प्रशासन ने रोकी चारधाम यात्रा, रामदेव अपने समर्थकों के साथ गंगोत्री मंे फंसे
- बारिश से थमा उपचुनाव का प्रचार अभियान
देहरादून, 16 जुलाई (राजेन्द्र जोशी) । उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद हेमकुंड, बद्रीनाथ, गंगोत्री और केदारनाथ की यात्रा को रोक दिया गया है। भूस्खलन की वजह से कई रास्ते बंद हो गए हैं। प्रशासन की ओर से बद्रीनाथ-जोशीमठ हाईवे को पूरी तरह और गंगोत्री−उत्तरकाशी−टिहरी मार्ग को कई जगहों पर बंद कर दिया गया है। योग गुरु बाबा रामदेव भी 400 समर्थकों के साथ गंगोत्री में फंसे हुए हैं। वे वहां एक आश्रम में रुके हुए हैं। इसके अलावा भारी बारिश को देखते हुए पूरे चारधाम यात्रा मार्ग पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में उत्तराखंड में कई जगहों पर भारी बारिश का अनुमान लगाया है, जिसे लेकर राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पिछले साल भीषण प्राकृतिक आपदा की मार झेल चुके उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर प्रशासनिक अमला चैकस हो गया है और अलर्ट जारी कर दिया गया है।
पिछले साल चार धाम यात्रा के दौरान हजारों श्रद्धालु बाढ़ की चपेट में आकर मारे गए थे। इस वजह से प्रशासन ने श्रद्धालुओं को मौसम की दशाओं को लेकर चैकस रहने को कहा है। उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक आनंद शर्मा ने जारी एडवाइजरी में बताया कि अधिकतर जगहों पर अगले कुछ दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होगी, लेकिन उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों में भारी बारिश हो सकती है। बारिश का कहर एक बार फिर प्रशासन की लेते लतीफी के कारण स्कूल जाने वालो के लिए मुसीबत बन गया घरांे से बारिश में निकल गए बच्चो को स्कूल पहुंच कर पता चला की वहां छुट्टी है जब की कई जगहों में स्कूली बच्चे बारिश के कारण दिन भर रास्तो में फंसे रहे आपदा से सबक लेने के बजाय इन जिलों में तैनात जिम्मेदार अधिकारी बच्चो की जान को जोखिम में डालने से भी नहीं चूके। यही कारण रहा की रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी ने केदारघाटी के सभी स्कूलों में अवकाश तब घोषित किया जब अधिकांश बच्चे व अघ्यापक भारी वर्षा के बावजूद स्कूलों के लिए निकल चुके थे। जबकि मौसम विभाग पूर्व में ही भारी बारिश होने का अलर्ट जारी कर चुका था। वहीं केदारनाथ हाईवे कई स्थानों पर ध्वस्त होने की जानकारी मिली है। विजयनगर में करीब 700 मीटर सड़क मंदाकिनी नदी में समा गई थी। यहां लोनिवि ने राजमार्ग पर पत्थर-मिट्टी का भरान कर डामरीकरण कर दिया था, लेकिन इसी सोमवार को यहां पर करीब 20 मीटर सड़क फिर ध्वस्त होने से वाहनों की आवाजाही बंद है। यह स्थान पैदल चलने वालों के लिए खतरनाक बना हुआ है।
पहाड़ी से मलबा गिर रहा है। पिछले वर्ष भी यहां पर मलबा गिरने से एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई थी। स्थानीय निवासी कुंवर लाल बताते हैं कि यहां पर सड़क जीआईसी अगस्त्यमुनि से अगस्त्यमुनि-विजयनगर के पीछे-पीछे बनियाड़ी होते हुए बनाई जानी चाहिए। केदारनाथ हाईवे पर बांसवाड़ा से आधा किमी आगे का मार्ग भूस्खलन के चलते दोबारा से सिरदर्द बन गया है। तीन साल पहले भी इस स्थान ने काफी परेशान किया था। इन दिनों यहां पर बार-बार मलबा आने से यातायात बाधित हो रहा है। एक तरफ मंदाकिनी से कटाव और दूसरी ओर पहाड़ी से हा रहेे भूस्खलन से केदारनाथ हाईवे पर विजयनगर-पुराना देवल में मार्ग संवेदनशील बना हुआ है। तिलवाड़ा में रामपुर पुल के निकट केदारनाथ हाईवे धंस रहा है। यहां हाल में पुश्ता बनाया गया था। यहां पर सड़क के दूसरी ओर दो आवासीय मकान भी खतरे की जद में हैं। मकान मालिक दिनेश और गोपाल लाल ने बताया कि पिछले वर्ष पुश्ता ध्वस्त होने पर बीआरओ ने आश्वासन दिया था कि उनकी भूमि का अधिग्रहण कर मुआवजा देकर सड़क काटी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ वे व उनका परिवार खतरे में जीने को मजबूर हैं। अगस्तमुनि से भी जानकारी के अनुसार जवाहर नगर में बन रही सुरक्षा दीवार को तोड़ मंदाकिनी का जल मौहल्ले में प्रवेश कर गया। वहीं सुरक्षा दिवार लगा रही निर्माण ईकाई का एक ट्रेक्टर टाॅली, एक बुलेरो और चार मिक्सर मंदाकिनी के तेज बहाव में बह गए। जबकि एक पोकलैंड मशीन मंदाकिनी मंे डूब गई है। वहीं गंगानगर पठालीधार मार्ग मंदाकिनी में डूूब जाने से बंद हो चुका है। जबकि वर्षा के चलते बुधवार की सुबह देहरादून और हरिद्वार के साथ उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी वर्षा के चलते लोग घरों से बहार नहीं निकल पाए वहीं डोईवाला धारचूला सोमेश्वर में जोरदार बारिश होने से विधानसभा के लिए होने जा रहे उप चुनाव का प्रचार भी थमा रहा। खबर है कि बारिश का यही हाल अगर कुछ दिनों तक रहा तो मतदान पर भी इसका असर पड़ सकता है। राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने बद्रीकेदार राष्ट्रीय राजमार्ग पर डेंजर जोन घोषित किये हैं, जिनमें श्रीनगर रूद्रप्रयाग मार्ग पर सिरोबगड़, खांकरा, नौगांव, झिरमोली, संगम, बाईपास पुल, नैलगांव, भटवाड़ीसैंण, नौला पानी, रामपुर, गंगतल, सिल्ली, विजयनगर, बनियाड़ी, गबनीगांव, बांसवाड़ा, कुंड, काकड़ागाड़, सेमी शामिल हैं। यातायात के मामले में जिले में नौबत लगभग पिछले साल वाली आ पहुंची है। केदारनाथ हाईवे जगह-जगह धंस रहा है। बदरीनाथ हाईवे पर भी सिरोबगड़ में लगातार पत्थर गिर रहे हैं। स्थिति यह है कि एक जगह पर मार्ग खुलता है, तो दूसरी जगह बंद हो जाता है। अगले दो-तीन दिन लगातार बारिश रहने से स्थिति और बिगड़ सकती हैं। वहीं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रमुख पियूष रौतेला के अनुसार श्रीनगर में अलकनंदा का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय जल आयोग की रिर्पोट के अनुसार श्रीनगर में बुधवार प्रातः आठ बजे 536 मीटर की एवज 535 मीटर पर था। वहीं रूद्रप्रयाग में मंदाकिनी और अलकनंदा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी होने की भी जानकारी मिली है।
हरीश रावत को एम्स से मिली छुट्टी
देहरादून, 16 जुलाई (निस)। हैलिकाॅटर के बादल में फंसने से आई चोट के चलते लगभग एक महीने से एम्स में भर्ती प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत बुधवार शाम देहरादून पहुंच गए है। वे बीजापुर स्थित राज्य अतिथि गृह में रहेंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है। जिनमें धारचूला विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री हरीश रावत स्वंय प्रत्याशी है। इस उपचुनाव के लिए 21 जुलाई को मतदान होना है। समझा जा रहा है कि मतदान में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री एम्स के डाक्टरों की सलाह के लगभग एक महीने बाद राजधानी लौट आए है।
टीएचडीसी की टरबाइनों की रफ्तार पर ब्रेक
देहरादून, 16 जुलाई (निस)। कमजोर मानसून ने टीएचडीसी की टरबाइनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। आमतौर पर सामान्य मानसून में जुलाई के माह टीएचडीसी की चारों टरबाइन 24 घंटे चलती हैं, लेकिन इन दिनों चारों टरबाइन मात्र पांच घंटे चल रही हैं। इससे बिजली उत्पादन भी घटा है। कमजोर मानसून ने टिहरी बांध में टीएचडीसी की टरबाइनों पर भी असर डाला है। बारिश न होने के चलते जुलाई माह में भी टिहरी झील का जलस्तर 761 मीटर तक ही सिमट कर रह गया है, जबकि सामान्य मानसून में इस महीने झील का जलस्तर 790 से ऊपर चला जाता है। ऐसे में बांध की चारों टरबाइन 24 घंटे चलती हैं और एक हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है, लेकिन इन दिनों बांध की चारों मशीनें सिर्फ पांच घंटे चल रही हैं और छह सौ मेगावाट यूनिट बिजली का उत्पादन हो रहा है। झील में कम पानी होने के कारण टीएचडीसी ज्यादा देर तक मशीनें नहीं चला पा रहा है। कमजोर मानसून के चलते टीएचडीसी प्रबंधन भी परेशान है कि आखिर कब झील में पानी बढ़ेगा और बिजली का उत्पादन बढे़गा।
पर्यटन से संबधित प्रस्ताव भेजने को निशंक ने किया राज्य सरकार से आग्रह
देहरादून, 16 जुलाई (निस)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार के सांसद डा रमेश पोखरियाल निशंक ने लोक सभा में एक पूरक प्रश्न में पूछा कि केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय उत्तराखंड में हिम,जल तथा साहसिक पर्यटन की दिशा में क्या योजना बना रहा है। पूरक प्रश्न के जवाब में केन्द्रीय पर्यटन मंत्री श्रीपद नाइक ने बताया कि राज्यों से आने वाले प्रस्ताव का परीक्षण के बाद उन पर विचार किया जाता है। उत्तराखंड से प्रस्ताव के आने पर विचार किया जाएगा। डा निशंक ने राज्य सरकार से पर्यटन से संबधित योजनाओं का प्रस्ताव केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय को भेजने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और टिहरी झील से लेकर औली तक व्यस्थित तरीके से योजना बनाकर पर्यटन की दिशा में बेहतर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य के पर्यटन के स्वरूप को निखारा जा सकता है। पर्यटन राज्य की आर्थिकी का बडा स्रोत हो सकता है और देश के अनेक राज्यों ने पर्यटन को तरजीह देकर अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर किया है। उत्तराखंड में बारहमासा पर्यटन की संभावना है और उत्तराखंड देश और दुनिया के मानचित्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकता है। पर्यटन स्वरोजगार का एक प्रमुख साधन भी बन सकता है और ग्रामीण पर्यटन पर जोर देकर पलायन की समस्या से भी निजात मिल सकती है। इसके लिए राज्य सरकार प्रस्ताव भेजे जिससे केन्द्र में उन योजनाओं पर परीक्षण के बाद अमल हो सके।
बीएस सिद्धू प्रकरण में अगली कार्यवाही 28 जुलाई को
देहरादून, 16 जुलाई (निस)। राज्य के पुलिस मुखिया बीएस सिद्धू प्रकरण में बुधवार को ग्रीन ट्रिब्यूनल में डीजीपी का पक्ष उनके अधिवक्ता ने प्रमुखता के साथ रखा जिसके चलते ग्रीन ट्रिब्यूनल ने इस मामले की अगली कार्यवाही के लिए 28 जुलाई का समय तय किया है। इस मामले में बुधवार को फैसला न आने से जहां वन विभाग के कई अधिकारियों के चेहरे लटक गये वहीं डीजीपी के खिलाफ एक दागी आईपीएस के साथ मिलकर साजिशें रचने वाले कई खबरनवीजों को भी गहरा झटका लगा है। क्योंकि वह यह सपना पाले हुए थे कि ग्रीन ट्रिब्यूनल डीजीपी के खिलाफ फैसला सुना दें तो उसके बाद वह अपने समाचार पत्रों में डीजीपी के खिलाफ पूरी आग उगल दें। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की जनहित याचिका पर ग्रीन ट्रिब्यूनल में डीजीपी बीएस सिद्धू के खिलाफ रिजर्व फाॅरेस्ट पर कब्जा व कटान करने का आरोप लगा हुआ है जिसका केस चल रहा है। बुधवार को वन विभाग के कई अधिकारियों को आशा थी कि आज ग्रीन ट्रिब्यूनल डीजीपी प्रकरण में अपना फैसला सुना देगा और उन्हें यह आशा भी थी कि फैसला उनके हक में और डीजीपी के खिलाफ जायेगा। बुधवार दिल्ली में ग्रीन ट्रिब्यूनल में डीजीपी प्रकरण मे बीएस सिद्धू के अधिवक्ताओं ने अपना पक्ष रखा और बताया कि इस मामले में डीजीपी बीएस सिद्धू के अधिवक्ताओं ने ग्रीन ट्रिब्यूनल को बताया कि जंगल से पेड़ सुनील गुप्ता व वेद महावार ने कटवाये थे और इस मामले में इनके खिलाफ पुलिस द्वारा न्यायालय में चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है। ग्रीन ट्रिब्यूनल ने डीजीपी का पक्ष सुनने के बाद इस मामले की सुनवाई के लिए 28 जुलाई का दिन निर्धारित किया है। एक बार फिर इस मामले में अगली तिथि निर्धारित होने पर जहां वन विभाग के चंद अधिकारियों को गहरा झटका लगा वहीं एक दागी आईपीएस व चंद खबरनवीजों को भी गहरा आघात लगा है कि इस मामले में फैसला क्यों नहीं आ पाया? चर्चा है कि दागी आईपीएस व उसके करीबी खबरनवीज यही दावा कर रहे थे कि आज डीजीपी के खिलाफ ग्रीन ट्रिब्यूनल अपना फैसला सुना सकता है लेकिन उनकी इस सोच पर पूरी तरह से पानी फिर गया।
संसद में निशंक ने उठायी उत्तराखंड में रेलवे विस्तार की मांग
देहरादून, 16 जुलाई (निस)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद हरिद्वार डा रमेश पोखरियाल ने संसद में रेल बजट पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि यह बजट धरातल पर खडा होकर रेल को एक सुनियोजित तरीके से उसके शिखर तक पहुंचाकर देश के चहुमुखी विकास में अपना अहम योगदान देने वाला साबित होगा। उन्हांेने कहा कि पिछले 10 वर्षों में यूपीए सरकार ने 60 हजार करोड की 99 नयी लाइन परियोजनाएं स्वीकृत की ,लेकिन एक ही परियोजना पूरी हो पायी जिससे स्पष्ट है सरकार ने रेल के विकास में कोई दिलचस्पी नही दिखायी और इससे देश को भारी क्षति हुई। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014-15 हेतु रेलवे का बजट जो 1,64,374 करोड़ रूपये की कुल आय के विपरीत 1,49,176 करोड़ का अनुमानित व्यय है। गत वर्ष कुल सकल यातायात की प्राप्ति 1,39,558 करोड़ मात्र थी जबकि इस बजट में आशातीत वृद्धि हुई है। इससे यह साबित होता है कि इससे भारतीय रेल और यशस्वी होगी ओर देश के विकास में मोदी के सपनों को साकार कर एक मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि चार धामधाम को रेलवे सेवा से जोड़ने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है तथा रामेश्वर से बेंगलूर-चैन्नई अयोध्या, वाराणसी होते हुए हरिद्वार तक पर्यटन/तीर्थटन गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है जो स्वागत योग्य है। डा निशंक ने कहा कि उत्तराखंड देश और दुनिया के लिए तीर्थाटन, पर्यटन अथवा साहसिक पर्यटन और साहसिक क्रीडा की दृष्टि से हो बहुत ही महत्वपूर्ण है। सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है यह राज्य दो-दो अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं से जुड़ा है। उत्तराखंड में जहां चारधाम-बदªीनाथ, केदारनाथ, यमनोत्री, गंगोत्री है वहीं हेमकुण्ड साहिब, पिरान कलियर और कैलाश मानसरोवर तथा नंदा देवी राजजात ही की तीर्थ यात्राएं भी है। दूसरी ओर धरती का स्वर्ग कहलाए जाने वाले उत्तराखंड में प्रकृति ने बेशुमार सौन्दर्य बिखेरा है जहां मसूरी, धनोल्टी, पौड़ी, लेन्सडौन, चोपता, नैनीताल, रानीखेत, पिथौरागढ़, हरकीदून, फूलों की घाटियां जैेसे विश्व प्रसिद्ध स्थल है औरं देश और दुनियां के व्यक्ति हर हाल में आना चाहता हैं। उन्होंने कहा कि इसकी व्यापकता को देखते हुए हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, हल्द्वानी, रामनगर जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर देश के प्रमुख केन्द्रां से सीधे तेजगति की रेलों को लगाया जाना चाहिए। लंबे समय से उपेक्षित प्रस्तावित ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेललाइन के कार्य की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए तथा हरिद्वार तक आने वाली सभी रेलगाडि़यों को चारधामों एवं गढ़वाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश तक संचालित किया जाए। देहरादून-लक्सर रेलवे लाइन को ब्राॅडगेज में परिवर्तित किया जाए। लक्सर में रेलवे लाइन का अंडरपास निर्माण जैसे कार्यो को तुरंत किया जाए तथा अत्यंत महत्वपूर्ण देवबंद से रूड़की या झबरेड़ा रेलवे लाइन का कार्य पूर्ण किया जाए। यह अधर में लटका है और नितांत जरूरी है। रायवाला छावनी क्षेत्र व रेलवे जंक्शन है इसका आधुनिकाीकरण किया जाए एवं रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण किया जाए। डोईवाला स्टेशन जहां पर अहमद भू-उपग्रह केन्द्र, जौलीग्रांट एयरपोर्ट, हिमालयन अस्पताल, बीएसएफ छावनी जैसे अति महत्वपूर्ण संस्थान है का आधुनिकीकरण किया जाना भी आवश्यक है। अन्य रेल मार्गो में रामनगर-चैखुटिया, टनकपुर- बागेश्वर, खटीमा से किच्छा, ऋषिकेश से देहरादून, सहारनपुर से सीधे देहरादून, नई रेल लाइन की स्वीकृति उत्तराखंड तथा देश के लोगों के हित में है। लक्सर-रूड़की-हरिद्वार से देहरादून रेल लाइन का दोहरीकरण, हरिद्वार, कोटद्वार-रामनगर सीधा रेल मार्ग बनाना, देहरादून-कालसी, टनकपुर-जौलजीवी नई रेल मार्गो का निर्माण तथ मुम्बई से सीधे देहरादून तथा काठगोदाम तक सीधे एक्सप्रेस सेवा शुरू करने के साथ-साथ हरिद्वार तक आने वाली रेलों को ऋषिकेश अथवा रायवाला तक विस्तार दिया जाए। तीर्थ यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा। चीन अपनी रेल सेवा को हमारी सीमाओं तक लाया है जो चिंता का विषय है। उत्तराखंड की सीमाओं तक रेल मार्गो का विस्तारीकरण किया जाए।
राज्यपाल ने भट्ट को दी बधाईं
देहरादून, 16 जुलाई (निस)। उत्तराखंड के राज्यपाल डा0 अज़ीज़ कुरैशी ने, सुविख्याद पर्यावरणविद्, गाँधीवादी पद्म श्री, पद्म विभूषण चंडी प्रसाद भट्ट को अतिप्रतिष्ठित ‘गाँधी शांति पुरस्कार, 2013’ से सम्मानित किए जाने पर अत्यन्त खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है। श्री भट्ट को विगत दिवस राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में पूरे विश्व भर के लिए एक मिसाल माने जाने वाले ‘चिपको आन्दोलन’ के अग्रणी श्री भट्ट को ‘रमन मैग्सेसे’ जैसा विश्वस्तरीय सम्मान भी प्राप्त हो चुका है। पर्यावरण संरक्षण के अतिरिक्त सामाजिक, राजनैतिक एवं आर्थिक बदलाओं के लिए निरन्तर समर्पित रहने वाले श्री भट्ट को उत्तराखंड का गौरव बताते हुए राज्यपाल ने कहा कि उनके दिशा-निर्देशों से उत्तराखंड की दशा और दिशा में आशातीत सुखद परिवर्तन आ सकते हैं।
अपराध रोकने को पुलिस मजबूत करें अपना नेटवर्क: प्रीतम
देहरादून, 16 जुलाई (निस)। प्रदेश के पंचायती राज एवं गृह मंत्री प्रीतम सिंह ने बुधवार को विधान सभा स्थित सभागार में प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग व गृह विभाग के अधिकारियों के साथ की। बैठक में उन्होंने कहा कि पुलिस एवं गृह विभाग भयमुक्त एवं अपराध मुक्त समाज का निर्माण करने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करें। पुलिस अपना नेटवर्क मजबूत करे जिससे अपराधों पर नियंत्रण हो सके। किसी भी प्रदेश की छवि को बढाने के लिए गृह मंत्रालय की अहम भूमिका है। प्रदेश की कानून व्यवस्था अच्छी है। तो प्रदेश का विकास ठीक दिशा में कार्य कर रहा है। अभी हाल ही में हुए चुनाओं में पुलिस का अच्छा प्रदर्शन रहा है। जिससे प्रदेश में निर्विघ्न चुनाव सम्पन हुए है। काॅवड़ यात्रा में भी अभी तक पुलिस का अच्छा प्रदर्शन चल रहा है। उन्होंने कहा कि दून के एक दो थाना क्षेत्रों में, जिसमें पटेलनगर एवं विकासनगर में कानून व्यवस्था एवं अपराध बढे हैं। जिन पर पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों मे कहा कि अच्छे कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों की पीठ थपथपाई जाय एवं उन्हें अवार्ड देकर प्रोत्साहित एवं सम्मानित भी किया जाय। इसके साथ ही अपने थाना क्षेत्रों मे कार्यों मे रुचि न लेने वाले अधिकारियों का तबादला करते हुए उन्हें अहसास दिलाते हुए निलम्बित भी किया जाय। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी थानों मे पुलिस अपना नेटवर्क मजबूत करे तथा अपराधियों के साथ सख्ती भी बरती जाय। रात्रि के दौरान पुलिस पेट्रोलिंग बढाई जाय। श्री सिंह ने कहा कि अपराध जिस स्थिति में हुआ है वह अपराध पुलिस रिर्पोट मे आना चाहिए। बैठक मे उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में लगातार अपराध की घटनाएॅ बढ रही है तो उन्हें अपराधों एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए समय दिया जाय। यदि इस पर उनके द्वारा अमल नही किया जाता है तो उनका स्थानान्तरण करते हुए नई तैनाती की जाय। किसी भी क्षेत्र में अपराध की घटनाए अक्षम्य होगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अभी हाल में विकास नगर में 307 के मामले इम्पोस किये गये है। तथा अभी तक किसी भी अपराधी की गिरफ्त्तारी पुलिस द्वारा नही की गई है। बैठक में उन्होंने पुलिस अधिकारियों द्वारा आये प्रस्तावों एवं विचारों को गम्भीरता से सुनते हुए कहा कि सरकार के पास संसाधनों की कमी नहीं है। कैबिनेट का निर्णय सर्वोपरी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जीर्णशीर्ण चैकियों का पुनर्गठन शीघ्रता-शीघ्र कराया जाये इसके लिए प्रस्ताव देने के निर्देश प्रमुख सचिव गृह को दिये। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में सी0ओ0 की कमी को गम्भीरता से लेते हुए 33 पदों पर शीघ्र ही डी0पी0सी0 के निर्देश गृह विभाग को दिये। इसके साथ कई चैकियों को थानों में अपग्रेड किया जाएगा उसके लिए भी उन्होंने मानक के अनुसार अपनी सैद्वान्तिक सहमती व्यक्त की गयी। बैठक में उन्होंने कहा कि गृह विभाग पत्रावलीयों को शीघ्रता शीघ्र अवलोकन कर उन पर कार्यवाही करे। अनावश्यक पत्रावलीयों पर टिप्पणी न लगाये क्योंकि कई मामले गम्भीर हैं, जिस पर सरकार द्वारा त्वरित निर्णय लेना होता है। बैठक में कानून व्यवस्था ए0डी0जी0 रामसिंह मीना, आई0जी0 पुलिस मुख्यालय दीपक सेठ ने भी अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किये। बैठक में अपर सचिव गृह विनोद शर्मा ने आश्वस्त किया कि पुलिस विभाग से सम्बन्धित सभी लम्बित प्रकरणों को समय बद्व तरीके से पूर्ण कर लिया जायेगा। बैठक में जीएस गोस्वामी आईजी अभिसूचना, पुलिस उप महानिरीक्षक अमित सिन्हा, अजय रौतेला एसएसपी देहरादून, एसपी सिटी दून नवनीत सिंह भुल्लर, सीओ सिटी प्रमोद कुमार, सीओ सदर अरुण कुमार पाण्डे, जया बलोनी सीओ मसूरी, स्वप्न किशोर सिंह सीओ विकासनगर, हरबन्स सिंह सीओ ऋषिकेश, विनय सिंह यादव डिप्टी सेक्रेटरी गृह, और पुष्पक ज्योति एडिशनल सेकेेट्री गृह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कई सचिवों के विभागांे मंे फेरबदल
देहरादून, 16 जुलाई (निस)। शासन द्वारा जनहित में प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आयुष एवं आयुष शिक्षा तथा श्रम एवं सेवायोजन ओम प्रकाश को प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन के पदभार से अवमुक्त किये जाने का निर्णय लिया गया है, उनके पास शेष पदभार यथावत रहेंगे। इसी के साथ प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, उच्च शिक्षा तथा सूचना प्रौद्योगिकी श्रीमती मनीषा पंवार को प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग के पदभार से अवमुक्त किया गया है, उनके पास शेष पदभार यथावत रहेंगे। यह जानकारी देते हुए अपर सचिव कार्मिक आर. सी. लोहनी ने बताया कि शासन द्वारा बाध्य प्रतीक्षा आई.ए.एस. रमेश कुमार सुधांशु को सचिव चिकित्सा शिक्षा तथा श्रम एवं सेवायोजन विभाग के पद पर तैनात किया गया है। प्रभारी सचिव, मा. मुख्यमंत्री, लोक निर्माण विभाग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ;च्डळैल्द्ध तथा कार्यक्रम निदेशक पी.एम.यू. अमित सिंह नेगी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ;च्डळैल्द्ध के पदभार से अवमुक्त किया गया है, उनके पास शेष पदभार यथावत रहेंगे। प्रभावी सचिव, युवा कल्याण, खेलकूद, अल्पसंख्यक कल्याण, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण, प्रबन्ध निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण निगम तथा निदेशक, युवा कल्याण डाॅ. अजय कुमार प्रद्योत को प्रभारी सचिव अल्पसंख्यक कल्याण तथा प्रबन्ध निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण निगम के पदभार से अवमुक्त किया गया है, उनके पास शेष पदभार यथावत रहेंगे। अपर सचिव, पर्यटन, नागरिक उड्डयन, तीर्थाटन प्रबन्धन एवं धार्मिक मेला, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास परिषद तथा परियोजना निदेशक, च्प्न्ए न्म्च्।ए ।क्ठ तथा अपर मुख्य अधिकारी न्ब्।क्। सचिन कुर्वे को अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास परिषद के पदभार से अवमुक्त किया गया है, उनके पास शेष पदभार यथावत रहेंगे। अपर सचिव तकनीकी शिक्षा, औद्योगिक विकास, वाणिज्य एवं टैक्सटाइल, निदेशक, तकनीकी शिक्षा, प्रशिक्षण, प्रबन्ध निदेशक वाणिज्य एवं टैक्सटाइल, प्रबन्ध निदेशक, उत्तराखण्ड राज्य औद्योगिक विकास निगम (सिडकुल) तथा कार्यक्रम प्रबन्धक (विश्व बैंक) पी.आई.यू. तकनीकी सहायता एवं क्षमता निर्माण आपदा राहत शैलेश बगोली को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास परिषद, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ;च्डळैल्द्ध तथा प्रबन्ध निदेशक जीएमवीएन, देहरादून के पद पर तैनाती दी गई है। प्रबन्ध निदेशक जी.एम.वी.एन., देहरादून डाॅ. आर. राजेश कुमार को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए अपर सचिव औद्योगिक विकास, वाणिज्य एवं टैक्सटाइल तथा प्रबन्ध निदेशक, उत्तराखण्ड राज्य औद्योगिक विकास निगम (सिडकुल) के पद पर तैनाती दी गई है। जबकि आई.ए.एस. मौ. शाहिद को सचिव, मा. मुख्यमंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण तथा प्रबन्ध निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण निगम के पद का दायित्व दिया गया है। इसी के साथ शासन द्वारा उप जिलाधिकारी चम्पावत जसवंत सिंह राठौर की उप जिलाधिकारी पिथौरागढ़ के पद पर की गई तैनाती को निरस्त कर दिया गया है।
युवती की बरामदगी को बजरंग दल ने किया प्रदर्शन
देहरादून, 16 जुलाई (निस)। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नेहरू काॅलोनी थाने का घेरावकर नारेबाजी की। दल के कार्यकताओं ने नेहरू काॅलोनी निवासी नाबालिग किशोरी के अपहरण व दुराचार के आरोपी को पकड़ने व अपहृत किशोरी को ढंूढ़ने की मांग की है। बुधवार को बजरंगदल के कार्यकर्ता यहां रिस्पना पुल के पास एकत्रित हुए, जहां से वह नारेबाजी करते हुए नेहरू कालोनी थाने पहुंचे। उन्होंने अपनी मांगो के समर्थन में जोरदार नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया। इस अवसर पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि गत 25 मई को 16 वर्षीय बालिका का अपहरण 44 वर्षीय मौ. अकरम द्वारा किया गया, जिसकी नामजद तहरीर थाना नेहरू काॅलोनी में दी गई थी। बालिका किसी प्रकार आरोपी के चंगुल से छूट कर नेहरू काॅलोनी थाने में पहंुची। बालिका ने बताया कि आरोपी अकरम उसे अपहरण कर पहले दिल्ली व फिर रतलाम ले गया था। जहां उसने बालिका के साथ दुराचार किया। बालिका द्वारा मजिस्ट्रेट के समक्ष दिये गये गये बयान में आरोपी व उसके रिश्तेदारों पर यातना देने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि 24 जून को मौ. अकरम ने पुनःलड़की का अपहरण कर लिया। तबसे लड़की का कोई पता नहीं चला है। लड़की के परिजनों द्वारा पुलिस अधिकारियों से लेकर थानाध्यक्ष के चक्कर काट रहे हंै। 22 दिन गुजर जाने के बाद आरोपी और लड़की का कोई पता नहीं है। दल ने पुलिसे को चेतावनी देते हुये 48 घण्टांे का समय दिया है। यदि अपहृत किशोरी और आरोपी शीघ्र नहीं ढूंढा गया तो बजरंग दल व्यापक आंदोलन करेगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। इस दौरान शरद आर्य, विजेन्द्र सिंह, अमित गौतम, शंकर, कृपाल सिंह, संदीप सिंह, दीपक, विपिन समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
जौलीग्रांट पहुंचने पर हुआ मुंख्यमंत्री का भव्य स्वागत
डोईवाला, 16 जुलाई (निस)। उत्तराखण्ड प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत बुधवार दोपहर 3.30 बजे दिल्ली से जोलीग्रान्ट हवाईअड्डे पहुंचे। उनका कार्यकर्ताओं ने फुल मालाओं से भव्य स्वागत किया। उनके स्वास्थ्य होने की ईश्वर से कामना की। मुख्यमंत्र्री हरीश रावत दिल्ली से जेट एयर वेज से दोपहर को जोलीग्रान्ट हवाई अड्डे पहुंचे। मुख्यमंत्र्री की अगुवाई करने के लिए प्रदेश के अध्यक्ष किषोर उपाध्याय, प्रदेष के खेल मंत्री दिनेष अग्रवाल, डीजीपी बी.एस सिद्वू और उनके परिजन पहुंचे। जिन्हांेने उनका फुलमालाओं से स्वागत किया। हवाईअड्डे से आने पर स्वागत करने पहुंचे पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी मुख्यमंत्री जिन्दाबाद के जोरदार नारे लगाते हुये जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर कांग्रेसी नेता कृति सिह नेगी, विनोद चैहान, बिजेन्द्र बर्थवाल, रविन्द्र बर्थवाल, यशवन्त गुसाई, उपेन्द्र घिडि़याल आदि मौजूद थे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने डोईवाला विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याषी हीरा सिह बिष्ट के समर्थन में जनसंपर्क किया। प्रदेष के मुख्यमंतत्री हरीष रावत दिल्ली से जौलीग्रंाट हवाई अड्डे से देहरादून के लिए चल दिये। अचानक ही कार्यकर्ताओं को बिना सूचना दिये बगैर मुख्यमंत्री ने डोईवाला के नगर चैक पर गाड़ी रोक दी। मिल रोड पर व्यापारियों से मिलने लगे। उनके अचानक लोगांे से मिलने के कार्यक्रम से स्थानीय पुलिस के हाथ पांव फुल गये। आनन फानन में पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिगत मोर्चा सम्भाला। कार्यकर्ताओं को जैसे की पता चला कि मुख्यमंत्री नगर में लोगों से सम्पर्क कर रहे है। दर्जनों कार्यकर्ता पहुंच गये। मुख्यमंत्री के साथ व्यापारियों से जनसम्पर्क किया। उसके बाद मुख्यमंत्री देहरादून के लिए चले गये। इस मौके पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हाजी मीर हसन, पन्नालाल गोयल, दिपेष राणा, महेष रावत, सुन्दर सिह लोधी, आदि उपस्थित थे।
निष्पक्ष मतदान में सैक्टर मजिस्ट्रेट का अहम योगदान: चन्द्रेश
देहरादून, 16 जुलाई (निस)। 23-डोईवाला विधान सभा उपनिर्वाचन 2014 को निष्पक्ष एवं निर्विघन रूप से सम्पादित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी देहरादून चन्द्रेश कुमार द्वारा आज जोनल तथा सैक्टर मजिस्टैªटों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदान को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढगं से सम्पन्न कराने में सैक्टर मजिस्टैªट का अहम योगदान होता है। उन्होंने कहा कि सैक्टर मजिस्टैªट मतदान दिवस पर लगातार अपने सैक्टर में भ्रमण कर पीठासीन अधिकारियों का मनोबल बढाते हुए मतदान कराना सुनिश्चित करेगें। जिलाधिकारी ने कहा कि बरसात के सीजन को देखते हुए जिस क्षेत्र में मार्ग बन्द होने की संभावना है उन क्षेत्रों में लो.नि.वि की एक टीम जे.सी.बी मशीन के साथ लगातार उपलब्ध रहेगी ताकि मार्ग बन्द होने से पोलिंग पार्टियों को गंत्वय तक पंहुचने तथा वापस आने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होने सैक्टर मजिस्टैªटों से इस बात की पूर्ण जिम्मेदारी के साथ सुनिश्चित करने को कहा कि प्रत्येक दशा में सभी पोलिंग पार्टिया मतदान दिवस से एक दिन पूर्व 20 तारीख की शाम को अपने-2 पोंलिग बूथों पर पंहुच जाये। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक सैक्टर मजिस्टैªट के साथ एक मास्टर ट्रैनर उपलब्ध कराया जा रहा है जो सैक्टर में कहीं भी मशीन खराब होने पर उसे तत्काल ठीक तथा बदलने की कार्यवाही करेगें। बरसात के कारण ई.वी.एम मशीन तथा निर्वाचन सामग्री को नुकसान न हो इसके लिए पोलिथीन बैग मंगाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा निर्वाचन कार्यालय को दिये गये। ज्ञातव्य है कि डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन को निष्पक्षता से सम्पन्न कराने के लिए विधानसभा क्षेत्र को तीन जोन तथा 13 सैक्टर में विभाजित किया गया है। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका, अपर जिलाधिकारी वि/रा प्रताप सिंह शाह, रिर्टनिंग अधिकारी पी.सी दुम्का सहित सभी जोनल तथा सैक्टर मजिस्टैªट उपस्थित थे।
आये दिन चोरी डकैती के बाद भी अपराध कम का दावा
देहरादून, 16 जुलाई (निस)। पुलिस मुख्यालय में भले ही आकंडो में अपराध कम बताये जा रहे हो, लेकिन स्थिति इसके उलट है। राज्य में आये दिन चोरी डकैती होने के बावजूद पुलिस प्रशासन का यह कहना कि बीते साल के मुकाबले इस वर्ष जून तक राज्य में अपराधों में पांच फीसदी की कमी आई है। जो किसी के गले नहीं उतर रहा है। राज्य के गृह मंत्री प्रीतम सिंह स्वंय पुलिस को सुधारने का अल्टीमेटम दे चुके है। तो वहीं प्रदेश के गृह सचिव को पुलिस की जगह खुद पेट्रोलिंग करनी पड़ रही है, तो ऐसे में कानून व्यवस्था का स्वतः ही अंदाजा लगाया जा सकता है। पुलिस द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार प्रदेश की माह जून विगत वर्ष 2013 की अपेक्षा कुल अपराधों में पांच फीसदी की कमी आई है। वहीं 76 फीसदी मामलों का खुलासा, कर 43 फीसदी गिरफ्तारी एवं 49 फीसदी बरामदगी की गई है। लूट में 29 फीसदी, वाहन लूट में 20, चेन स्नेचिंग में 50, फिरौती हेतु अपहरण में 50, महिला अपहरण में 38 एवं अन्य अपहरण में 52 फीसदी की कमी आई है। लूट में 72 फीसदी खुलासा व 91 फीसदी गिरफ्तारी, वाहन लूट में 58 फीसदी खुलासा, 89 फीसदी गिरफ्तारी, 83 फीसदी बरामदगी, चेन स्नेचिंग में 33 फीसदी खुलासा, 80 फीसदी गिरफ्तारी, 43 फीसदी की बरामदगी, फिरौती हेतु अपहरण के अपराधों का शतप्रतिशत खुलासा, महिला अपराध में 76 फीसदी खुलासा 32 फीसदी गिरफ्तारी एवं अन्य अपहरण में 21 फीसदी खुलासा व 59 फीसदी की गिरफ्तारी की गई है। सम्पति सम्बन्धी मामलों में 48 फीसदी का खुलासा कर 87 फीसदी गिरफ्तारी एवं 49 फीसदी की बरामदगी की गई है। डकैती, गृहभेदन, वाहन चोरी व चोरी में वृद्धि हुई है। लेकिन प्रदेश पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही के तहत डकैती में शतप्रतिशत खुलासा, गिरफ्तारी 84 फीसदी एवं की बरामदगी 89 फीसदी, गृहभेदन में खुलासा 50 फीसदीए गिरफ्तारी 90 फीसदी, बरामदगी 41 फीसदीए वाहन चोरी खुलासा 31 फीसदीए गिरफ्तारी 91 फीसदी, बरामदगी 43 फीसदीए, अन्य चोरी अनावरण 60 फीसदीए गिरफ्तारी 84 फीसदी, बरामदगी 44 फीसदीए रही।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 का सम्पत्ति बरामदगी का सम्पूर्ण भारत का राष्ट्रीय औसत केवल 06.7 फीसदी है जबकि प्रदेश का वर्ष 2013 का 46 एवं जून 2014 तक का 49 फीसदी है। जनपद देहरादून का माह जून 2014 तक 52 फीसदी की बरामदगी है। देहरादून जनपद में विगत वर्ष के सापेक्ष कुल अपराधों में 12 फीसदी की कमी आई है। 80 फीसदी मामलों का खुलासा कर 46 फीसदी गिरफ्तारी एवं 52 फीसदी बरामदगी की गई। देहरादून में विगत एक-डेढ माह में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई, परन्तु कई घटनाओं का अनावरण भी किया गया है। एडीजी कानून व्यवस्था द्वारा जनपद देहरादून की अपराध समीक्षा करके वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून एवं अन्य अधिकारियों को अपराधों के अनावरण हेतु कठोर निर्देश दिये गये तथा निर्देशित किया गया कि अच्छे कार्य करने वाले थाना प्रभारियों व कर्मियों को पुरस्कृत करें तथा कार्य में रूचि न लेने वाले थाना प्रभारियों व कर्मियों के विरूद्ध जांच करके दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। जनपद सभी माह जून 2014 तक प्रदेश पुलिस द्वारा 1.11 करोड़ की अवैध शराब एवं 1.87 करोड़ का अवैध मादक पदार्थ बरामद किया है। 572 सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध 110 दंप्रसं की निरोधात्मक कार्यवाही की गई है। माननीय गृह मंत्री, उत्तराखण्ड द्वारा भी आज विधान सभा में प्रदेश एवं जनपद देहरादून की अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में पुलिस महानिदेशक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था, महानिरीक्षक अधिसूचना, महानिरीक्षक गढ़वाल आदि उपस्थित थे।
बिजली कटौती से निजात देने की घोषणा
रुड़की, 16 जुलाई (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मई माह में बिजली कटौती से निजात देने की घोषणा की थी। जो कि लोगों के लिए राहत का सबब बन रही थी, लेकिन बिजली की आंख मिचैली फिर से शुरू हो जाने से लोग खासे नराज हैं। गौरतलब है कि नगर व देहात में बिजली की कटौती एक सनातन समस्या रही है। केवल फरवरी मार्च और अक्टूबर नवम्बर महीने ऐसे रहते हैं जब बिजली कटौती आमतौर पर नहीं होती शेष आठ महीनों में बिजली कटौती से लोग परेशान रहते हैं। विजय बहुगुणा सरकार के कार्यकाल में दो सालों में बिजली कटौती अपने चरम पर पहुंची थी तब नगर में आठ और देहात में सोलह सोलह घण्टे तक की कटौती आम रिकार्ड की गई थी। मई जून में इतने बड़े पैमाने पर कटौती ने त्राही त्राही मचा दी थी और लोग सड़कों पर उतरने पर बाध्य हो गए थे। तब आम लोगों से लेकर व्यवसायी, उद्योगपति और किसान तक लगभग हर दिन आन्दोलन करते थे फिर भी समस्या का हल नहीं निकल पाता था। बहुगुणा सरकार के अन्तिम समय तक बिजली की समस्या मुंह बाए खड़ी रही थी। हालांकि मुख्यमंत्री बनने के बाद हरीश रावत ने इस पर काबू पाने के प्रयास किए थे और बिजली कटौती बंद कराई थी लेकिन तब यही माना जा रहा था कि लोकसभा चुनाव के कारण यह व्यवस्था अस्थायी रूप से सुधरी है। लोगों की यह आशंका उस समय सही साबित हुई थी जब 7 मई को मतदान सम्पन्न होने के साथ ही बिजली कटौती शुरू हो गई थी। 8-10 मई को हालात विजय बहुगुणा सरकार के समकक्ष पहुंच गए थे और भीषण गर्मी में बिजली कटौती के कारण एक ओर आम लोग बिलबिलाने लगे थे दूसरी ओर किसानों के सामने भी सिंचाई की समस्या आन खड़ी हुई थी। ऐसा इसलिए खासतौर पर हो रहा था कि गन्ने की पछेती बुआई का काम फिलहाल चल रहा है। दूसरी ओर उद्योगपतियों को भी नजर आने लगा था कि अब फिर छह महीने बिजली संकट के हालात खड़े होने वाले हैं। पूरा मामला मुख्यमंत्री हरीश रावत के सामने पहुंचा तो उन्होंने इस पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने ऊर्जा निगम को स्पष्ट आदेश दिया कि कम से कम 22 घण्टे की बिजली आपूर्ति हर हाल में सुनिश्चित की जाए। 11 मई को जारी हुए इस आदेश पर तत्काल अमल शुरू हुआ और पिछले पंाच दिनों में यह स्पष्ट हो गया कि आदेश कोरे मात्र नहीं हैं। अस्वाभाविक नहीं कि बिजली की आंख मिचैनी समाप्त होने से लोग न केवल राहत महसूस कर रहे थे बल्कि किसी हद तक खुश भी थे। लेकिन बिजली की आंख मिचैली जून माह से ही फिर से शुरू हो जाने से लोग खासे नराज हैं।
रोजगार उपलब्ध कराने को लागू होगी योजना
देहरादून, 16 जुलाई (निस)। राज्य सरकार स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए एक और योजना लागू कर रही है। बेरोजगार लोगों को फिटर प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, टीवी, मोबाइल मैकेनिक आदि व्यवसाय परक प्रशिक्षण दिये जायेंगे। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उन्हें मुफ्त टूल किट भी दिए जायेंगे। इसके लिए 3 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गई फिलहाल, यह योजना पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि (बीआरजीएफ) के तहत टिहरी, चमोली और चम्पावत जिलों में लागू किया जायेगा। यह निर्णय मुख्य सचिव सुभाष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बीआरजीएफ की उच्च स्तरीय समिति में लिया गया। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2013-14 के टिहरी जनपद हेतु 18.20 करोड़ रूपये, चमोली के लिए 21.38 करोड़ रूपये और चम्पावत के लिए 14.67 करोड़ रूपये की धनराशि दी गई थी। कुल आवंटित धनराशि 22.79 करोड़ रूपये के सापेक्ष जून माह तक 17.79 करोड़ रूपये व्यय हो गये हैं। बीआरजीएफ के क्षमता विकास मद में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण, ब्राडबैंड कनेक्शन, कम्प्यूटर, परिवार रजिस्टरों का कम्प्यूटरीकरण, एक्सपोजर विजिट आदि शामिल है। बैठक में प्रमुख सचिव समाज कल्याण एस. राजू, सचिव पंचायतीराज विनोद फोनिया, सचिव शहरी विकास डीएस गब्र्याल, अपर सचिव लोनिवि अरविंद सिंह हयांकी, अपर सचिव खाद्य रविनाथ रामन, अपर सचिव वित्त एलएम पंत, जिलाधिकारी टिहरी युगल किशोर पंत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
30 अगस्त को होगा ऐरी गुट का अधिवेशन
देहरादून, 16 जुलाई (निस)। उत्तराखंड क्रान्ति दल (ऐरी) ने 24-25 जुलाई को घोषित वार्षिक अधिवेशन विधानसभा उपचुनाव के चलते टाल दिया है। वार्षिक अधिवेशन अब 30 अगस्त को गैरसैंण में होगा। इसके साथ ही उपचुनाव में धारचूला और डोईवाला में अधिक से अधिक मदान करने की अपील की है। बुधवार को उक्रांद के प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता में बातचीत के दौरान केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि धारचूला सीट पर वे कांग्रेस को समर्थन कर रहे हैं। जबकि डोईवाला से दल के डी के पंत और सोमेश्वर सीट से पूरन कुमार उपचुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में दल की स्थिति मजबूत है। वे उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार जनता यूकेडी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 23-24 जुलाई को दल का वार्षिक अधिवेशन था, लेकिन उपचुनाव के चलते उसे स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब 30 अगस्त को दल का वार्षिक अधिवेशन होगा। पत्रकार वार्ता में बीडी रतूड़ी, बहादुर सिंह रावत और हरीश पाठक भी शामिल थे।
पुलिस ने किया तीन चोरियों का खुलासा
देहरादून, 16 जुलाई (निस)। दून पुलिस ने तीन चोरियों का खुलासा करते हुए दो चोरों को धर दबोचा है। चोरी का खुलासा करने वाले पुलिस बल की पुलिस कप्तान सराहना भी की है। बुधवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस कप्तान अजय रौतला ने बताया कि चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए इन चोरों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया था। इस पुलिस टीम को 15 जुलाई को सूचना मिली थी कि इन दिनांे जो चोरियंा हुई है उनमें से दो चोर एडीजी की फटकार के बाद टूटी पुलिस की नींद पथरी बाग के पास है। इस पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने एसजीआरआर काॅलेज केे सामने घूम रहे दो संदिग्ध लोगो को हिरासत में ले लिया। थाने लाकर उनसे पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम राजन कुमार टांडिया पुत्र विजय साहनीव राजू कुमार पुत्र बिन्देश्वर शर्मा निवासी दरभंगा बिहार बताया। पुलिस ने इन लोगों की निशानदेही पर बसंत बिहार व पटेलनगर में हुई तीन चोरियों का खुलासा करते हुए चार सोने की अंगूठिया, एक एलसीडी, एक इन्डेक्सन, पंखा, चांदी के सिक्के,विडियो कैमरा व 2000 रूपये बरामद किये। बताया जा रहा है कि चोर बहुत शातिर है। वह कई बार जेल जा चुके है। इन चोरियों मंे उनका तीसरा साथी निशंक मोहन पुलिस पकड़ से दूर बिहार भागने मे ंसफल हुआ है। जो कि इनका सरगना बताया जा रहा है। पकडे़ गये चोर बन्द घरों व मन्दिरों में रेकी कर चोरी करते है। चोरों को पकड़ने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक नत्थीलाल उनियाल, एसआई धनराज सिंह व विक्रम सिंह रावत, कांस्टेबल बृजमोहन, सहदेवत्यागी, संदीप, मनोज, उमेश व कपिल शामिल थे।
बारिश से ठहरा जनजीवन
रुद्रप्रयाग, 16 जुलाई (निस)। जिले में हो रही बारिश के कारण जनजीवन ठहर सा गया है। बारिश के कारण प्रशासन ने तीन दिन के लिए केदारनाथ यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया है। इसके साथ तीन दिन तक सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनप्रयाग में बीआरओ द्वारा बनाए गए वैली ब्रिज का एबटमेंट धंस गया है। जिले के विभिन्न हिस्सों में हो रही बारिश के कारण लोग जगह-जगह फंस गए हैं। नदी का जलस्तर बढ़ने पर लोग भयभीत हैं। पिछले साल आई आपदा की कड़वी यादें लोगों के जेहन में आज भी है। तेज बारिश के कारण मंदाकिनी नदी के उफान पर आने के कारण जवाहरनगर, सिल्ली और विजयनगर में लोग रात में सुरक्षित ठिकानों की ओर चले गए। केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जिला मुख्यालय, नौलापानी, काकड़ा और सेमी में मलबा आने और पुस्ता धंसने से बाधित चल रहा है। जबकि बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ और शिवानंदी में मलबा आने से अवरुद्ध रहा। शक्तिपीठ कालीमठ मंदिर और गांव को जोड़ने के लिए गत वर्ष लोनिवि द्वारा बनाया गया वैली ब्रिज बुधवार तड़के साढ़े तीन बजे काली नदी के पानी में बह गया। यहां ट्राॅली भी बार-बार खराब हो रही है। विजयनगर-पठालीधार मोटरमार्ग गंगानगर पुल के समीप ध्वस्त हो गया है। अब यहां मंदाकिनी नदी का पानी बह रहा है। जवाहरनगर और तिलवाड़ा में बाढ़ सुरक्षा कार्य कर रही मशीन पानी में फंस गई हैं। मयाली-रणधार और मयाली-गुप्तकाशी मोटरमार्ग भी मलबा और पत्थर गिरने के कारण अवरुद्ध हो गए हैं। 15 व 16 जुलाई की रात्रि सोन नदी के उफान में आने के कारण सोनप्रयाग में पैदल और मोटरपुल के पुस्ते ढह गए। इधर, जिलाधिकारी डाॅ राघव लंगर ने बताया कि 16 व 17 जुलाई को जिले के कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने दिया है। इसके अलावा केदारनाथ पैदल मार्ग और मोटरमार्ग कई स्थानों पर भूस्खलन होने से यातायात अवरुद्ध हो रहा है। ऐसे में 16-18 जुलाई तक यात्रा स्थगित कर दी गई है। 16 से 18 जुलाई तक स्कूलों में भी छुट्टी रहेगी।
रमजान के पवित्र माह में पेयजलापूर्ति बाधित होने पर गहरी नाराजगी
काशीपुर, 16 जुलाई (निस)। ऑल इंडिया मोमीन कांफ्रेस के नगर सचिव मुख्तयार अंसारी ने रमजान के पवित्र माह में पेयजलापूर्ति बाधित होने पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि पानी की आपूर्ति न हो पाने से रोजदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। उन्होंने पेयजलापूर्ति व विद्युत आपूर्ति सुचारू न होने विभागीय अधिकारियों का पुतला फूंकने की चेतावनी दी है। श्री अंसारी ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि रमजान के पवित्र माह में पेयजलापूर्ति दुरूस्त न होने से रोजदोरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर रोजदारों को नहाने तथा खाना बनाने तक की परेशानी हो रही है। जलसंस्थान से पानी की नियमित आपूर्ति न होने से लोगों को घंटों पेयलज के स्टैंड पोस्टों पर लाईन लगाकर खड़ा होना पड़ता है। नगरनिगम द्वारा भी लगाये गए हैंडपम्प भी खराब पड़े है। जिनका कोई सुधलेवा नही है। वहीं विद्युत आपूर्ति न होने से भी रोजदारों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पेयजलापूर्ति व विद्युत आपूर्ति सुचारू न होने पर एमपी चैक पर प्रदर्शन कर जलसंस्थान व विद्युत विभाग के अधिकारियों का पुतला फुंकने की चेतावनी दी है।
अध्यापिका के स्थानांतरण की मांग को लेकर प्रदर्शन
काशीपुर, 16 जुलाई (निस)। ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय की एक सहायक अध्यापिका पर बच्चों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाकर अध्यापिका के स्थानांतरण की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। ग्राम लक्ष्मीपुर लच्छी के दर्जनों महिला पुरुषों ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। एसडीएम के नाम ज्ञापन उनके पीए और खंड शिक्षा अधिकारी को दिया। ज्ञापन में ग्राम लक्ष्मीपुर लच्छी प्राथमिक विद्यालय की एक सहायक अध्यापिका पर बच्चों के साथ मारपीट, दुव्र्यवहार और गाली गलौज करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने बताया कि सहायक अध्यापिका स्कूल में अपने गोदी के बच्चे को साथ लेकर आती है। अध्यापिका के बुरे बर्ताव से परेशान कई लोगों ने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है। भोजन माताओं के साथ भी गलत व्यवहार करती है। उधर खंड शिक्षाधिकारी हीरालाल गौतम ने कहा कि आरोपों की जांच की जा रही है। शिकायत करने वालों में समीर, परमजीत, गुलशन, मुकेश, भोजन माता गीता देवी, पुष्पा पांडे, राहुल सिंह कांबोज, त्रिलोक चंद्र भट्ट व पदमा देवी आदि प्रमुख है।
पूर्ति विभाग पर जान वूझकर लापरवाही करने का आरोप
काशीपुर, 16 जुलाई (निस)। फैज-आम-कमेटी के अध्यक्ष मुनुवा प्रिंस ने प्रदेश के मुख्यमंत्री हरिश रावत को ज्ञापन भेज त्यौहारों के मौके पर पूर्ति विभाग पर जानवूझकर लापरवाही करने का आरोप लगाया है। उपजिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव के माध्यम से भेजे गये ज्ञापन में फैज-आम-कमेटी के अध्यक्ष मुनुवा प्रिंस ने कहा है कि पूर्ति विभाग की लापरवाही व गैर जिम्मेदारी के कारण रोशनी का पर्व दीपावली हो या खुशियों का त्योहार ईद हो इन त्यौहारों के मौके पर चीनी नही दी जाती है। उन्होने राशन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा है कि आज काशीपुर से देहरादून तक चीनी की किल्लत हो रही है। उन्होने विभाग की लापरवाही व गैर जिम्मेदारी के कारण ऐसा भी होता है की पूरा माह बीत जाने के बावजूद भी उपभोक्ताओं को चीनी नही मिल पाती है तथा तीज त्यौहारो पर भी राशन पूर्णतः उपलब्ध नही हो पाता है। फैज-आम-कमेटी ने मांग की है कि जुलाई माह की चीनी ईद के पर्व से पहले मुहैया करायी जाये। तथा तीज त्यौहारों पर भी प्रत्येक कार्ड धारकों को एक किलों अतिरिक्त चीनी की व्यवस्था कि जाये। ज्ञापन देने वालों में कमेटी के अन्य पदाधिकारी भी शामिल रहे।
सडक हादसे में कई घायल
काशीपुर, 16 जुलाई (निस)। यात्रियों से भरी रोडवेज बस अनियं़ित्रत होकर सड़क किनारे जा पलटी। जिससे उसमें सवार करीब तीन दर्जन से अधिक यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी चिकित्सालय में पहुचाया गया है। जिसमें से कुछ घायलों को काशीपुर राजकीय चिकित्सालय लाया गया है। रानीखेत डिपो की रोडवेज बस बीती देर रात्रि दिल्ली से अल्मोडा जा रही थी कि जनपद अल्मोडा के ग्रांम केदार के निकट अचानक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा पलटी। जिससे उसमें सवार यात्रियों में चीखपुकार मच गई। करीब तीन दर्जन से अधिक यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गये। वहां से गुजर रहे राहागीरों ने सभी घायलों को नजदीकी के चिकित्सालयों में भर्ती कराया। जहां कई यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अन्य वाहनों से उनके गंतव्य पर रवाना कर दिया गया। जबकि ग्राम पटल चैखुटिया (अल्मोडा) निवासी खीम नंद शर्मा (72) व उसकी पत्नी देवकी (69), पुत्र गोपाल दत्त (43) व दिनेश (35) चंद्र नैनवाल पुत्र भवानींशंकर की हालत को चिंताजनक होने पर उन्हे काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय लाया गया है।
बीएस सिद्धू प्रकरण में अगली कार्यवाही 28 जुलाई को
देहरादून, 16 जुलाई (निस)। राज्य के पुलिस मुखिया बीएस सिद्धू प्रकरण में बुधवार को ग्रीन ट्रिब्यूनल में डीजीपी का पक्ष उनके अधिवक्ता ने प्रमुखता के साथ रखा जिसके चलते ग्रीन ट्रिब्यूनल ने इस मामले की अगली कार्यवाही के लिए 28 जुलाई का समय तय किया है। इस मामले में बुधवार को फैसला न आने से जहां वन विभाग के कई अधिकारियों के चेहरे लटक गये वहीं डीजीपी के खिलाफ एक दागी आईपीएस के साथ मिलकर साजिशें रचने वाले कई खबरनवीजों को भी गहरा झटका लगा है। क्योंकि वह यह सपना पाले हुए थे कि ग्रीन ट्रिब्यूनल डीजीपी के खिलाफ फैसला सुना दें तो उसके बाद वह अपने समाचार पत्रों में डीजीपी के खिलाफ पूरी आग उगल दें। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की जनहित याचिका पर ग्रीन ट्रिब्यूनल में डीजीपी बीएस सिद्धू के खिलाफ रिजर्व फाॅरेस्ट पर कब्जा व कटान करने का आरोप लगा हुआ है जिसका केस चल रहा है। बुधवार को वन विभाग के कई अधिकारियों को आशा थी कि आज ग्रीन ट्रिब्यूनल डीजीपी प्रकरण में अपना फैसला सुना देगा और उन्हें यह आशा भी थी कि फैसला उनके हक में और डीजीपी के खिलाफ जायेगा। बुधवार दिल्ली में ग्रीन ट्रिब्यूनल में डीजीपी प्रकरण मे बीएस सिद्धू के अधिवक्ताओं ने अपना पक्ष रखा और बताया कि इस मामले में डीजीपी बीएस सिद्धू के अधिवक्ताओं ने ग्रीन ट्रिब्यूनल को बताया कि जंगल से पेड़ सुनील गुप्ता व वेद महावार ने कटवाये थे और इस मामले में इनके खिलाफ पुलिस द्वारा न्यायालय में चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है। ग्रीन ट्रिब्यूनल ने डीजीपी का पक्ष सुनने के बाद इस मामले की सुनवाई के लिए 28 जुलाई का दिन निर्धारित किया है। एक बार फिर इस मामले में अगली तिथि निर्धारित होने पर जहां वन विभाग के चंद अधिकारियों को गहरा झटका लगा वहीं एक दागी आईपीएस व चंद खबरनवीजों को भी गहरा आघात लगा है कि इस मामले में फैसला क्यों नहीं आ पाया? चर्चा है कि दागी आईपीएस व उसके करीबी खबरनवीज यही दावा कर रहे थे कि आज डीजीपी के खिलाफ ग्रीन ट्रिब्यूनल अपना फैसला सुना सकता है लेकिन उनकी इस सोच पर पूरी तरह से पानी फिर गया।
संसद में निशंक ने उठायी उत्तराखंड में रेलवे विस्तार की मांग
देहरादून, 16 जुलाई (निस)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद हरिद्वार डा रमेश पोखरियाल ने संसद में रेल बजट पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि यह बजट धरातल पर खडा होकर रेल को एक सुनियोजित तरीके से उसके शिखर तक पहुंचाकर देश के चहुमुखी विकास में अपना अहम योगदान देने वाला साबित होगा। उन्हांेने कहा कि पिछले 10 वर्षों में यूपीए सरकार ने 60 हजार करोड की 99 नयी लाइन परियोजनाएं स्वीकृत की ,लेकिन एक ही परियोजना पूरी हो पायी जिससे स्पष्ट है सरकार ने रेल के विकास में कोई दिलचस्पी नही दिखायी और इससे देश को भारी क्षति हुई। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014-15 हेतु रेलवे का बजट जो 1,64,374 करोड़ रूपये की कुल आय के विपरीत 1,49,176 करोड़ का अनुमानित व्यय है। गत वर्ष कुल सकल यातायात की प्राप्ति 1,39,558 करोड़ मात्र थी जबकि इस बजट में आशातीत वृद्धि हुई है। इससे यह साबित होता है कि इससे भारतीय रेल और यशस्वी होगी ओर देश के विकास में मोदी के सपनों को साकार कर एक मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि चार धामधाम को रेलवे सेवा से जोड़ने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है तथा रामेश्वर से बेंगलूर-चैन्नई अयोध्या, वाराणसी होते हुए हरिद्वार तक पर्यटन/तीर्थटन गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है जो स्वागत योग्य है। डा निशंक ने कहा कि उत्तराखंड देश और दुनिया के लिए तीर्थाटन, पर्यटन अथवा साहसिक पर्यटन और साहसिक क्रीडा की दृष्टि से हो बहुत ही महत्वपूर्ण है। सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है यह राज्य दो-दो अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं से जुड़ा है। उत्तराखंड में जहां चारधाम-बदªीनाथ, केदारनाथ, यमनोत्री, गंगोत्री है वहीं हेमकुण्ड साहिब, पिरान कलियर और कैलाश मानसरोवर तथा नंदा देवी राजजात ही की तीर्थ यात्राएं भी है। दूसरी ओर धरती का स्वर्ग कहलाए जाने वाले उत्तराखंड में प्रकृति ने बेशुमार सौन्दर्य बिखेरा है जहां मसूरी, धनोल्टी, पौड़ी, लेन्सडौन, चोपता, नैनीताल, रानीखेत, पिथौरागढ़, हरकीदून, फूलों की घाटियां जैेसे विश्व प्रसिद्ध स्थल है औरं देश और दुनियां के व्यक्ति हर हाल में आना चाहता हैं। उन्होंने कहा कि इसकी व्यापकता को देखते हुए हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, हल्द्वानी, रामनगर जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर देश के प्रमुख केन्द्रां से सीधे तेजगति की रेलों को लगाया जाना चाहिए। लंबे समय से उपेक्षित प्रस्तावित ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेललाइन के कार्य की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए तथा हरिद्वार तक आने वाली सभी रेलगाडि़यों को चारधामों एवं गढ़वाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश तक संचालित किया जाए। देहरादून-लक्सर रेलवे लाइन को ब्राॅडगेज में परिवर्तित किया जाए। लक्सर में रेलवे लाइन का अंडरपास निर्माण जैसे कार्यो को तुरंत किया जाए तथा अत्यंत महत्वपूर्ण देवबंद से रूड़की या झबरेड़ा रेलवे लाइन का कार्य पूर्ण किया जाए। यह अधर में लटका है और नितांत जरूरी है। रायवाला छावनी क्षेत्र व रेलवे जंक्शन है इसका आधुनिकाीकरण किया जाए एवं रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण किया जाए। डोईवाला स्टेशन जहां पर अहमद भू-उपग्रह केन्द्र, जौलीग्रांट एयरपोर्ट, हिमालयन अस्पताल, बीएसएफ छावनी जैसे अति महत्वपूर्ण संस्थान है का आधुनिकीकरण किया जाना भी आवश्यक है। अन्य रेल मार्गो में रामनगर-चैखुटिया, टनकपुर- बागेश्वर, खटीमा से किच्छा, ऋषिकेश से देहरादून, सहारनपुर से सीधे देहरादून, नई रेल लाइन की स्वीकृति उत्तराखंड तथा देश के लोगों के हित में है। लक्सर-रूड़की-हरिद्वार से देहरादून रेल लाइन का दोहरीकरण, हरिद्वार, कोटद्वार-रामनगर सीधा रेल मार्ग बनाना, देहरादून-कालसी, टनकपुर-जौलजीवी नई रेल मार्गो का निर्माण तथ मुम्बई से सीधे देहरादून तथा काठगोदाम तक सीधे एक्सप्रेस सेवा शुरू करने के साथ-साथ हरिद्वार तक आने वाली रेलों को ऋषिकेश अथवा रायवाला तक विस्तार दिया जाए। तीर्थ यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा। चीन अपनी रेल सेवा को हमारी सीमाओं तक लाया है जो चिंता का विषय है। उत्तराखंड की सीमाओं तक रेल मार्गो का विस्तारीकरण किया जाए।
राज्यपाल ने भट्ट को दी बधाईं
देहरादून, 16 जुलाई (निस)। उत्तराखंड के राज्यपाल डा0 अज़ीज़ कुरैशी ने, सुविख्याद पर्यावरणविद्, गाँधीवादी पद्म श्री, पद्म विभूषण चंडी प्रसाद भट्ट को अतिप्रतिष्ठित ‘गाँधी शांति पुरस्कार, 2013’ से सम्मानित किए जाने पर अत्यन्त खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है। श्री भट्ट को विगत दिवस राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में पूरे विश्व भर के लिए एक मिसाल माने जाने वाले ‘चिपको आन्दोलन’ के अग्रणी श्री भट्ट को ‘रमन मैग्सेसे’ जैसा विश्वस्तरीय सम्मान भी प्राप्त हो चुका है। पर्यावरण संरक्षण के अतिरिक्त सामाजिक, राजनैतिक एवं आर्थिक बदलाओं के लिए निरन्तर समर्पित रहने वाले श्री भट्ट को उत्तराखंड का गौरव बताते हुए राज्यपाल ने कहा कि उनके दिशा-निर्देशों से उत्तराखंड की दशा और दिशा में आशातीत सुखद परिवर्तन आ सकते हैं।
अपराध रोकने को पुलिस मजबूत करें अपना नेटवर्क: प्रीतम
देहरादून, 16 जुलाई (निस)। प्रदेश के पंचायती राज एवं गृह मंत्री प्रीतम सिंह ने बुधवार को विधान सभा स्थित सभागार में प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग व गृह विभाग के अधिकारियों के साथ की। बैठक में उन्होंने कहा कि पुलिस एवं गृह विभाग भयमुक्त एवं अपराध मुक्त समाज का निर्माण करने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करें। पुलिस अपना नेटवर्क मजबूत करे जिससे अपराधों पर नियंत्रण हो सके। किसी भी प्रदेश की छवि को बढाने के लिए गृह मंत्रालय की अहम भूमिका है। प्रदेश की कानून व्यवस्था अच्छी है। तो प्रदेश का विकास ठीक दिशा में कार्य कर रहा है। अभी हाल ही में हुए चुनाओं में पुलिस का अच्छा प्रदर्शन रहा है। जिससे प्रदेश में निर्विघ्न चुनाव सम्पन हुए है। काॅवड़ यात्रा में भी अभी तक पुलिस का अच्छा प्रदर्शन चल रहा है। उन्होंने कहा कि दून के एक दो थाना क्षेत्रों में, जिसमें पटेलनगर एवं विकासनगर में कानून व्यवस्था एवं अपराध बढे हैं। जिन पर पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों मे कहा कि अच्छे कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों की पीठ थपथपाई जाय एवं उन्हें अवार्ड देकर प्रोत्साहित एवं सम्मानित भी किया जाय। इसके साथ ही अपने थाना क्षेत्रों मे कार्यों मे रुचि न लेने वाले अधिकारियों का तबादला करते हुए उन्हें अहसास दिलाते हुए निलम्बित भी किया जाय। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी थानों मे पुलिस अपना नेटवर्क मजबूत करे तथा अपराधियों के साथ सख्ती भी बरती जाय। रात्रि के दौरान पुलिस पेट्रोलिंग बढाई जाय। श्री सिंह ने कहा कि अपराध जिस स्थिति में हुआ है वह अपराध पुलिस रिर्पोट मे आना चाहिए। बैठक मे उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में लगातार अपराध की घटनाएॅ बढ रही है तो उन्हें अपराधों एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए समय दिया जाय। यदि इस पर उनके द्वारा अमल नही किया जाता है तो उनका स्थानान्तरण करते हुए नई तैनाती की जाय। किसी भी क्षेत्र में अपराध की घटनाए अक्षम्य होगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अभी हाल में विकास नगर में 307 के मामले इम्पोस किये गये है। तथा अभी तक किसी भी अपराधी की गिरफ्त्तारी पुलिस द्वारा नही की गई है। बैठक में उन्होंने पुलिस अधिकारियों द्वारा आये प्रस्तावों एवं विचारों को गम्भीरता से सुनते हुए कहा कि सरकार के पास संसाधनों की कमी नहीं है। कैबिनेट का निर्णय सर्वोपरी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जीर्णशीर्ण चैकियों का पुनर्गठन शीघ्रता-शीघ्र कराया जाये इसके लिए प्रस्ताव देने के निर्देश प्रमुख सचिव गृह को दिये। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में सी0ओ0 की कमी को गम्भीरता से लेते हुए 33 पदों पर शीघ्र ही डी0पी0सी0 के निर्देश गृह विभाग को दिये। इसके साथ कई चैकियों को थानों में अपग्रेड किया जाएगा उसके लिए भी उन्होंने मानक के अनुसार अपनी सैद्वान्तिक सहमती व्यक्त की गयी। बैठक में उन्होंने कहा कि गृह विभाग पत्रावलीयों को शीघ्रता शीघ्र अवलोकन कर उन पर कार्यवाही करे। अनावश्यक पत्रावलीयों पर टिप्पणी न लगाये क्योंकि कई मामले गम्भीर हैं, जिस पर सरकार द्वारा त्वरित निर्णय लेना होता है। बैठक में कानून व्यवस्था ए0डी0जी0 रामसिंह मीना, आई0जी0 पुलिस मुख्यालय दीपक सेठ ने भी अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किये। बैठक में अपर सचिव गृह विनोद शर्मा ने आश्वस्त किया कि पुलिस विभाग से सम्बन्धित सभी लम्बित प्रकरणों को समय बद्व तरीके से पूर्ण कर लिया जायेगा। बैठक में जीएस गोस्वामी आईजी अभिसूचना, पुलिस उप महानिरीक्षक अमित सिन्हा, अजय रौतेला एसएसपी देहरादून, एसपी सिटी दून नवनीत सिंह भुल्लर, सीओ सिटी प्रमोद कुमार, सीओ सदर अरुण कुमार पाण्डे, जया बलोनी सीओ मसूरी, स्वप्न किशोर सिंह सीओ विकासनगर, हरबन्स सिंह सीओ ऋषिकेश, विनय सिंह यादव डिप्टी सेक्रेटरी गृह, और पुष्पक ज्योति एडिशनल सेकेेट्री गृह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कई सचिवों के विभागांे मंे फेरबदल
देहरादून, 16 जुलाई (निस)। शासन द्वारा जनहित में प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आयुष एवं आयुष शिक्षा तथा श्रम एवं सेवायोजन ओम प्रकाश को प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन के पदभार से अवमुक्त किये जाने का निर्णय लिया गया है, उनके पास शेष पदभार यथावत रहेंगे। इसी के साथ प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, उच्च शिक्षा तथा सूचना प्रौद्योगिकी श्रीमती मनीषा पंवार को प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग के पदभार से अवमुक्त किया गया है, उनके पास शेष पदभार यथावत रहेंगे। यह जानकारी देते हुए अपर सचिव कार्मिक आर. सी. लोहनी ने बताया कि शासन द्वारा बाध्य प्रतीक्षा आई.ए.एस. रमेश कुमार सुधांशु को सचिव चिकित्सा शिक्षा तथा श्रम एवं सेवायोजन विभाग के पद पर तैनात किया गया है। प्रभारी सचिव, मा. मुख्यमंत्री, लोक निर्माण विभाग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ;च्डळैल्द्ध तथा कार्यक्रम निदेशक पी.एम.यू. अमित सिंह नेगी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ;च्डळैल्द्ध के पदभार से अवमुक्त किया गया है, उनके पास शेष पदभार यथावत रहेंगे। प्रभावी सचिव, युवा कल्याण, खेलकूद, अल्पसंख्यक कल्याण, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण, प्रबन्ध निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण निगम तथा निदेशक, युवा कल्याण डाॅ. अजय कुमार प्रद्योत को प्रभारी सचिव अल्पसंख्यक कल्याण तथा प्रबन्ध निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण निगम के पदभार से अवमुक्त किया गया है, उनके पास शेष पदभार यथावत रहेंगे। अपर सचिव, पर्यटन, नागरिक उड्डयन, तीर्थाटन प्रबन्धन एवं धार्मिक मेला, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास परिषद तथा परियोजना निदेशक, च्प्न्ए न्म्च्।ए ।क्ठ तथा अपर मुख्य अधिकारी न्ब्।क्। सचिन कुर्वे को अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास परिषद के पदभार से अवमुक्त किया गया है, उनके पास शेष पदभार यथावत रहेंगे। अपर सचिव तकनीकी शिक्षा, औद्योगिक विकास, वाणिज्य एवं टैक्सटाइल, निदेशक, तकनीकी शिक्षा, प्रशिक्षण, प्रबन्ध निदेशक वाणिज्य एवं टैक्सटाइल, प्रबन्ध निदेशक, उत्तराखण्ड राज्य औद्योगिक विकास निगम (सिडकुल) तथा कार्यक्रम प्रबन्धक (विश्व बैंक) पी.आई.यू. तकनीकी सहायता एवं क्षमता निर्माण आपदा राहत शैलेश बगोली को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास परिषद, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ;च्डळैल्द्ध तथा प्रबन्ध निदेशक जीएमवीएन, देहरादून के पद पर तैनाती दी गई है। प्रबन्ध निदेशक जी.एम.वी.एन., देहरादून डाॅ. आर. राजेश कुमार को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए अपर सचिव औद्योगिक विकास, वाणिज्य एवं टैक्सटाइल तथा प्रबन्ध निदेशक, उत्तराखण्ड राज्य औद्योगिक विकास निगम (सिडकुल) के पद पर तैनाती दी गई है। जबकि आई.ए.एस. मौ. शाहिद को सचिव, मा. मुख्यमंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण तथा प्रबन्ध निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण निगम के पद का दायित्व दिया गया है। इसी के साथ शासन द्वारा उप जिलाधिकारी चम्पावत जसवंत सिंह राठौर की उप जिलाधिकारी पिथौरागढ़ के पद पर की गई तैनाती को निरस्त कर दिया गया है।
युवती की बरामदगी को बजरंग दल ने किया प्रदर्शन
देहरादून, 16 जुलाई (निस)। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नेहरू काॅलोनी थाने का घेरावकर नारेबाजी की। दल के कार्यकताओं ने नेहरू काॅलोनी निवासी नाबालिग किशोरी के अपहरण व दुराचार के आरोपी को पकड़ने व अपहृत किशोरी को ढंूढ़ने की मांग की है। बुधवार को बजरंगदल के कार्यकर्ता यहां रिस्पना पुल के पास एकत्रित हुए, जहां से वह नारेबाजी करते हुए नेहरू कालोनी थाने पहुंचे। उन्होंने अपनी मांगो के समर्थन में जोरदार नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया। इस अवसर पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि गत 25 मई को 16 वर्षीय बालिका का अपहरण 44 वर्षीय मौ. अकरम द्वारा किया गया, जिसकी नामजद तहरीर थाना नेहरू काॅलोनी में दी गई थी। बालिका किसी प्रकार आरोपी के चंगुल से छूट कर नेहरू काॅलोनी थाने में पहंुची। बालिका ने बताया कि आरोपी अकरम उसे अपहरण कर पहले दिल्ली व फिर रतलाम ले गया था। जहां उसने बालिका के साथ दुराचार किया। बालिका द्वारा मजिस्ट्रेट के समक्ष दिये गये गये बयान में आरोपी व उसके रिश्तेदारों पर यातना देने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि 24 जून को मौ. अकरम ने पुनःलड़की का अपहरण कर लिया। तबसे लड़की का कोई पता नहीं चला है। लड़की के परिजनों द्वारा पुलिस अधिकारियों से लेकर थानाध्यक्ष के चक्कर काट रहे हंै। 22 दिन गुजर जाने के बाद आरोपी और लड़की का कोई पता नहीं है। दल ने पुलिसे को चेतावनी देते हुये 48 घण्टांे का समय दिया है। यदि अपहृत किशोरी और आरोपी शीघ्र नहीं ढूंढा गया तो बजरंग दल व्यापक आंदोलन करेगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। इस दौरान शरद आर्य, विजेन्द्र सिंह, अमित गौतम, शंकर, कृपाल सिंह, संदीप सिंह, दीपक, विपिन समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
जौलीग्रांट पहुंचने पर हुआ मुंख्यमंत्री का भव्य स्वागत
डोईवाला, 16 जुलाई (निस)। उत्तराखण्ड प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत बुधवार दोपहर 3.30 बजे दिल्ली से जोलीग्रान्ट हवाईअड्डे पहुंचे। उनका कार्यकर्ताओं ने फुल मालाओं से भव्य स्वागत किया। उनके स्वास्थ्य होने की ईश्वर से कामना की। मुख्यमंत्र्री हरीश रावत दिल्ली से जेट एयर वेज से दोपहर को जोलीग्रान्ट हवाई अड्डे पहुंचे। मुख्यमंत्र्री की अगुवाई करने के लिए प्रदेश के अध्यक्ष किषोर उपाध्याय, प्रदेष के खेल मंत्री दिनेष अग्रवाल, डीजीपी बी.एस सिद्वू और उनके परिजन पहुंचे। जिन्हांेने उनका फुलमालाओं से स्वागत किया। हवाईअड्डे से आने पर स्वागत करने पहुंचे पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी मुख्यमंत्री जिन्दाबाद के जोरदार नारे लगाते हुये जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर कांग्रेसी नेता कृति सिह नेगी, विनोद चैहान, बिजेन्द्र बर्थवाल, रविन्द्र बर्थवाल, यशवन्त गुसाई, उपेन्द्र घिडि़याल आदि मौजूद थे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने डोईवाला विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याषी हीरा सिह बिष्ट के समर्थन में जनसंपर्क किया। प्रदेष के मुख्यमंतत्री हरीष रावत दिल्ली से जौलीग्रंाट हवाई अड्डे से देहरादून के लिए चल दिये। अचानक ही कार्यकर्ताओं को बिना सूचना दिये बगैर मुख्यमंत्री ने डोईवाला के नगर चैक पर गाड़ी रोक दी। मिल रोड पर व्यापारियों से मिलने लगे। उनके अचानक लोगांे से मिलने के कार्यक्रम से स्थानीय पुलिस के हाथ पांव फुल गये। आनन फानन में पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिगत मोर्चा सम्भाला। कार्यकर्ताओं को जैसे की पता चला कि मुख्यमंत्री नगर में लोगों से सम्पर्क कर रहे है। दर्जनों कार्यकर्ता पहुंच गये। मुख्यमंत्री के साथ व्यापारियों से जनसम्पर्क किया। उसके बाद मुख्यमंत्री देहरादून के लिए चले गये। इस मौके पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हाजी मीर हसन, पन्नालाल गोयल, दिपेष राणा, महेष रावत, सुन्दर सिह लोधी, आदि उपस्थित थे।
निष्पक्ष मतदान में सैक्टर मजिस्ट्रेट का अहम योगदान: चन्द्रेश
देहरादून, 16 जुलाई (निस)। 23-डोईवाला विधान सभा उपनिर्वाचन 2014 को निष्पक्ष एवं निर्विघन रूप से सम्पादित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी देहरादून चन्द्रेश कुमार द्वारा आज जोनल तथा सैक्टर मजिस्टैªटों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदान को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढगं से सम्पन्न कराने में सैक्टर मजिस्टैªट का अहम योगदान होता है। उन्होंने कहा कि सैक्टर मजिस्टैªट मतदान दिवस पर लगातार अपने सैक्टर में भ्रमण कर पीठासीन अधिकारियों का मनोबल बढाते हुए मतदान कराना सुनिश्चित करेगें। जिलाधिकारी ने कहा कि बरसात के सीजन को देखते हुए जिस क्षेत्र में मार्ग बन्द होने की संभावना है उन क्षेत्रों में लो.नि.वि की एक टीम जे.सी.बी मशीन के साथ लगातार उपलब्ध रहेगी ताकि मार्ग बन्द होने से पोलिंग पार्टियों को गंत्वय तक पंहुचने तथा वापस आने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होने सैक्टर मजिस्टैªटों से इस बात की पूर्ण जिम्मेदारी के साथ सुनिश्चित करने को कहा कि प्रत्येक दशा में सभी पोलिंग पार्टिया मतदान दिवस से एक दिन पूर्व 20 तारीख की शाम को अपने-2 पोंलिग बूथों पर पंहुच जाये। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक सैक्टर मजिस्टैªट के साथ एक मास्टर ट्रैनर उपलब्ध कराया जा रहा है जो सैक्टर में कहीं भी मशीन खराब होने पर उसे तत्काल ठीक तथा बदलने की कार्यवाही करेगें। बरसात के कारण ई.वी.एम मशीन तथा निर्वाचन सामग्री को नुकसान न हो इसके लिए पोलिथीन बैग मंगाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा निर्वाचन कार्यालय को दिये गये। ज्ञातव्य है कि डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन को निष्पक्षता से सम्पन्न कराने के लिए विधानसभा क्षेत्र को तीन जोन तथा 13 सैक्टर में विभाजित किया गया है। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका, अपर जिलाधिकारी वि/रा प्रताप सिंह शाह, रिर्टनिंग अधिकारी पी.सी दुम्का सहित सभी जोनल तथा सैक्टर मजिस्टैªट उपस्थित थे।
आये दिन चोरी डकैती के बाद भी अपराध कम का दावा
देहरादून, 16 जुलाई (निस)। पुलिस मुख्यालय में भले ही आकंडो में अपराध कम बताये जा रहे हो, लेकिन स्थिति इसके उलट है। राज्य में आये दिन चोरी डकैती होने के बावजूद पुलिस प्रशासन का यह कहना कि बीते साल के मुकाबले इस वर्ष जून तक राज्य में अपराधों में पांच फीसदी की कमी आई है। जो किसी के गले नहीं उतर रहा है। राज्य के गृह मंत्री प्रीतम सिंह स्वंय पुलिस को सुधारने का अल्टीमेटम दे चुके है। तो वहीं प्रदेश के गृह सचिव को पुलिस की जगह खुद पेट्रोलिंग करनी पड़ रही है, तो ऐसे में कानून व्यवस्था का स्वतः ही अंदाजा लगाया जा सकता है। पुलिस द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार प्रदेश की माह जून विगत वर्ष 2013 की अपेक्षा कुल अपराधों में पांच फीसदी की कमी आई है। वहीं 76 फीसदी मामलों का खुलासा, कर 43 फीसदी गिरफ्तारी एवं 49 फीसदी बरामदगी की गई है। लूट में 29 फीसदी, वाहन लूट में 20, चेन स्नेचिंग में 50, फिरौती हेतु अपहरण में 50, महिला अपहरण में 38 एवं अन्य अपहरण में 52 फीसदी की कमी आई है। लूट में 72 फीसदी खुलासा व 91 फीसदी गिरफ्तारी, वाहन लूट में 58 फीसदी खुलासा, 89 फीसदी गिरफ्तारी, 83 फीसदी बरामदगी, चेन स्नेचिंग में 33 फीसदी खुलासा, 80 फीसदी गिरफ्तारी, 43 फीसदी की बरामदगी, फिरौती हेतु अपहरण के अपराधों का शतप्रतिशत खुलासा, महिला अपराध में 76 फीसदी खुलासा 32 फीसदी गिरफ्तारी एवं अन्य अपहरण में 21 फीसदी खुलासा व 59 फीसदी की गिरफ्तारी की गई है। सम्पति सम्बन्धी मामलों में 48 फीसदी का खुलासा कर 87 फीसदी गिरफ्तारी एवं 49 फीसदी की बरामदगी की गई है। डकैती, गृहभेदन, वाहन चोरी व चोरी में वृद्धि हुई है। लेकिन प्रदेश पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही के तहत डकैती में शतप्रतिशत खुलासा, गिरफ्तारी 84 फीसदी एवं की बरामदगी 89 फीसदी, गृहभेदन में खुलासा 50 फीसदीए गिरफ्तारी 90 फीसदी, बरामदगी 41 फीसदीए वाहन चोरी खुलासा 31 फीसदीए गिरफ्तारी 91 फीसदी, बरामदगी 43 फीसदीए, अन्य चोरी अनावरण 60 फीसदीए गिरफ्तारी 84 फीसदी, बरामदगी 44 फीसदीए रही।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 का सम्पत्ति बरामदगी का सम्पूर्ण भारत का राष्ट्रीय औसत केवल 06.7 फीसदी है जबकि प्रदेश का वर्ष 2013 का 46 एवं जून 2014 तक का 49 फीसदी है। जनपद देहरादून का माह जून 2014 तक 52 फीसदी की बरामदगी है। देहरादून जनपद में विगत वर्ष के सापेक्ष कुल अपराधों में 12 फीसदी की कमी आई है। 80 फीसदी मामलों का खुलासा कर 46 फीसदी गिरफ्तारी एवं 52 फीसदी बरामदगी की गई। देहरादून में विगत एक-डेढ माह में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई, परन्तु कई घटनाओं का अनावरण भी किया गया है। एडीजी कानून व्यवस्था द्वारा जनपद देहरादून की अपराध समीक्षा करके वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून एवं अन्य अधिकारियों को अपराधों के अनावरण हेतु कठोर निर्देश दिये गये तथा निर्देशित किया गया कि अच्छे कार्य करने वाले थाना प्रभारियों व कर्मियों को पुरस्कृत करें तथा कार्य में रूचि न लेने वाले थाना प्रभारियों व कर्मियों के विरूद्ध जांच करके दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। जनपद सभी माह जून 2014 तक प्रदेश पुलिस द्वारा 1.11 करोड़ की अवैध शराब एवं 1.87 करोड़ का अवैध मादक पदार्थ बरामद किया है। 572 सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध 110 दंप्रसं की निरोधात्मक कार्यवाही की गई है। माननीय गृह मंत्री, उत्तराखण्ड द्वारा भी आज विधान सभा में प्रदेश एवं जनपद देहरादून की अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में पुलिस महानिदेशक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था, महानिरीक्षक अधिसूचना, महानिरीक्षक गढ़वाल आदि उपस्थित थे।
बिजली कटौती से निजात देने की घोषणा
रुड़की, 16 जुलाई (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मई माह में बिजली कटौती से निजात देने की घोषणा की थी। जो कि लोगों के लिए राहत का सबब बन रही थी, लेकिन बिजली की आंख मिचैली फिर से शुरू हो जाने से लोग खासे नराज हैं। गौरतलब है कि नगर व देहात में बिजली की कटौती एक सनातन समस्या रही है। केवल फरवरी मार्च और अक्टूबर नवम्बर महीने ऐसे रहते हैं जब बिजली कटौती आमतौर पर नहीं होती शेष आठ महीनों में बिजली कटौती से लोग परेशान रहते हैं। विजय बहुगुणा सरकार के कार्यकाल में दो सालों में बिजली कटौती अपने चरम पर पहुंची थी तब नगर में आठ और देहात में सोलह सोलह घण्टे तक की कटौती आम रिकार्ड की गई थी। मई जून में इतने बड़े पैमाने पर कटौती ने त्राही त्राही मचा दी थी और लोग सड़कों पर उतरने पर बाध्य हो गए थे। तब आम लोगों से लेकर व्यवसायी, उद्योगपति और किसान तक लगभग हर दिन आन्दोलन करते थे फिर भी समस्या का हल नहीं निकल पाता था। बहुगुणा सरकार के अन्तिम समय तक बिजली की समस्या मुंह बाए खड़ी रही थी। हालांकि मुख्यमंत्री बनने के बाद हरीश रावत ने इस पर काबू पाने के प्रयास किए थे और बिजली कटौती बंद कराई थी लेकिन तब यही माना जा रहा था कि लोकसभा चुनाव के कारण यह व्यवस्था अस्थायी रूप से सुधरी है। लोगों की यह आशंका उस समय सही साबित हुई थी जब 7 मई को मतदान सम्पन्न होने के साथ ही बिजली कटौती शुरू हो गई थी। 8-10 मई को हालात विजय बहुगुणा सरकार के समकक्ष पहुंच गए थे और भीषण गर्मी में बिजली कटौती के कारण एक ओर आम लोग बिलबिलाने लगे थे दूसरी ओर किसानों के सामने भी सिंचाई की समस्या आन खड़ी हुई थी। ऐसा इसलिए खासतौर पर हो रहा था कि गन्ने की पछेती बुआई का काम फिलहाल चल रहा है। दूसरी ओर उद्योगपतियों को भी नजर आने लगा था कि अब फिर छह महीने बिजली संकट के हालात खड़े होने वाले हैं। पूरा मामला मुख्यमंत्री हरीश रावत के सामने पहुंचा तो उन्होंने इस पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने ऊर्जा निगम को स्पष्ट आदेश दिया कि कम से कम 22 घण्टे की बिजली आपूर्ति हर हाल में सुनिश्चित की जाए। 11 मई को जारी हुए इस आदेश पर तत्काल अमल शुरू हुआ और पिछले पंाच दिनों में यह स्पष्ट हो गया कि आदेश कोरे मात्र नहीं हैं। अस्वाभाविक नहीं कि बिजली की आंख मिचैनी समाप्त होने से लोग न केवल राहत महसूस कर रहे थे बल्कि किसी हद तक खुश भी थे। लेकिन बिजली की आंख मिचैली जून माह से ही फिर से शुरू हो जाने से लोग खासे नराज हैं।
रोजगार उपलब्ध कराने को लागू होगी योजना
देहरादून, 16 जुलाई (निस)। राज्य सरकार स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए एक और योजना लागू कर रही है। बेरोजगार लोगों को फिटर प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, टीवी, मोबाइल मैकेनिक आदि व्यवसाय परक प्रशिक्षण दिये जायेंगे। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उन्हें मुफ्त टूल किट भी दिए जायेंगे। इसके लिए 3 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गई फिलहाल, यह योजना पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि (बीआरजीएफ) के तहत टिहरी, चमोली और चम्पावत जिलों में लागू किया जायेगा। यह निर्णय मुख्य सचिव सुभाष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बीआरजीएफ की उच्च स्तरीय समिति में लिया गया। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2013-14 के टिहरी जनपद हेतु 18.20 करोड़ रूपये, चमोली के लिए 21.38 करोड़ रूपये और चम्पावत के लिए 14.67 करोड़ रूपये की धनराशि दी गई थी। कुल आवंटित धनराशि 22.79 करोड़ रूपये के सापेक्ष जून माह तक 17.79 करोड़ रूपये व्यय हो गये हैं। बीआरजीएफ के क्षमता विकास मद में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण, ब्राडबैंड कनेक्शन, कम्प्यूटर, परिवार रजिस्टरों का कम्प्यूटरीकरण, एक्सपोजर विजिट आदि शामिल है। बैठक में प्रमुख सचिव समाज कल्याण एस. राजू, सचिव पंचायतीराज विनोद फोनिया, सचिव शहरी विकास डीएस गब्र्याल, अपर सचिव लोनिवि अरविंद सिंह हयांकी, अपर सचिव खाद्य रविनाथ रामन, अपर सचिव वित्त एलएम पंत, जिलाधिकारी टिहरी युगल किशोर पंत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
30 अगस्त को होगा ऐरी गुट का अधिवेशन
देहरादून, 16 जुलाई (निस)। उत्तराखंड क्रान्ति दल (ऐरी) ने 24-25 जुलाई को घोषित वार्षिक अधिवेशन विधानसभा उपचुनाव के चलते टाल दिया है। वार्षिक अधिवेशन अब 30 अगस्त को गैरसैंण में होगा। इसके साथ ही उपचुनाव में धारचूला और डोईवाला में अधिक से अधिक मदान करने की अपील की है। बुधवार को उक्रांद के प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता में बातचीत के दौरान केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि धारचूला सीट पर वे कांग्रेस को समर्थन कर रहे हैं। जबकि डोईवाला से दल के डी के पंत और सोमेश्वर सीट से पूरन कुमार उपचुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में दल की स्थिति मजबूत है। वे उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार जनता यूकेडी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 23-24 जुलाई को दल का वार्षिक अधिवेशन था, लेकिन उपचुनाव के चलते उसे स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब 30 अगस्त को दल का वार्षिक अधिवेशन होगा। पत्रकार वार्ता में बीडी रतूड़ी, बहादुर सिंह रावत और हरीश पाठक भी शामिल थे।
पुलिस ने किया तीन चोरियों का खुलासा
देहरादून, 16 जुलाई (निस)। दून पुलिस ने तीन चोरियों का खुलासा करते हुए दो चोरों को धर दबोचा है। चोरी का खुलासा करने वाले पुलिस बल की पुलिस कप्तान सराहना भी की है। बुधवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस कप्तान अजय रौतला ने बताया कि चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए इन चोरों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया था। इस पुलिस टीम को 15 जुलाई को सूचना मिली थी कि इन दिनांे जो चोरियंा हुई है उनमें से दो चोर एडीजी की फटकार के बाद टूटी पुलिस की नींद पथरी बाग के पास है। इस पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने एसजीआरआर काॅलेज केे सामने घूम रहे दो संदिग्ध लोगो को हिरासत में ले लिया। थाने लाकर उनसे पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम राजन कुमार टांडिया पुत्र विजय साहनीव राजू कुमार पुत्र बिन्देश्वर शर्मा निवासी दरभंगा बिहार बताया। पुलिस ने इन लोगों की निशानदेही पर बसंत बिहार व पटेलनगर में हुई तीन चोरियों का खुलासा करते हुए चार सोने की अंगूठिया, एक एलसीडी, एक इन्डेक्सन, पंखा, चांदी के सिक्के,विडियो कैमरा व 2000 रूपये बरामद किये। बताया जा रहा है कि चोर बहुत शातिर है। वह कई बार जेल जा चुके है। इन चोरियों मंे उनका तीसरा साथी निशंक मोहन पुलिस पकड़ से दूर बिहार भागने मे ंसफल हुआ है। जो कि इनका सरगना बताया जा रहा है। पकडे़ गये चोर बन्द घरों व मन्दिरों में रेकी कर चोरी करते है। चोरों को पकड़ने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक नत्थीलाल उनियाल, एसआई धनराज सिंह व विक्रम सिंह रावत, कांस्टेबल बृजमोहन, सहदेवत्यागी, संदीप, मनोज, उमेश व कपिल शामिल थे।
बारिश से ठहरा जनजीवन
रुद्रप्रयाग, 16 जुलाई (निस)। जिले में हो रही बारिश के कारण जनजीवन ठहर सा गया है। बारिश के कारण प्रशासन ने तीन दिन के लिए केदारनाथ यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया है। इसके साथ तीन दिन तक सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनप्रयाग में बीआरओ द्वारा बनाए गए वैली ब्रिज का एबटमेंट धंस गया है। जिले के विभिन्न हिस्सों में हो रही बारिश के कारण लोग जगह-जगह फंस गए हैं। नदी का जलस्तर बढ़ने पर लोग भयभीत हैं। पिछले साल आई आपदा की कड़वी यादें लोगों के जेहन में आज भी है। तेज बारिश के कारण मंदाकिनी नदी के उफान पर आने के कारण जवाहरनगर, सिल्ली और विजयनगर में लोग रात में सुरक्षित ठिकानों की ओर चले गए। केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जिला मुख्यालय, नौलापानी, काकड़ा और सेमी में मलबा आने और पुस्ता धंसने से बाधित चल रहा है। जबकि बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ और शिवानंदी में मलबा आने से अवरुद्ध रहा। शक्तिपीठ कालीमठ मंदिर और गांव को जोड़ने के लिए गत वर्ष लोनिवि द्वारा बनाया गया वैली ब्रिज बुधवार तड़के साढ़े तीन बजे काली नदी के पानी में बह गया। यहां ट्राॅली भी बार-बार खराब हो रही है। विजयनगर-पठालीधार मोटरमार्ग गंगानगर पुल के समीप ध्वस्त हो गया है। अब यहां मंदाकिनी नदी का पानी बह रहा है। जवाहरनगर और तिलवाड़ा में बाढ़ सुरक्षा कार्य कर रही मशीन पानी में फंस गई हैं। मयाली-रणधार और मयाली-गुप्तकाशी मोटरमार्ग भी मलबा और पत्थर गिरने के कारण अवरुद्ध हो गए हैं। 15 व 16 जुलाई की रात्रि सोन नदी के उफान में आने के कारण सोनप्रयाग में पैदल और मोटरपुल के पुस्ते ढह गए। इधर, जिलाधिकारी डाॅ राघव लंगर ने बताया कि 16 व 17 जुलाई को जिले के कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने दिया है। इसके अलावा केदारनाथ पैदल मार्ग और मोटरमार्ग कई स्थानों पर भूस्खलन होने से यातायात अवरुद्ध हो रहा है। ऐसे में 16-18 जुलाई तक यात्रा स्थगित कर दी गई है। 16 से 18 जुलाई तक स्कूलों में भी छुट्टी रहेगी।
रमजान के पवित्र माह में पेयजलापूर्ति बाधित होने पर गहरी नाराजगी
काशीपुर, 16 जुलाई (निस)। ऑल इंडिया मोमीन कांफ्रेस के नगर सचिव मुख्तयार अंसारी ने रमजान के पवित्र माह में पेयजलापूर्ति बाधित होने पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि पानी की आपूर्ति न हो पाने से रोजदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। उन्होंने पेयजलापूर्ति व विद्युत आपूर्ति सुचारू न होने विभागीय अधिकारियों का पुतला फूंकने की चेतावनी दी है। श्री अंसारी ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि रमजान के पवित्र माह में पेयजलापूर्ति दुरूस्त न होने से रोजदोरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर रोजदारों को नहाने तथा खाना बनाने तक की परेशानी हो रही है। जलसंस्थान से पानी की नियमित आपूर्ति न होने से लोगों को घंटों पेयलज के स्टैंड पोस्टों पर लाईन लगाकर खड़ा होना पड़ता है। नगरनिगम द्वारा भी लगाये गए हैंडपम्प भी खराब पड़े है। जिनका कोई सुधलेवा नही है। वहीं विद्युत आपूर्ति न होने से भी रोजदारों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पेयजलापूर्ति व विद्युत आपूर्ति सुचारू न होने पर एमपी चैक पर प्रदर्शन कर जलसंस्थान व विद्युत विभाग के अधिकारियों का पुतला फुंकने की चेतावनी दी है।
अध्यापिका के स्थानांतरण की मांग को लेकर प्रदर्शन
काशीपुर, 16 जुलाई (निस)। ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय की एक सहायक अध्यापिका पर बच्चों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाकर अध्यापिका के स्थानांतरण की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। ग्राम लक्ष्मीपुर लच्छी के दर्जनों महिला पुरुषों ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। एसडीएम के नाम ज्ञापन उनके पीए और खंड शिक्षा अधिकारी को दिया। ज्ञापन में ग्राम लक्ष्मीपुर लच्छी प्राथमिक विद्यालय की एक सहायक अध्यापिका पर बच्चों के साथ मारपीट, दुव्र्यवहार और गाली गलौज करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने बताया कि सहायक अध्यापिका स्कूल में अपने गोदी के बच्चे को साथ लेकर आती है। अध्यापिका के बुरे बर्ताव से परेशान कई लोगों ने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है। भोजन माताओं के साथ भी गलत व्यवहार करती है। उधर खंड शिक्षाधिकारी हीरालाल गौतम ने कहा कि आरोपों की जांच की जा रही है। शिकायत करने वालों में समीर, परमजीत, गुलशन, मुकेश, भोजन माता गीता देवी, पुष्पा पांडे, राहुल सिंह कांबोज, त्रिलोक चंद्र भट्ट व पदमा देवी आदि प्रमुख है।
पूर्ति विभाग पर जान वूझकर लापरवाही करने का आरोप
काशीपुर, 16 जुलाई (निस)। फैज-आम-कमेटी के अध्यक्ष मुनुवा प्रिंस ने प्रदेश के मुख्यमंत्री हरिश रावत को ज्ञापन भेज त्यौहारों के मौके पर पूर्ति विभाग पर जानवूझकर लापरवाही करने का आरोप लगाया है। उपजिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव के माध्यम से भेजे गये ज्ञापन में फैज-आम-कमेटी के अध्यक्ष मुनुवा प्रिंस ने कहा है कि पूर्ति विभाग की लापरवाही व गैर जिम्मेदारी के कारण रोशनी का पर्व दीपावली हो या खुशियों का त्योहार ईद हो इन त्यौहारों के मौके पर चीनी नही दी जाती है। उन्होने राशन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा है कि आज काशीपुर से देहरादून तक चीनी की किल्लत हो रही है। उन्होने विभाग की लापरवाही व गैर जिम्मेदारी के कारण ऐसा भी होता है की पूरा माह बीत जाने के बावजूद भी उपभोक्ताओं को चीनी नही मिल पाती है तथा तीज त्यौहारो पर भी राशन पूर्णतः उपलब्ध नही हो पाता है। फैज-आम-कमेटी ने मांग की है कि जुलाई माह की चीनी ईद के पर्व से पहले मुहैया करायी जाये। तथा तीज त्यौहारों पर भी प्रत्येक कार्ड धारकों को एक किलों अतिरिक्त चीनी की व्यवस्था कि जाये। ज्ञापन देने वालों में कमेटी के अन्य पदाधिकारी भी शामिल रहे।
सडक हादसे में कई घायल
काशीपुर, 16 जुलाई (निस)। यात्रियों से भरी रोडवेज बस अनियं़ित्रत होकर सड़क किनारे जा पलटी। जिससे उसमें सवार करीब तीन दर्जन से अधिक यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी चिकित्सालय में पहुचाया गया है। जिसमें से कुछ घायलों को काशीपुर राजकीय चिकित्सालय लाया गया है। रानीखेत डिपो की रोडवेज बस बीती देर रात्रि दिल्ली से अल्मोडा जा रही थी कि जनपद अल्मोडा के ग्रांम केदार के निकट अचानक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा पलटी। जिससे उसमें सवार यात्रियों में चीखपुकार मच गई। करीब तीन दर्जन से अधिक यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गये। वहां से गुजर रहे राहागीरों ने सभी घायलों को नजदीकी के चिकित्सालयों में भर्ती कराया। जहां कई यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अन्य वाहनों से उनके गंतव्य पर रवाना कर दिया गया। जबकि ग्राम पटल चैखुटिया (अल्मोडा) निवासी खीम नंद शर्मा (72) व उसकी पत्नी देवकी (69), पुत्र गोपाल दत्त (43) व दिनेश (35) चंद्र नैनवाल पुत्र भवानींशंकर की हालत को चिंताजनक होने पर उन्हे काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय लाया गया है।