टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने गुरुवार को कहा कि वह एक भारतीय हैं और 'मरते दम तक भारतीय'रहेंगी। सानिया का यह बयान तेलंगाना सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उस हमले के जवाब में आया है, जिसमें भाजपा ने सानिया को राज्य का ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किए जाने का विरोध किया है।
सानिया ने कहा, "मैं एक भारतीय हूं और अंतिम सांस तक भारतीय ही रहूंगी। मेरा परिवार हैदराबाद से ताल्लुक रखता है और यह लगभग सौ साल से यहां है। मैं खुद को बाहरी करार देने के किसी भी व्यक्ति के षड़यंत्र को पूरी तरह खारिज करती हूं और उसकी निंदा करती हूं।"
सानिया को लेकर तेलंगाना में भाजपा के नेता के. लक्ष्मण ने राज्य सरकार की जमकर आलोचना की है। राज्य सरकार ने सानिया को ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त करते हुए उन्हें एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की थी।