राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 27 को आयोजित
एमपी पीएससी (राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा) 27 जुलाई रविवार को दो सत्रो में आयोजित की गई है। जिले में पीएससी परीक्षा के लिए 10 केन्द्र बनाएं गए है। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2013 के लिए बनाए गए केन्द्रो पर पांच हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। दो सत्र में आयोजित होने वाली उक्त परीक्षा का प्रथम प्रश्न पत्र अनिवार्य विषय प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक और द्वितीय प्रश्न पत्र ऐच्छिक विषय अपरान्ह 2 बजे से 4 बजे तक होगा। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा को सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित कराए जाने के उद्वेश्य से जिला परीक्षा प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव को नियुक्त किया है। वहीं प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के लिए पृृथक-पृृथक परीक्षा केन्द्र प्रभारी अधिकारी बनाए गए हैं।राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2013 के लिए बनाए गए परीक्षा केन्द्र, प्रभारी अधिकारी और उन केन्द्रो पर सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या तदानुसार इस प्रकार से है। एसएटीआई डिग्री विदिशा परीक्षा केन्द्र का प्रभारी अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा को बनाया गया है इस केन्द्र पर एक हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी प्रकार एसएटीआई (पाॅलिटेक्निक) केन्द्र का प्रभारी पीडब्ल्यूडी के एसडीओ श्री शिवेन्द्र सिंह होंगेे। इस केन्द्र पर छह सौ परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केन्द्र एसएसएल जैन पीजी काॅलेज विदिशा के केन्द्र प्रभारी आरईएस के ई श्री आरएल मेघवाल, परीक्षा केन्द्र शासकीय एमएलबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी डीएफओ श्री एमके श्रीवास्तव को और परीक्षा केन्द्र सेंटमेरी पीजी काॅलेज सागर रोड का प्रभारी किसान कल्याण तथा कृृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री बिलैया को बनाया गया है उक्त तीनांे परीक्षा केन्द्रों पर क्रमशः पांच-पांच सौ परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केन्द्र एसएसएल जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का प्रभारी अधिकारी डीपीसी श्री विनोद चैधरी को और परीक्षा केन्द्र शासकीय कन्या महाविद्यालय का प्रभारी अधिकारी सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री सीएल पंथारे को बनाया गया है इन दोनों केन्द्रो पर क्रमशः चार-चार सौ परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी प्रकार परीक्षा केन्द्र शासकीय उत्कृृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विदिशा का प्रभारी अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृृजेश शिवहरे को बनाया गया है इस केन्द्र पर पांच सौ परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेगे। परीक्षा केन्द्र साकेत एमजीएम सीनियर सेकेण्डरी पूरनपुरा चैराहा टीलाखेड़ी का प्रभारी अधिकारी आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक श्री विवेक पाण्डेय को बनाया गया है उक्त केन्द्र पर चार सौ परीक्षार्थी और परीक्षा केन्द्र सनराइजर्स राजीव मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल हरीपुरा केन्द्र का प्रभारी अधिकारी जिला पंजीयक श्री डीके सिंह को बनाया गया है इस केन्द्र पर दो सौ परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
समय पर हितग्राहियों को लाभांवित करे-कलेक्टर श्री ओझा
कलेक्टर श्री एमबी ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह चैधरी ने गुरूवार को कुरवाई में समीक्षा बैठक आहूत कर जायजा लिया। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी हितग्राहीमूलक योजनाओं के सुपात्र हितग्राहियों को समय पर योजनाओं से लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वृृद्धा पेंशन के हितग्राहियों को शासन द्वारा दी जाने वाली राशि समय पर उनके हाथ में मिले के लिए पृृथक से कार्ययोजना तैयार की जाए। यहां उन्होंने स्कूल चले अभियान, सीमांकन नामांतरण, बंटवारा, फौती इत्यादि की भी समीक्षा की। एसडीएम कार्यालय कुरवाई में इस दौरान उपस्थित ग्रामीणजनों, जनप्रतिनिधियों से भी कलेक्टर ने संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनी और निराकरण के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाएं रखने हेतु भी दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से थाना कुरवाई का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर स्थानीय एसडीएम तृृप्ति श्रीवास्तव, एसडीओपी पुलिस, तहसीलदार श्री मनीष शर्मा, नगर निरीक्षक श्री बोहत, जनपद सदस्य श्री मुकेश तिवारी के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
जिले में अब तक 336.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज
जिले में इस साल अब तक 336.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले साल उक्त अवधि मेें 754 मिमी औसत वर्षा हुई थी जबकि जिले की सामान्य वर्षा 1133.8 मिमी है। अब तक तहसीलवार हुई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है विदिशा में 401.6 मिमी, बासौदा में 380.6 मिमी, कुरवाई में 322.4 मिमी, सिरोंज में 190 मिमी, लटेरी में 223 मिमी, ग्यारसपुर में 398 मिमी, गुलाबगंज में 502 मिमी और नटेरन तहसील में 271 मिमी वर्षा दर्ज की गई हैै।