानों को व्यवस्थित कराएं। बैठक में पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन ने कहा कि जिले की परम्परा के अनुसार सभी त्यौहार मनाएं। त्यौहारों के दौरान सुरक्षा तथा यातायात के उचित प्रबंध किए जाएंगे। ईद के दिन भारी वाहनों को नगर में प्रवेश नही दिया जाएगा। बैठक में एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि ईद की नमाज 27 जुलाई को प्रातः 9.30 बजे बेनीसागर मस्जिद तथा 10 बजे बादशाह सांई मस्जिद में अदा की जाएगी। इर्द मिलन समारोह में नगरपालिका पेयजल एवं अन्य व्यवस्थाएं करेगी। पुसिल कन्ट्रोल रूम में एम्बुलेन्स तथा उपचार दल एवं विद्युत सुधार दल तैनात रहेगा। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक, पूर्व विधायक श्रीकान्त दुबे, एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी, एसडीओपी राघवेन्द्र सिंह बघेल, शांति समिति के सभी सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
मीडिएशन जागरूकता शिविर आयोजित
पन्ना 15 जुलाई 14/आपसी सुलह से प्रकरणों के निराकरण के लिए जिला न्यायालय में मीडिएशन की व्यवस्था की गई है। इसके संबंध में पक्षकारों तथा अधिवक्ताओं को जागरूक करने के लिए गत दिवस जिला अधिवक्ता संघ सभागार में शिविर आयोजित किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री के.के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश अरविन्द शर्मा ने बताया कि शिविर में विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों, पेरा लीगल वालेन्टियर तथा वकीलों को मीडिएशन की जानकारी दी गई। शिविर में बताया गया कि मध्यस्थता के माध्यम से कई प्रकरणो का निराकरण किया जा सकता है इसके लिए पक्षकारों को जागरूक करना तथा उनमें आत्म विश्वास पैदा करना आवश्यक है। न्यायालय से प्रकरण के निराकरण की तुलना में मीडिएशन से आपसी सुलह करके अधिक सरलता से प्रकरण का निराकरण किया जा सकता है। इससे दोनों पक्षों में किसी तरह की कटुता भी नही रहती है। मीडिएशन के माध्यम से प्रकरणों का आपसी सुलह से तथा शीघ्रता से निराकरण होता है।
सावन आया वर्षा लाया, जिले में अब तक 111.9 मि.मी. वर्षा दर्ज
पन्ना 15 जुलाई 14/जिले में मानसून की दस्तक हुई है लेकिन 15 जुलाई को जिले में औसत 29.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। यह इस मानसून की सर्वाधिक वर्षा है। सभी तहसीलों में हल्की से भारी वर्षा हुई। इससे खेती के कार्य में तेजी आएगी। वर्षा की राह देख रहा किसान अब तेजी से बोनी करेगा। जिले मेें एक जून से अब तक 111.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस संबंध में अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि तहसील पन्ना में 185.5 मि.मी., गुनौर में 87 मि.मी. पवई में 184 मि.मी. शाहनगर में 49.3 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 53.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि मेें जिले में 480.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें तहसील पन्ना में 505.2 मि.मी., गुनौर में 409 मि.मी., पवई में 441 मि.मी., शाहनगर में 433.2 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 612.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 15 जुलाई को तहसील पन्ना में 57 मि.मी., गुनौर में 25 मि.मी., पवई में 38 मि.मी., शाहनगर में 16 मि.मी. तथा अजयगढ में 11.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। वर्षा का क्रम अभी भी जारी है।
जनसुनवाई में 180 आवेदन पत्रों में हुई सुनवाई
पन्ना 15 जुलाई 14/आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए हर सप्ताह जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर आर.के. मिश्रा तथा अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने आमजनता से प्राप्त 180 आवेदन पत्रों में जनसुनवाई की। उन्होंने आवेदक गोरे लाल यादव के आवेदन पत्र पर कार्यवाही करके उसके स्वत्वों के भुगतान के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। उन्होंने अजयगढ उत्कृष्ट छात्रावास में प्रवेश के लिए आवेदन देने वाली कई छात्राओं के लिए तत्काल छात्रावास की व्यवस्था के निर्देश जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण को दिए। जनसुनवाई में आमजनता से प्राप्त पेंशन, आवास हेतु भूमि, गरीबी रेखा की सूची में नाम जोडने, राहत राशि के भुगतान, मजदूरी भुगतान, उपचार सहायता, विकलांग सहायता, उपचार सहायता, भू-अर्जन, बैंक से चैक भुगतान, ऋण आवेदन पत्रों पर कार्यवाही सहित विभिन्न आवेदन पत्रों पर सुनवाई की गई। अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों को 10 दिवस में निराकृत कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। सभी कार्यालय प्रमुख कार्यालय में पृथक से पंजी बनाकर जनसुनवाई के आवेदन पत्र दर्ज कराएं। इनके निराकरण का प्रतिवेदन कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत करें। जनसुनवाई के आवेदन पत्रों का तय समय सीमा में अनिवार्य रूप से निराकरण करें। निराकरण का प्रतिवेदन प्रत्येक सोमवार को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।
तीर्थदर्शन यात्रा 5 अगस्त के जाएगी द्वारिका
पन्ना 15 जुलाई 14/मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत 5 अगस्त को विशेष तीर्थ दर्शन ट्रेन द्वारिकाधीश की यात्रा जाएगी। इसमें पन्ना जिले के 150 वृद्धजनों को तीर्थ यात्रा का निःशुल्क अवसर दिया जा रहा है। इस संबंध में अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि तीर्थ यात्रा में भोजन, चाय, पानी की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। सभी एसडीएम तथा तहसीलदार 60 वर्ष से अधिक आयु के गरीब परिवार के यात्रा के इच्छुक व्यक्तियों का आवेदन पत्र प्राप्त करके 30 जुलाई तक सूची प्रस्तुत करें। उन्होंने आमजनता से मुख्मयंत्री तीर्थदर्शन योजना से लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा है कि पात्र वृद्धजनों को इस योजना से लाभान्वित करें। प्रत्येक वृद्धजन को केवल एक बार ही इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा।
विशेष अभियान में निःशुल्क बनेंगे जाति प्रमाण पत्र
पन्ना 15 जुलाई 14/अनुसूचित जाति जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग तथा विमुक्त जाति के प्रत्येक विद्यार्थी को जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध मंे जिला प्रबंधक लोक सेवा गांरटी यू.एस. अग्रवाल ने बताया कि विशेष अभियान के तहत पात्र विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे। शालाओं में विद्यार्थियों के प्रवेश समय जाति प्रमाण पत्र के आवेदन पत्र भरवाए गए हैं। इन्हें संकुल प्राचार्यो के माध्यम से लोक सेवा केन्द्र में संकलित किया जा रहा है। राजस्व अधिकारियों के डिजीटल हस्ताक्षर के माध्यम से पात्र विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन सीधे करता है तो उसे 30 रूपये के शुल्क देना होगा। उसे लोक सेवा केन्द्र से जाति प्रमाण पत्र प्राप्त होगा। जिला प्रबंधक ने बताया कि विशेष अभियान के तहत अन्य पिछडा वर्ग में क्रीमीलेयर अर्थात 6 लाख से अधिक वार्षिक आय वाले आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र जारी नही किए जाएंगे। इससे कम आय वाले अन्य पिछडा वर्ग के आवेदक को जाति प्रमाण पत्र विशेष अभियान में जारी किए जाएंगे। पिछडा वर्ग में क्रीमीलेयर के आवेदक एसडीएम कार्यालय में आवेदन देकर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ही जाति प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एक जुलाई 2014 के बाद से सभी जाति प्रमाण पत्र संबंधित एसडीएम के डिजीटल हस्ताक्षर से ही जारी किए जा रहे हैं।
ग्राम पंचायतों में होंगे मनरेगा श्रमिक समूहों के सम्मेलन
पन्ना 15 जुलाई 14/मध्य प्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद द्वारा दिये गये निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत मजदूरों तथा कृषि मजदूरों के समूह बनाये गये है। इन समूहों को 14 जुलाई से 28 जुलाई के बीच ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के लिए संबंधित उपयंत्री प्रभारी होंगे। सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक सहयोगी की भूमिका में होगें। इस संबंध में जनपद पंचायत सभागार पन्ना में तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में मजदूरों तथा खेतीहर मजदूरों के समूहों को प्रशिक्षित करने के लिए अनिवार्य रूप से सम्मेलन का आयोजन करें। इनमें शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप जानकारी तथा प्रशिक्षण दें। इसमें ग्राम पंचायत के चुने हुए पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से शामिल करें। सम्मेलन का मुख्य अतिथि भी पंचायत प्रतिनिधि को ही बनाएं। खण्डस्तरीय एवं जिला स्तरीय अधिकारी इन सम्मेलनों की निगरानी करेगें। उन्होंने कहा कि इन सम्मेलनों के माध्यम से नरेगा जाॅबकार्डधारियों को उनके कार्य एवं अधिकार के बारे में जानकारी दी जायेगी साथ ही मेटों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसमें स्वीकृत कार्यों के संबंध में अनिवार्य रूप से चर्चा करें। साथ ही एस.ओ.पी. में भी कार्य जोडे जा सकेगें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आनंद शुक्ला ने सम्मेलन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में संजय सिंह परिहार अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी द्वारा समस्त उपयंत्री, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को शासन के निर्देशों से अवगत कराया। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी चक्रेश जैन जिला समन्वयक समग्र स्वच्छता, मानेन्दु पहारिया एवं जिला डाटा मैनेजर मृदुल श्रीवास्तव के द्वारा भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में समस्त उपयंत्री, पी.सी.ओ., सचिव, ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहे।
कमिश्नर तीन दिवसीय भ्रमण पर आएंगे पन्ना
पन्ना 15 जुलाई 14/सागर संभाग के कमिश्नर श्री आर.के. माथुर तीन दिवसीय भ्रमण पर 17 जुलाई को पन्ना आएंगे। कमिश्नर श्री माथुर 17 जुलाई को दोपहर 12 बजे राजनगर जिला छतरपुर से प्रस्थान कर पन्ना पहुंचेंगे। वे दोपहर 2 बजे जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन तथा शासन की उच्च प्राथमिकता की योजनाओं की प्रगति की विभागवार समीक्षा करेंगे। वे रात्रि विश्राम पन्ना में करेंगे। कमिश्नर 18 जुलाई को अजयगढ तहसील का भ्रमण तथा 19 जुलाई को गुनौर विकासखण्ड का भ्रमण करके विकास कार्यो का निरीक्षण करेंगे। वे 19 जुलाई को शाम 4 बजे पन्ना से सागर के लिए प्रस्थान करेंगे।
दुर्घटना पीडित को राहत मंजूर
पन्ना 15 जुलाई 14/अमानगंज तहसील के ग्राम उडला में वाहन दुर्घटना में मिजाजी लाल यादव की मौत हो गई। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने मृतक के निकटतम वारिस पत्नी काशी बाई यादव को 25 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की है। यह राशि तहसीलदार अमानगंज के जांच प्रतिवेदन के आधार पर मंजूर की गई है। कलेक्टर ने राहत राशि के तत्काल वितरण के निर्देश दिए हैं।