Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (16 जुलाई)

$
0
0
पुरूष मेगा नसबंदी का आयोजन

sehore news
सीहोर 16 जुलाई,2014, विष्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाडे़ के अंतर्गत जिला चिकित्सालय सीहोर में मेगा पुरूष नसबंदी का आयोजन 15 से 19 जुलाई तक किया गया है। नसबंदी कैम्प में विषेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा बिना चीरा, बिना टांका के पुरूष नसबंदी की जा रही है। उक्त मेगा कैम्प में पुरूष हितग्राही को 1100 रूपए नगद तथा प्रेरक को 200 रूपए की राषि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदाय की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.ॅआर.सी.गुप्ता ने बताया कि इस मेगा पुरूष नसबंदी कैम्प में जिले के विभिन्न ब्लाॅक में पदस्थ चार चिकित्सकों को एन.एस.व्ही.का प्रषिक्षण जिला चिकित्सालय में पदस्थ विषेषज्ञ सर्जन डाॅ.जी.सी.जोषी द्वारा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसकेे साथ-साथ  जिला चिकित्सालय सहित विभिन्न ब्लाॅकों में आयोजित नसबंदी कैम्प के माध्यम से महिला नसबंदी एल.टी.टी.एवं सी.टी.टी.भी कराई जा रही है। जिसमें नसबंदी कराने वाली हितग्राही महिला को 600 रूपए एवं प्रेरक को 150 रूपए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए जा रहे है। 

स्वास्थ्य विभाग में संवाद सेतु योजना लागू

सीहोर, 16 जुलाई,2014, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के निर्देष पर सीहोर जिले में संवाद सेतु योजना का लागू कर दी गई है। योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्याओं की सुनवाई जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा ब्लाॅक स्तर पर विकासखण्ड  चिकित्सा अधिकारी प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार को अपरान्ह 1.00 से 2.00 बजे तक सुनेंगे। सीएचएचओ डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि संवाद सेतु योजना के अंतर्गत प्रत्येक कर्मचारी को व्यक्तिगत सुनवाई का अवसर प्रदान किया जाएगा। षिकायत में प्राप्त आवेदनों को कम्प्यूटर पर पर पंजीयन कर क्रमांक अंकित कर पंजीबद्ध किया जाएगा। प्रत्येक कर्मचारी की समस्याओं का समाधान एक सप्ताह में लिखित में उत्तर देकर किया जाएगा। उन्होंनेे बताया कि विभागीय कर्मचारियों को आने वाली असुविधा एवं समस्याआंे के निराकरण संवाद सेतु योजना महत्वपूर्ण साबित होगी। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles