लंबित पीजी सेल के आवेदनों एवं टी.एल. पत्रों की प्रभारी कलेक्टर ने की समीक्षा
छतरपुर/23 जुलाई/लंबित जनशिकायत प्रकोष्ठ के आवेदनों एवं समय-सीमा पत्रों के निराकरण के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रभारी कलेक्टर एवं जिपं सीईओ डाॅ. सतेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। प्रभारी कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि सोमवार को टी0एल0 बैठक में दिये गये निर्देशों के फलस्वरूप अधिकारियों द्वारा लंबित पीजी सेल के आवेदनों एवं टी0एल0 पत्रों के निराकरण में तेजी से कार्यवाही की गई है। फिर भी जिन विभागों के अंतर्गत अभी भी आवेदन लंबित हैं, उनका निराकरण 25 जुलाई तक कर लिया जाये। इस संबंध में 26 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पुनः समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी। उन्होंने कहा कि कुछ विभागों के पास एक-एक ही आवेदन लंबित है, जिन्हें शीघ्र ही निराकृत कर दिया जाये।
वृक्षारोपड़ की तैयारी के निर्देश
बैठक में प्रभारी कलेक्टर डाॅ. सिंह ने 27 जुलाई को किये जाने वाले वृक्षारोपड़ के संबंध में अधिकारियों को विभिन्न दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों द्वारा कार्यालयों की खाली पड़ी हुयी भूमि, स्कूलों के परिसरों एवं अन्य स्थानों पर वृक्षारोपड़ करने की पूरी तैयारी पूर्व से ही कर ली जाये।
पीएससी परीक्षा के लिये बनाया जायेगा सहायता केंद्र
प्रभारी कलेक्टर डाॅ. सिंह ने बैठक में जानकारी देते हुये बताया कि आगामी 27 जुलाई को आयोजित होने वाली लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिये बस स्टैण्ड छतरपुर में सहायता केंद्र बनाया जायेगा। इस सहायता केंद्र से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने, परीक्षा केंद्र की दूरी, ठहरने के स्थानों, आवागमन सुविधा एवं परीक्षा केंद्र के विषय में जानकारी प्रदान की जायेगी। परीक्षार्थियों को होने वाली असुविधा से बचने के लिये सहायता केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया है। प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि इस सहायता केंद्र में कर्मचारियों की ड्यूटी शीघ्र ही लगवाई जायेगी। परीक्षार्थी अपनी समस्याओं का समाधान इस सहायता केंद्र के माध्यम से कर सकेंगे। परीक्षा दो सत्रों में प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित की जायेगी।
नदियों के जल स्तर पर नजर रखें
जिले में बाढ़ की संभावना को ध्यान में रखकर प्रभारी कलेक्टर डाॅ. सिंह ने संबंधित अधिकारियों को नदियों के जल स्तर पर नजर रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन विभाग श्री अभय कुमार जैन को निर्देशित किया कि नदियों का पानी खतरे के निशान से उपर होने की संभावना होने पर उसकी जानकारी तुरंत दी जाये। उन्होंने इस संबंध में अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय में प्रतिदिन जानकारी भेजने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के पूर्व सावधानी रखना जरूरी है।
अधिकारियों को दिये कार्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश
बैठक में प्रभारी कलेक्टर डाॅ. सिंह ने अधिकारियों को पूर्व में टी0एल0 पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान दिये गये निर्देशों के पालन में पुनः एक-दूसरे के कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि महाप्रबंधक उद्योग द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया जाये। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उप संचालक कृषि के कार्यालय का निरीक्षण किया जाये। उप संचालक कृषि द्वारा जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग का निरीक्षण किया जाये। उन्होंने कहा कि निरीक्षण जल्दबाजी में नहीं, बल्कि कम से कम दो घंटे का पर्याप्त समय देते हुये बारीकी से किया जाये। उन्होंने कहा कि 26 जुलाई को अन्य कार्यालयों के निरीक्षण करने के संबंध में बैठक के दौरान रूप-रेखा बनायी जायेगी। बैठक में प्रभारी कलेक्टर डाॅ. सिंह द्वारा अधिकारियों को नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु डाटाबेस की जानकारी भेजने के पुनः निर्देश दिये गये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस सी गंगवानी, सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्रीमती रचना श्रीवास्तव, पीओ डूडा श्री निरंकार पाठक सहित, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री वीरेश सिंह बघेल सहित अन्य जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
छतरपुर/23 जुलाई/आबकारी विभाग द्वारा छापामार कार्यवाही कर अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे 11 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रकरण कायम किये गये हैं। इनसे कुल 5 हजार 980 रूपये मूल्य की कच्ची व देशी मदिरा, बोतल बीयर, देशी मदिरा सादा एवं व्हिस्की जप्त की गई है। जिन आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध हुआ है, उनमें ग्राम भडार निवासी ठाकुर प्रसाद राजपूत, ग्राम पठा निवासी अरविंद शर्मा, लवकुशनगर निवासी विजय शिवहरे एवं अशोक राय, ग्राम सूरजपुरा निवासी गोलू राय, सड़वा निवासी भान रैकवार, दरगुवां निवासी महेश खरे, ग्राम चंदौरा निवासी भरत सिंह, हनुमत सिंह एवं त्रिलोक सिंह तथा ग्राम सुकवां का विनोद पटेल शामिल है। सहायक आबकारी आयुक्त पी एल राकेश ने बताया कि विशेष अभियान के तहत अवैध रूप से मदिरा बिक्री के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। अवैध मदिरा बिक्री की सूचना दूरभाष क्रमांक 07682-248281 पर भी दी जा सकती है।
हरियाली महोत्सव के दौरान 1 लाख 88 हजार पौधे रोपे जायेंगे
छतरपुर/23 जुलाई/शासन द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों में 27 जुलाई को हरियाली महोत्सव मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान छतरपुर जिले में चिन्हित किये गये 82 स्थानों पर 1 लाख 88 हजार पौधों का रोपड़ किया जायेगा। पौधरोपड़ के लिये चयनित स्थानों में वन भूमि, शैक्षणिक संस्थाओं एवं अन्य शासकीय स्थलों तथा निजी स्वामित्व की खाली पड़ी भूमियां शामिल हैं। जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किये जा रहे हरियाली महोत्सव हेतु पौधरोपड़ स्थल पर शासकीय कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। जिला पंचायत सभाकक्ष में पौधरोपड़ कार्य के दौरान विभिन्न दायित्वों के निर्वहन के लिये नियुक्त किये गये कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस अवसर पर वन संरक्षक श्री राघवेन्द्र श्रीवास्तव, प्रभारी कलेक्टर एवं जिपं सीईओ डाॅ. सतेन्द्र सिंह सहित वनमण्डलाधिकारी छतरपुर एवं बक्स्वाहा उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान सीएफ श्री श्रीवास्तव ने कहा कि हरियाली महोत्सव का आयोजन म0प्र0 शासन की अभिनव पहल है। इसलिये समस्त कर्मचारी पूरी जिम्मेदारी के साथ सौंपे गये कार्यों का दायित्व निर्वहन करें। लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। उन्होंने जानकारी दी कि वन परिक्षेत्र मुख्यालय पर भी कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। छतरपुर एवं लवकुशनगर वन परिक्षेत्र में नियुक्त किये गये कर्मचारियों का प्रशिक्षण 24 जुलाई को, बिजावर एवं बाजना परिक्षेत्र के कर्मचारियों का 25 जुलाई को एवं बड़ामलहरा तथा बक्स्वाहा परिक्षेत्र के कर्मचारियों का प्रशिक्षण 26 जुलाई को आयोजित किया गया है।