Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (23 जुलाई)

$
0
0
कलेक्टर ने पर्यटन विकास निगम से स्वीकृत कार्यो का किया निरीक्षण
  • पर्यटन तथा जनहित को ध्यान में रखकर करें निर्माण कार्य-कलेक्टर

panna news
पन्ना 23 जुलाई 14/पन्ना नगर के प्रमुख स्थलों के विकास के लिए पर्यटन विकास निगम द्वारा कई निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने पर्यटन विकास निगम द्वारा स्वीकृत धरम सागर तालाब, बेनी सागर तालाब, किशोर जी मंदिर परिसर तथा बल्देव जी मंदिर परिसर में किए जा रहे है निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो के गुणवत्ता ठीक रखें। प्राचीन तालाबों तथा मंदिरों के मूल स्वरूप मंे किसी तरह का परिवर्तन न करें। पर्यटन के विकास तथा जनहित को ध्यान में रखकर निर्माण कार्य करें। पन्ना नगर के साथ-साथ पूरे जिले में पर्यटन की आसीम संभावनाएं हैं। पर्यटन के विकास से जिले के युवाओं को रोजगार का भी अवसर प्राप्त होगा। मंदिरों तथा तालाबों की नगरी को पर्यटन की नगरी के रूप में विकसित किया जाएगा। कलेक्टर ने धरम सागर तालाब में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए कहा कि घाट तथा पाथवे में आकर्षक प्रकाश व्यवस्था करें। घाट निर्माण तथा नोका विहार के लिए आवश्यक निर्माण कार्य दो माह में पूरे करें। तालाब के चारो ओर जाने वाली सडक में भी सुधार का कार्य कराएं। उन्होंने बेनीसागर तालाब का निरीक्षण करते हुए कहा कि इसमें फब्बारे लगाकर उनमें हरे रंग की लाईट लगाएं। हाकर्स जोन में बनाई गई दुकानों की तत्काल नीलामी करें। इन दुकानों को केवल फास्टफुड एवं अन्य खाद्य सामग्री बिक्री करने वालों को ही आवंटित करें। जिससे तालाब में विकसित पार्क तथा हाकर्स जोन में शाम के समय आमजनता को घूमने फिरने एवं भोजन की सुविधा मिल सके। तालाब की ओर जाली लगाकर आने जाने का रास्ता बन्द करें। इसकी साफ सफाई तथा सौन्दर्यीकरण पर ध्यान दें। वाहनों की पार्किंग तथा प्रकाश एवं पेयजल की उचित व्यवस्था करें। कलेक्टर ने किशोर जी मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि परिसर से सभी तरह का अतिक्रमण एसडीएम कठोरता से हटाएं। इसमें एक नया प्रवेश द्वार बनाने के लिए तत्काल कार्यवाही प्रारंभ करें। निरीक्षण के समय उपस्थित नागरिकों ने निर्माण कार्य में सुधार के संबंध में कई सुझाव दिए। कलेक्टर ने कहा कि निर्माण कार्य उपयोगी बनाएं। इसमें जल निकासी बाहर की ओर करने के लिए नाली की उचित व्यवस्था करें। जिससे परिसर का पानी मंदिर की दूसरी ओर सुगंमता से निकल सके। मंदिर के सामने ऐसी जाली का उपयोग करें जिससे सडक से आमजनता को किशोर जी के दर्शन में किसी तरह की बाधा न आए। परिसर में बडे तथा सुन्दर पौधे रोपित कराएं। कलेक्टर ने बल्देव जी मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण करते हुए कहा कि मंदिर का मूल स्वरूप बनाए रखते हुए इसमें टाइल्स लगाने का कार्य करें। यह मंदिर अपनी विशिष्ट वस्तुकला के लिए जाना जाता है। इसके स्वरूप में किसी तरह का परिवर्तन न करें। कलेक्टर ने मंदिर परिसर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यो का जायजा लिया। निरीक्षण के समय अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे, एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी, प्रभारी अधिकारी धर्मस्य तथा हीरा अधिकारी रत्नेश दीक्षित, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग के.के. मिश्रा, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण प्रमोद पाठक एवं पर्यटन विकास निगम के अधिकारी उपस्थित रहे। 

मुख्यमंत्री आवास मेले में 182 प्रकरण हुए मंजूर
पन्ना 23 जुलाई 14/मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्रकरणों की मंजूरी के लिए 19 जुलाई को सभी जनपद पंचायतों में ऋण मेलों का आयोजन किया गया। इन मेलों में विभिन्न बैंकों द्वारा 182 प्रकरण मंजूर किए गए। कई बैंक शाखा प्रबंधकों द्वारा शिविरों में उचित भागीदारी न निभाने के कारण निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रकरण स्वीकृत नही हो सके। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत जिले को वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए 3220 कुटीरों के निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए अब तक बैंकों में 1735 प्रकरण भेजे जा चुके हैं। ऋण प्रकरणों की मौके पर मंजूरी तथा वितरण के लिए सभी जनपद पंचायतों में 19 जुलाई को शिविर आयोजित किए गए। शिविर से पहले बैंकों में 1682 प्रकरण प्रेषित किए गए थे जिसमंे से 183 को विभिन्न बैंकों ने मंजूर किया था। ऋण शिविर में 53 प्रकरण बैंकों में दर्ज किए गए तथा मौके पर 182 प्रकरण मंजूर कर 16 का वितरण किया गया। अब तक 1735 प्रकरण बैंकों में दर्ज किए गए जा चुके हैं इनमें से 365 ऋण प्रकरण विभिन्न बैंकों द्वारा मंजूर करके 20 प्रकरणों में ऋण राशि वितरण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत पन्ना में निर्धारित लक्ष्य 1125 के विरूद्ध 371 प्रकरण बैंकों में प्रेषित किए गए हैं। इनमें से 74 प्रकरण स्वीकृत करके 4 में ऋण राशि का वितरण कर दिया गया है। जनपद पचंायत अजयगढ में 455 के लक्ष्य के विरूद्ध 362 प्रकरण बैंकों में दर्ज किए गए हैं। इनमें से 76 प्रकरण स्वीकृत हो गए हैं। जनपद पंचायत पवई में 445 के लक्ष्य के विरूद्ध 244 प्रकरण बैंकों में दर्ज किए गए हैं। इनमें से 74 प्रकरण बैंकों द्वारा मंजूर किए गए हैं। गुनौर जनपद पंचायत में 700 के लक्ष्य के विरूद्ध 425 प्रकरण बैंकों को प्रेषित किए गए हैं। इनमें 64 प्रकरण स्वीकृत कर 16 में राशि का वितरण कर दिया गया है। जनपद पंचायत शाहनगर में 495 के लक्ष्य के विरूद्ध 333 प्रकरण बैंकों को भेजे गए हैं। इनमें से 77 प्रकरण मंजूर किए गए हैं। प्रकरणों की स्वीकृति के लिए बैंकोें से लगातार सम्पर्क किया जा रहा है। आगामी दो माह में लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत प्रकरण बैंकों में दर्ज कर दिए जाएंगे। 

लापरवाही बरतने पर 11 शिक्षकों को नोटिस
पन्ना 23 जुलाई 14/स्कूल चले हम अभियान के तहत विभिन्न अधिकारियों द्वारा शालाओं का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। एसडीएम पवई एम.एस. मरावी तथा एसडीएम गुनौर आर.एस. बाकना के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए तथा शालाओं में विद्यार्थियों की कम उपस्थिति पाए जाने पर 11 शिक्षकों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन सभी लापरवाह शिक्षकों को दो वार्षिक वेतनवृद्धि अवरूद्ध करने का नोटिस दिया गया है। यह कार्यवाही मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत की गई है। कारण बताओ नोटिस का 7 दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सहायक शिक्षक राम प्रताप दहायत प्राथमिक शाला नयागांव, सहायक शिक्षक रामखिलावन डिमहा प्रा.शा. खम्हरिया, शिक्षक आनन्द पाल सेन मा.शा. मेहगंवा को कारण बताओ नोटिस दिया है। उन्होंने प्रधानाध्यापक मा.शा. पडेरी निर्भय प्रसाद दहायत तथा इसी शाला के शिक्षक राजकुमार विलथरिया, शिक्षक सुशील पाण्डेय एवं प्राथमिक शाला पडेरी के प्रधानाध्यापक बाबूलाल प्रजापति को नोटिस दिया है। उन्होंने प्रा.शा. पडेरी के सहा. शिक्षक सुरेश पाण्डेय, सहा. शिक्षक रामेश्वर प्रसाद त्रिपाठी, सहा.शिक्षक रामनिवास वर्मा तथा सहा. अध्यापक श्रीमती सपना प्रजापति को कारण बताओ नोटिस दिया है। 

के.व्ही.के. वैज्ञानिक परामर्षदात्री समिति की बैठक

panna news
पन्ना 23 जुलाई 14/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना में संचालक विस्तार सेवाऐं डाॅ. पी.के. मिश्रा, जवाहरलाल नेहरू कृषि विष्वविद्यालय जबलपुर की अध्यक्षता में वैज्ञानिक परामर्षदात्री समिति की खरीफ बैठक कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित की गयी। बैठक में डाॅ. बी.एस.किरार कार्यक्रम समन्वयक ने रबी मौसम की प्रगति एवं  उपलब्धियों तथा खरीफ फसल की कार्य योजना की जानकारी दी। बैठक में सचंालक डाॅ. पी.के.मिश्रा द्वारा खरीफ मे प्याज परीक्षण, अरहर की सिस्टम आॅफ अरहर इन्टीसीफिकन बुवाई विधि का परीक्षण की जानकारी दी गई। उन्होंने सोयाबीन की कम अवधि की किस्मों (जे.एस. 9560) की रिज-फरो से बुवाई धान की कम अवधि की किस्मों जे.आर. 201, सहभागी, दन्तेष्वरी, जे.आर.एच. 4,5, की श्री विधि या सूखी कतार विधि से बुवाई की सलाह दी। बैठक में संयुक्त संचालक कृषि डी.एल. कोरी ने सोयाबीन धान, उड़द आदि बीजो के उपलब्धता के संबंध में जानकारी दी। श्री सतानंद गोतम तथा श्री सुषील त्रिपाठी, द्वारा सोयाबीन, तिल, उडद कम अविध की किस्मों पर चर्चा की गयी। श्री बी.एल.कुरील एवं अन्य कृषकों द्वारा के.व्ही.के. मे मृदा परीक्षण प्रयोगषाला की स्थापना और उद्यानिकी, मत्स्य एवं पषुपालन विषय के वैज्ञानिको की पदस्थापना का सुझाव दिया। अधिष्ठता एस.के.पाण्डे ने बताया कि वैज्ञानिक आवष्यकतानुसार कृषि महाविद्यालय रीवा से उपलब्ध करा दिये जायेगें। डाॅ. टी.आर. शर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा खरीफ फसलों एवं सब्जियों उन्नत तकनीक पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। कार्य योजना मे जिले की प्रमुख फसल एवं सब्जियों पर आधारित होने से फसलों एवं सब्जियों के उत्पादन में निष्चित बढोत्तरी होगी। बैठक मे केन्द्र के सभी वैज्ञाकिन एव ंबी.एस.सी. (कषि) के रावे छात्र भी उपस्थित थे। बैठक में  श्रीमति नौनी बाई, जिला पंचायत सदस्य,  कृषि उद्यानकी पषुपालन, मछली पालन जिला विपणन कार्यालय, एम.पी.एग्रो के प्रतिनिधि एवं प्रगतिषील कृषक श्री मूरत सिंह, बिरवाही, श्री सरदार सिंह बुंदेला, श्री राजेष सरकार कुंजवन, श्री शर्मा, छुट्टन पाल राजापुर ने भाग लिया।

प्रधानाध्यापक निलंबित

पन्ना 23 जुलाई 14/स्कूल चले हम अभियान के तहत गत दिवस जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र द्विवेदी द्वारा शासकीय उ.मा.वि. बनहरीकला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति अत्यंत कम पाई गई। छात्रवृत्ति के वितरण में भी लापरवाही पायी गई। विद्यालय परिसर में संचालित माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला में शिक्षण कार्य बन्द पाया गया। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने प्रधानाध्यापक तथा प्रभारी प्राचार्य रामकुमार कोंदर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। यह आदेश जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत किया गया है। निलंबन अवधि में श्री कोंदर का मुख्यालय बीईओ कार्यालय अजयगढ रहेगा। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। 

परीक्षा की निगरानी करेंगे केन्द्रीय प्रेक्षक

पन्ना 23 जुलाई 14/मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 27 जुलाई को राज्य सेवा प्रारंभिक सेवा का आयोजन 2 सत्रों में किया जा रहा है। परीक्षा की निगरानी के लिए आयोग द्वारा सागर संभाग में केन्द्रीय प्रेक्षक श्री रघुवीर सिंह चूडावत सेवानिवृत्त उच्च न्यायिक सेवा को तैनात किया गया है। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने केन्द्रीय पे्रक्षक के भ्रमण के दौरान आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश जिला सत्कार अधिकारी को दिए हैं।  

लक्खू लाल नामदेव को हत्या के इरादे से मारने के आरोपी को चार वर्ष की सश्रम कारावास की सजा

पन्ना- मान्नीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश पन्ना श्री के.के. त्रिपाठी ने आहत लक्खू लाल नामदेव तनय गोरेलाल उम्र-86 वर्ष निवासी लुहरगाॅव को हत्या के इरादे से मारने के आरोपी अखलेश नामदेव तनय लक्ष्मण नामदेव उम्र-26 वर्ष निवासी ग्राम लुहरगाॅंव को धारा-307 भा0द0वि0 के अन्तर्गत दोषी मानते हुये चार वर्ष के सश्रम कारावास एवं 2000/-रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। अर्थदण्ड जमा न करने की स्थिति में तीन माह के अतिरिक्त कारावास से दण्डित किये जाने का आदेश दिया गया। अभियोजन की ओर से जिला लोक अभियोजक श्री किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि दिनांक 02.12.2013 को लगभग 10.30 बजे आहत लक्खू लाल नामदेव ग्राम लुहरगाॅंव में  पूजा करने मन्दिर जा रहा था। उसी समय आरोपी अखलेश गाली देता हुआ आया और आहत लक्खू लाल को खटिया की पाटी से जान से मारने की नियत से सिर में मारा, जिससे आहत का सिर फट गया। डाक्टरों के अनुसार आहत को आई हुई चोटें गम्भीर प्रकृति की थीं जो दाहिने टेम्पोरेल भाग में थी। अपराध की रिपोर्ट आरक्षी केन्द्र गुनौर में की गई। जिस पर अपराध की कायमी की जाकर प्रकरण सम्पूर्ण विवेचना उपरान्त मान्नीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। मान्नीय सत्र न्यायालय के समक्ष अभियोजन की ओर से अभियोजन साक्षी श्रीकांत त्रिपाठी, लक्खू लाल नामदेव, हरिदास नामदेव, डाॅक्टर पुष्पराज भटेले, डाॅक्टर प्रदीप कुमार, शिव प्रसाद शुक्ला (विवेचक) के कथन कराये गये। साक्षियों के कथन एवं प्रकरण की परिस्थितियों को युक्ति युक्त संदेह से परे मानते हुये जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री के0के0त्रिपाठी ने आहत लक्खू लाल नामदेव तनय गोरेलाल उम्र-86 वर्ष निवासी लुहरगाॅव को हत्या के इरादे से मारने के आरोपी अखलेश नामदेव तनय लक्ष्मण नामदेव उम्र-26 वर्ष निवासी ग्राम लुहरगाॅंव को धारा-307 भा0द0वि0 के अन्तर्गत दोषी मानते हुये चार वर्ष के सश्रम कारावास एवं 2000/-रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। अर्थदण्ड जमा न करने की स्थिति में तीन माह के अतिरिक्त कारावास से दण्डित किये जाने का आदेश दिया गया। अभियोजन की ओर से श्री किशोर श्रीवास्तव लोक अभियोजक ने पैरवी की।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>