गोवा के मंत्री दीपक धवलीकर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को हिंदू राष्ट्र बनाएंगे। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है भारत मोदी के नेतृत्व में एक हिंदू राष्ट्र बनेगा और प्रधानमंत्री इस दिशा में काम करेंगे। दीपक धवलीकर बीजेपी की चुनावी जीत के लिए राज्य विधानसभा में मोदी के लिए आए एक बधाई प्रस्ताव पर बोल रहे थे। धवलीकर ने कहा कि अगर हम सब मोदी का समर्थन और सहयोग करें तो वो भारत को हिंदू राष्ट्र बना देंगे।
धवलीकर बंधु सुधिन और दीपक बीजेपी की सहयोगी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के विधायक हैं और राज्य की मनोहर पार्रिकर सरकार में मंत्री हैं। इससे पहले सुधिन धवलीकर ने गोवा के समुद्री तटों पर बिकनी बैन करने का सुझाव दिया था। सुधिन पब में जाने वाली और छोटे कपड़े पहनने वाली लड़कियों को बुरा बता चुके हैं। हालांकि विरोध बढ़ने पर सुधिन ने अपना ये बयान वापस ले लिया था।
दीपक धवलीकर के इस बयान पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई हैं। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि मोदी जी के शुभचिंतक उनके लिए समस्याएं खड़ी कर रहे हैं। जेडीयू नेता अली अनवर ने कहा कि ऐसे बयान संविधान का अपमान हैं और मुझे विश्वास है कि बीजेपी इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि धीरे-धीरे बीजेपी का एजेंडा साफ हो रहा है जबकि बीजेपी की ओर से इसपर प्रतिक्रिया देते हुए राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि ये अनावश्यक बयान है और हम इससे इत्तेफाक नहीं रखते।