बिहार के औरंगाबाद जिले में कुछ दिनों पहले पुलिस की गोलीबारी में दो ग्रामीणों की मौत के विरोध में नक्सलियों ने गुरुवार को जिले के मंझौली गांव में एक पुलिस निरीक्षक के घर में विस्फोट कर दिया। नक्सलियों ने औरंगाबाद जिले के मंझौली गांव में पुलिस निरीक्षक केदार नाथ सिंह के घर में डायनामाइट से विस्फोट किया। इस विस्फोट से सिंह के घर को काफी नुकसान पहुंचा है।
औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। केदार नाथ सिंह कटिहार जिले में तैनात हैं। शर्मा ने बताया कि नक्सलवादियों ने घर को घेर लिया और परिवार के सदस्यों से घर खाली करने के लिए कहा। बाद में उन्होंने डायनाइट से विस्फोट कर दिया ।
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया, "नक्सलियों ने कुछ दिन पहले औरंगाबाद में हुई एक पुलिस गोलीबारी में दो लोगों की मौत के विरोध में बंद का आह्वान किया और इसी दौरान घर में विस्फोट किया।"