Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (23 जुलाई)

$
0
0
अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया, 100 से 110 घर हुए क्षतिग्रस्त
जिले में पिछले दिनों हुई अधिक वर्षा के कारण लांजी क्षेत्र के कुछ ग्रामों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। पुजारीटोला डेम से 22 जुलाई को 34 हजार क्यूसेक पानी बाघ नदी में छोड़े जाने के कारण बापड़ी, परसोड़ी, लाड़सा, सिंगोला, सिरेगांव, , उमरी में पानी बढ़ने की स्थिति हो गई थी। इसी प्रकार सोन नदी में बाढ़ के कारण कोचेवाही, टेमनी, बम्हनवाड़ा, भानेगांव में मकानों को क्षति हुई है। बाढ़ से प्रभावित ग्रामों पर जिला प्रशासन नजर रखे हुए है। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने आज बाढ़ से प्रभावित ग्रामों का दौरा कर वहां की स्थिति को देखा एवं प्रभावित व्यक्तियों के लिए ठहरने, भोजन आदि का इंतजाम करवाया। अतिवृष्टि एवं बाढ़ के कारण लांजी तहसील के ग्राम कोचेवाही में 6 से 7 मकान, टेमनी में लगभग 15 मकान आंशिक या पूर्णत: क्षतिग्रस्त हुए है। लांजी के तहसील के 6-7 ग्रामों में बाढ़ एवं अतिवृष्टि के कारण कुल 100 से 110 मकान आंशिक या पूर्णत: क्षतिग्रस्त हुए है। बाढ़ एवं अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर शाला भवन एवं सामुदायिक भवन में ठहराया गया है। ग्राम पंचायत द्वारा प्रभावित लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। कुछ लोग अपने रिश्तेदारों के घर चले गये है, उन्हें खाने के लिए राशन एवं केरोसीन प्रदाय कर दिया गया है।  कलेक्टर ने जिले जनता से नदी-नालों एवं जलाशयों के तटवर्ती और निचले क्षेत्रों तथा डूब क्षेत्र से दूर रहने की अपील की है। जिले में भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है और जलप्लावन की स्थिति से निपटने के जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया है कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए एहतियात बरतें और नदी-नालों के तटवर्ती एवं निचले क्षेत्रों से दूर रहने के साथ-साथ डूब में आये पुल-पुलियों को भी पार न करें।

38 छात्र-छात्राओं को 6.71 लाख रु. की छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित करने का मामला
  • मुरझड़ कृषि कालेज के प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस

अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के 38 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित कर उन्हें मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने के कारण कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान प्रक्षेत्र मुरझड़ के प्राचार्य डॉ. वी.एन. तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। म.प्र. शासन द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्रता रखने वाले छात्र-छात्राओं को 30 सितम्बर या कोर्स प्रारंभ होने के 30 दिनों के भीतर छात्रवृत्ति स्वीकृत कर भुगतान किये जाने के निर्देश पूर्व में ही दिये गये है। लेकिन कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान प्रक्षेत्र मुरझड़ के प्राचार्य डॉ. वी.एन. तिवारी द्वारा महाविद्यालय में प्रवेशित अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के 38 छात्र-छात्राओं को वर्ष 2013-14 की छात्रवृत्ति वित्तीय वर्ष समाप्त हो जाने के बाद 17 जून 2014 को स्वीकृत कर उसके देयक 24 जून 2014 को आदिवासी विकास कार्यालय में जमा किये गये है। प्राचार्य डॉ. तिवारी की इस लापरवाही से अनुसूचित जाति के 8, जनजाति के 8 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के 22 छात्र-छात्राओं को 6 लाख 71 हजार 250 रु. की छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित होना पड़ा है। इससे छात्र-छात्राओं को मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित होना पड़ा है। प्राचार्य को सात दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है। अन्यथा उनके विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। 

नव्ही के सरपंच व सचिव के विरूध्द आर.आर.सी. प्रकरण दर्ज, 1.17 लाख रु. की होगी वसूली 
सर्व शिक्षा अभियान के निर्माण कार्य के लिए दी गई राशि का गबन करने के कारण कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल के निर्देश पर बैहर विकासखंड की ग्राम पंचायत नव्ही के सरपंच एवं सचिव से एक लाख 17 हजार 86 रु. की वसूली के लिए आर.आर.सी. जारी की गई है। नव्ही के सरपंच सचिव से कहा गया है कि वे यह राशि शीघ्र जमा करायें। राशि जमा नहीं कराने पर उनकी चल-अचल संपत्ति की कुर्की कर नीलामी की कार्यवाही की जायेगी और यह राशि वसूल की जायेगी। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए ग्राम पंचायत नव्ही को वर्ष 2010-11 में कुल 6 लाख 70 हजार रु. की राशि प्रदान की गई थी। सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक विनय रहांगडाले एवं सहायक यंत्री भास्कर शिव द्वारा ग्राम पंचायत नव्ही के कार्यों का निरीक्षण करने के बाद मूल्यांकन किया गया तो पाया गया कि सरपंच कुंवर सिंह धुर्वे एवं सचिव चन्दन सिंह धुर्वे द्वारा दी गई राशि के विरूध्द 5लाख 52 हजार 914 रु. का ही कार्य कराया गया है और शेष कार्य नहीं कराया गया है। सरपंच कुंवर सिंह धुर्वे एवं सचिव चन्दन सिंह धुर्वे को शेष एक लाख 17 हजार 86 रु. की राशि वापस करने कहा गया था। लेकिन उनके द्वारा यह राशि अब तक वापस नहीं की गई है। इस पर कलेक्टर द्वारा सरपंच एवं सचिव के विरूध्द आर.आर.सी. जारी कर यह राशि वसूल करने के आदेश दिये गये है। नव्ही के सरपंच एवं सचिव के विरूध्द आर.आर.सी. प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और उन्हें शीघ्र ही एक लाख 17 हजार 86 रु. की राशि ब्याज सहित जमा कराने कहा गया है। यह राशि जमा नहीं करने पर सरपंच एवं सचिव की चल-अचल संपत्ति की कुर्की कर नीलामी की जायेगी और बकाया राशि ब्याज सहित वसूल कर ली जायेगी। 

मत्स्य विभाग के अधिकारियों ने जप्त की 189 किलोग्राम मछली
मत्स्य विभाग के अधिकारियों ने जिले के विभिन्न स्थानों पर लगने वाले बाजारों में छापामारी कर अवैध रूप से बेची जा रही 189 किलोग्राम मछली जप्त की है और इसकी नीलामी से प्राप्त 5350 रु. की राशि शासकीय कोष में जमा की गई है। उप संचालक मत्स्योद्योग श्रीमती शशिप्रभा धुर्वे ने बताया कि मछलियों का प्रजनन काल होने से 16 जून से 15 अगस्त तक की अवधि के लिए मत्स्याखेट पर प्रतिबंध लगाया गया है। मत्स्याखेट पर रोक लगाने के लिए उडनदस्ता दल गठित कर 30 जून से 18 जुलाई तक लालबर्रा, कटंगझरी, कनकी, गर्रा, हट्टा, बालाघाट, जाम, लांजी, वारासिवनी, मोहगांव के बाजारों में छापामारी की गई और 189 किलोग्राम मछली जप्त की गई है। उडनदस्ता दल में सहायक मत्स्य अधिकारी श्रीमती मीना कोकोटे, मतस्य निरीक्षक डी.पी. मनघटे, एस.के. अरूणाकर, एस.एस. ठाकुर, यू.आर.लिल्हारे, व्ही.के. मेश्राम द्वारा मछलियों की जप्ती की कार्यवाही की गई है। 

बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर रहने का मामला, बिरसा जनपद के चार उपयंत्रियों को कारण बताओ नोटिस

बिना अवकाश स्वीकृत कराये लंबे समय से अपने नियत मुख्यालय से गायब रहने पर जनपद पंचायत बिरसा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनंजय मिश्रा ने चार उपयंत्रियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि क्यों न इस अनुशासहीनता के लिए उनका अनुपस्थित अवधि का वेतन काटा जाये और उनकी सेवा समाप्ति का प्रस्ताव जिला कार्यालय को भेजा जाये। चारों उपयंत्रियों को तीन दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है। जनपद पंचायत बिरसा के अंतर्गत मनरेगा के कार्यों के लिए नियुक्त संविदा उपयंत्री श्री कृष्ण कुमार कुमरे, सौरभ जैन, शैलेष धारणे एवं सौरभ धुर्वे ने 8 जुलाई 2014 को जनपद पंचायत में आवेदन दिया कि उनकी स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया है और ये चारों उपयंत्री बिना अवकाश स्वीकृत कराये 09 जुलाई से अपने मुख्यालय से अनाधिकृत रूप से गायब है। ये चारों उपयंत्री 22 जुलाई 2014 तक भी अपने कार्य पर उपस्थित नहीं हुए है। इन उपयंत्रियों के अपने मुख्यालय से अनाधिकृत रूप से गायब रहने के कारण इनके कार्यक्षेत्र वाले ग्रामों में मनरेगा के अंतर्गत श्रमिक सम्मेलन का आयोजन नहीं किया जा सका है और मनरेगा के कार्यों के पूर्णता प्रमाण पत्र व नये कराये जाने वाले कार्यों के डी.पी.आर. तैयार नहीं किया जा सके है। जनपद पंचायत बिरसा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनंजय मिश्रा ने इन चारों उपयंत्रियों द्वारा अपने कार्यों के प्रति बरती गई लापरवाही एवं अनुशासनहीनता को गंभीरता से लेते हुए उन्हे कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि क्यों न उनकी अनपुस्थित अवधि का वेतन काटने के साथ ही उनकी सेवा समाप्ति का प्रस्ताव जिला कार्यालय को प्रेषित किया जाये। इन उपयंत्रियों को तीन दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है। समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इन उपयंत्रियों की सेवायें समाप्त करने की कार्यवाही की जायेगी। 

साइकिल वितरण की जानकारी 2 अगस्त तक वेव पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश
सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय रहांगडाले ने जिले के सभी विकासखंडों के स्त्रोत समन्वयकों एवं जनशिक्षकों को निर्देशित किया है कि वे नि:शुल्क साईकिल वितरण योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को वितरित की गई साईकिल एवं राशि की प्रविष्टि आगामी 02 अगस्त 214 तक वेव पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लें। साईकिल की राशि विकासखंड की मांग के अनुसार पूर्व में ही जारी की जा चुकी है। वेव पोर्टल पर प्रविष्टि का कार्य समय सीमा के भीतर अनिवार्य रूप से पूर्ण करने कहा गया है। 

मछुआ दुर्घटना बीमा योजना, 6 हितग्राहियों को दिये गये एक-एक लाख रु. के चेक
balaghat news
मत्स्य पालन एवं मत्स्याखेट के दौरान दुर्घटना में मछुआरों की मृत्यु हो जाने पर उनके परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए शासन मछुआ दुर्घटना बीमा योजना संचालित की जा रही है। इस योजना में मछुआरों का नि:शुल्क बीमा किया जाता है। जिले के विभिन्न ग्रामों के 6 मछुआरों की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण उनके वारिसों को एक-एक लाख रु. की दावा राशि प्रदान की गई है। आज जिला पंचायत कार्यालय में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी द्वारा हितग्राही महिलाओ को दावा राशि के चेक प्रदाय किये गये। उप संचालक मत्स्योद्योग श्रीमती शशिप्रभा धुर्वे ने बताया कि मछुआ दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत ग्राम पिपरटोला के मृतक जयसिंह उईके की वारिस प्रमिला देवी, ग्राम पचपेढ़ी के मृतक इंदल प्रसाद की वारिस आशुला बाई, ग्राम पोंडी(उकवा) के मृतक पंकज बर्वे के वारिस बारेलाल, ग्राम परसवाड़ा के मृतक गणेश प्रसाद की वारिस ननको बाई, ग्राम महकेपार के मृतक कचरू लाड़े की वारिस जसवंता बाई तथा ग्राम अमेंडा के मृतक डुलीचंद की वारिस रूकमा बाई को बीमा कंपनी द्वारा एक-एक लाख रु. की दावा राशि मंजूर की गई है। ननको बाई एवं जसबंता बाई को भोपाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों दावा राशि का चेक प्रदान किया जा चुका है। शेष हितग्राहियों को आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के हस्ते चेक प्रदान किये गये। चेक वितरण के दौरान सहायक मत्स्य अधिकारी श्रीमती मीना कोकोटे भी मौजूद थी। दुर्घटना में मृत मछुआरों के बीमा प्रकरण तैयार कर बीमा राशि दिलवाने में श्रीमती मीना कोकोटे से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 

वार्ड बाय के लिए 8 अगस्त को वाक इन इंटरव्यू, नि:शक्त युवा कर सकते हैं आवेदन
विशेष भर्ती अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग बालाघाट द्वारा वार्ड बाय के 6 पदों पर नि:शक्त आवेदकों की नियुक्ति की जाना है। इनमें से दो पद अस्थि बाधित, दो पद दृष्टि बाधित एवं दो पद श्रवण बाधित नि:शक्त के लिए आरक्षित है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला ने इस संबंध में बताया कि वार्ड बाय के पद पर नियुक्ति के लिए आगामी 8 अगस्त 2014 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बालाघाट में अपरान्ह 4 बजे से साक्षात्कार लिया जायेगा। आवेदक 8 अगस्त को प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक अपने आवेदन दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत कर सकेगें। दस्तावजों की जांच के बाद साक्षात्कार लिया जायेगा। इन पदों के लिए डाक या अन्य माध्यम से कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। आवेदक को अपने समस्त दस्तावेज लेकर सीधे साक्षात्कार में उपस्थित होना होगा। वार्ड बाय के लिए आवेदक को 8 वीं कक्षा पास होना चाहिए। वार्ड बाय के पद पर प्रथम तीन वर्ष के लिए कलेक्टर दर पर मानदेय का भुगतान किया जायेगा। तीन वर्ष की अवधि पूर्ण करने पर वार्ड बाय को 4440-7440 एवं ग्रेड पे-1300 के वेतनमान पर नियमित किया जायेगा। 

अतिथि शिक्षक के लिए 30 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित
लालबर्रा विकासखंड के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल चिल्लौद में शिक्षा सत्र 2014-15 के लिए सामाजिक विज्ञान एवं संस्कृत विषय के अतिथि शिक्षक वर्ग-2 की आवश्यकता है। अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य करने के इच्छुक युवा आगामी 30 जुलाई तक हाई स्कूल चिल्लौद में आवेदन कर सकते है। आवेदक को संबंधित विषय के साथ द्वितीय श्रेणी में स्नातक होना चाहिए। अतिथि शिक्षक की यह व्यवस्था विद्यालय में नियमित शिक्षक के नियुक्त होने तक या 31 दिसम्बर 2014 जो भी पहले हो तक के लिए रहेगी। 

रिक्त पदो पर नियुक्ति के लिए बैगा युवाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित
प्रदेश शासन की योजना के अनुसार जिले में निवास करने वाली विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के पढ़े-लिखे युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर सीधे रिक्त पदों पर नियुक्ति दी जाना है। इसके लिए बैगा युवाओं की कोई परीक्षा नहीं ली जायेगी और न ही कोई इंटरव्यू होगा। जिले के विभिन्न विभागों में रिक्त तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति के इच्छुक बैगा युवक-युवतियां आगामी 20 अगस्त 2014 तक नवीन कलेक्ट्रेट भवन स्थित आदिवासी विकास कार्यालय बालाघाट में आवेदन कर सकते है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सत्येन्द्र मरकाम ने इस संबंध में बताया कि बैगा जनजाति के लिए संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 के 67, आदिवासी विकास विभाग में भृत्य के सात पद, जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा कार्यालय में भृत्य का एक पद, स्वास्थ्य विभाग में फील्ड वर्कर का एक पद तथा जिला पंचायत कार्यालय में भृत्य का एक पद रिक्त है। संविदा शाला शिक्षक के लिए आवेदक को हायर सेकेंडरी के साथ डी.एङ होना अनिवार्य है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आदिवासी विकास कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है। 

28 जुलाई का 13 केन्द्रों पर होगी पी.पी.टी. परीक्षा, फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य
मध्यप्रदेश व्यावसासिक परीक्षा मंडल द्वारा पी.पी.टी. प्रवेश परीक्षा 2014 आगामी 28 जुलाई दिन सोमवार को एक सत्र में प्रात:10 बजे से दोप 1.15 बजे तक आयोजित की जा रही हैं। जिसमें जिले के 6127 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे, इसके लिए जिले में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पी.पी.टी. परीक्षा के लिए समन्वयक एवं पालीटेक्निक कालेज के प्राचार्य श्री हरिनखेड़े ने बताया कि परीक्षार्थीयों को प्रवेश पत्र के साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना जैसे आधार कार्ड, वोटर आई कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, आयकर पेन कार्ड, पासपोर्ट , अभ्यार्थी जिस विद्यालय में अध्ययनरत है उस विद्यालय के प्राचार्य से अभ्यार्थी का फोटो युक्त सत्यापित किया गया पहचान पत्र अथवा जो ऑनलाइन आवेदन पत्र में आवेदक द्वारा भरा गया हैं, लाना अनिवार्य। इसके अभाव में इन्हें परीक्षा में बैठने की पात्रता नहीं होंगी। प्रवेश पत्र के द्वितीय भाग में परीक्षार्थी को पूर्व में प्रेषित आवेदन प्रपत्र वाले फोटो को ही राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित कर लाना अनिवार्य है। अन्यथा आवेदक को परीक्षा में शामिल होने की पात्रता नहीं होगी । इस परीक्षा में कुछ अभ्यर्थियों की हस्तलिपि अस्पष्ट प्राप्त होने के कारण उन्हे व्यापम से सशर्त प्रवेश पत्र जारी किये गये हैं कि परीक्षा तिथि पर उनके द्वारा स्वयं की लिखी हुई स्पष्ट हस्तलिपि राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित/नोटराईज करवाकर वीक्षकों को परीक्षा दिवस पर जमा करना अनिवार्य है।

25 जुलाई से प्रारंभ होगा हाकी का नि:शुल्क प्रशिक्षण 
म.प्र. शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशन में जिला मुख्यालय बालाघाट में विभाग द्वारा जिला खेल प्रशिक्षण केन्द्र के अन्तर्गत म्यूनसीपल मैदान में हॉकी खेल का 25 जुलाई से नियमित निःशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ होने जा रहा है। प्रशिक्षण के लिए छात्र-छात्राओं को हॉकी व बाल दी जावेगी। प्रतिदिन सांय 4.30 बजे से 7 बजे तक म्यूनसीपल मैदान में नियमित हॉकी प्रशिक्षण दिया जावेगा। प्रशिक्षण का उद्देश्य जिले में छिपी प्रतिभाओं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाना है, वहीं उभरती हुई प्रतिभाओं को राज्य/राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में क्षितिज स्तर पर पहुंचने के लिये अवसर उपलब्ध कराना है। नगर एवं जिले के हॉकी खेल में रूचि रखने वाले खिलाडियों को अधिक जानकारी के लिये प्रतिदिन उपरोक्त समय व स्थान पर उपस्थित होकर हॉकी खेल प्रशिक्षक श्रीमति सुनिता सिद्दीकी से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

जिले में 501 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, बालाघाट तहसील में सबसे अधिक 634 मि.मी. वर्षा 

जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 23 जुलाई 2014 तक 501 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 711 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 634 मि.मी. वर्षा बालाघाट तहसील में तथा सबसे कम 329 मि.मी. वर्षा वारासिवनी तहसील में रिकार्ड की गई है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>