सभी निर्माण कार्याें का पुनः परीक्षण कराया जाये, जतारा में अस्पताल कैंपस में ही बनेगा पी.एम. कक्ष
- एक सप्ताह में कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश, लापरवाह कर्मचारियांे पर कार्रवाई
- भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने दिये निर्देश
टीकमगढ़, 24 जुलाई 2014। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने निर्देशित किया कि विगत वर्षाें में पूर्ण हुये एवं निर्माणाधीन सभी निर्माण कार्यांे की गुणवत्ता का पुनः परीक्षण कराया जाये। उन्हांेने निर्देशित किया कि संबंधित विभाग वर्षवार एवं कार्यवार विस्तृत जानकारी फोटो सहित प्रस्तुत करें। आपने कहा निर्माण कार्याें में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। डाॅ0 खाडे ने बुधवार को जतारा एवं पलेरा विकासखंड में औचक निरीक्षण के दौरान ये निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी, एसडीएम जतारा श्री एस.एन. ब्रह्मे एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जतारा में अस्पताल कैंपस में ही बनेगा पी.एम. कक्ष
डाॅ0 खाडे ने जतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं को देखा तथा आवश्यक निर्देश दिये। उन्हांेने अस्पताल कैंपस में ही स्थान निर्धारित कर पीएम कक्ष बनवाने के निर्देश दिये। आपने इस हेतु एसडीएम एवं एसडीओ (पीडब्लूडी) को निर्देशित किया कि एक सप्ताह में कार्य प्रारंभ कराकर मुझे जानकारी दे। उन्होंने कहा खुले में पीएम करना अमानवीय है।
स्टाम डेम का किया निरीक्षण
इसके पूर्व डाॅ0 खाडे एवं अधिकारियों ने रामगढ़ में आर.ई.एस. द्वारा उर नदी पर पुनः बनाये गये स्टाप डेम का अवलोकन किया। ज्ञातव्य है कि पूर्व में यह स्टाम डेम तकनीकी खामियों के कारण वर्षा मंें वह गया था जिसे पुनः बनाया गया है। उन्होंने निर्देशित किया कि कार्य की गुणवत्ता का पुनः सूक्ष्मता से परीक्षण कराया जाये। ग्राम रामगढ़ में ही डाॅ0 खाडे एवं अधिकारियों ने प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं का औचक निरीक्षण किया। शाला में उपस्थिति, मध्याह्न भोजन एवं अन्य अव्यवस्थाओं पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। साथ ही यहाँ के जनशिक्षक श्री राघवेंद्र सिंह राजपूत को निलंबित करने एवं प्रभारी प्राचार्य श्री प्रकाश नारायण घोष की वेतन वृद्धि रोकने हेतु निर्देश दिये। यहाँ शाला में प्राचार्य के नव निर्मित कक्ष में पीडीएस का खाद्यान्न रखा होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की तथा दो दिन में कक्ष खाली कराकर हेंड ओवर कराने हेतु निर्देशित किया। भ्रमण के दौरान डाॅ0 खाडे ने थर बराना (पलेरा) में नव निर्मित सुदूर सड़क का अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश दिये। डाॅ0 खाडे एवं अधिकारियांे ने पलेरा जनपद कार्यालय एवं नव निर्मित लोक सेवा गारंटी केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि हितग्राहियों को निर्धारित समय सीमा में ही सभी चयनित सेवाओं का लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाये, साथ ही कार्यालय परिसर एवं आस-पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये।
विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न
टीकमगढ़, 24 जुलाई 2014। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ के तत्वाधान मंे भगवान महावीर बाल संस्कार केंद्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टीकमगढ़ में आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रद्युम्न सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम के अध्यक्ष चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री शरद भामकर ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के विद्यार्थियों को संविधान में उल्लिखित विभिन्न प्रावधानों के संबंध में बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री रामजी गुप्ता ने विधिक सहायता एवं उपभोक्ता विधियों के बारे में विस्तार में बताया। जिला रजिस्ट्रार एवं व्यवहार न्यायाधीश श्री सतीश कुमार गुप्ता ने बाल अधिकारों एवं मौलिक कर्तव्यों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अरविंद सिंह ने किशोर न्याय अधिनियम प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। शिविर के समापान पर आभार श्री अभिनंदन गोयल ने व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक-एक विधिक परिचय नामक पुस्तक वितरित की गई। शिविर मेें विद्यालय के प्राचार्य श्री आर.के.जैन, शिक्षक-शिक्षिकायें, छात्र एवं छात्राओं सहित जिला विधिक सहायता प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
बैठक 28 को
टीकमगढ़, 24 जुलाई 2014। जिला स्तरीय संयुक्त कर्मचारी परामर्श दात्री समिति टीकमगढ़ की बैठक 28 जुलाई 2014 को टी.एल. बैठक के पश्चात जिला कार्यालय के सभाकक्ष मंे आयोजित की गई है। सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें।
आज की औसत वर्षा
टीकमगढ़, 24 जुलाई 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले की औसत वर्षा 2.3 मि.मी. दर्ज की गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 2 मि.मी., बल्देवगढ़ में 7 मि.मी., जतारा में 3 मि.मी., पलेरा में 2 मि.मी., निवाड़ी में 0 मि.मी., पृथ्वीपुर में 0 तथा ओरछा में 2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार एक जून 14 से आज तक जिले में 195.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। विगत वर्ष आज दिनांक तक औसत 439.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी जिसमें वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 599 मि.मी., बल्देवगढ़ में 174 मि.मी., जतारा में 325 मि.मी., पलेरा में 578 मि.मी., निवाड़ी में 513 मि.मी., पृथ्वीपुर में 432 मि.मी. तथा ओरछा में 457 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।
नेहरू युवा कंेद्र द्वारा श्रेष्ठ युवा मण्डल पुरूस्कार, हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
टीकमगढ़, 24 जुलाई 2014। युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत संचालित नेहरू युवा केंद्र टीकमगढ़ द्वारा वर्ष 2013-14 के लिये जिले में एक जिला स्तरीय श्रेष्ठ युवा मण्डल पुरूस्कार हेतु चयन कर पुरूस्कृत किया जायेगा। जिला युवा समन्वयक श्री आर.एन. त्यगी ने बताया कि जिले में नेहरू युवा केंद्र टीकमगढ़ से संबंधित व सोसायटी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत युवा मण्डल/महिला मण्डलों द्वारा समाज सेवा, ग्राम विकास व क्षेत्र के विकास में योगदान, युवा जागरूकता, साक्षरता स्वास्थ्य, पर्यावरण, महिला उत्थान, स्वरोजगार, सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों, सार्वजनिक संपत्तियों का निर्माण, सरकार की योजनाओं सहयोग पर वर्ष 2013-14 के लिये अप्रैल 13 से मार्च 2014 तक की एक वर्ष की गतिविधियों को आधार मानते हुये नेहरू युवा केंद्र टीकमगढ़ द्वारा जिले में एक श्रेष्ठ युवा मण्डल का चयन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ये गतिविधियां किसी व्यक्ति विशेष या जाति विशेष के लिये नहीं होना चाहिये। इसके अंतर्गत चयनित युवा मण्डल को पच्चीस हजार रूपये का नगद पुरूस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा चयनित युवा मण्डल का आवेदन पत्र राज्य स्तरीय युवा मण्डल पुरूस्कार चयन हेतु भेजा जायेगा। जहाँ चयन होने पर पुरूस्कार राशि एक लाख रूपये होगी व राज्य स्तरीय पुरूस्कार हेतु चयन होने पर उसी युवा मण्डल का आवेदन पत्र राष्ट्रीय स्तर के पुरूस्कार हेतु भेजा जायेगा। जहाँ चयनित होने पर पुरूस्कार राशि पांच लाख रूपये रहेगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी व निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्ति हेतु नेहरू युवा केंद्र, कलेक्ट्रेट कार्यालय कमरा नं. 76 ए टीकमगढ़ (म.प्र.) फोन नं. 07683-242502 पर संपर्क करें। निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2014 है।
लोकसभा निर्वाचन के लंबित मानदेय हेतु आवेदन करें, अंतिम तिथि आज
टीकमगढ़, 24 जुलाई 2014। लोकसभा निर्वाचन 2014 में टीकमगढ़ जिले के जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मानदेय राशि प्राप्त नहीं हुई है वह अधिकारी/कर्मचारी अपनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अथवा जिला पंेंशन कार्यालय टीकमगढ़ में अपनी ड्यूटी आदेश एवं बैंक पासबुक की प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति 25 जुलाई 2014 तक जमा करें जिससे उनका भुगतान कराया जा सके। उन्होंने बताया कि निर्धारित दिनांक के बाद किसी भी प्रकार का वाद स्वीकार्य नहीं किया जायेगा।
षासकीय भूमि में स्थित सामग्री की नीलमी 26 जुलाई को
टीकमगढ़, 24 जुलाई 2014। नायब तहसीलदार पृथ्वीपुर ने बताया है कि कृशि वर्श 2014-15 हेतु ग्राम करकीगढ़ की शासकीय भूमि खसरा नं. 1 लगायता 46 तक एकत्र रकवा 350.298 है. में स्थित उरई, घास, गोबर-कण्डा की नीलामी कार्यवाही 16 जुलाई 2014 को तहसील न्यायालय, पृथ्वीपुर में प्रातः 11 बजे से की जायेगी। जो भी सक्षम व्यक्ति इस नीलामी में भाग लेना चाहता है वह नियत दिनांक एवं समय पर न्यायालय में उपस्थित होकर बोली लगा सकता है। इसके पष्चात आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।