आजाद का जीवन ही हम सबके लिये सन्देश है- शैलेष दुबे
- भाजपा नगर मंडल ने मनाई आजाद जयन्ती ं
झाबुआ--- भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल झाबुआ द्वारा अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जन्म जयन्ती उत्साह के साथ आजाद चैक स्थित आजाद प्रतिमापर माल्यार्पण कर मनाई गई । बुधवार को प्रातः 11 बजे अमर शहीद आजाद के जय धोष के नारों के साथ का्रंतिवीर चन्द्रशेखर आजाद को स्मरण किया गया । आजाद की प्रतिमा पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेषदुबे,, नगबर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, भंडार अध्यक्ष विजय नायर, मीडिया प्रभारी राजेन्द्रसोनी, अमीत शर्मा, बाबुलाल अग्रवाल, विजय चैहान, विवके मेडा, रमेश जैन, ओटी पार्षद, लालाभाई शाह, बबलु त्रिवेदी, दिनेश पालीवाल, सौरभ जायसवालसहित बडी संख्या में भाजपाई पदाधिकारियों ने आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा उन्हे नमन किया । इस अवसर पर जिला भाजपाअध्यक्ष श्री दुबे ने कहा कि आजाद इस माटी के ज्वाज्वल्यमान नक्षत्र थे जिन्होने अपनी पूरी जवानी को देश की आजादी के लिये समर्पित कर दिया । पक्के इरादे एवं जाबंाज व्यक्तित्व के धनि अमर शहीद आजादका पूरा जीवन ही हमारे लियेएक सन्देश है और उनके बताये मार्ग पर चल कर देश एवं प्रदेश के नव निर्माण में हमें एक जुट होकर आम गरीबों के विकास के लिये कार्य करना होगा । श्री दुबे ने आजाद जयन्ती पर उनके जीवन चरित्र का उल्लेख करते हुए कहा कि ब्रितानी सरकार को उस महान जांबाज ने हिला कर रख दिया था और मरते दम तक उनसे संघर्ष करते रहे । आजाद न सिर्फ इस अंचल के गौरव है वरन वे पूरे देश के महान सपूत के रूप में याद किये जाते रहेगें ।
कांगे्रस ने मनाई आजाद की 108 वी जयंती
झाबुआ--- क्रांतिवीर अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 108वी जयन्ती के अवसर पर पूर्व प्रदेशकांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया ने अपनी ओर से इस माटी के सपूत को नमन करते हुए अपने सन्देश में कहा कि आजाद का जीवन पूरे देशऔर समाज के लिये प्रेरणा का स्त्रोत है । आजाद ने जीवन पर्यन्त आजादी के लिये अंग्रेजी हुकुमत से लोहा लेकर देश को आजादी दिलाने में अपना सर्वस्व न्यौछावर करदिया । आजाद का जीवन ही हम सभी के लिये मार्गदर्शक सन्देश है । श्री भूरिया ने आजाद को देश का सच्चा सपूत बताते हुए कहा कि आज की नौजवान पीढी को भी उन्ही आदर्शो पर चलना चाहिये ।जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने आजाद को नमन करते हुए अपने सन्देश में कहा कि हम सभी को उनके बताये आदर्शो पर चल कर भ्रष्टाचार मुक्त एवं आजाद भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाना चाहिये ।
जिला कांग्रेस की बैठक आज
झाबुआ ---जिला कांग्रेस की एक विशेषबैठक का आयोजन आज गुरूवार को एमटू परिसर में प्रातः 11 बजे से किया जारहा है । जिसमें जिले के कांग्रेस प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारी इस बैठक में शामील होगे इस बैठक को मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया रहेगें तथा बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलालपडियार करेगे। जिला कांग्रेस ने समस्त आमन्त्रित सदस्यों से इस बैठक मे शामील होकर इसे सफल बनाने की अपील की है ।
जिला पंचायत झाबुआ की सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन, समिति की बैठक 25 जुलाई को
झाबुआ ----जिला पंचायत झाबुआ की सामान्य सभा की बैठक 25 जुलाई 2014 को प्रातः 12ः00 बजे एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक दोपहर 3ः00 बजे से आयोजित की गई है दोनो बैठक की अध्यक्षता सुश्री कलावती भूरिया अध्यक्ष जिला पंचायत झाबुआ करेगी। सामान्य सभा की बैठक का एजेण्डा जिसमें जिले की समस्त जनपद पंचायतों को बीआरजीएफ योजना में प्राप्त राशि एवं कार्यो की प्रगति की समीक्षा, आदिवासी विकास विभाग की समीक्षा एवं कृषि विभाग की समीक्षा एवं अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा होगी। सामान्य प्रशासन समिति की बैठक का एजेण्डा जिसमें 13 वित्त आयोग की राशि से निर्माण कार्यो पर चर्चा एवं समीक्षा होगी। बैठक का एजेण्डा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ द्वारा जारी किया गया है जिसमें विभागों को निर्देश जारी किये गये है कि जिन विभागों के बिन्दु एजेण्डा में शामिल है वे 20-20 सेट में जानकारी तैयार कर सम्मानीय सदस्यों को वितरित करेगे। बैठक में जिला अधिकारी स्वयं उपस्थित रहगे प्रतिनिधि को मान्य नहीं किया जावेगा। निर्देशानुसार जिला अधिकारी निर्धारित समय के पूर्व बैठक में उपस्थित रहे।
माह जुलाई के लिए केरोसीन आवंटित
झाबुआ 23 जुलाई 14/जिला आपूर्ति अधिकारी श्री चैहान ने बताया कि आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग भोपाल द्वारा माह जुलाई 2014 तक के लिये झाबुआ जिले के लिये प्राथमिक परिवार एवं अन्त्योदय राषन कार्ड के लिये नीले केरोसीन हेतु 660 कि.लीटर केरोसिन का आवंटन किया गया है। प्राप्त आवंटन का विकासखण्ड वार पुर्नाबंटन किया गया है। विकासखण्ड पेटलावद के लिए 165 कि. लीटर केरोसीन, विकासखण्ड थांदला के लिए 128 कि.लीटर, विकासखण्ड रामा के लिए 95 कि.लीटर, विकासखण्ड रानापुर के लिए 108 कि.लीटर, विकासखण्ड मेघनगर के लिए 110 कि.लीटर, विकासखण्ड झाबुआ के लिए 126 कि.लीटर केरोसीन का आवटंन जारी किया गया है।
जिले में अब तक कुल 119.26 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज
झाबुआ ---अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ ने बताया कि जिले में वर्शा काल प्रारंभ होने से आज दिनांक तक कुल 119.26 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। वर्षा काल प्रारंभ होने से अब तक झाबुआ तहसील में 103.4 मि.मी., थांदला तहसील में 127 मि.मी., पेटलावद तहसील में 101.2 मि.मी., रानापुर तहसील में 180 मि.मी, मेघनगर तहसील में 76 मि.मी., रामा विकासखण्ड में 128 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई है।
टेक्टर दिलाने के नाम पर कि धोखाधडी
झाबूआ---फरियादी कालु पिता बाथु डामोर, निवासी थुवादरा ने बताया कि आरोपी रमेश पिता लक्ष्मीनारायण राठौर एवं अन्य 03, निवासी सरदार मार्ग रानापुर ने उसके कागजात लेकर लोन से टेªक्टर दिलवा देंगे, कहकर कागजात लिये व चेक से 1,80,000/- काचेक मिलने पर नहीं दिया, मांगने पर जातिसूचक शब्दो से अपमानित कर अश्लील गालिया दी व जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना अजाक झाबुआ में अपराध क्र0 04/14, धारा 420,294,506,34 भादवि व एसटी/एसी एक्ट 1989-3(1)10 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वाहन दूर्धअना मे दो कि मौत मर्ग कायम
झाबूआ---फरियादी लवेसिंह पिता जामुडा नायक, उम्र 55 वर्ष, निवासी थांदला ने बताया कि अज्ञात पुरूष, उम्र 25 वर्ष को वाहन दुर्घटना में आयी चोटो के कारण सी0एच0सी0 थांदला भर्ती किया गया था, जहां ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में मर्ग क्र0 22/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया। फरियादी विकास पिता दताना जोशी, उम्र 35 वर्ष, निवासी पेटलावद ने बताया कि प्रेरणा पति प्रमोद, उम्र 62 वर्ष, निवासी माधव कालोनी पेटलावद ने उसकी मौसाी (मृतिका) इंदौर से पेटलावद वैन में बैठकर आ रहे थे कि माही नदी के आगे ढाबे के पास वैन पलटी खा गई, जिससे वैन में बैठे सभी को चोटें आयी तथा मृतिका प्रेरणा को अन्दुरनी चोट आने से मृत्यु हो गई। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में मर्ग क्र0 0/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया।