केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने बुधवार को कहा कि राज्य की अपनी विमान सेवा एयर केरला केंद्र सरकार की मंजूरी मिलते ही शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा, "मैंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिखा है। इस परियोजना के लिए धन की समस्या नहीं होगी, क्योंकि केरल के कई प्रवासी नागरिक इस परियोजना को साकार होते देखना चाहते हैं और इसके लिए पैसे देने को तैयार हैं।"
चांडी ने राज्य विधानसभा में बताया, "इस परियोजना को शुरू करने के लिए अब सिर्फ एक चीज की जरूरत है और वह है केंद्र सरकार की मंजूरी। मैं इस प्रस्ताव को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री से फिर मुलाकात करूंगा।"
उन्होंने कहा कि 2004 में उनके मुख्यमंत्री रहने के दौरान इस परियोजना की रिपोर्ट तैयार की गई थी, जिसमें कहा गया था कि राज्य में एयर केरला परियोजना की शुरुआत संभव है।
सदन में जब विधायक अब्दुर्रहीमान रनदाथानी ने पूछा कि क्या सरकार किसी दूसरी विमान सेवा के साथ साझेदारी में यह परियोजना शुरू करना चाहेगी? चांडी ने इसके जवाब में कहा कि हमारे पास यह विकल्प तब ही होगा, जब केंद्र सरकार नियमों में बदलाव नहीं करेगी।