भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व के आर्थिक मंच पर तेजी से उभर रहे पांच देशों के संगठन ब्रिक्स के छठे शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंगलवार को कहा कि मानवता के दुश्मन आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मोदी ने शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस सम्मेलन में जो भी निर्णय लिए जाएंगे, वे न सिर्फ ब्रिक्स देशों बल्कि पूरे विश्व के भविष्य के लिए निर्णायक साबित होंगे।
उन्होंने कहा कि वह उस देश के निवासी है, जहां परंपरा और संस्कृति विश्व को एक परिवार के रूप में देखने की रही है और जहां आतंकवाद का कोई स्थान नहीं रहा है। उन्होंने अफगानिस्तान से लेकर अफ्रीका तक के पूरे क्षेत्रों में आतंकवाद के कारण उत्पन्न अशांति और अस्थिरता पर गहरी चिंता जताते हुए आतंकवाद की चुनौती से निपटने के लिए ब्रिक्स देशों में और सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।