हरियाणा सरकार ने बुधवार को 41 सिख नेताओं को तदर्थ हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एचएसजीपीसी) का सदस्य मनोनीत कर दिया। इस कदम से विवाद के और भड़कने की आशंका प्रबल हो गई है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा, "राज्य के गुरुद्वारों की चल एवं हर प्रकार की अचल संपत्ति के अधिग्रहण की निगरानी और प्रबंधन के लिए समिति घोषित की गई है।"
हरियाणा सिख नेताओं जगदीश सिंह झिंडा, दीदार सिंह नलवी एवं अन्य 39 को समिति में नामित किया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि समिति का गठन हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन अधिनियम 2014 के तहत किया गया है। अधिनियम के मुताबिक नई समिति का चुनाव होने तक तदर्थ समिति अपना काम करेगी।
हरियाणा सरकार के पृथक समिति गठित करने के प्रयासों का पंजाब में सत्ताधारी अकाली दल और अमृतसर स्थित शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति विरोध कर रही है।