कलेक्टर ने लिया बाढ़ प्रभावित ग्रामों की स्थिति का जायजा
पुजारीटोला बांध से बाघ नदी में पानी छोड़ने एवं गत दिनो हुई वर्षा के कारण लांजी तहसील के ग्रामों म बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई थी। बाढ़ का पानी गांव में आ जाने से 110 से अधिक मकानों को क्षति हुई है। जिला प्रशासन बाढ़ से प्रभावित ग्रामों पर नजर रखे हुए है और प्रभावित लोगों को राहत पुहंचाने का पूरा इंतजाम कर रहा है। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी ने आज बाढ़ प्रभावित ग्राम बोरगांव, सेवती, पल्हेरा का भ्रमण कर वहां की स्थिति का जायजा लिया। बाढ़ से प्रभावित व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहरने के इंतजाम करने के साथ ही उनके लिए भोजन आदि का भी इंतजाम किया गया है। बाढ़ प्रभावित ग्रामों में संक्रामक बीमारियां न फैल सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अमले को सर्तकता बरतने कहा गया है। ग्रामीण जनता से भी अपील की गई है कि वह पानी उबाल कर पीये और अपने आसपास स्वच्छता बनाये रखे।
मेडीकल आफिसर, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, डाटामेनेजर की संविदा नियुक्ति के लिए 02 अगस्त को होगा साक्षात्कार
एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय बालाघाट के ए.आर.टी. सेंटर में सीनियर मेडीकल आफिसर, केयर कार्डिनेटर, स्टाफ नर्स, परामर्शदाता, लेब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, डाटा मेनेजर के पदों पर संविदा नियुक्ति के लिए आगामी 02 अगस्त 2014 को पुराने कलेक्ट्रेट स्थित सामुदायिक भवन में मेरिट लिस्ट से चयनित आवेदकों का साक्षात्कार लिया जायेगा। साक्षात्कार उक्त निर्धारित दिनांक को प्रात: 10 बजे से प्रारंभ होगा। साक्षात्कार के लिए चयनित आवेदकों की मेरिट सूची मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों का नाम साक्षात्कार के लिए चयन किया गया है उन्हें 02 अगस्त को पुराने कलेक्ट्रेट भवन बालाघाट के सभाकक्ष में नियत समय पर उपस्थित होने कहा गया है।
आंगनवाड़ी सहायिका के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
एकीकृत बाल विकास परियोजना लालबर्रा के अंतर्गत ग्राम बिरसोला के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-02 में सहायिका के रिक्त पद की पूर्ति के लिए इच्छुक महिला उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र आगामी 01 अगस्त 2014 तक बाल विकास परियोजना कार्यालय लालबर्रा में जमा किये जा सकते है। आवेदक महिला की आयु 01 जनवरी 2014 को 18 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए तथा उसे संबंधित ग्राम की निवासी होना चाहिए।
कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा में किसानों को दी गई उपयोगी जानकारी
कृषि तकनिकी एवं प्रबंधन ऐजेंसी आत्मा के तत्वावधान में 22 जुलाई को खरीफ पूर्व कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा का आयोजन परियोजना संचालक आत्मा समिति के कार्यालय में सम्पन्न हुआ। जिसमें जिले के सभी 10 विकासखण्डो के 5-5 प्रगति शील कृषको ने भाग लिया। इस परिचर्चा का मुख्य उद्वेश्य खरीफ फसलो में आने वाली समस्याओ का समाधान एवं वैज्ञानिक द्वारा अनुसंधान आधारित परिणामों को कृषको तक विस्तार करना था, इस परिचर्चा का उद्धाटन श्री जे.एस. गुर्जर उप संचालक कृषि बालाघाट के द्वारा किया गया। इसके बाद आत्मा परियोजना संचालक बालाघाट श्री एस.एस. मरावी द्वारा कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा के उद्देश्य एवं महत्व के बारे मे बताया तथा उप संचालक कृषि बालाघाट द्वारा जिले मे संचालित योजनाओ की विस्तृत जानकारी दी गयी इस परिचर्चा मे कृषि विज्ञान केन्द्र बडगांव एवं क्षेत्रीय चावल अनुसन्धान केन्द्र मुरझड-वारासिवनी के वैज्ञानिको के द्वारा खेती मे नई-नई कृषि तकनीक अपनाकर खेती को कैसे लाभ का धंधा बनाया जावे की जानकारी दी गयी इस परिचर्चा में मत्स्य विभाग की जानकारी सहायक संचालक मत्स्य श्री राय द्वारा दी गयी। कार्यक्रम के अन्त में कृषक श्री ताराचंद बिसेन के द्वारा स्वयं के द्वारा अपनायी जाने वाली कृषि तकनीक अपनाकर फसल उत्पादन वृध्दि की जानकारी दी गयी। श्री एस.एस. मरावी परियोजना संचालक आत्मा समिति बालाघाट द्वारा क्षेत्र के कृषको की समस्याओ को सुना गया व समाधान वैज्ञानिक द्वारा कराया गया व चर्चा मे उपस्थित सभी अधिकारी, वैज्ञानिक एवं कृषको का आभार प्रदर्शित किया गया।
किसानों को दिखाई गई मेडागास्कर विधि से धान की रोपाई
धान की अधिक उत्पादन प्राप्त करने कृषकों द्वारा मेडागास्कर विधि से धान की रोपाई का कार्य करना चाहिए। इस विधि को विकासखण्ड बिरसा के ग्राम मरारीटोला में परियोजना संचालक आत्मा श्री एस.एस. मरावी, एस.डी.ओ. कृषि ए.के. पाण्डे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बिरसा श्री भीमटे एवं अन्य अधिकारीयों द्वारा कृषक श्री हंसु सिंह के खेत में रोपाई करके कृषको को बताया गया। कृषकों द्वारा चर्चा के दौरान जानकारी दी गई कि आत्मा परियोजना के द्वारा हम लोग पूर्व में भ्रमण पर गये थे और भ्रमण उपरान्त प्रशिक्षण में भाग लिये थे। भ्रमण एवं प्रशिक्षण में मेडागास्कर विधि के बारे में तकनीकी जानकारी दी गई थी जिससे प्रभावित होकर हमारे द्वारा पूर्व में देशी विधि से खेती की जाती थी,को छोड़कर उन्नत कृषि तकनीकी का उपयोग मेडागास्कर विधि से खेती का कार्य शुरू किया गया है।
एन.आर.एच.एम.कार्यक्रम के अंतर्गत 10 विकासखंडों में टेक्सी वाहन के लिए निविदा आमंत्रित
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के 10 विकासखंड में टेक्सी परमिट की बोलेरो/टाटा सूमो वाहन किराये पर लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा वाहन मालिकों से निविदा आमंत्रित की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला ने बताया कि जिले के प्रत्येक विकासखंड में 4-4 वाहन की आवश्कता है। ये वाहन 01 सितम्बर 2014 से 31 मार्च 2016 तक की अवधि के लिए लगाये जायेगें। इच्छुक वाहन मालिक 12 एवं 13 अगस्त को निविदा फार्म क्रय कर 14 अगस्त को दोपहर 3 बजे तक निविदा फार्म जमा कर सकते है। निविदा 14 अगस्त को अपरान्ह 4 बजे खोली जायेगी।
नगरीय निकाय चुनावों में भी होगा नोटा का बटन
लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तरह अब प्रदेश में कराये जाने वाले नगरीय निकायों के चुनाव में भी “नोटा” (इनमें से कोई नहीं) का विकल्प इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों पर मतदाताओं के लिए रखा जाएगा। नोटा का बटन इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के बैलेट यूनिट में अंतिम अभ्यर्थी के रूप में होगा। इस बारे में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। आयोग ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में नोटा बटन के निर्धारण संबंधी जानकारी भी निर्वाचन अधिकारियों को भेजी है। ज्ञात हो कि प्रदेश में इस बार नगरीय निकाय के चुनाव इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से कराने का निर्णय राज्य निर्वाचन आयोग ने लिया है। आयोग ने निर्वाचन अधिकारियों को बताया है कि नगरीय निकाय चुनावों में प्रयुक्त की जाने वाली वोटिंग मशीनों में पहली बैलेट यूनिट में दर्शित 16 वें बटन (एण्ड बटन) का उपयोग निर्वाचन हेतु मतदान मशीन को तैयार करने में जानकारियों को दर्ज (सेव)करने के लिए किया जाएगा और इसके बाद 16 वें बटन (एण्ड बटन) को मास्क कर दिया जाएगा। आयोग ने निर्वाचन अधिकारियों से कहा है कि जितनी भी संख्या में बैलेट यूनिट मतदान में प्रयुक्त की जायेगी, उनका सोलहवां बटन (एण्ड बटन) अनिवार्य रूप से मास्क किया जाये। राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा है कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की बैलेट यूनिट पर लगाये जाने वाले मतपत्र पर निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों में अंतिम अभ्यर्थी के रूप में नोटा का नाम अंकित किया जाये अर्थात नोटा, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के साथ एवं अंतिम क्रम पर मतपत्र पर मुद्रित होगा।
उत्कृष्ट विद्यार्थी को मिलेगा इंस्पायर अवार्ड, विज्ञान मॉडल बनाने के लिये मिलेंगे पाँच हजार
भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा विद्यालयों में अध्ययनरत उत्कृष्ट विद्यार्थियों में विज्ञान शिक्षा को प्रोत्साहन करने की दृष्टि से इंस्पायर अवार्ड योजना संचालित है। योजना में विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अथवा प्राचार्य द्वारा विद्यालयों का पंजीयन एवं विद्यालय के दो छात्र का नामांकन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की वेबसाइट www.inspireawards-dst.gov.in पर ऑनलाइन किया जाना है।विद्यालयों का पंजीयन एक ही बार किया जाना है। जो विद्यालय पूर्व में पंजीकृत हो गये हैं, उन्हें आगामी वर्ष में पुन: पंजीयन की आवश्यकता नहीं होगी। विद्यालय द्वारा वेबसाइट पर स्कूल अथॉरिटी के विकल्प पर जाकर विद्यालय का पंजीयन करना होगा। उसके बाद विद्यालय को एक यूजर आई.डी./पासवर्ड प्राप्त होगा, जिसके द्वारा विद्यालय के दो उत्कृष्ट विद्यार्थियों का नामांकन ऑनलाइन भारत सरकार को भेजा जायेगा। शाला के प्रधानाध्यापक द्वारा इंस्पायर अवार्ड की वेबसाइट पर कक्षा 6 से 10 तक में अध्ययनरत विज्ञान विषय में अभिरूचि रखने तथा उत्कृष्ट स्तर के प्रोजेक्ट/मॉडल बनाने वाले 2 विद्यार्थी का चयन कर उनकी ऑनलाइन एन्ट्री डिस्ट्रिक्ट अथॉरिटी के सत्यापन के बाद स्टेट अथॉरिटी को अग्रेषित किया जायेगा। स्टेट अथॉरिटी द्वारा नेशनल अथॉरिटी (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार) को छात्र का नामांकन भेजा जायेगा। योजना में प्रदेश के सभी शासकीय तथा अशासकीय माध्यमिक, हाई स्कूल, उ.मा. विद्यालय, अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालय, केन्द्रीय स्कूल (सेन्ट्रल स्कूल), नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल एवं केन्द्र सरकार के अन्य विद्यालय सीबीएसई, आईसीएसई विद्यालयों में कक्षा 6 से 10 तक अध्ययनरत विद्यार्थी पुरस्कार के पात्र होंगे। नामांकित 2 विद्यार्थी को भारत सरकार द्वारा 5000 पये प्रति छात्र चेक वारंट के माध्यम से दी जायेगी। इस राशि से छात्र विज्ञान मॉडल/प्रोजेक्ट तैयार कर जिला-स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में सम्मिलित होगी। जिला-स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले उत्कृष्ट विद्यार्थियों को राज्य-स्तर की प्रदर्शनी में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। इस प्रदर्शनी में चयनित छात्रों को दिल्ली में राष्ट्रीय प्रदर्शनी में भाग लेने का मौका वर्ष 2015-16 में मिलेगा। योजना की जानकारी वेबसाइट www.inspireawards-dst.gov.in पर उपलब्ध है।
जिले में 504 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, बालाघाट तहसील में सबसे अधिक 635 मि.मी. वर्षा
जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 24 जुलाई 2014 तक 504 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 715 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 635 मि.मी. वर्षा बालाघाट तहसील में तथा सबसे कम 339 मि.मी. वर्षा वारासिवनी तहसील में रिकार्ड की गई है।