Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (23 जुलाई)

$
0
0
मां का दूध अमृृत तुल्य-कलेक्टर श्री ओझा
  • मीडिया कार्यशाला सम्पन्न

vidisha map
विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजन पूर्व मंें एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन आज जिला पंचायत के सभागार कक्ष में किया गया था जिसका शुभारंभ कलेक्टर श्री ओझा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि नवजात शिशुओं के लिए मां का दूध अमृृत तुल्य है, इसके प्रति समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करना जरूरी हैं इसी उद्धेश्य से इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि इस कार्य में मीडियाबंधुओं की भी महती भूमिका है, समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने तथा जागरूकता बढ़ाए जाने के कार्य सुगमता से सम्पादित कर सकते है। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले में मातृृ-शिशु मृृत्यु  दर कम करने के लिए जिले में अनेक कार्यक्रम चल रहे है जिनका भी व्यापक प्रचार प्रसार करने की अपेक्षा उनके द्वारा संबंधितों से व्यक्त की गई है। उन्होंने कहा कि प्रसव चिकित्सालयों में ही हो ताकि किसी भी प्रकार की परेशानियों से बचा जा सकें।महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृृजेश शिवहरे ने इससे पहले मीडिया कार्यशाला के उद्वेश्यों को रेखाकित करते हुए कहा कि जिले में विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन एक से सात अगस्त तक किया जाएगा। सप्ताह भर के लिए विभाग के द्वारा पृृथक से कार्ययोजना तैयार की गई है। उद्धेश्यो की पूर्ति के लिए विभागीय अमला खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को स्तनपान के महत्व से अवगत कराएगा। कार्यशाला में एलसीडी प्रोजेक्ट के माध्यम से स्तनपान के महत्व को रेखांकित किया गया। जिसमें नवजात शिशुओं को खीस (कोलोस्ट्रम) पिलाना, दूध पिलाने की विधियां, मां का दूध क्यों आवश्यश्क है, जच्चा-बच्चा स्वस्थ्य रखने के उपाए इत्यादि की जानकारी दी गई। कार्यशाला को चिकित्सकों ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका तथा सुपरवाइजर भी मौजूद थी।

स्वरोजगार प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के ऐसे बेरोजगार युवक-युवतियां जो 18 से 35 वर्ष आयु की है और वे स्वरोजगार, रोजगार स्थापित करना चाहती है उनके लिए जिला अन्त्यवसायी सहकारी विकास मर्यादित के माध्यम से प्रशिक्षण आयोजित किया गया है प्रशिक्षण में शामिल होने के इच्छुक अपने आवेदन 14 अगस्त तक जमा कर सकते है। जिला अन्त्यवसायी विकास समिति मर्यादित के कार्यपालन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तर पर जिन व्यवसायों हेतु प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है उनमें इलेक्ट्रिीशियन एण्ड डोमोस्टिक इलेक्ट्रीशियन, बेल्डिंग, मोबाइल रिपेरिंग, ड्राईवर कम मैकेनिक, इन्टीरियर डिजायनिंग, फैशन डिजायनिंग, फिटर, नर्सिंग हस्पीटलिटी, सिक्युरिटी गार्ड, ब्यूटीपार्लर एवं अन्य रोजगारोन्मुखी व्यवसाय इत्यादि शामिल है। ततसंबंध में अन्य जानकारी के लिए जिला अन्त्यवसायी विकास समिति मर्यादित कार्यालय विदिशा से सम्पर्क किया जा सकता है। 

जिले में अब तक 332.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज

जिले में इस साल अब तक 332.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले साल उक्त अवधि मेें 752 मिमी औसत वर्षा हुई थी जबकि जिले की सामान्य वर्षा 1133.8 मिमी है।  अब तक तहसीलवार हुई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है विदिशा में 397.4 मिमी, बासौदा में 380.6 मिमी, कुरवाई में 318.2 मिमी, सिरोंज में 183 मिमी, लटेरी में 219 मिमी, ग्यारसपुर में 396 मिमी, गुलाबगंज में 501 मिमी और नटेरन तहसील में 268 मिमी वर्षा दर्ज की गई हैै। बुधवार की प्रातः आठ बजे तक तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा मेें 55 मिमी, बासौदा 61.2 मिमी, कुरवाई में 77.4 मिमी, सिरोंज में 26.4 मिमी, लटेरी में 28 मिमी, ग्यारसपुर में 42 मिमी, गुलाबगंज में 70 मिमी वर्षा और नटेरन तहसील में 31 मिमी वर्षा दर्ज की गई। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>