पीएससी परीक्षा हेतु नियुक्त अधिकारी दायित्वों का सजगता से निर्वहन करें: प्रभारी कलेक्टर
- 18 परीक्षा केंद्रों में 8,290 परीक्षार्थी होंगे शामिल
छतरपुर/24 जुलाई/मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग की आगामी 27 जुलाई को छतरपुर शहर के 18 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होने वाली प्रारंभिक परीक्षा के लिये समुचित व्यवस्था व निगरानी हेतु अधिकारियों की नियुक्ति की जाकर दायित्व सौंप दिये गये हैं। परीक्षा आयोजन के संबंध में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रभारी कलेक्टर एवं जिपं सीईओ डाॅ. सतेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर एस सी गंगवानी, एएसपी नीरज पाण्डेय, एसडीएम डी पी द्विवेदी, नगर पुलिस अधीक्षक डी एस परिहार सहित परीक्षा केंद्रों के केंद्राध्यक्ष एवं परीक्षा आयोजन से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में प्रभारी कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि अधिकारी अपने दायित्वों का सजगता से निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि जिला कोषालय से प्रश्न पत्र प्राप्त करने हेतु 6 अधिकारियों को नियुक्त किया गया है, जो कि पुलिस सुरक्षा में प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के जिम्मेदार होंगे। इन अधिकारियों को जिला कोषालय में प्रातः 8 बजे एवं दोपहर 12 बजे उपस्थित होकर प्रश्न पत्र प्राप्त करना होगा। प्रभारी कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि परीक्षा हेतु सुरक्षा की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी है। केन्द्रों में सुरक्षा बल तैनात रहेगा तथा परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में धारा-144 लागू रहेगी। उन्होंने पेयजल, प्रकाश व्यवस्था एवं निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित् कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह भी सुनिश्चित् करें कि परीक्षा ड्यूटी में लगाये गये चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी निर्धारित ड्रेस में ड्यूटी में आयें एवं उन्हें परिचय पत्र भी उपलब्ध कराया जाये। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग द्वारा फस्र्ट एड किट केंद्रों में उपलब्ध कराई जाये। साफ-सफाई सहित अन्य आधारभूत व्यवस्थाओं के लिये मुख्य नगर पालिका अधिकारी डी पी गुप्ता के मोबाइल नंबर 9926434077 एवं सेनेटरी प्रभारी श्री जगदीश मिश्रा के मोबाइल नंबर 9993092967 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
हेल्प सेंटर स्थापित
प्रभारी कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिये बस स्टैण्ड एवं छत्रसाल चैराहा में हेल्प सेंटर भी स्थापित किया जायेगा। हेल्प सेंटर में तैनात कर्मचारियों द्वारा होटल, धर्मशालाओं की जानकारी के साथ ही परीक्षा केंद्र की दूरी, आवागमन के सुविधा एवं किराया सूची के बारे में परीक्षार्थियों को जानकारी प्रदान की जायेगी। यह हेल्प सेंटर 26 जुलाई को प्रातः 10 बजे से 27 जुलाई को प्रातः 10 बजे तक स्थापित रहेगा।
परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्रों में अनावश्यक सामग्री लेकर न आयें
प्रभारी कलेक्टर डाॅ. सिंह ने म.प्र. लोक सेवा आयोग की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों से परीक्षा केन्द्र में अनावश्यक सामग्री लेकर न आने की अपील की है। इसके साथ ही परीक्षा हाॅल में किसी भी प्रकार का संचार उपकरण, मोबाईल, पेजर तथा कैल्कुलेटर लेकर आना भी प्रतिबंधित किया गया है। परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में केवल प्रवेश पत्र, काला डाॅट पेन एवं फोटोयुक्त पहचान पत्र तथा पहचान पत्र की स्वप्रमाणित प्रति लेकर ही आयें। परीक्षार्थी मान्य फोटोयुक्त पहचान पत्र के रूप में मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, नियोक्ता द्वारा जारी किया गया फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, फोटो सहित बैंक पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस एवं शैक्षणिक संस्था के प्रमुख द्वारा जारी पहचान पत्र ला सकेंगे। प्रवेश पत्र में जिन आवेदकों के फोटो स्पष्ट नहीं हैं वे अपने साथ पासपोर्ट आकार के दो नवीनतम फोटो लेकर ही परीक्षा हाॅल में प्रवेश करें तथा निरीक्षक को उक्त फोटो प्रदान करें। आवेदक फोटो के पीछे अपना नाम, आवेदन क्रमांक एवं रोल नंबर अवश्य लिखें।
परीक्षा केंद्र एवं परीक्षार्थियों की संख्या
शहर में परीक्षा केंद्र बनाये गये शासकीय महाराजा महाविद्यालय में 1000 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी तरह महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ0मा0 विद्यालय में 800, शासकीय उ0मा0 विद्यालय क्रमांक 2 में 850, शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0 विद्यालय क्रमांक 1 में 700, स्वामी प्रणवानन्द महाविद्यालय में 650, वीरांगना अवंती बाई महाविद्यालय में 500, सरस्वती उ0मा0 विद्यालय में 391, राधाकृष्णन उ0मा0 विद्यालय में 500, शासकीय उ0मा0 विद्यालय हटवारा में 350, महर्षि विद्या मंदिर में 300, सरस्वती कम्प्यूटर विज्ञान महाविद्यालय में 500, महाराजा छत्रसाल शिक्षा महाविद्यालय में 400, शासकीय बीएड महाविद्यालय में 250, शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 200, संस्कार पब्लिक स्कूल में 300, मरिया माता काॅन्वेंट सीनियर सेकण्डरी स्कूल में 200, श्री कृष्णा शिक्षा महाविद्यालय में 200 एवं श्री नारायण दास अग्रवाल शिक्षा महाविद्यालय में 199 परीक्षार्थी लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होंगे।
निःशक्तजन छात्रवृत्ति हेतु आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित
छतरपुर/24 जुलाई/निःशक्तजन छात्र-छात्राओं को मान्यता प्राप्त संस्थाओं से स्नातक व स्नातकोत्तर पाठयक्रम में व्यवसायिक एवं तकनीकी शिक्षा के लिये राष्ट्रीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम, फरीदाबाद द्वारा छात्रवृत्ति योजना से लाभांवित किया जायेगा। उप संचालक, सामाजिक न्याय विभाग वीरेश सिंह बघेल ने बताया कि योजनांतर्गत उन विद्यार्थियों को ही छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा, जिन आवेदकांे के आवेदन सेमेस्टर की पूर्ववर्ती तिमाही में उपलबध हो जायेगें। महाविद्यालयीन निःशक्तजन छात्र -छात्राओं को अपना आवेदन 31 जुलाई 2014 तक अनिवार्य रूप से बेवसाइट दीकिबण्दपबण्पद के माध्यम से जमा कराना होगा। श्री बघेल ने बतया कि योजनांतर्गत व्यवसायिक स्नातक पाठयक्रम के छात्रों सहित व्यासायिक स्नातकोत्तर पाठयक्रम के छात्रांे को प्रतिमाह भरण पोषण भत्ता क्रमशः 2500 एवं 3000 रूपये देय होगा, साथ ही पुस्तकें एवं स्टेशनरी क्रय हेत उक्तानुसार 6000 रूपये एवं 10000 रूपये वार्षिक प्रदान किये जायेगें। योजना के लाभ हेतु निःशक्तजन विद्यार्थियों के माता-पिता की वार्षिक आय तीन लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिये।
शांति समिति की बैठक आज
छतरपुर/24 जुलाई/आगामी 29 जुलाई को मनाये जाने वाले ईद-उल-फित्र. त्यौहार के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से 25 जुलाई को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक पुलिस कण्ट्रोल रूम में सायं 5 बजे से शुरू होगी। अपर कलेक्टर एस सी गंगवानी ने सभी संबंधितों से बैठक में शामिल होने की अपील की है।
शैक्षणिक परिसरों के निकट स्थित दुकानों से नशे की सामग्रियों को जप्त कर नष्ट कराया गया
छतरपुर/24 जुलाई/कलेक्टर के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी, छतरपुर डी पी द्विवेदी ने आज तम्बाकू प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये शहर के विभिन्न शैक्षणिक परिसरों के आस-पास स्थित दुकानों से तम्बाकू एवं तम्बाकू उत्पादों को नष्ट कराने की कार्यवाही की है। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार विनय द्विवेदी एवं संबंधित पुलिस थाने का अमला भी मौजूद रहा। एसडीएम श्री द्विवेदी ने उक्त कार्यवाही शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0 विद्यालय क्रमांक 1, शासकीय उ0मा0 विद्यालय क्रमांक 2, महाराजा महाविद्यालय के आस-पास स्थित दुकानों एवं नौगांव रोड में स्थित क्रिश्चियन स्कूल के निकट स्थित दुकानों से तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, गुटका, पान मसाला जैसे नशे की सामग्रियों को जप्त कराने के पश्चात् आग जलवाकर नष्ट कराया है। उन्होंने दुकानदारों को आगाह करते हुये कहा कि भविष्य में नशे की सामग्रियों का विक्रय करते पाये जाने पर दुकानदार के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि 25 जुलाई को भी प्रातः 11 बजे के बाद विद्यालय एवं महाविद्यालय परिसर के आस-पास 100 मीटर की परिधि में स्थित दुकानों से तम्बाकू उत्पादों को नष्ट कराने की कार्यवाही की जायेगी।