मुख्यमंत्री हेल्पलाईन काॅल सेन्टर संबंधी वीडियो कान्फ्रेसिंग सम्पन्न
- सभी स्तर के अधिकारी तालमेल के साथ कार्य करें-कलेक्टर
पन्ना 30 जुलाई 14/कलेक्टर आर.के. मिश्रा द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री हेल्पलाईन काॅल सेन्टर के लिए 181 पर काॅल कर करने पर आम आदमी की सभी समस्याएं निराकृत होंगी। फोन के माध्यम से प्राप्त समस्या का एक सप्ताह में निराकरण का प्रयास किया जाएगा। समस्या दर्ज कराने पर आवेदक को एक विशेष नम्बर दिया जाएगा। आम आदमी की समस्याओं में निराकरण में देरी न हो इसके लिए कलेक्टर कार्यालय में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से इस योजना के क्रियान्वयन की जानकारी जिला अधिकारियों को दी गई। कान्फ्रेसिंग के द्वारा अधिकारियों की शंकाओं का निराकरण किया गया। वीडियो कान्फ्रेसिंग को श्री हरिरंजन राव सचिव लोक सेवा प्रबंधन द्वारा सम्बोधित किया गया। उन्होंने बताया कि जिले में प्रबंधक लोक सेवा को मुख्यमंत्री हेल्प लाईन काॅल सेन्टर योजना का नोडल अधिकारी बनाया गया है। नोडल अधिकारी सभी विभागों के बीच समन्वय बनाकर जानकारियों का आदान प्रदान करने के साथ-साथ प्रतिदिन प्रतिवेदन जिला कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। कलेक्टर श्री मिश्रा ने सभी विभाग प्रमुखों से कहा कि प्रत्येक विभाग में प्रथम लेबिल अधिकारी से लेकर चतुर्थ लेबिल तक के अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। सभी समस्याओं का निराकरण प्रारंभिक स्तर पर प्रथम लेबिल अधिकारी द्वारा न किए जाने की स्थिति पर द्वितीय लेबिल अधिकारी द्वारा समय पर निराकरण किया जाएगा। यदि समस्या का निराकरण न होने आवेदनकर्ता के असंतुष्ट न रहने पर चतुर्थ लेबिल के अधिकारी द्वारा निराकरण न होने की स्थिति एवं आवेदक के असंतुष्ट रहने पर आवेदन को पर्शियाली क्लोज की स्थिति में अपलोड कर दिया जाएगा। आवेदक के पूर्णता संतुष्ट होने के उपरांत ही आवेदन संबंधी स्टेट्स क्लोज दिखेगा। कलेक्टर द्वारा कान्फ्रेसिंग में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतिदिन इस साईट पर अपने विभाग से संबंधित आवेदनों को देखने की आदत बना लें जिससे आवेदनों के निराकरण में किसी तरह का विलम्ब न हो। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए लोक सेवा प्रबंधन अधिकारी यू.एस. अग्रवाल को इस योजना के तहत नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनका मोबाइल नम्बर 9425143370 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जिला मुख्यालय पर एक अगस्त को जिला पंचायत के सभाकक्ष में अपरांह 4 बजे से मुख्यमंत्री हेल्प लाईन काॅल सेन्टर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में सभी अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर जानकारी हासिल करने के साथ-साथ शंकाओं का समाधान कर लें। जिससे इसके क्रियान्वयन में किसी तरह की असुविधा न हो। सम्पन्न हुई वीडियो कान्फ्रेसिंग में अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे के साथ विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
चिकित्सा सुविधा के लिए ई.सी.एच.एस. स्मार्ट कार्ड अपग्रेड कराए
पन्ना 30 जुलाई 14/कर्नल सैमसन तिवारी (से0नि0) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने छतरपुर व पन्ना जिलों के समस्त भूतपूर्व सैनिक जो भी भूतपूर्व सैनिक ई.सी.एच.एस. के सदस्य हैं वे अच्छी चिकित्सा सुबिधा प्राप्त करने हेतु अपना ई.सी.एच.एस.कार्ड अपग्रेड करवाएं। प्रत्येक पोलिक्लीनिक में चिकित्सा सुविधा का लाभ ले सकंे एवं चिकित्सा का पूरा विवरण अपग्रेडेड स्मार्ट कार्ड में रखा जा सके। अधिक जानकरी के लिए नजदीकी ई.सी.एच.एस. पोलिक्लीनिक या जिला सैनिक कल्याण कार्यालय छतरपुर के दूरभाष क्रमांक 07682-245460 से सम्पर्क कर जानकरी हासिल कर सकते हैंै।
हरियाली महोत्सव का शुभारंभ करेंगी मंत्री सुश्री मेहदेले
पन्ना 30 जुलाई 14/पूरे प्रदेश के साथ जिला मुख्यालय पर भी हरियाली महोत्सव 31 जुलाई को मनाया जाएगा। इसका जिला स्तरीय समारोह प्रातः 9 बजे शासकीय हाई स्कूल कुंजवन में प्रारंभ होगा। समारोह की मुख्य अतिथि सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, उद्यानकी, मछुआ कल्याण, ग्रामोद्योग, पीएचई, विधि एवं विधायी कार्य वृक्षारोपण करके हरियाली महोत्सव का शुभारंभ करेंगी। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सुदामा बाई पटेल तथा विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी उपस्थित रहेंगे। वन मण्डलाधिकारी उत्तर वन मण्डल एस.के. गुप्ता ने गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों तथा आम जनता से समारोह में शिरकत की अपील की है।
मेगा हरियाली महोत्सव आज-जिले में लगेंगे 2.81 लाख पौधे, हरियाली महोत्सव का शुभारंभ करेंगी सुश्री मेहदेले
पन्ना 30 जुलाई 14/पूरे प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण के लिए 31 जुलाई को हरियाली महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत एक करोड से अधिक पौधे एक दिवस में रोपित करने का गिनीज बुक आॅफ बल्र्ड रिकार्ड बनाया जा रहा है। हरियाली महोत्सव में पन्ना जिले में 2 लाख 81 हजार पौधे 31 जुलाई को रोपित किए जाएंगे। इसका मुख्य समारोह शासकीय हाई स्कूल परिसर कुंजवन में आयोजित किया जा रहा है। इसमें मुख्य अतिथि सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, उद्यानकी, मछुआ कल्याण, ग्रामोद्योग, पीएचई, विधि एवं विधायी हरियाली महोत्सव का शुभारंभ करेंगी। इस संबंध में वन मण्डलाधिकारी एस.के. गुप्ता ने बताया कि वृक्षारोपण प्रातः 9 बजे से शाम 7 बजे तक किया जाएगा। इसकी मानीटरिंग तथा साक्ष्य एकत्रित करने के लिए कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं। वृक्षारोपण की पूरी तैयारी की जा चुकी है। उत्तर वन मण्डल में 7 वन क्षेत्रों, 7 सामुदायिक स्थलों तथा 26 निजी भूमि स्थलों को मिलाकर कुल 40 स्थानों पर एक लाख 45 हजार पौधे रोपित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दक्षिण वन मण्डल में 66 स्थानों में एक लाख 36 हजार पौधे रोपित किए जा रहे हैं। इनमें वन भूमि, 35 स्कूल तथा निजी भूमि शामिल हैं। रोपित पौधों की सुरक्षा के पूरे प्रबंध किए गए हैं। वृक्षारोपण में मुख्य रूप से आंवला, बांस, सागौन, शीशम जैसे पौधों का रोपण किया जा रहा है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों, गणमान्य नागरिकों तथा आम जनता से इस पुनीत कार्य में सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा है कि वृक्षारोपण पर्यावरण संरक्षण के लिए अनिवार्य है। अच्छी वर्षा और पानी की उपलब्धता के लिए भी वृक्ष अनिवार्य है। इसलिए वृक्षों को पूजनीय माना गया है।
मीडिया कार्यशाला आज
पन्ना 30 जुलाई 14/सभी शिशुओं के लिए स्तनपान कराने के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए एक अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देने के लिए 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे से आईपीडीपी सभागार में मीडिया कर्मियों की कार्यशाला आयोजित की गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह ने सभी पत्रकारों से कार्यशाला में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
पंचायत उप चुनाव के परिणाम घोषित
पन्ना 30 जुलाई 14/जिले की चार ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए उप चुनाव सम्पन्न हो गया है। इनमें पहली बार इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से मतदान कराया गया। इनकी मतगणना संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय में की गई। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत पवई की ग्राम पंचायत मोहन्द्रा में श्री छोटा अहिरवार 1278 मत प्राप्त करके विजयी रहे। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी घसोटा कोरी को 471 मत मिले। ग्राम पंचायत कोनी में सरपंच पद के लिए 241 मत प्राप्त करके नरेन्द्र कुमार रावत विजयी घोषित किए गए। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी माया रानी को 187 मत प्राप्त हुए। ग्राम पंचायत बिल्हा में श्रीमती अमशा बाई आदिवासी 407 मत प्राप्त करके विजयी रही। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी गोरा बाई को 293 मत प्राप्त हुए। शाहनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बिलपुरा में धीरेन्द्र सिंह 440 मत प्राप्त करके विजेता बने। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रामबहोरी को 337 मत प्राप्त हुए। मतों की गिनती के बाद संबंधित रिटर्निंग आफीसरों द्वारा चुनाव परिणामों की घोषणा की गई।
लापरवाहों पर हुई कार्यवाही
पन्ना 30 जुलाई 14/गत दिवस कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने गुनौर विकासखण्ड के भ्रमण के दौरान आंगनवाडी केन्द्र मानिकपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र में साफ सफाई का अभाव पाया गया। उसमें दर्ज 38 बच्चों के विरूद्ध केवल 14 बच्चे उपस्थित पाए गए। आंगनवाडी केन्द्र का सुचारू संचालन न होने एवं बच्चों की उपस्थिति संतोषजनक न पाए जाना पर्यवेक्षक तथा आंगनवाडी कार्यकर्ता की लापरवाही उजागर करता है। जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह ने पर्यवेक्षक श्रीमती सरला त्रिपाठी का तीन दिन का वेतन काटने तथा कार्यकर्ता श्रीमती राजकुमारी कुशवाहा एवं सहायिका राजमुन्नी ढीमर का 15-15 दिनों का मानदेय काटने के आदेश दिए हैं।
कृष्ण जन्माष्टमी संबंधी बैठक 4 अगस्त को
पन्ना 30 जुलाई 14/श्री कृष्ण जन्माष्टमी तथा भगवान बलराम की जयंती हलषष्ठी उत्सव की तैयारी बैठक 4 अगस्त को आयोजित की जा रही है। बैठक दोपहर एक बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आरंभ होगी। बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा उत्सव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
कृषि समिति बैठक 7 अगस्त को
पन्ना 30 जुलाई 14/जनपद पंचायत गुनौर की कृषि स्थाई समिति की बैठक 7 अगस्त को आयोजित की गई है। इसमें सभापति श्रीमती मीरा सिंह भदौरिया कृषि, मछली पालन, पशु पालन, उद्यानकी तथा आत्मा परियोजना के कार्यो की समीक्षा करेंगी। समिति के सभी सदस्यों तथा संबंधित अधिकारियों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है।