सांसद-विधायक निधि के कार्य शीघ्र पूर्ण करायें ,निर्माण कार्याें की प्रति सप्ताह होगी समीक्षा
- कलेक्टर ने दिये निर्देश
टीकमगढ़, 23 जुलाई 2014। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने निर्देशित किया कि जिले में सांसद-विधायक निधि से स्वीकृत सभी लंबित कार्य शीघ्र पूर्ण करायें। उन्होंने कहा जो कार्य किसी कारण से हो नहीं सकते हैं उसकी विस्तृत जानकारी सहित राशि वापिस करायें जिससे कार्य लंबित न रहे। आपने कहा इस संबंध में प्रति सप्ताह टी.एल. के पश्चात समीक्षा होगी। उन्होंने कहा सभी संबंधित अधिकारी इसकी विस्तृत जानकारी समीक्षा में प्रस्तुत करें। डाॅ0 खाडे ने सांसद-विधायक निधि के लंबित कार्याें की समीक्षा के दौरान ये निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री रामबाबू गुप्ता, जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
पूर्ण कार्याें की सी.सी. जारी करायें
डाॅ0 खाडे ने कहा कि संबंधित अधिकारी पूर्ण कार्याें की वर्षवार जानकारी बनवायें तथा इनका स्थल निरीक्षण कर सी.सी. जारी करायें तथा उसकी फोटो भी साथ में लायें। उन्होंने कहा जहाँ कार्य थोड़े-थोड़े छूटे हैं उन्हें प्राथमिकता से पूर्ण करायें तथा उसकी जानकारी प्रस्तुत करें। आपने कहा यदि संबंधित कर्मचारी इसमें लापरवाही करते हैं तो उनके विरूद्ध कार्रवाई प्रस्तावित करें। उन्होंने कहा लापरवाह कर्मचारियों को बख्शा नहीं जायेगा।
लंबित कार्य एक माह में पूर्ण करायें
डाॅ0 खाडे ने कहा कि वर्ष 2013-14 के स्वीकृत कार्याें के अलावा पूर्व में स्वीकृत सभी कार्य एक माह में पूर्ण करायें। उन्होंने कहा सभी संबंधित अधिकारी वर्षवार लंबित कार्याें की सूची में कौन-सा कार्य कितनी अवधि में पूर्ण हो जायेगा उसकी जानकारी लेकर बैठक में आयें। आपने कहा यदि निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण नहीं होता है तो संबंधित एजेंसी के विरूद्ध कार्रवाई प्रस्तावित करंे। उन्होंने कहा यदि कहीं अन्य समस्या है तो उसकी विस्तृत जानकारी लेकर आयें जिससे उसका मौके पर समाधान कराया जा सके। डाॅ0 खाडे ने निर्देशित किया कि जो अधिकारी अनुपस्थित हैं उनको कारण बताओ नोटिस जारी करें। उन्हांेने कहा अगली बैठक में जो भी अनुपस्थित रहेगा उसके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी ।
उपचार हेतु आर्थिक सहायता स्वीकृत
टीकमगढ़, 23 जुलाई 2014। म.प्र. राज्य बीमारी सहायता निधि से जिले के एक जरूरतमंद व्यक्ति को कैंसर के उपचार हेतु 60 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। तदनुसार श्रीमती नीरज राजे पत्नि श्री पुष्पेन्द्र सिंह ठाकुर उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम देरी तहसील खरगापुर को 60 हजार रूपये कैंसर के उपचार हेतु स्वीकृत किये गये हैं। यह राशि संबंधित अस्पताल को चैक द्वारा देय होगी।
निर्वाचन व्यय की जानकारी नहीं देने पर 468 अभ्यर्थी, 5 वर्ष के लिये निर्हित घ¨षित
टीकमगढ़, 23 जुलाई 2014। नगर पालिका आम निर्वाचन वर्ष 2010 एवं आम निर्वाचन तथा उप निर्वाचन वर्ष 2011 के ऐसे अभ्यर्थी जिन्ह¨ंने निर्वाचन व्यय की जानकारी निर्धारित समय में नहीं दी उन्हें राज्य निर्वाचन आय¨ग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये निर्हित घ¨षित किया गया। आम निर्वाचन वर्ष 2010 के 394, वर्ष 2011 के 68 अ©र वर्ष 2013 के 6 अभ्यर्थी क¨ 5 वर्ष के लिये निर्हित घ¨षित किया गया है।
आम निर्वाचन वर्ष 2010
सचिव राज्य निर्वाचन आय¨ग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला टीकमगढ़ के 34, भ¨पाल के 7, श्य¨पुर 5, ग्वालियर के 1, शिवपुरी के 15, गुना के 4, अश¨कनगर के 21, मंदस©र के 1, नीमच के 3, रतलाम के 24, शाजापुर के 10, उज्जैन के 22, देवास के 17, राजगढ़ के 5, विदिशा के 15, सीह¨र के 2, रायसेन के 20, बैतूल के 4, ह¨शंगाबाद के 4, इंद©र के 13, धार के 1, खरग¨न 2, बड़वानी के 7, खण्डवा के 2, बुरहानपुर के 4, छतरपुर के 23, पन्ना के 10, सागर के 17, दम¨ह के 6, कटनी के 8, छिन्दवाड़ा के 5, सिवनी के 4, बालाघाट के 2, रीवा के 20, सतना के 35, शहड¨ल के 9, उमरिया के 2, सीधी के 4, अनूपपुर के 6 अ©र मण्डला के 1 अभ्यर्थी क¨ निर्हित घ¨षित किया गया है।
आम निर्वाचन/उप निर्वाचन वर्ष 2011
जिला टीकमगढ़ के 5, सीह¨र के 2, सीधी के 9, अनूपपुर के 10, धार के 10, छिन्दवाड़ा के 4, मंडला के 1, शहड¨ल के 12, रतलाम के 1, बड़वानी के 12 अ©र खण्डवा के 2 अभ्यर्थिय¨ं क¨ निर्हित घ¨षित किया गया है।
आम निर्वाचन/उप निर्वाचन वर्ष 2013
गुना जिले के 1, शाजापुर के 2 अ©र अनूपपुर के 3 अभ्यर्भिय¨ं क¨ 5 वर्ष के लिये निर्हित घ¨षित किया गया है।
आज की औसत वर्षा
टीकमगढ़, 23 जुलाई 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले की औसत वर्षा 29.4 मि.मी. दर्ज की गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 23 मि.मी., बल्देवगढ़ में 63 मि.मी., जतारा में 15 मि.मी., पलेरा में 16 मि.मी., निवाड़ी में 19 मि.मी., पृथ्वीपुर में 16 तथा ओरछा में 54 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार एक जून 14 से आज तक जिले में 192.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। विगत वर्ष आज दिनांक तक औसत 439.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी जिसमें वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 599 मि.मी., बल्देवगढ़ में 174 मि.मी., जतारा में 325 मि.मी., पलेरा में 578 मि.मी., निवाड़ी में 513 मि.मी., पृथ्वीपुर में 432 मि.मी. तथा ओरछा में 457 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।