Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

संयुक्त राष्ट्र ने इजरायल को चेताया, गाजा में अब तक 650 मरे

$
0
0



gaza-toll-reaches-650
संयुक्त राष्ट्र (संरा) की मानवाधिकार आयुक्त नवी पिल्लै ने बुधवार को चेतावनी दी कि इजरायली सैनिकों का गाजा पर हमला युद्ध अपराध हो सकता है। इस बीच इजरायली हमले में अब तक 650 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, जेनेवा में संरा मानवाधिकार परिषद में एक विशेष सत्र को संबोधित करते हुए पिल्लै ने कहा कि इजरायली हमलों पर स्वतंत्र रिपोर्ट में इस बात के 'ठोस सबूत'मिले हैं कि अंतराष्ट्रीय मानवीय कानूनों का इस तरह उल्लंघन हुआ है जिससे युद्ध अपराध का मामला बन सकता है। 

फिलिस्तीनी आतंकवादियों की ओर से इजरायल पर हो रहे रॉकेट हमले को 'बर्दाश्त करने के लायक नहीं'करार देने वाली संरा की अधिकारी ने कहा कि नागरिकों के घरों को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, "संदेह में नागरिकों के घरों को निशाना नहीं बनाया जा सकता।"इस बीच गाजा में इजरायल के हमले में बुधवार को 23 और फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई और 230 लोग घायल हो गए। यहां दो सप्ताह से जारी इजरायली हवाई हमले में अब तक 650 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, गाजा में स्वास्थ्य मंत्री अशरफ अल-केद्रा ने संवाददाताओं को बताया कि 23 फिलीस्तीनी नागरिक हमले में मारे गए हैं, जिनमें से 17 दक्षिण-पूर्वी शहर खान युनिस के खुजा निवासी थे।  स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय और स्थानीय राहत टीम से उनकी मदद करने की अपील की है, उनका कहना है कि एंबुलेंस अभी भी इलाके में पहुंचने में सक्षम नहीं है।  इजरायल के लड़ाकू विमान ने मिसाइल और टैंक ने गोले दागे, जबकि इजरायल की थल सेना और गाजा के हमास मूवमेंट के बीच गोलीबारी हुई है। 

इस बीच, स्वास्थ्य मंत्री ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गाजा पट्टी में इजरायली अभियान की शुरुआत से अब तक मृतकों की संख्या 650 हो गई है और 4,300 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से अधिकांश आम नागरिक हैं। इजरायली अधिकारियों का कहना है कि वे सिर्फ हमास के आतंकवादियों पर हमला कर रहे हैं, लेकिन संयुक्त राष्ट्र की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार मरने वाले अधिकांश आम फिलीस्तीनी हैं, जिनमें बच्चे, महिला एवं बुजुर्ग भी शामिल हैं। 

इजरायल डिफेंस फोर्स के मुताबिक, आठ जुलाई से गाजा में शुरू हुए हमलों में अब तक 28 इजरायली जवानों और दो नागरिकों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी है। उधर इजरायल और हमास के बीच संघर्ष-विराम समझौते के प्रयासों को बल देने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी बुधवार को इजरायल पहुंचे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, काहिरा में मिस्र के अधिकारियों के साथ मुलाकात करने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री का जेरूशलम और रमल्ला का दौरा करने का कार्यक्रम है।

केरी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, फिलिस्तीनी राष्ट्रपति मोहम्मद अब्बास और संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के साथ भी मुलाकात करेंगे। बान की मून भी क्षेत्र में संघर्ष रोकने के कूटनीतिक प्रयासों में जुटे हैं। इजरायल की ओर से आपरेशन प्रोटेक्टिव एज नाम से चलाए जा रहे सैनिक अभियान के 16वें दिन केरी इजरायल पहुंचे हैं। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>