Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (23 जुलाई)

$
0
0
विशेषज्ञों का दल अगस्त में करेगा सतलुज बेसिन क्षेत्र का दौरा

शिमला , 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  ऊर्जा विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि सतलुज नदी पर स्थित व प्रस्तावित जल विद्युत परियोजनाओं से होने वाले पर्यावरण व सामाजिक प्रभावों के विस्तृत अध्ययन व आंकलन की रिपोर्ट पर स्वतंत्र परामर्श के लिए विशेषज्ञों को अधिकृत किया है। यह अधिकृत विशेषज्ञ एवं ऊर्जा निदेशालय के अधिकारियों का एक दल अगस्त माह में सतलुज बेसिन क्षेत्र का दौरा कर लोगों से सुझाव लेगा।प्रवक्ता ने कहा कि सतलुज नदी पर स्थित व प्रस्तावित जल विद्युत परियोजनाओं से होने वाले पर्यावरण व सामाजिक प्रभावों के विस्तृत अध्ययन व आंकलन का कार्य भारतीय वानिकी वन संस्थान परिषद देहरादून को सौंपा गया था, जिन्होंने अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंप दी है। इसके दृष्टिगत सरकार ने इस अध्ययन पर एक स्वतंत्र परामर्श के लिए अन्तरराष्ट्रीय स्तर के दो विशेषज्ञों जिनमें पर्यावरण विशेषज्ञ श्री डी.सी. खंडूरी और सामाजिक आर्थिक विशेषज्ञ श्रीमती रेशमी नायर को अधिकृत किया है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा जल विद्युत परियोजनाओं के लगने से प्रभावित पक्षों, ऊर्जा उत्पादकों, गैर सरकारी सस्थाओं, स्थानीय प्रशासन तथा अन्य सभी हितधारकों के सुझाव लिए जाएंगे ताकि एकत्रित सुझावों व अध्ययन के निष्कर्ष से इस क्षेत्र में सरकार की ओर से बेहतर नीति का निर्धारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह टीम 13 अगस्त को पंचायत घर लिप्पा में दोहपर बाद 2.30 से 4.30, 14 अगस्त को पंचायत घर पूह में प्रात: 10.30 बजे से दोहपर 1.30 बजे और नाको के मोनेस्ट्री मैदान में सायं 3.00 से 5.30 बजे तक तथा 15 अगस्त को पंचायत घर ताबो में प्रात: 11.30 से दोपहर 2.00 बजे तक परियोजना प्रभावित लोगों, स्थानीय प्रशासन व ऊर्जा उत्पादकों की मौजूदगी में बैठक करेंगी। उन्होंने लोगों से क्षेत्र में जल विद्युत परियोजनाओं के संदर्भ में सुझाव देने के लिए बैठक में में भाग लेने का आग्रह किया है। 

रोहडू के निवासी विनोद कुमार चौहान सम्मानित

शिमला , 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  उपायुक्त शिमला श्री दिनेश मल्होत्रा ने श्री विनोद कुमार चौहान सपुत्र श्री मोतीलाल गांव  टिक्कर(डिसवानी)डाकघर व तहसील चिढग़ांव शिमला श्री विनोद कुमार को सहासिक कार्य के लिए आज यहां सम्मानित किया । श्री विनोद कुमार ने अपने ही गांव के श्री मदन सिंह के घर में आग लगने पर अपनी जान को जोखिम में डालकर अदम्य साहस व बहादुरी का परिचय देते हुए कई लोगों की जान बचाई । मल्होत्रा ने बताया कि विनोद कुमार चौहान ने 17 जनवरी 2013 को भी ग्राम पंचायत कलौटी के बठुआ गांव में लगी भीषण आगजनी की घटना में  कई घरों को भी जलने से बचाया। इसके बाद 20 मार्च 2013 को गोविंद सिंह सपुत्र मंगतराम को भी आगजनी के दौरान मौत के मुंह से बचाया।  हिमाचल दिवस के अवसर पर 15 अप्रैल 2014 को इस व्यक्ति को उनके साहसिक कार्यो, नि:स्वार्थ सेवा के लिए सम्मानित किया जाना था लेकिन उक्त व्यक्ति किन्हीं अपरिहार्य घरेलू कार्यो की वजह से इस सम्मान समारोह में उपस्थित नहीं हो पाये जिसकी वजह से उन्हें आज यहां सम्मानित किया गया ।  

वित्तायोग से प्रदेश को उदारता से वित्तीय सहायता का आग्रह

शिमला , 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  प्रदेश सरकार ने पंचायती राज संस्थानों और स्थानीय निकायों के सुदृढ़ीकरण सहित प्रदेश हित के विभिन्न मामलों को मजबूती के साथ केन्द्र सरकार के समक्ष उठाया है। 14वें वित्त आयोग द्वारा नई दिल्ली में आयोजित राज्य वित्तायोगों के अध्यक्षों के सम्मेलन में भाग लेते हुए हिमाचल प्रदेश राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री कुलदीप कुमार ने इन मामलों को उठाया। बैठक की अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष डॉ. वाई.वी. रेड्डी ने की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पंचायती राज संस्थानों और स्थानीय निकायों को अधिक सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए कार्य योजना तैयार की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा दी जाने वाली निधि के अंतर को कम करने की आवश्यकता है ताकि धन की कमी के कारण पंचायतों और स्थानीय निकायों में क्षमता निर्माण कार्यक्रम बाधित न हों। श्री कुलदीप कुमार ने 14वें वित्त आयोग से आग्रह किया कि प्रदेश को 1205 करोड़ रुपये का अनुदान प्रदान किया जाए, क्योंकि आयोग द्वारा आकलन में गलती के कारण प्रदेश को नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहले ही आयोग को स्थानीय निकायों के अधिकार क्षेत्र में आने वाली मूलभूत सेवाओं जैसे साफ-सफाई, पेयजल, सम्पत्तियों का रख-रखाव, सडक़ें, पैदल पथ तथा परम्परागगत जल स्रोत और कचरा प्रबन्धन में समर्थन का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं व स्थानीय निकायों के क्षमता निर्माण कार्यक्रम को वित्त पोषित करने व कम्प्यूट्रीकरण, ब्रॉडबेंड कनेक्टिविटी और पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के मानदेय बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने पंचायती राज संस्थानों को आर्थिक रूप से समक्ष बनाने के लिए उचित कदम उठाने का आग्रह करते हुए कहा कि प्रदेश के किसानों को आवारा पशुओं और बंदरों के उत्पात से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिसके कारण वे परम्परागत कृषि व्यवसाय को छोडऩे के लिए बाध्य हो रहे हैं। पंचायती राज संस्थाओं को पर्याप्त आर्थक मदद मिलने से इस प्रकार की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया जा सकता है। उन्होंने प्रदेश की कठिन भौगोलिक और प्रतिकूल मौसम की स्थितियों के बारे में आयोग को अवगत करवाया और प्रदेश में विकास की गति को बनाए रखने के लिए आयोग से विशेष ध्यान व उदारता से सहायता उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। आयोग के अध्यक्ष श्री वाई.वी. रेड्डी व अन्य सदस्यों ने आश्वासन दिया कि इन मुद्दों पर निर्णय लेते समय हिमाचल सरकार द्वारा दिए गए सुझावों पर गौर किया जाएगा। राज्य वित्त आयोग की उप निदेशक डॉ. नीता गौतम ने भी कंाफ्रेस में भाग लिया।

मुख्यमंत्री द्वारा पुस्तक का विमोचन

himachal news
शिमला , 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज यहां सुदर्शन विशिष्ट की तीन पुस्तकों ‘हिमालय की सांस्कृतिक विरासत’, ‘नेत्रदान’ तथा ‘इक्कीस कहानियां’ नामक पुस्तकों का विमोचन किया।पुस्तकों में प्रदेश के पारम्परिक लोक गाथाओं तथा प्राचीन धार्मिक स्थलों की ऐतिहासिक जानकारी दी गई है।  मुख्यमंत्री ने लेखक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि श्री विशिष्ट एक प्रतिष्ठित लेखक व इतिहासविद् हैं, उनका लेखन के माध्यम से प्रदेश की संस्कृति व रीति-रिवाजों के सरंक्षण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। लेखक ने मुख्यमंत्री का पुस्तकों के विमोचन के लिए आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर हिमसेतु के सम्पादक श्री डी.के. गुप्ता भी उपस्थित थे।

25 जुलाई को सेना भर्ती रैली

शिमला , 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर द्वारा 25 से 28 जुलाई, 2014 तक इंदिरा स्टेडियम ऊना में खुली भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।निदेशक भर्ती कर्नल एस.बी. माथुर ने इच्छुक युवाओं से रैली में भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भर्ती रैली बारे अधिक जानकारी सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के दूरभाष नम्बर 01972-222214 पर प्राप्त की जा सकती है। 

हिमाचल प्रदेश रुपे डेबिट कार्ड आरम्भ करने वाला पहला राज्य बना: मुख्यमंत्री

himachal newsशिमला , 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की ओर से अपने ग्राहकों के लिए ‘रुपे केसीसी डेबिट कार्ड’ का शुभारम्भ किया। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक देशभर में यह रुपे कार्ड आरम्भ करने वाला पहला बैंक बना है। एटीएम कार्ड के शुभारम्भ के उपरांत मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक पर इसके ग्राहकों को पूरा विश्वास और भरोसा है और प्रदेश के लोगों की सुविधा के लिए दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों में बैंक की ओर शाखाएं खोलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ‘रुपे केसीसी डेबिट कार्ड’ किसानों लिए बेहद लाभप्रद है और इस सेवा के आरम्भ होने से किसान, बागवान, कृषि व बागवानी सम्बन्धी आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी जरूरतें आसानी से पूरी होंगी तथा उन्हें बैंकों में भी नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के साथ-साथ दूसरे राष्ट्रीकृत, निजी बैंक भी प्रदेश के लोगों की सेवा में कार्य कर रहे हैं और दूरदराज के क्षेत्रों में भी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि हिमाचल प्रदेश में राज्य सहकारी बैंक देश भर में कार्य कर रहे सरकारी बैंकों में अग्रणी हैं और बैंक ने कोर-बैंकिंग सोल्यूशन प्रणाली को अपनाया है तथा उन्होंने बैंक प्रबन्धन को दूरदराज क्षेत्रों मेें ग्राहकों और किसानों को आरटीजीएस/एनईएफटी के माध्यम से बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए शुभकामनाएं दी। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि बैंक ‘राज्य का बैंक और राज्य के लिए बैंक’ के नाते बागवानों, कृषकों और कर्मचारियों आदि के हितों के लिए कार्य करने के प्रति वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह देश का इकलौता बैंक है, जिसकी प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वाधिक पहुंच है। उन्होंने कहा कि उन्हें बताया गया है कि बैंक प्रदेश के विभिन्न भागों में चार नई शाखाएं और 9 विस्तार पटल खोलने जा रहा है, जिसके लिए उन्होंने बैंक पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री हर्ष महाजन ने कहा कि बैंक अपनी 207 से अधिक ऑनलाईन शाखाओं और विस्तार पटलों के माध्यम से लोगों को विशेषकर कृषक समुदाय और बागवानों को निर्बाध व त्वरित सेवाएं प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक देश भर में एटीएम आरम्भ करने वाला देश का पहला बैंक है। उन्होंने कहा कि बैंक को वित्तीय समावेश सेवाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है, जिसके लिए बैंक को देश भर में सर्वश्रेष्ठ आंका गया और इसी माह बैंक को अहमदाबाद में विशेष पुरस्कार दिया गया है। श्री महाजन ने कहा कि बैंक की चार नई शाखाएं बिलासपुर के गोलथाई, सिरमौर के गट्टाधार, चम्बा के राजनगर और शिमला के मांदल में खोली जाएंगी। इसके अतिरिकत नौ विस्तार पटल शिमला के कुड्डू, बिलासपुर के कोठीपुरा व नानवां, मण्डी के रोपड़ी और वीर रोड़ अहजू, चम्बा के ओवरी व सरोल, शिमला जिला के मतियाणा व कमलानगर में खोले जाएंगे, जिसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लाइसेंस प्रदान किए गए हैं। इससे पूर्व, श्री हर्ष महाजन ने मुख्यमंत्री को बैंक की ओर से वर्ष 2012-13 के लिए 21,65,760 रुपये की राशि के लाभांश का चैक भेंट किया। उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 51 लाख रुपये का चैक भी मुख्यमंत्री को दिया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बैंक के प्रतिष्ठित ग्राहकों को रुपे केसीसी डेबिट कार्ड भी वितरित किए। मुख्य सचिव श्री पी.मित्रा, अतिरिक्त प्रधान सचिव श्री वी.सी. फारका, सहकारी सोसायटी रजिस्ट्रार श्री आर.डी. नज़ीम, श्री अमिताभ अवस्थी, नाबार्ड तथा भारतीय रिजर्व बैंक के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

कानूनगो के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

शिमला , 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  शिमला जिला में राजस्व विभाग के पदोन्नत कानूनगो के लिए बचत भवन में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार आज सम्पन्न हो गया । इस अवसर पर समापन समारोह की अध्यक्षता ए.डी.एम. (प्रोटोकॉल) श्री नीरज कुमार ने की । नीरज कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों को और अधिक दक्ष और प्रबन्ध कुशल बनाना है । इस कार्यक्रम में 16 प्रशिक्षणार्थियों को पर्यवेक्षण से सम्बन्धित गहन जानकारी प्रदान की गई ताकि निशान देही व तकसीम कार्य में और तेजी लाई जा सके ।उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को राजस्व रिकार्ड के कम्पयूटराईजेशन, आपदा प्रबन्धन व राजस्व रिकार्ड के आधुनिकिकरण का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया । पदोन्नत कानूनगो को कार्यालय प्रणाली और सर्विस मैटर की भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ।नीरज कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप  प्रशासन में और अधिक पारदर्शिता और दक्षता लाने के लिए कई कदम जा रहे हैं इसके तहत कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण और पुनश्चर्या कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है ।  इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में छ: प्रशिक्षु नायब तहसीलदारों ने भी हिस्सा लिया ।

भराड़ी स्थित नगर निगम विश्राम गृह का लोकार्पण

शिमला , 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  शहरी विकास, नगर नियोजन एवं आवास मंत्री श्री सुधीर शर्मा ने आज यहां शिमला के भराडी में नगर निगम विश्राम गृह ‘दा ओक’ का लोकार्पण किया। इस विश्राम गृह के निर्माण पर लगभग 71 लाख रूपये की राशि खर्च की गई है।सुधीर शर्मा ने बताया कि घने जंगल, प्राकृतिक सौदर्य से भरपूर रमणीक स्थान पर निर्मित इस चार मंजिले विश्राम गृह में 11 बड़े कमरे हेैं। प्रत्येक कमरे में बाथरूम, टॉयलेट व बालकॉनी की सुविधा प्रदान की गई है।शर्मा ने बताया कि आधुनिक सुख सुविधाओं से सम्पन्न इस विश्राम गृह के निर्माण से नगर निगम की आय में भी काफी वृद्धि होने की संभावना है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गांव, शहर व नगरो के सुनियोजित विकास के लिए प्रयासरत है। सरकार द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि सभी नागरिकों को मूलभूत सुविधाए उपलब्ध करवाई जाए तथा पर्यटक स्थलों को और अधिक विकसित किया जाए।  इस अवसर पर विश्राम गृह परिसर में पौधारोपण भी किया गया।   इस अवसर पर महापौर नगर निगम श्री संजय चौहान, उपमहापौर श्री टिकेंद्र पंवर, जल बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री हरभजन सिंह भज्जी, पूर्व विधायक श्री आदर्श सूद, स्थानीय पार्षद श्रीमती कला शर्मा, पूर्व महापौर श्री आदर्श सूद, श्री सोहन लाल, पार्षद श्री सुशांत कपरेट, श्रीमती भारती सूद, श्री शशिशेखर, प्रधान जिला कांग्रेस शहरी श्रीमती जैनी प्रेम, पूर्व महापौर श्री सोहनलाल, सचिव नगर नियोजन श्री आर.डी.नजीम, आयुक्त नगर निगम श्री अमरजीत सिंह, सहायक आयुक्त श्री नरेश ठाकुर और नगर के अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री

शिमला , 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि महिलाएं हमारे समाज की महत्वपूर्ण स्तम्भ हैं और उन्हें आदर और सम्मान प्राप्त करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को हमेशा ही उच्च सम्मान दिया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री आज यहां राष्ट्रीय और राज्य महिला आयोग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के कल्याण के प्रति प्रतिबद्ध है और महिलाओं को पुरूष वर्ग के बराबर का दर्जा देने के लिए विभिन्न कदम उठाए गए हैं। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि लड़कियों को मूल्य आधारित शिक्षा उपलब्ध करवाने से बेहतर कोई उपहार नहीं है। शिक्षित लड़कियां बड़ी होकर स्वस्थ्य समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक तौर पर सशक्त बनाना सरकार का उद्देश्य है और विश्वविद्यालय स्तर तक लड़कियों को नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है, जो निर्णय कांग्रेस सरकार ने अपने पूर्व के शासनकाल में लिया था। उन्होंने कहा कि जब तक महिलाओं को समाज में उनका उचित स्थान नहीं मिल जाता, जिसकी वे अधिकारी हैं, तब तक भारत समृद्ध नहीं बन सकता। उन्होंने महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल उपलब्ध करवाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं और पुरूषों के मध्य लिंग अनुपात की खाई पाटने की आवश्यकता है ताकि महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक तौर पर मजबूत बनाया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाएं किसी भी मामले में पुरूषों से कम नहीं हैं और महिलाओं पर पुरूषों की श्रेष्ठता जैसी मिथ्या धारणाओं को नकारा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अधिक सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने पंचायती राज संस्थानों तथा शहरी स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत के आरक्षण की सुविधा प्रदान की है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार लड़कियों को घर-द्वार पर उच्च शिक्षा उपलब्ध करवा रही है और दूरदराज के क्षेत्रों में 15 महाविद्यालय खोलने के साथ-साथ प्रदेश में 650 विद्यालयों को स्तरोन्नत किया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की समस्याओं और सम्बन्धित मुद्दों पर विचार के लिए अगस्त, 2013 में महिला कल्याण बोर्ड का गठन किया है, जिसमें महिलाओं के सामाजिक स्तर के सुदृढ़ीकरण के लिए कई मुद्दों पर विचार किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत दी जाने वाली सहायता राशि को 21 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये की गई है। इसके अलावा, विधवा विवाह के अन्तर्गत दी जाने वाली सहायता राशि को 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये किया गया है। इसके साथ-साथ यदि महिलाएं लघु उद्योग लगाना चाहती हैं तो उनके लिए ऋण राशि पर ब्याज दर बेहद कम रखी गई है। 35 हजार रुपये की धनराशि पर 4 प्रतिशत की दर से ब्याज वसूला जाएगा और इससे अधिक ऋण राशि 6 प्रतिशत की ब्याज दर पर दी जाएगी। इसके अलावा, 66,054 महिलाओं को विभिन्न श्रेणियों में मासिक पेंशन दी जा रही है, जिसके लिए इस वर्ष के बजट मेें 51.47 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के नारी सदनों में परित्यज्य महिलाओं को आवास, भोजन और वस्त्रों जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। अन्तरजातीय शादियों को बढ़ावा देने के लिए सहायता राशि को 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये किया गया है और हिंसा पीडि़त महिलाओं को 50 हजार रुपये से 5 लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बेटी है अनमोल योजना प्रदेश की महत्वकांक्षी योजना है, जिसमें महिलाओं को 10 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जा रही है और छात्राओं को जमा दो कक्षा तक 300 रुपये से 1500 रुपये तक की छात्रवृत्तियां प्रदान की जा रही हैं। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि कामकाजी महिलाओं की आवासीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रदेश में 14 कामकाजी महिला होस्टलों का निर्माण किया गया है। प्रदेश में महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य कर रही गैर सरकारी संस्थाओं को बढ़ावा देने के लिए ‘हिल विकास प्रोत्साहन योजना’ आरम्भ की गई है और इस दिशा में कार्य करने वाली पांच संस्थाओं को प्रति वर्ष पुरस्कृत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 3450 रुपये, आंगनवाड़ी सहायिकाओं का 1800 रुपये और मिनी आंगवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 2625 रुपये किया गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल ने इस अवसर पर कहा कि महिला सशक्तिकरण और विकास आज के विश्व के सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है। उन्होंने कहा कि कई बार हिमालयी क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक और भौगोलिक परिस्थितियां भी लिंग असमानता के लिए जिम्मेदार प्रतीत होती हैं। उन्होंने कहा कि अब सोच बदल रही है और महिलाओं और पुरूषों के बीच अंतर समाप्त हो रहा है। उन्होंने हाल ही में मण्डी जिला में पल्लवी नाम की लडक़ी द्वारा अपनी माता के अंतिम संस्कार की रस्मों को निभाने का उदाहरण देते हुए कहा कि यह घटना पहाड़ी महिलाओं के बदलती हुई सोच को प्रदर्शित करती है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की महिलाएं हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं और बड़े ओहदों पर कार्यरत है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बच्चियों को नवजात अवस्था से ही स्वास्थ्य देखभाल मुहैया करवाने के लिए विभिन्न योजनाएं आरम्भ की हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में महिलाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के अलावा पहाड़ी क्षेत्र में महिलाओं की सामाजिक-आर्थिक समानता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं का विकास और उन्नति महत्वपूर्ण है तथा इसके लिए शिक्षा की मूल आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है कि हम अपनी दिनचर्या में पश्चिमी तौर तरीकों को अपना रहे हैं, जबकि हमें अपनी संस्कृति और रीति-रिवाजों को सुरक्षित रखने की आवश्यकता है। उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने के प्रावधान के लिए पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उन्हें यह जानकर बेहद प्रसन्नता हो रही है कि हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं तथा शहरी स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। उन्होंने महिलाओं के विरूद्ध हो रही दहेज प्रथा, बाल-विवाह, बलात्कार या घरेलू अहिंसा जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लडऩे पर बल दिया। उन्होंने कार्य स्थलों पर महिलाओं के उत्पीडऩ को बेहद गंभीर मामला बताया और इस दिशा में कदम उठाने की आवश्यता पर बल दिया। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती हेमलता खरिया ने पहाड़ी क्षेत्र में महिला अधिकारों से सम्बन्धित मुद्दों और विकास की आवश्यकता पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने महिलाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य से सम्बन्धित महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी अपने विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व, हिमाचल प्रदेश राज्य महिला की अध्यक्ष श्रीमती जेनब चंदेल ने मुख्यमंत्री को सम्मानित किया और आयोग द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जनजातीय सलाहकार परिषद में अधिक महिलाओं को शामिल करने का आग्रह किया और प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए समुचित कदम उठाने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।इस अवसर पर शिमला (ग्रामीण) खण्ड कांग्रेस समिति की अध्यक्ष श्रीमती अनिता शर्मा, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सुश्री नमीता रोशन और श्यामा डोगरा, प्रधान सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता श्री आर.डी. धीमान, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि और अन्य महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।

प्रतिनिधिमण्डल की मुख्यमंत्री से भेंट

शिमला , 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह से आज यहां ग्राम पंचायत दयोला ठैला के एक प्रतिनिधिमण्डल प्रधान ग्राम पंचायत दयोला ठैला श्री धनवंत कुमार शर्मा की अध्यक्षता में मिला।प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ठैला के भवन निर्माण तथा सहकारी बैंक की शाखा खोलने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल को उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया गया।

12 करोड़ से पालमपुर में बनेगी मल्टी पार्किंग: बुटेल

पालमपुर, , 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  विधान सभा अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल ने बुधवार को पालमपुर शहर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करने के साथ इनकी प्रगति का जायजा लिया। नगर परिषद अध्यक्ष बलवंत ठाकुर की अगुवाई में उपाध्यक्ष यश महाजन सहित नगर पार्षदों ने नगर परिषद द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी विधान सभा अध्यक्ष को दी। इस अवसर बोलते हुए श्री बुटेल ने कहा कि चाय नगरी पालमपुर देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर सपूतों की नगरी होने के कारण पालमपुर का विशेष महत्व है। प्रतिवर्ष सैंकड़ों देशी और विदेशी पर्यटक यहां पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि पालमपुर शहर को अधिक सुंदर और आकर्षक बनाने के प्रयास किया जा रहा है। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि अगले डेढ़ वर्ष में पालमपुर वाईपास लोगों को समर्पित कर दिया जायेगा, जिससे शहर में टैऊफिक का दवाब भी कम होगा। उन्होंने बताया कि शहर के लोगों और पर्यटकों को पार्किंग इत्यादि की सुविधा के लिए ट्रिपल पी के तहत 12 करोड़ रूपये की लागत से 6 मंजिला पार्किंग एवं कॉमर्शियल भवन के निर्माण के अतिरिक्त वार्ड न0 2 में भी पार्किंग का निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि शहर में पेयजल सुविधा के विस्तार एवं सुधार के लिए डेढ़ करोड़ रूपये और सीवरेज से छूटे हुए इलाकों में भी सीवरेज सविधा देने के लिए डेढ़ करोड़ रूपये जारी किये गये हैं। श्री बुटेल ने कहा कि ग्राम पंचायत लोहना में 90 लाख रूपये की लागत से कूड़ा-कर्कट संयत्र स्थापित किया गया है, जिसकी सुविधा आने वाल समय में लोगों को प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि पालमपुर शहर के साथ लगती घुग्घर, आईमा, लोहना और बंदला पंचायतों में भी कूड़े के कंटेनर नगर परिषद द्वारा रखे जायेंगे और इसके लिए 4 लाख रूपये जारी किये गये हैं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के सातों वार्डों को प्रति वार्ड 2 लाख रूपये विभिन्न विकास कार्यों को दिये गये हैं। इससे पहले श्री बुटेल ने लोगा की समस्याओं को भी सुना तथा मौके पर निपटारा किया। इस अवसर पर आईमा के प्रधान ओंकार ठाकुर, राजेंद्र कोल, ऋषि राज, सहित विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य लोग मौजूद रहे।

आतमा द्वारा शाहपुर में किसान गोष्ठी का आयोजन, शाहपुर में सब्जी मण्डी खोली जाएगी-मनकोटिया

धर्मशाला  , 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  उपाध्यक्ष पर्यटन विकास निगम मेजर विजय सिंह मनकोटिया की अध्यक्षता में शाहपुर में कृषि प्रोद्यौगिकी प्रबन्ध अभिकरण (आतमा) द्वारा किसानों को आधुनिक तकनीक से कृषि की जानकारी देने के लिए किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। किसान गोष्ठी को संबोधित करते हुए मनकोटिया ने कहा कि किसान पारम्परिक खेती के साथ-साथ नकदी फसलें बोएं ताकि उनकी आर्थिकी सुदृढ हो सके। उन्होंने कहा कि किसान की खेती के प्रति विमुखता बड़ी चिन्ता का विषय है। यह प्रदेश के लिए खतरे की घन्टी है। हिमाचल प्रदेश की 90 प्रतिशत से अधिक की जनता गांव में रहती है और यह खेती करती रही है। आज किसान अपनी सिंचित उपजाऊ जमीन को पैसे के लालच में बेच रहा है। इससे कृषि के लिए जमीन में भी कमी आई है। उन्होंने बताया कि शाहपुर में किसानों को अपनी नकदी फसलें बेचने क लिए सब्जी मण्डी खोली जाएगी। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से इस संबंध में बात की है और उन्होंने सैद्धांतिक मंजुरी प्रदान कर दी है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि शाहपुर को प्रशासनिक केन्द्र के तौर पर विकसित किया जाएगा। शाहपुर में एसडीएम कार्यालय और लंज में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए डिग्री कॉलेज खोला जाएगा। इससे पहले अतिरिक्त कृषि निदेशक उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला डा आरके सरोहा ने मुख्यअतिथि का स्वागत करते हुए विभाग द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी दी। उपनिदेशक कृषि डा0 देशराज शर्मा, निदेशक आतमा डा0 रिपन सूद ने भी किसान गोष्ठी को संबोधित किया वहीं स्वयं सहायता समूह की प्रधान चम्पा देवी ने आतमा परियोजना पर अपने विचार सांझा किये। इस अवसर पर मनकोटिया द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के लिए स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित किया। इससे पहले उन्होंने स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रर्दशनियों का अवलोकन किया। किसान गोष्ठी में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने गीतों के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ उनका भरपूर मनोरंजन किया।  

एडीएम राकेश कुमार नोडल अधिकारी नियुक्त

धर्मशाला  , 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  एडीसी कांगड़ा सुदेश मोख्टा ने भारी वर्षा के कारण होने वाले नुकसान की जानकारी देने के लिए एडीएम राकेश कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनका कार्यालय दूरभाष न0 01892-223321 है तथा फैक्स न0 01892-223318, 01892-223323 है। इन दूरभाष नम्बरों पर वर्षा से हुए नुकसान की सूचना दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन द्वारा एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष न0 01892-223318, 1077 है, जो सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक कार्य करेगा। 

परचून में फल व सब्जियों का कारोबार करने के लिए 5 अगस्त तक आवेदन करें

हमीरपुर, 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  हिमाचल प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के निर्देशानुसार फल व सब्जियों की मंहगाई पर रोक लगाने के लिए कृषि उपज मंडी समिति हमीरपुर द्वारा दोसडक़ा, नादौन तथा जाहू की सब्जी मंडियों में परचून का कार्य शुरू किया जा रहा है। यह जानकारी कृषि उपज मंडी समिति हमीरपुर के सचिव अनिल चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि परचून विक्रेता अधिकतम 15 प्रतिशत लाभांश पर दोपहर 12 बजे से सांय 7 बजे तक सब्जी मंडी में निश्चित स्थान पर कार्य कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए जिला के बेरोजगार व्यक्तियों/ किसानों को कार्य करने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक बेरोजगार व्यक्ति/ किसान जो परचून में फल व सब्जियों का कारोबार करना चाहते हैं वे कृषि उपज मंडी समिति हमीरपुर के कार्यालय मेंं 5 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कारोबार करने के लिए स्थान सीमित है इसलिए स्थान आवंटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा तथा अन्य शर्तें आवंटन के समय बता दी जाएंगी। 

भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर की बैठक

हमीरपुर, 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर की एक आवश्यक बैठक बुधवार को पार्टी कार्यालय वीर कमल में जिलाध्यक्ष एवं नादौन के विधायक विजय अग्रिहोत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मंडलश: लोकसभा चुनावों की विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई। जिन मतदान केंद्रों पर पार्टी अपनी बढ़त बनाने में असफल रही उन मतदान केंद्रों पर भविष्य के लिए विशेष रणनीति तैयार की गई, ताकि पार्टी को जिला स्तर पर और सुदृढ़ किया जाए सके। इसी के साथ -साथ संगठनात्मक समीक्षा बूथ प्रबंधन, बूथ अध्यक्ष, बीएलए, बूथ पालक के कार्यों की रिपोर्ट ली गई तथा जिला के 517 मतदान केंद्रों पर भरे जाने वाले लाल व पीले रंग के प्रपत्रों को जिला में जमा करवाया गया। वोटर लिस्ट संबंधित जिम्मेदारी सौंपने के लिए प्रमुख नियुक्त करने बारे भी चर्चा हुई तथा आने वाले समय में इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर आमलीजामा पहनाया जाएगा। पिछले तीन चुनावों की तुलनात्मक रिपोर्ट भी रखी गई। बैठक में जिला भारतीय जनता पार्टी ने हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर का आभार प्रकट किया है, जिस तरह इस बजट में उन्होंने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में विकासात्मक योजनाओं, रेलवे नेटवर्क, राष्ट्रीय राजमार्गों के आधारभूत ढंाचे को सुदृढ़ करने के लिए करोड़ों की राशि स्वीकृत करवाने के लिए प्रयास किए। बैठक में एक शोक प्रस्ताव भी पारित किया गया जिसमें पिछले दिनों भाजपा नेता गोपी नाथ मुंडे, विश्व हिंदु परिषद के गिरीराज किशोर एवं स्थानीय भाजपा नेत्री वीना शर्मा के पति देशराज शर्मा के निधन पर शोक प्रकट किया गया। बैठक में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।  इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्यारे लाल शर्मा, जिला महामंत्री राकेश ठाकुर, कार्यालय मंत्री सुरेश सोनी एवं गजणराम शर्मा, सभी मंडलों के अध्यक्ष तथा महामंत्री और जिला मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय शर्मा भी उपस्थित रहे। 

विजय शर्मा को हार्दिक बधाई दी 

हमीरपुर, 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  प्रेम कुमार धूमल ने एक प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से स्काटलैंड के गलास्गो में होने वाली कॉमनवेल्थ गेम्स में हिमाचल प्रदेष के हमीरपुर जिले के गांव हरसौर से सम्बंध रखने वाले अन्तराष्ट्रीय शूटर विजय शर्मा के भारतीय दल की अगुवाई करने के लिए उन्हे व उनके परिवार को हार्दिक बधाई दी है।

विश्व पर्यटन मानचित्र पर चमकेगा शांघड़, स्थानीय लोगों को घरद्वार पर ही मिलेंगे रोजगार के अवसर
  • 2.30 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है रोपा-शांघड़ सडक़

himachal news
कुल्लू , 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  यूनेस्को की विश्व धरोहर ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के इको जोन में  बसा है एक बहुत ही खूबसूरत गांव शांघड़। लगभग 228 बीघा क्षेत्र में फैला हरा-भरा मैदान और इसके आस-पास के घने जंगल इस छोटे से गांव की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। प्रदेश सरकार के प्रयासों से अब यह गांव विश्व पर्यटन मानचित्र में अपनी अलग पहचान बनाने की ओर अग्रसर हो रहा है। सरकार इस गांव को प्राथमिकता के आधार पर सडक़ से जोडऩे पर जोर दे रही है। लगभग आठ किलोमीटर लंबी रोपा-शांघड़ सडक़ का कार्य प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा है। इस पर करीब 2.30 करोड़ की धनराशि खर्च की जा रही है।   बीते दिनों विधायक कर्ण सिंह ने जिलाधीश राकेश कंवर व सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शांघड़ का दौरा करके यहां पर्यटन की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। कर्ण सिंह का कहना है कि शांघड़ को सडक़ से जोडऩा उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है और इस दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सडक़ बनने के बाद शांघड़ की कायाकल्प हो जाएगी और देश-विदेश के पर्यटक यहां आने लगेंगे। ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क को विश्व धरोहर का दर्जा मिलने से भी शांघड़ में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी। इससे स्थानीय लोगों को घरद्वार पर ही रोजगार के अवसर मिलेंगे। प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायत शांघड़ को जलविद्युत प्रभावित क्षेत्रों में शामिल किया है। इससे यहां विकास कार्यों में धन की कमी नहीं रहेगी। विधायक के साथ शांघड़ पहुंचे जिलाधीश राकेश कंवर ने कहा कि भविष्य में पर्यटन के विस्तार की अपार संभावनाओं को देखते हुए क्षेत्रवासी अभी से तैयारी शुरू कर दें। उन्होंने लोगों से गांव की पारंपरिक पहचान बनाए रखने तथा पर्यावरण संरक्षण पर विशेष जोर देने की अपील भी की। उन्होंने गांव में मकानों का निर्माण पारंपरिक तरीके से ही करने पर जोर दिया और कहा कि इससे शांघड़ को हेरिटेज विलेज के रूप में विकसित किया जा सकेगा। गांव का यही लुक पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन सकता है। 

मौहल में दी कानूनी जानकारियां, अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों को भी रखें याद: वैद्य
  • जिला विधिक सेवाएं समिति ने लगाया जागरूकता शिविर

कुल्लू , 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  जिला विधिक सेवाएं समिति की ओर से ग्राम पंचायत मौहल में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायधीश पुरेंद्र वैद्य ने की। उन्होंने कहा कि एक आदर्श नागरिक के रूप में हमें मौलिक अधिकारों के साथ-साथ देश व समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का बोध भी होना चाहिए। जिला एवं सत्र न्यायधीश ने उपस्थित लोगों को अन्य कानूनों की जानकारी भी दी तथा कई कानूनी प्रक्रियाओं से अवगत करवाया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेंद्र शर्मा ने साईबर क्राइम्स, महिला हिंसा विरोधी कानूनों और मुफ्त कानूनी सहायता के प्रावधान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के लोग, महिलाएं, बच्चे, प्राकृतिक आपदा पीडि़त, जातीय हिंसा पीडि़त, विकलांग और सालाना एक लाख रूपये से कम आय वाले लोग मुफ्त कानूनी सहायता के पात्र हैं। जिला विधिक सेवाएं समिति को साधारण अर्जी देकर मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त की जा सकती है। अधिवक्ता सुमित ठाकुर ने बाल विवाह निषेध कानून और उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की जानकारी दी। अधिवक्ता कर्ण सिंह ने धूम्रपान निषेध कानून पर प्रकाश डाला। मौहल पंचायत की प्रधान ईशरा देवी ने जागरूकता शिविर के आयोजन के लिए जिला विधिक सेवाएं समिति का आभार जताया। उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान लोगों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलीं। इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने पर्यावरण संरक्षण तथा पौधारोपण का संकल्प भी लिया। 

बस मालिक मूल दस्तावेजों सहित संयुक्त समय सारणी की बैठक में भाग लें: आरटीओ

हमीरपुर, , 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रमन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमीरपुर सुजानपुर संधोल रूट की संयुक्त सारणी की बैठक 31 जुलाई को प्रात: 11 बजे आई पी एच रैस्ट हाउस सुजानपुर में तथा  हमीरपुर बस्सी जाहू रूट की संयुक्त समय सारणी की बैठक 4 अगस्त को 11 बजे लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह भोटा में होना निश्चित की गई है। उन्होंने सम्बन्धित बस मालिकों से आग्रह किया है कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बस के मूल दस्तावेजों ( वैध रूट परमिट, टाईम टेबल व एस0आर0टी0 अनापत्ति प्रमाण पत्र) सहित संयुक्त समय सारणी की बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करें, ताकि संयुक्त समय सारणी को अन्तिम रूप दिया जा सके। उन्होंने कहा कि बिना मूल दस्तावेजों से आने वाले बस मालिकों को चर्चा में भाग लेने नहीं दिया जाएगा। 
                 
वर्षा से 80 हजार रूपये की क्षति पहुंची 

हमीरपुर, , 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  जिला में गत 24 घण्टों में हुई वर्षा के कारण सुजानपुर में दो दुकानों को नुकसान पहुंचने से 80 हजार रूपए की क्षति हुई । यह जानकारी सहायक आयुक्त आशीष शर्मा ने दी।  उन्होंने बताया कि वर्षा से  सुजानपुर के गाहलियां में विश्वनाथ स्पुत्र गोपाला राम की दुकान को 55 हजार तथा प्रकाश चंद स्पुत्र रामशरण की दुकान को 25 हजार रूपए की क्षति पहुंची।

लोगों की समस्याओं का त्वरित निदान करें अधिकारी : लखनपाल
  • सौर में मुख्य संसदीय सचिव ने सुनीं लोगों की समस्याएं, विभिन्न विभागों से जुड़े 69 मामले लोगों ने सीपीएस के समक्ष रखे


lakhanpal news
हमीरपुर, , 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  आम जनता की समस्याओं का त्वरित निदान सुनिश्चित किया जाएगा तथा उपमंडल तथा ब्लाक स्तर पर प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को घर द्वार पर ही शिकायतों एवं समस्याओं को दूर करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। यह उद्गार मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने सौर में प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत व्यक्त किए।  मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि विभागीय अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों के प्रवास के दौरान लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें ताकि लोगों को सरकार की ओर से उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का समयबद्व लाभ मिल सके। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रमों के आयोजन से जहां दूरदराज के क्षेत्रों के ग्रामीणों के धन एवं बहुमूल्य समय की बचत होती है वहीं लोगों को तहसील, उपमंडल तथा जिला मुख्यालय के चक्कर काटने से भी निजात मिलती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास में पंचायत प्रतिनिधियों में लोगों में आपसी समन्वय होना जरूरी है तथा प्रत्येक कार्य को बिना किसी भेदभाव किया जाए ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि पंचायत स्तर पर पेयजल, सडक़ों तथा शिक्षा की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि ग्रामीणों को स्थिति में सुधार हो सके। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल के समक्ष विभिन्न विभागों से संबंधित 69 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए इनमें 12 आईपीएच से संबंधित, 11 लोक निर्माण विभाग, तीन टाउन कंट्री प्लानिंग, ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित 22, राजस्व से संबंधित 12, विद्युत से संबंधित छह तथा एचआरटीसी से संबंधित एक मामला प्रस्तुत किया गया। इनमें से 26 का मौके पर ही निपटारा किया गया जबकि अन्य मामलों को विभागीय अधिकारियों को शीघ्र निदान के लिए प्रेषित किया गया। इस अवसर पर बीडीओ पृथ्वी पाल सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष सुरजीत, सेवादल के संयोजक डा ख्याली राम गर्ग, प्रवक्ता विजय डोगरा, रिटायर्ड प्रिंसिपल डीपी अग्रिहोत्री सहित पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
                          
मैहरे में लोगों की समस्याएं सुनेंगे सीपीएस
   
हमीरपुर, 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल वीरवार को प्रात: 11 बजे विश्राम गृह मैहरे में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इसके उपरांत दो बजे ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियों की समीक्षा बैठक में शिरकत करेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।

जिला परिषद हमीरपुर की बैठक सम्पन्न 

हमीरपुर , 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  जिला परिषद हमीरपुर की त्रैमासिक बैठक अध्यक्षा सरला शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त हिमांशु शेखर चौधरी ने किया। बैठक में 12वें वित्तायोग के तहत किए जा रहे विकासात्मक कार्यो से सम्बन्धित विभागाधिकारियों के साथ कार्यों की प्रगति समीक्षा की गई। 
    
बैठक में 13वें वित्तआयोग पर भी चर्चा की गई। 
उन्होंने समस्त जिला परिषद सदस्यों से आग्रह किया कि नई मदें बैठक से पूर्व भेजना सुनिश्चित करें ताकि उन मदों को एजेण्डे में शामिल किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह करते हुए कहा कि सम्बन्धित विभागों द्वारा गांव सरकार योजनाओं, कार्यक्रमों से सम्बन्धित शिविरों का आयोजन किया जाता है तो उन शिविरों की जानकारी सम्बन्धित सदस्यों को अवश्य दें। जिला परिषद सदस्यों ने सम्बन्धित क्षेत्रों में खराब हैंडपंप, सडक़ों की शीघ्र मुरम्मत करने तथा जिन रूटों पर बसें चलती थी और बंद कर दी गई हैं उन्हें पुन: चलाने की मांग की। इस मौके पर जिला पंचायत अधिकारी ने समस्त सदस्यों एवं अधिकारियों का स्वागत किया।  

मुख्यमंत्री 26 जुलाई को चिंतपूर्णी में बहुउदेश्यीय परिसर का शिलान्यास करेंगे

ऊना, 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  मुख्यमंत्री  वीरभद्र सिंह ऊना जिला के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। वह शुक्रवार 25 जुलाई को सांय 5 बजे ऊना पहुंचेंगे और परिधि गृह ऊना में उनका रात्रि ठहराव होगा। शनिवार 26 जुलाई को दोपहर 3 बजे मुयमंत्री चिंतपूर्णी में माता श्रीचिंतपूर्णी बहुउदेश्यीय परिसर का नींव पत्थर रखेंगे। इस परिसर में पार्किंग, शौचालयों , वेटिंग रूम सहित कई आधारभूत सुविधाएं श्रद्धालुओं को उपलब्ध होंगी। यह परिसर 30 माह में बनकर तैयार होगा और इस पर 39 करोड़ 85 लाख रूपए खर्च होंगे। मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव भरवाईं में होगा । यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां दी। जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के दौरे को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। उनके इस दौरे को लेकर जनता में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वित्त आयोग के अध्यक्ष व चिंतपूर्णी के विधायक श्री कुलदीप कुमार भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए जुटे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का चिंतपूर्णी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जायेगा। 

प्रेस क्लब ऊना की नई कार्यकारिणी का विस्तार 

ऊना, 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  प्रेस क्लब ऊना की नई कार्यकारिणी का विस्तार कर दिया गया है। लगातार तीसरी बार क्लब के अध्यक्ष बने सुरेंद्र शर्मा ने बुधवार को आयोजित बैठक में कार्यकारिणी की आधिकारिक घोषणा की। कंवर हरि सिंह प्रेस क्लब ऊना के मु य संरक्षक मनोनीत किए गए हैं। राजेश शर्मा को मु य सलाहकार चुन गया है। ललित शर्मा, ओपी धीमान और राम किशोर द्विवेदी को सलाहकार चुना गया है। डीपीआरओ गुरमीत बेदी प्रेस क्लब के तकनीकी सलाहकार होंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्षों में सरोज मोदगिल और विजय शर्मा होंगे। उपाध्यक्षों में सतीश चंदन, अमित शर्मा, रविंद्र तेजपाल, राजेश शर्मा जूनियर को चुना गया है। जितेंद्र कंवर महासचिव पद की कमान संभालेंगे। राजीव भनोट संगठन सचिव और मुनिंद्र अरोड़ा कोषाध्यक्ष मनोनीत किए गए। श भू प्रकाश शर्मा को ऑडिटर चुना गया है। संयुक्त सचिवों में चंचल बाली, राजेश डडवाल, राजन पुरी, विशाल स्याल और राजन चब्बा को शामिल किया गया। प्रेस सचिव विशाल शर्मा और मुकेश जसवाल नियुक्त किए गए हैं। आरटीआई के तहत जन सूचना अधिकारी के रुप में राजेश शर्मा को चुना गया है। राजीव भनोट इवेंट कमेटी चेयरमैन मनोनीत किए गए। गौरव कौडिन्य को सचिव, हरपाल सिंह कोटला, रविंद्र कुमार और सोमनाथ मिंटू को सदस्य चुना गया है। स्पोर्ट्स कमेटी चेयरमैन चंचल बाली को चुना गया। राजेश डडवाल सचिव, विनोद कुमार, मनोहर लाल, लखवीर लक्की, चंद्र मोहन चौहान और विवेक शर्मा को सदस्य चुना गया। राजेश डडवाल लाईब्रेरी कमेटी चेयरमैन होंगे, विशाल शर्मा सचिव, राकेश मल्ही और सुधीर कुमार सदस्य होंगे। बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ चेयरमैन के रुप में राजेश शर्मा को चुना गया। ओपी धीमान को सचिव, विजय शर्मा, राजीव भनोट, राजन चब्बा और श भू प्रकाश शर्मा को सदस्य चुना गया।बुधवार को हुई प्रेस क्लब की बैठक में प्रेस भवन निर्माण मसले पर भी चर्चा की गई। बैठक में भवन निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्णय लिया गया है। प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा और महासचिव जितेंद्र कंवर ने बताया कि क्लब की कमेटियों को प्रभार दे दिए गए हैं। यह नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी। इस मौके पर डीपीआरओ गुरमीत बेदी, मु य सलाहकार राजेश शर्मा, ओपी धीमान, रविंद्र तेजपाल, राजेश डडवाल, अमित शर्मा समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

आईटीआई प्रशिक्षुओं का साक्षात्कार स्थगित 

ऊना, 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  आईटीआई प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं के लिए 24 जुलाई को सैमसंग इंडिया लिमिटेड, नोयडा द्वारा ऊना रोजगार कार्यालय में साक्षात्कार निर्धारित किया गया था, उसे स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी रमेश चन्द कटोच ने बताया कि साक्षात्कार के लिए आगामी तिथि निर्धारित होते हुए सूचित कर दिया जाएगा। 

जगतसुख में 90 वरिष्ठ नागरिकों का मैडिकल चैकअप

कुल्लू, 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की ओर बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगतसुख में वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त मैडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य, आयुर्वेद और महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से आयोजित इस शिविर में कुल 90 वरिष्ठ नागरिकों का मैडिकल चैकअप किया गया। इनमें 34 बुजुर्गों का लैब टैस्ट, 18 का लिपिड प्रोफाइल टैस्ट, 16 का शुगर टैस्ट और 6 लोगों का यूरिक एसिड टैस्ट किया गया। 32 वरिष्ठ नागरिकों के डेंटल टैस्ट भी किए गए। इनमें से 10 को डेंचर उपलब्ध करवाया जाएगा। शिविर के दौरान 45 लोगों की आंखों की जांच भी की गई, जिनमें से 13 को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए रैफर किया गया। 29 बुजुर्गों को चश्में दिए जाएंगे। शिविर के दौरान सहायक आयुक्त कुमद सिंह, एसडीएम विनय धीमान, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुशील चंद्र शर्मा, जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के सचिव वीके मोदगिल सहित आयुर्वेद विभाग के अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ताओं ने भी सहयोग किया।

जरड़ भुटटी कालोनी में विधिक साक्षरता शिविर 24 को
  
उपमंडलीय विधिक सेवाएं समिति कुल्लू की ओर से 24 जुलाई को जरड भुटटी कालोनी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी वरिंद्र ठाकुर ने बताया कि यह शिविर दोपहर बाद दो बजे आरंभ होगा। इसमें लोगों को कई महत्वपूर्ण कानूनी जानकारियां दी जाएंगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>