कलेक्टर स्कूल, अस्पताल तथा निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण
- विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही सहन नही होगी-कलेक्टर
पन्ना 24 जुलाई 14/शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन का मौके पर जायजा लेने के लिए कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने गुनौर विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत मानिकपुर में आंगनवाडी केन्द्र, प्राथमिक तथा माध्यमिक शाला, नलजल योजना, मुख्यमंत्री आवास निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम लुहरगांव में शांतिधाम निर्माण, नलजल योजना तथा पानी की टंकी निर्माण, ग्राम पंचायत भवन निर्माण तथा कार्यशाला सह गोदाम निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम हिनौती तथा घटारी में चैपाल लगाकर आमजनता की समस्याएं सुनी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन की योजनाओं का जिम्मेदारी से क्रियान्वयन करें। इनका पूरा लाभ गरीब तक पहुंचाएं। विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही सहन नही की जाएगी। कलेक्टर ने शालाओं का निरीक्षण करते हुए बच्चों के पठन-पाठन तथा मध्यान्ह भोजन योजना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बच्चों की उपस्थिति तथा शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर संतोषजनक नही है इसमें सुधार करें। मानिकपुर में उन्होंने आंगनवाडी केन्द्र में बच्चों की कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यकर्ता एवं सहायिका के आधे दिन के वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम अरोगी केन्द्र में दवाओं एवं उपचार की सूची प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत को प्राप्त कम्प्यूटरों का उपयोग सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना से अपना घर बना रहे रामफल विश्वकर्मा तथा पवन तिवारी के निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने लुहरगांव में निर्माणाधीन पंचायत भवन तथा गोदाम निर्माण शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। पंचायत भवन का निर्माण मुद्रांश शुल्क मद से 14.75 लाख की लागत तथा गोदाम का निर्माण 5 लाख रूपये की लागत से किया जा रहा है। उन्होंने माध्यमिक तथा हाई स्कूल का निरीक्षण किया। हाई स्कूल में केवल एक शिक्षक पदस्थ है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को हाई स्कूल में तत्काल शिक्षकों की पदस्थापना के निर्देश दिए। उन्होंने बीआरजीएफ योजना से निर्माणाधीन नलजल योजना तथा पानी की टंकी का निरीक्षण किया। कार्यपालन यंत्री पीएचई के.पी. वर्मा को निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि नलजल योजना का कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा करें। कलेक्टर ने गुनौर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करते हुए उपचार व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने दवाओं की उपलब्धता, जांच तथा उपचार व्यवस्था की जानकारी दी। कलेक्टर ने पोषण पुर्नवास केन्द्र का निरीक्षण करते हुए उसमें भर्ती बच्चों के साथ माताओं के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने ग्राम हिनौतीबेली में विभिन्न निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम चैपाल में आमजनता से प्रत्येक घर में शौचालय के निर्माण की अपील की। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत खाद्यान्न पर्ची में दर्ज मात्रा के अनुसार खाद्यान्न प्राप्त करें। उन्होंने भ्रमण के समय कपिल धारा कूप निर्माण, मुख्यमंत्री ग्राम सडक सहित कई निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। भ्रमण के समय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, एसडीएम आर.एस. बाकना, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ए.के. आस्थाना, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी नयन सिंह तथा जिला एवं खण्ड स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।
खरीफ की फसलों की शीघ्र करें बोनी-श्री कुरील
पन्ना 24 जुलाई 14/जिले में पिछले एक सप्ताह से अच्छी वर्षा हो रही है। सभी तहसीलों में खेती के लिए पर्याप्त वर्षा हो गई है। उप संचालक कृषि तथा आत्मा परियोजना संचालक बी.एल. कुरील ने किसानों से खरीफ फसल की तेजी से बोनी की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि जिलेभर में मानसून सक्रिय है। जिन क्षेत्रों में खेती के अनुकूल वर्षा हो गई है वहां तेजी से बोनी करें। सोयाबीन की बोनी के लिए कम समय बचा है। यदि किसान सोयाबीन की बोनी करते हैं तो 20 प्रतिशत अधिक बीज का उपयोग करें। बोनी रिजफेरो विधि से करना अधिक लाभदायक होगा। खेतों में 4 इंच तक नमी होने पर सोयाबीन की बोनी की जा सकती है। वर्षा का क्रम थमने पर बीजोपचार करके सोयाबीन की बोनी करें। बीजोपचार के लिए फायरन तथा कारवेण्डा जीन का उपयोग किया जा सकता है। श्री कुरील ने कहा है कि सभी दलहनी और तिलहनी फसलों की बोनी रिजफेरो विधि से करें। इससे कम अथवा अधिक वर्षा होने पर फसल को कोई हानि नही होती है। किसान 30 जुलाई के बाद सोयाबीन की बोनी न करें। धान की बोनी के लिए एसआरआई श्रीपद्धति का उपयोग करें। इसके लिए पहले से ही रोपा बीज तैयार कर लें। खेतों में पर्याप्त पानी होने पर 10 से 15 दिन की अवधि के रोपा बीज खेतों में कतार से कतार में लगाएं। इस पद्धति से धान की खेती करने पर कम खाद तथा कम पानी में अधिक उत्पादन प्राप्त होता है। किसान सहकारी समितियों तथा कृषि विभाग के कार्यालयों से खाद एवं बीज प्राप्त कर सकते हैं।
बीमा प्रकरण प्रस्तुत करने के निर्देश
पन्ना 24 जुलाई 14/जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को आम आदमी बीमा योजना तथा जनश्री बीमा योजना के प्रकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार प्रकरण तैयार कर प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में जिला पंचायत कार्यालय में प्रकरण प्रस्तुत करें। इन प्रकरणों की सूची भारतीय जीवन बीमा निगम को भी उपलब्ध कराएं। दावा प्रकरणों में समय पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए लगातार सम्पर्क रखें। प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करके हितग्राही को इसका लाभ देना सुनिश्चित करें। भारतीय जीवन बीमा निगम के पास लंबित प्रकरणों की भी पूरी सूची हर माह की 25 तारीख तक जिला पंचायत कार्यालय में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।
पौधरोपण का दिया जाएगा प्रशिक्षण
पन्ना 24 जुलाई 14/प्रदेश के साथ-साथ पन्ना जिले में भी हरियाली महोत्सव में वृक्षारोपण कराया जाएगा। जिले में एक ही दिन में 1.5 लाख पौधे रोपित किए जाएंगे। वृक्षारोपण के लिए कलेक्टर आर.के. मिश्रा द्वारा निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। इस संबंध में डाॅ. एस.के. गुप्ता वन मण्डलाधिकारी उत्तर वन मण्डल ने बताया है कि वृक्षारोपण तथा उसके साक्ष्य संकलित करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए है। इन्हें 26 जुलाई को प्रातः 11 बजे से परिक्षेत्र कार्यालय अजयगढ में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिन कर्मचारियों की ड्यिूटी पन्ना, देवेन्द्रनगर एवं विश्रामगंज के पौधारोपण में लगाई गई है, उनका प्रशिक्षण काष्ठागार सतना रोड पन्ना में 26 जुलाई को दिया जाएगा। उन्होंने समस्त गैर वन कर्मियों से प्रशिक्षण मंे शामिल होने का अनुरोध किया है।
मलेरिया तथा डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता आवश्यक-डाॅ. तिवारी
पन्ना 24 जुलाई 14/गत दिवस आईपीडीपी सभागर में डेंगू, मलेरिया एवं चिकनगुनिया से बचाव तथा नियंत्रण की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने कहा कि मलेरिया तथा डेंगू से बचाव के लिए जनजागरूकता आवश्यक है। इन रोगों का प्रकोप होने पर तत्काल चिकित्सक के परामर्श के अनुसार उचित उपचार करें। घरों के आस-पास पानी जमा न होने दें। पुराने टायर, वर्तन, खाली डिब्बे, कूलर आदि में जमा पानी में मच्छर तेजी से पनपते हैं। इनमें पानी जमा न होने दें। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता तथा आशा कार्यकर्ताओं को एडीज मच्छर का पहचान का प्रशिक्षण दें। एडीज मच्छर की पहचान होने से उससे उत्पन्न रोगों पर नियंत्रण किया जा सकता है। कार्यशाला में डाॅ. अरूण जैन ने बताया कि डेंगू तथा चिकनगुनिया दोनों रोग एक विशेष वायरस से फेलते हैं। इनका प्रकोप होेने पर रोगी को तेज बुखार आता है। यह बुखार 106 डिग्री तक हो सकता है। डेंगू का प्रकोप होने पर शरीर में खून की कमी होने के साथ-साथ उसमें प्लेटलेस घटने लगते हैं। चिकनगुनिया का प्रकोप होने पर तेज बुखार के साथ जोडो में असहनीय दर्द होता है। इन दोनों के उपचार की सुविधा जिला अस्पताल में उपलब्ध है। कार्यशाला में जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. ए.जी. बिनचुनकर ने बताया कि मलेरिया तथा अन्य रोगों से बचाव के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। वर्षाजनित रोगों से बचाव के लिए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों मंे उचित प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने जिला मलेरिया कार्यालय द्वारा मलेरिया नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
जिले में तीन आधार इन्रोलमेन्ट केन्द्र शुरू
पन्ना 24 जुलाई 14/शासन द्वारा प्रत्येक नागरिक को स्थाई पहचान पत्र प्रदान करने के लिए आधार कार्ड योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत भारत सरकार के विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जिले में तीन स्थाई आधार इन्रोलमेन्ट केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इनका संचालन ई गर्वनेन्स सर्विसेस लिमिटेड के माध्यम से आईसेक्ट संस्था द्वारा किया जा रहा है। इस संबंध मंे जिला योजना अधिकारी ने बताया कि जिले में अजयगढ तहसील में प्रतापपुर, गुनौर में बरसोभा तथा पवई में पुरैना में आधार केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के विशेषाधिकार नागरिकों को आधार कार्ड जारी किए जा रहे हैं। इन केन्द्रों से ई आधार लेटर की मुद्रित प्रति प्राप्त करने के लिए 10 रूपये तथा डेमोग्राफिक्स एवं बायोमेट्रिक जानकारी अवडेट करने के लिए 15 रूपये की फीस निर्धारित की गई है। आवेदक को फीस देने पर रसीद अनिवार्य रूप से प्रदान की जाएगी।
सडक सुरक्षा समिति की बैठक 28 को
पन्ना 24 जुलाई 14/सडक सुरक्षा समिति की बैठक 28 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे से कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर आर.के. मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। जिला परिवहन अधिकारी ने समस्त संबंधितों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
विधिक साक्षरता शिविर आज
पन्ना 24 जुलाई 14/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 25 जुलाई को प्रातः 10 बजे से केन्द्रीय विद्यालय पन्ना में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में विद्यार्थियों को मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, प्रमुख वैधानिक प्रावधानों तथा पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी जाएगी।