आरक्षित पदों की पूर्ति हेतु कलेक्टर ने दिए निर्देश
सीधी 16 जुलाई 2014 कलेक्टर स्वाति मीणा द्वारा जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि निःशक्तजनों के लिए आरक्षित पदांे की पूर्ति पूर्ण कर निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भेजी जाए जिससे 25 अगस्त तक शासन को प्रेषित की जा सके। साथ ही की गई कार्यवाही से अवगत कराना सुनश्चित करें।
कारण बताओ नोटिस जारी
सीधी 16 जुलाई 2014 कलेक्टर स्वाति मीणा द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अनियमितता एवं लापरवाही बरतने पर 5 अध्यक्ष एवं 5 समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समितियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। जारी आदेशानुसार सेवा सहकारी समिति पोड़ी के अध्यक्ष एवं समिति प्रबंधक धु्रव सिंह, सेवा सहकारी समिति सेमरिया के अध्यक्ष एवं समिति प्रबंधक लक्ष्मण प्रसाद सोनी, सेवा सहकारी समिति नौढि़या के अध्यक्ष एवं समिति प्रबंधक उमेश कुमार द्विवेदी, सेवा सहकारी समिति सारो कला के अध्यक्ष एवं समिति प्रबन्धक विजय सिंह, सेवा सहकारी समिति उपनी के अध्यक्ष एवं समिति प्रबंधक मुकेश सिंह को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। सूचना पत्र का जबाब 18 जुलाई तक चाहा गया है। समयावधि में जबाब प्रस्तुत न होने पर संबंधित के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
गैर आवासीय प्रशिक्षण 19 जुलाई से
सीधी 15 जुलाई 2014 सेना भर्ती रैली में शारीरिक एवं चिकित्सकीय परीक्षण में चयनित युवाओं के लिए 27 जुलाई को कामन इन्ट्रेन्स परीक्षा पूर्व गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह प्रशिक्षण 5 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सीधी जिले के शारीरिक एवं चिकित्सकीय परीक्षण में चयनित शैक्षणिक योग्यता रखने वाले युवाओं हेतु 19 जुलाई से 23 जुलाई 2014 तक सैडमैप संस्था के माध्यम से जिला रोजगार कार्यालय सतना तथा साइंस कालेज टी.आर.एस. कालेज के पीछे रीवा में आयोजित किया गया है।
जिले में अब तक 144.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई
सीधी 16 जुलाई 2014 अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अभी तक 144.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी दिनांक तक 272.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 जुलाई 2014 को जिले में कुल 7.6 मि.मी. औषत वर्षा रिकार्ड की गई। तहसील रामपुर नैकिन में 1 मि.मी., चुरहट में 3 मि.मी., गोपद बनास में 11.8 मि.मी. तथा सिहावल में 9.2 मि.मी. तथा मझौली में 20.8 औसत वर्षा दर्ज की गई है।
अनंतिम सूची जारी
सीधी 15 जुलाई 2014 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की पद पूति हेतु एस.डी.एम. गोपद बनास की अध्यक्षता में खण्ड चयन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बाल विकास परियोजना सीधी क्रमांक-1 में एक पद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एव 8 पद आंगनबाड़ी सहायिकाओं हेतु तथा बाल विकास परियोजना क्रमांक-2 में 6 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं 6 आंगनबाड़ी सहायिकाओं हेतु अनंतिम सूची प्रकाशित की गई। प्रकाशित अनंतिम सूची में दावा आपत्तियां संबंधित परियोजना कार्यालय में कार्य दिवस एवं कार्यालय समय में प्राप्त की जा सकेंगी।
मनरेगा श्रमिक समूह सम्मेलन में अधिकार व दायित्वों की दी जा रही जानकारी
सीधी 16 जुलाई 2014 निर्धारित रोजगार दिवस के मान से जिले की ग्राम पंचायतों में श्रमिक समूहों का सम्मेलन जारी है। सम्मेलन में कार्यक्रम अधिकारी, सहायक यंत्री, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, पंचायत समन्वय अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी मनरेगा की मौजूदगी में सम्मेलन में उपयंत्री/अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा श्रमिकों को प्राप्त अधिकार, योजना संचालन के मुख्य प्रावधान, रोजगार की मांग, मजदूरी भुगतान, खाता संचालन, योजना में नवीन अनुमत्य, सामुदायिक एवं हितग्राहीमूलक कार्यों की जानकारी दी जा रही है। श्रमिक समूहों के सदस्यों को अधिनियम अंतर्गत प्राप्त अधिकार एवं सुविधाओं की जानकारी से अवगत कराने तथा उन्हें जागरूक करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में ‘श्रमिक समूहों के सम्मेलनों’ का आयोजन हो रहा है। सम्मेलन के आयोजन, समन्वय एवं संचालन का दायित्व उपयंत्री एवं ग्राम पंचायत स्तर के पदाधिकारियों व रोजगार सहायक को सौंपा गया है। सम्मेलन में उक्त बिन्दुओं के साथ-साथ जाॅबकार्डधारी, भूमिहीन एवं भूमिधारी परिवार के सदस्यों का भौतिक सत्यापन तथा उनकी रजामंदी अनुरूप समूहों का पुनर्गठन, मेट का चयन, समूह संचालन की समझाइश प्रदान करना। नवीन अनुमत सामुदायिक एवं हितग्राहीमूलक कार्यो की श्रमिकों को जानकारी तथा उनके द्वारा चाहे गए कार्यो की सूचीबद्ध कर एसओंपी में शामिल करना। कार्यो की माॅग हेतु आवेदन के अतिरिक्त नये तरीके, कार्यो की माप एवं मूल्यांकन की जानकारी तथा भुगतान की प्रक्रिया से अवगत कराना। ग्राम रोजगार सहायक के द्वारा समूह गठन की जानकारी मेट का नाम व मोबाईल नम्बर नेगा साफ्ट में दर्ज कराये जाने सबंधी कार्यवाही जारी है। सम्मेलन में श्रमिक सदस्यों की सहमति से समूहों का पुनर्गठन एवं मेट का चयन भी किया जा रहा है। मनरेगा अंतर्गत होने वाले इन ग्राम पंचायत स्तर के श्रमिक सम्मेलनों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले जाबकार्डधारी स्टेक होल्डर्स को ‘हक से मांगों काम मिलेगा, जितना काम उतना दाम, अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने हेतु जागरूक करना मुख्य उद्देश्य है।