Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (16 जुलाई)

$
0
0
हर तीन माह में सडकों की वीडियो ग्राफी कराते हुए निरीक्षण करें-कलेक्टर
  • समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा न करने वाले ठेकेदारों के करें ब्लेकलिस्टेड

panna newsपन्ना 16 जुलाई 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मेराथन बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने जिले में विभिन्न योजनाओं से बनाई जा रही सडकों के निर्माण की समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न विभागों से स्वीकृत भवनों के निर्माण की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की विभागवार समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि निर्माण कार्यो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। निर्धारित की गई समय सीमा में अनिवार्य रूप से निर्माण कार्य पूरे कराएं। समय पर कार्य पूरे न होने से लागत बढने के साथ शासन की छवि धूमिल होती है। समय सीमा में निर्माण कार्य पूरे न करने वाले ठेकेदारों को ब्लेकलिस्टेड करते हुए कार्यवाही करें। निर्माण कार्यो की प्रगति की मौके पर नियमित निगरानी करें। कार्यो में किसी तरह की तकनीकी कमी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने सडकों के निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा कि सडकें विकास की वाहक है। सडक, बिजली और पानी से ही जिले का विकास संभव होगा। जिलेभर में बडे पैमाने पर विभिन्न योजनाओं से सडकों का निर्माण किया जा रहा है। इनका निर्माण समय सीमा में पूरा कराना सुनिश्चित करें। जिले की सभी प्रमुख सडकों का संबंधित विभाग के अधिकारी प्रत्येक तीन माह में निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान पूरी सडक की वीडियो ग्राफी कराएं। इसमें जहां सुधार की आवश्यकता हो वहां तत्काल सुधार कराएं। ठेकेदारों को निर्माण कार्याे को समय सीमा में पूरा कराने के लिए हरसंभव सहयोग दिया जा रहा है। यदि निर्माण कार्य में किसी तरह की परेशानी आती है तत्काल अवगत कराएं। वन विभाग की आपत्ति तथा अन्य विभागीय मुद्दे प्रत्येक सोमवार को आयोजित समय अवधि पत्रों के निराकरण की बैठक में प्रस्तुत करें। सडको के निर्माण में किसी तरह की बाधा सहन नही की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा स्वीकृत 253 अतिरिक्त शाला कक्ष तथा 308 अन्य निर्माण कार्य अधूरे हैं। इन्हें पूरा करने के लिए समय पर कार्यक्रम तैयार कर उसके अनुरूप कार्यवाही करें। नवीन कलेक्ट्रेट भवन के निर्माण कार्य को तेजी से पूरा कराएं। इसकी साज-सज्जा, फर्नीचर तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए अतिरिक्त राशि का प्रस्ताव तत्काल प्रस्तुत करें। नवीन भवन को मुख्य मार्ग से जोडने एवं परिसर को हरा-भरा बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, हाउसिंग बोर्ड, पीआईयू सहित सभी निर्माण एजेन्सियों के निर्माण कार्यो की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना तथा मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना से स्वीकृत सडकों का निर्माण तत्परता से पूरा कराएं। मुख्यमंत्री सडक योजना से प्रथम चरण में 40 तथा दूसरे चरण में 40 सडकों का निर्माण पूरा हुआ है। शेष सडकों का निर्माण भी पूरा कराएं। पन्ना-अमानगंज मार्ग में शेष सडक का निर्माण शीघ्र पूरा कराएं। बैठक में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण के.के. मिश्रा ने बताया कि मोहन्द्रा-रैपुरा मार्ग का निर्माण आगामी मार्च माह तक पूरा कर लिया जाएगा। अमानगंज-गुनौर मार्ग का कार्य प्रगति पर है। बैठक में बीआरजीएफ योजना से स्वीकृत कार्य, माॅडल स्कूल तथा हाई स्कूल भवन, सडक विकास निगम के निर्माण कार्य की समीक्षा की गई। बैठक में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा आर.एस. देशवाले तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

कमिश्नर आज करेंगे विकास कार्यो की समीक्षा

पन्ना 16 जुलाई 14/सागर संभाग के कमिश्नर आर.के. माथुर 17 जुलाई को विकास कार्यो तथा शासन की उच्च प्राथमिकता की योजनाओं की समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभागार में दोपहर 2 बजे आरंभ होगी। बैठक में राहत राशि के वितरण, कृषि आदान, स्कूल चले हम अभियान, लाडली लक्ष्मी योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, पेयजल व्यवस्था, कुपोषण नियंत्रण, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, ग्रामीण विकास विभाग के कार्यो, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा स्थाई निर्वाचन की तैयारी की समीक्षा करेंगे। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने सभी संबंधित अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की प्रगति की अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। 

सोयाबीन की बुवाई के लिए किसानों को सलाह

पन्ना 16 जुलाई 14/जिले में मानसून की पर्याप्त वर्षा अभी तक नही हुई है जिसके कारण सोयाबीन तथा धान सहित सभी फसलों की बोनी में देरी हो रही है। कृषि विज्ञान केन्द्र के समन्यक डाॅ. बी.एस. किरार एवं उप संचालक कृषि आर.एस. सोलंकी ने किसानों को सोयाबीन की बोनी सावधानी से करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि सोयाबीन अनुसंधान एवं विकास प्रणाली द्वारा अनुषंसित तकनीकी के अनुसार सोयाबीन की बौवनी हेेतु सामान्यतः 15 जून से 7 जुलाई तक उपयुक्त समय होता है। मानसून के विलम्ब आगमन की इस वर्ष की विषेष परिस्थिति में सोयाबीन फसल की बौवनी 20 जुलाई तक भी की जा सकती है हालांकि सोयाबीन के उत्पादन में कमी होने की संभावना रहेगी। इस हेतु कतार से कतार की दूरी कम करने एवं अधिक बीज दर उपयोग करने की अनुषंसा है। उन्होंने कहा है कि देरी से वर्षा की स्थिति में कृषक भाई सोयाबीन की बौवनी भूमि में पर्याप्त नमी होने की स्थिति में ही करें। बोवनी से पूर्व सोयाबीन के बीज की अंकुरण क्षमता की जाॅच करें जो कि न्यूनतम 70 प्रतिषत होना चाहिये। बीज का अंकुरण 70 प्रतिषत से कम होने पर उसी अनुपात से बीज दर बढ़ाकर बौवनी करें। देरी से बोवनी करने की स्थिति (जुलाई के प्रथम सप्ताह के पष्चात) में कतार से कतार की दूरी घटाकर (30 से.मी.) तथा बीज दर 20-25 प्रतिषत बढ़ाकर बौवनी करने की सलाह दी जाती है। बौवनी करने से पहले सा ेयाबीन के बीज को अनुषंसित फफूंदनाषक (2 ग्राम थायरम एवं 1 ग्राम कार्बेन्डाजिम या मिश्रित उत्पाद 37.5 प्रतिषत कार्बा ेक्सीन एवं 37.5 प्रतिषत थायरम) के साथ बीजोपचार अवष्य करें। इसके पष्चात् ब्रेडी राइजोबियम एवं पी.एस.बी. जीवाणु खाद से बीज को उपचारित करें। किसानों को यह भी सलाह है कि वर्षा की अनिष्चितता एवं सूखे की समस्या के कारण सोयाबीन की फसल में होने वाली संभावित उत्पादन में कमी को देखते हुए बी.बी.एफ. सीड ड्रील, फब्र्स सीड ड्रील का उपयोग कर सोयाबीन की बौवनी करें। इन मषीनों की उपलब्धता न होने पर सुविधानुसार 6 से 9 कतारों के पश्चात् देसी हल चलाकर नालियाँ बनाएं। सोयाबीन की बौवनी करते समय बीज की गहराई का उचित ध्यान रखें जिससे सोयाबीन का अंकुरण प्रभावित न हो। इसलिए पंजी लगे सीड ड्रील का प्रयोग करें। जिन कृषकों द्वारा सोयाबीन की बौवनी पूर्व में की जा चुकी है उन्हें सलाह है कि फसल को सूखे से बचने के लिए यथासंभव स्प्रीन्कलर प्रणाली से सिंचाई की व्यवस्था करें। 

कलेक्टर ने निजी स्कूलों की मनमानी पर कसी नकेल 
  • मनमानी फीस तथा विशिष्ट दुकान से ड्रेस लेने पर होगी वैधानिक कार्यवाही

panna news
पन्ना 16 जुलाई 14/लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशों के अनुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आर.के. मिश्रा ने निजी स्कूल संचालकों की मनमानी रोकने के लिए वैधानिक आदेश जारी किए हैं। यह आदेश दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत 10 जुलाई से पूरे जिले में लागू हो गया है। इसका उल्लंघन करने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। धारा 144 के तहत जारी प्रतिबंध के अनुसार मनमानी फीस लेने तथा विशिष्ट दुकान से गणवेश, किताबें एवं अन्य पठन-पाठन सामग्री खरीदने के लिए बाध्य करने पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। बच्चों की नोट बुक में स्कूल का नाम छापना भी प्रतिबंधित किया गया है। किसी भी स्कूल में निर्धारित गणवेश में परिवर्तन तीन वर्ष से पहले करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। विद्यार्थियों से केवल एक विशिष्ट दुकान अथवा संस्था से किताबें, पुस्तक खरीदने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। कोई भी दुकानदार कापी तथा पुस्तकों का सेट बनाकर बिक्री नही करेगा। केन्द्रीय शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों मेें एनसीईआरटी द्वारा प्रकाशित पुस्तकें तथा मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूलों में मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा प्रकाशित पुस्तकों से अध्यापन अनिवार्य होगा। जारी आदेश के अनुसार निजी स्कूल संचालक विद्यार्थी की गणवेश में विद्यालय का नाम प्रिन्ट नही कराएंगे। स्कूल कक्षाओं में रेफरेन्स बुक के लिए शिक्षा विदो की समिति गठित करें। संस्थागत पीटीए तथा शाला विकास समिति द्वारा निर्धारित पुस्तकों एवं प्रकाशितों के नाम स्कूल के सूचना पटल पर प्रकाशित कराएं। विद्यार्थियों के लिए आवश्यक सामग्री जैसे गणवेश, टाई, बेल्ट, आदि का रंग पूर्व से निर्धारित करके शाला प्रबंधन समिति इसकी घोषणा करें। यह सामग्री विद्यार्थी तथा उनके अभिभावक किसी भी स्थान से क्रय करने के लिए स्वतंत्र रहेंगे। जारी आदेश में पहली बार टीसी निःशुल्क प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। विद्यार्थियों द्वारा आवेदन एक सप्ताह के एवज में टीसी देना अनिवार्य होगा। कोई भी स्कूल संचालक शिक्षण शुल्क, प्रवेश शुल्क, कम्प्यूटर शुल्क में मनमानी वृद्धि नही करेगा। फीस में वृद्धि करने के पूर्व अभिभावकों से चर्चा करें। फीस में वृद्धि तर्कसंगत कार्यवाही करने के बाद करें। 

जिला शिक्षा अधिकारी ने 35 शिक्षकों को दिया नोटिस

पन्ना 16 जुलाई 14/स्कूल चले हम अभियान की लगातार निगरानी जिला एवं खण्ड स्तर से की जा रही है। निगरानी के दौरान 35 शिक्षक शालाओं से बिना किसी तरह का अवकाश स्वीकृत कराए अनुपस्थित पाए गए। जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र द्विवेदी ने सभी अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों को एक-एक वार्षिक वेतनवृद्धि अवरूद्ध करने का कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अनुपस्थित दिवस का वेतन भी अवरूद्ध किया गया है। नोटिस का सात दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि सभी शिक्षक अपनी शाला में नियमित रूप से उपस्थित रहकर स्कूल चले हम अभियान के संबंध में दिए गए निर्देशों का पालन करें। निःशुल्क किताब, गणवेश तथा साईकिल वितरण सुनिश्चित कराएं। पात्र विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र तैयार करने के लिए उनके आवेदन पत्र भरवाएं। शालाओं में मध्यान्ह भोजन का नियमित वितरण कराएं। इसमें लापरवाही बरतने वालों पर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। 

बच्चों का पोषण सुधारने के लिए लगाए जा रहे 28 स्नेह शिविर

panna news
पन्ना 16 जुलाई 14/महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले के प्रत्येक आंगनवाडी केन्द्र में दर्ज बच्चों के पोषण स्तर की नियमित जांच की जाती है। कम पोषण वाले बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के लिए जिलेभर में तीन चरणों में स्नेह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। दूसरे चरण में 14 जुलाई से 26 जुलाई तक 28 आंगनवाडी केन्द्रों में स्नेह शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें 137 बच्चों के पोषण स्तर को बढाने के लिए उन्हें लगातार 12 दिन तक अतिरिक्त पोषण आहार दिया जाएगा। बच्चों के साथ-साथ उनकी माॅं को भी दोपहर में पोषण आहार दिया जा रहा है। बच्चों को दिन भर आंगनवाडी केन्द्र में रखकर प्रतिदिन उनका वजन लेकर पोषण स्तर की जांच की जाती है। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह ने बताया कि स्नेह शिविर चुने हुए आंगनवाडी केन्द्रों में आयोजित किए जा रहे है। इनमें चिन्हित कुपोषित बच्चे प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहते हैं उन्हें प्रातः नाश्ता उसके बाद पोषण आहार तथा शाम को भोजन दिया जाता है। बच्चों के साथ-साथ उनकी माता को भी भोजन दिया जाता है। उनकी माता को बच्चों की साफ-सफाई, नियमित टीकाकरण तथा रोगों से बचाव की जानकारी दी जाती है। उन्हें घर में बच्चों को अधिक पोषण आहार वाला भोजन देने के लिए प्रेरित किया जाता है। साथ ही घर में उपलब्ध खाद्य सामग्री से पोषण आहार एवं भोजन तैयार करने की विधि का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। स्नेह शिविर समाप्त होने के बाद भी बच्चे के पोषण स्तर पर लगातार नजर रखी जाती है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के स्नेह शिविर में अधिकांश बच्चों के वजन में 150 ग्राम से लेकर 200 ग्राम तक की वृद्धि 12 दिनों में हुई। आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका के साथ-साथ पोषण आहार मित्र भी बच्चों के पोषण की निगरानी करती हैं। शिविर में उपस्थित महिलाओं को रौचक गीतों के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है।

हीरो की नीलामी जारी-अब तक बिके 14 हीरे, कलेक्टर ने हीरा नीलामी का लिया जायजा 

panna news
पन्ना 16 जुलाई 14/जिले की उथली हीरा खदानों से प्राप्त 116 नग हीरो की नीलामी कलेक्ट्रेट भवन में स्थित हीरा कार्यालय परिसर में 15 जुलाई से आरंभ हुई। नीलामी के तीसरे दिन तक 2 लाख 53 हजार 943 रूपये मूल्य के 14 नग हीरे नीलाम हुए। नीलामी सभी हीरो की नीलामी होने तक जारी रहेगी। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने नीलामी का जायजा लिया। उन्होंने हीरो की गुणवत्ता तथा नीलामी की प्रक्रिया की जानकारी ली।ं हीरा अधिकारी रत्नेश दीक्षित ने बताया कि नीलामी में सूरत, अहमदाबाद, जयपुर तथा मुम्बई जैसे बडे केन्द्रों के व्यापारी एवं स्थानीय व्यापारी शामिल हैं। नीलामी में 17 लाख 62 हजार 541 रूपये अनुमानित मूल्य के 116 हीरे रखे गए हैं। इनका कुल वजन 109.94 कैरेट है। इनमें से 5 उज्जवल किस्म के हैं। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>